Friday, December 31, 2010

नए साल में सब कुछ नया हो आपके लिए...

नए साल को लेकर मेरे मन में घुमड़ रहे विचार...

हो साल नया, पर काल वही है, वही हैं हम, और चाल वही है...
देश वही है, वही है मिट्टी, पत्ते-पौधे, छाल वही है...

वही हैं खुशियां, ग़म वैसे ही, शोक और उन्माद वही है...
कितना ही, कोई भी रोके, मौन वही, संवाद वही है...

कुछ ऐसा हो, साल नए में, मुझको बदले, बेहतर कर दे...
सबको सब कुछ देता जाऊं, पाऊं कुछ तब, ऐसा वर दे...

मेरे सभी मित्रों और उनके परिजनों के लिए नया साल सब कुछ नया लेकर आए - खुशियां, हर्ष, उल्लास...

हार्दिक शुभकामनाएं...

दोस्त का घर और पार्किंग की समस्या... (Friend's place and the parking problem...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं दक्षिणी दिल्ली स्थित एक पॉश कॉलोनी में रहने वाले अपने एक मित्र के घर गया, और कार पार्किंग की जगह तलाश करने में काफी जद्दोजहद के बाद उसके घर पहुंचा...

जब हमने चाय-नाश्ता कर लिया, तो बातचीत का रुख अचानक दिल्ली शहर के रिहायशी इलाकों में कार पार्किंग के लिए जगह की किल्लत की ओर मुड़ गया, और मैंने कुछ ही देर पहले खुद के साथ हुआ वाकया उसे बताया...

उसने मेरी बात काटते हुए कहा, सारे शहर के लिए यह आम बात हो सकती है, लेकिन उसकी कॉलोनी में समस्या इतनी गंभीर नहीं है, क्योंकि उसकी कॉलोनी में रहने वालों के पास कुल तीन तरह की कारें हैं, और कुछ के पास एक भी कार नहीं है...

उसने बताया:
  • कॉलोनी के सभी निवासियों के पास या मर्सिडीज़ नहीं है, या बीएमडब्ल्यू नहीं है, या फेरारी नहीं है, यानि किसी भी निवासी के पास तीनों कारे नहीं हैं...
  • ठीक 19 प्रतिशत निवासियों के पास तीनों में से सिर्फ एक कार नहीं है...
  • कम से कम 67 प्रतिशत निवासियों के पास मर्सिडीज़ नहीं है...
  • कम से कम 83 प्रतिशत निवासियों के पास बीएमडब्ल्यू नहीं है...
  • कम से कम 73 प्रतिशत निवासियों के पास फेरारी नहीं है...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, उसकी कॉलोनी के कितने प्रतिशत निवासियों के पास एक भी कार नहीं है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I went to visit a friend of mine, in a posh locality in South Delhi, and after a long struggle for the parking space, I reached his home...

After we had had the tea and snacks, the conversation between us moved towards the parking problem in the residential colonies in the city, and I mentioned the problem I just faced...

He countered and said, it can be a routine affair for the rest of the city, but in his colony, it is not that much difficult to find parking space, as people in his colony have only three types of cars, and some of the residents don't even have one car...

He told me that:
  • All the residents of his colony do not have either Mercedes or BMW or Ferrari, that means none of them has all three cars...
  • Exactly 19 per cent of the residents do not have just one of these three cars...
  • At least 67 per cent of the residents do not have Mercedes...
  • At least 83 per cent of the residents do not have BMWs...
  • At least 73 per cent of the residents do not have Ferraris...
Now, can you guys tell me, what percentage of residents of that colony do not have any car at all...?

Thursday, December 30, 2010

सार्थक, मैट्रो स्टेशन और एस्कलेटर... (Saarthak, Metro Station, and Escalator...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक दिन मैं अपने बेटे सार्थक के साथ मैट्रो स्टेशन गया, और चूंकि सार्थक को एस्कलेटर (स्वचालित सीढ़ियां) बहुत पसंद हैं, इसलिए वह कुछ देर तक उस पर ऊपर-नीचे भागता रहा...

जब मैंने उसे आवाज़ दी, वह मेरे पास आया, और मुझे बताया, "पापा, जब मैं आठ सीढ़ियां भागकर चढ़ा, मुझे ऊपर तक पहुंचने में 40 सेकंड लगे, और जब मैं 15 सीढ़ियां भागकर चढ़ा, मुझे ऊपर तक पहुंचने में सिर्फ 22.5 सेकंड लगे..."

मैं उसकी बात ध्यान से सुन रहा था, और इसके बाद उसने मुस्कुराते हुए एक सवाल मेरी तरफ दागा, "पापा, अब आप मुझे बताइए, जब मैंने एक भी सीढ़ी भागकर नहीं चढ़ी, तब मुझे ऊपर तक पहुंचने में कुल कितने सेकंड लगे... और हां, यह भी बताइए, एस्कलेटर के रुका हुआ होने की स्थिति में कुल कितनी सीढ़ियां दिखेंगी...?"

अब क्या आप लोग मेरी सहायता कर पाएंगे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I once went to the metro station with my son Saarthak, and since he is very fond of escalators, he ran up and down for a few minutes on it...

When I called him, he came and told me, "Papa, when I ran up eight steps, it took me 40 seconds to reach the top; and when I ran up 15 steps, it took me 22.5 seconds to reach the top..."

When he found me listening to him attentively, he smiled and threw a question at me, "Papa, now you tell me, how many seconds did it take me to reach to the top, when I did not run up any steps at all... And also tell me, how many steps will be visible if the escalator is in stationary position...?"

Can you guys help me out...?

Wednesday, December 29, 2010

सार्थक और रंगीन पेन्सिलें... (Saarthak and coloured pencils...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक दिन मैं बाज़ार से अपने बेटे सार्थक के लिए कुछ रंगीन पेन्सिलें लेकर आया, जिनकी फरमाइश वह काफी लंबे समय से कर रहा था...

मैंने उससे वादा किया कि यदि वह आज्ञाकारी बच्चा बना रहेगा, औऱ उसके स्कूल से कोई शिकायत नहीं आएगी, तो मैं उसे रोज़ कुछ पेन्सिलें देता रहूंगा...
  • पहला दिन बीता, और मैंने उसे एक जमा बची हुई पेन्सिलों का सातवां भाग दे दिया...
  • दूसरा दिन बीता, और मैंने उसे दो जमा अब बची हुई पेन्सिलों का सातवां भाग दे दिया...
  • यह क्रम जारी रहा...
  • अब अंतिम 'n'वें दिन मैंने उसे बची हुई 'n' पेन्सिलें दे दीं...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, यह पेन्सिल वितरण कितने दिन चला, तथा सार्थक को कुल कितनी पेन्सिलें मिलीं...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

One fine day, I brought home some colour pencils he has been asking for, for quite a long time...

I promised to give him some of them daily if he behaves, and I don't receive any complaint from his school...
  • So, the first day passed, and I gave him one plus one-seventh of the remaining pencils...
  • On the second day, I gave him two plus one-seventh of the now remaining pencils...
  • This continued...
  • On the 'n'th day, the remaining 'n' pencils were given to him...
Now, can you guys tell me, how many days did this pencil distribution take, and how many pencils were given to Saarthak altogether...?

पानी की टंकी और गणित... (Water tank and typical maths...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

स्कूल में मौजूद पीने के पानी की टंकी में एक समान गति से लगातार पानी भरा जाता है...

70 बच्चे उस टंकी को 24 दिन में, तथा 30 बच्चे उस टंकी को 60 दिन में खाली कर सकते हैं...

अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, यदि मैं चाहूं कि वह टंकी 96 दिन में खाली हो तो मुझे कितने बच्चों की ज़रूरत होगी...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Drinkable Water in the school tank is being filled at a continuous and uniform pace...

It takes 24 days for 70 kids and 60 days for 30 kids to drink the water tank empty...

Now, can guys tell me, how many kids will be needed if I want the water tank to go empty in 96 days...?

मेरे मित्रों ने खरीदी पोशाकें... (My friends bought dresses...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरे दो मित्र सुनील और धर्मेन्द्र, अपनी पुत्रियों उत्प्रेरणा और शाम्भवी के साथ पोशाकों की एक दुकान में गए...

चारों ने वहां कुछ पोशाकें खरीदीं, और प्रत्येक पोशाक की कीमत 100 रुपये के गुणक में थी...

जब वे दुकान से बाहर आए, उन्होंने पाया कि प्रत्येक पिता ने अपनी पुत्री की तुलना में 100 रुपये वाले 21 नोट अधिक खर्च किए हैं...

साथ ही, चारों ने प्रत्येक पोशाक के लिए उतने ही 100 रुपये के नोट खर्च किए, जितनी उसने कुल पोशाकें खरीदीं...

सुनील और उत्प्रेरणा द्वारा खरीदी गई पोशाकों में पांच का अंतर था...

अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, शाम्भवी का पिता कौन है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Two of my friends, Sunil and Dharmendra, went to a apparel store, together with their daughters Utprerna and Shambhavi...

All four of them bought some dresses; and each dress costed a multiple of Hundred Rupees...

When they left the apparel store, they noticed that both fathers had spent 21 hundred-Rupee bills more than their respective daughters...

Moreover, each of them paid per dress the same number of hundred-Rupee bills as dresses that he or she bought...

The difference between the number of dresses of Sunil and Utprerna was five...

Now, can you guys tell me, who is the father of Shambhavi...?

Friday, December 24, 2010

झंझट जन्मदिन की दावत का... (The birthday parties trouble...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं, मेरी पत्नी हेमा, और हमारे बच्चे सार्थक और निष्ठा हाल ही में एक बहुत अजीब-सी परेशानी में फंस गए, जब एक ही दिन दो रिश्तेदारों की तरफ से जन्मदिन की दावत का न्योता मिला...

चूंकि न्योता देने वाले दोनों हमारे परिवार के करीबी रिश्तेदार थे, इसलिए परिवार के किसी न किसी सदस्य का जाना भी ज़रूरी था...

आखिरकार, हमने तय किया कि एक दावत में हम चारों में से एक शख्स चला जाएगा, और दूसरी दावत में शेष तीनों लोग जाएंगे...
  • अब उस दावत में, जहां मेरे परिवार से सिर्फ एक सदस्य गया था, पहले से ही 31 मेहमान मौजूद थे...
  • उन 31 मेहमानों में 19 स्त्रीलिंग तथा 12 पुल्लिंग श्रेणी के सदस्य थे...
  • उन 31 मेहमानों में 14 वयस्क थे, तथा 17 बच्चे थे...
  • उसी समय मेरे परिवार का एक सदस्य वहां पहुंचा, और उसके पहुंचते ही पुरुष-महिला जोड़ों की संभव संख्या लड़का-लड़की जोड़ों की संभव संख्या के बराबर हो गई...
अब आप लोग बताइए, दावत में कौन गया था - मैं, हेमा, सार्थक या निष्ठा; और यह भी बताइए कि मेरे परिवार के सदस्य द्वारा दावत में शामिल होने से पहले वहां कितने पुरुष, कितनी महिलाएं, कितने लड़के और कितनी लड़कियां मौजूद थीं...?

और हां, उदाहरण के तौर पर यदि दावत में नौ लड़के और आठ लड़कियां मौजूद हों, तो कुल संभव जोड़ों की संख्या 72 (9X8) होगी...

इस पहेली से मिलती-जुलती एक और पहेली हल करना चाहें, तो नीचे दिए लिंक पर अवश्य क्लिक करें...
कितने लोग हैं दावत में...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Very recently, I, my wife Hema and our offsprings Saarthak and Nishtha faced a peculiar problem, when we received invitations for two birthday bashes, and since both the parties were of quite close relatives, so, had to be attended by at least one member of my family...

Ultimately, we decided that only one of us will go to one of them, and rest of my family will attend the other one...
  • At the party, where only one of us went to, had 31 guests already...
  • Out of those 19 were females, and 12 were males...
  • Out of these 31 people, 14 were adults, and 17 were children...
  • Then the lone member of my family reached the venue, and the number of different man-woman couples possible became equal to the number of boy-girl couples possible...
So, now you guys tell me, who attended that party - I, Hema, Saarthak or Nishtha; and how many men, women, boys and girls were there, before my family member joined in...?

And yes, please note that if there were nine boys and eight girls at the party, then there would have been 72 (9x8) boy-girl couples possible...

If you guys want to solve another similar riddle, please click on the link below...
How many guests were there at the party...?

Wednesday, December 22, 2010

बच्चों के बीच टॉफियों पर झगड़ा... (Kids quarrel over candies...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरे बच्चे सार्थक और निष्ठा एक दिन मेरे भाई की बेटी जिज्ञासा के साथ खेल रहे थे, जब मैंने दफ्तर से आकर टॉफियों से भरा एक पैकेट उन्हें दिया...

तीनों छीनाझपटी में लग गए, पैकेट फट गया, टॉफियां बिखर गईं, लेकिन तीनों के हाथ कुछ-कुछ टॉफियां आ गईं...

इस तरह तीनों के हाथ अलग-अलग संख्या में टॉफियां आई थीं, सो, वे फिर झगड़ने लगे...

मैंने बीचबचाव करते हुए सार्थक से कहा कि वह जिज्ञासा और निष्ठा को उतनी-उतनी टॉफियां दे, जितनी उनके पास पहले से हैं...

जब सार्थक ने मेरा कहना मान लिया, मैंने जिज्ञासा से कहा, वह सार्थक और निष्ठा को उतनी-उतनी टॉफियां दे, जितनी उनके पास अब हैं...

जब जिज्ञासा ने भी मेरे कहने पर अमल कर लिया, मैंने निष्ठा से कहा, वह जिज्ञासा और सार्थक को उतनी-उतनी टॉफियां दे, जितनी उनके पास इस वक्त हैं...

जब निष्ठा ने भी कहना मान लिया, तीनों आश्चर्यचकित रह गए, क्योंकि अब तीनों के पास 24-24 टॉफियां थीं...

मैं मुस्कुराया, और अपने कमरे में चला गया...

अब क्या आप लोग बता सकते हैं, शुरुआत में छीनाझपटी के बाद तीनों के हाथ कितनी-कितनी टॉफियां लगी थीं...?

इस पहेली से मिलती-जुलती अन्य पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर अवश्य जाएं...
स्कूल का वार्षिक मेला, और टॉफी वाला सार्थक...
पैसे दोगुने करने वाला अनूठा पेड़...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

My offsprings Saarthak and Nishtha were playing with Jigyaasa, when I came from office, and gave them a packet of candies...

They snatched the packet from each other, it tore, candies spilled, but each of them managed to get a few of them...

All three of them got a different number of candies now, and started quarreling...

I intervened, and asked Saarthak to give as many candies to Jigyaasa and Nishtha as they already had...

When Saarthak complied, I asked Jigyaasa to give as many candies to Saarthak and Nishtha as they now had...

And when Jigyaasa also complied to my instructions, I asked Nishtha to give as many candies to Saarthak and Jigyaasa as they had at that moment...

After Nishtha also complied, they got surprised that all three of them now had 24 candies each...

I smiled and left...

Now, can you guys tell me, how many candies did each of them get initially after the fight...?

If you guys want to solve some more similar riddles, please visit these pages too...
School's annual fair, and candy-seller Saarthak...
A special money-doubling tree...

Friday, December 17, 2010

सार्थक, स्कींग, और अशर्फियां... (Saarthak, skiing, and Ashrafis...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

सार्थक और उसके कुछ दोस्त हिमालय पर्वत शृंखला पर स्कींग के लिए गए थे...

वहां, अचानक उनमें से एक गिर गया, और एक चट्टान से टकराया, और उसे उठाते वक्त दोस्तों को एक थैला मिला, जिसमें अशर्फियां (सोने के सिक्के) भरी थीं...

उन्होंने अशर्फियों को गिना, और पाया कि वे सभी लड़कों में बराबर-बराबर बांटी जा सकती हैं...

जब अशर्फियां बंट गईं, तब अचानक उनमें से एक लड़के ललित ने सुझाव दिया कि यदि प्रत्येक लड़के के बजाए प्रत्येक परिवार के हिसाब से अशर्फियों को बांटा जाए तो ज़्यादा न्यायसंगत होगा...

स्कींग करने गए दोस्तों में दो समूह ऐसे थे, जिसमें दो-दो लड़के भाई थे, और ज़ाहिर है, ललित उन दोनों में से किसी समूह में नहीं था...

सो, एक बार फिर अशर्फियों का बंटवारा ललित के सुझाए तरीके से कर दिया गया, यानि हिस्से परिवार के हिसाब से बनाए गए...

इस बार के बंटवारे के बाद प्रत्येक हिस्से में पहले बने हिस्सों के मुकाबले पांच अशर्फियां ज़्यादा आईं...

परंतु इसके बाद भी बहस जारी रही, और उनमें से एक लड़के आलोक ने घोषणा कर दी कि अशर्फी लेने में उसकी कोई रुचि नहीं है, और उसका हिस्सा भी बाकी सभी में बराबर बांट दिया जाए...

इसी बीच ललित ने भी परिवार के हिसाब से बंटवारा किए जाने की अपनी ज़िद छोड़ दी, और बंटवारा फिर लड़कों की गिनती के हिसाब से कर दिया गया...

अंतिम फैसला हो चुका था, सो, सभी अशर्फियों को आलोक के अतिरिक्त सभी लड़कों में बराबर-बराबर बांट दिया गया...

अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, समूह में कुल कितने लड़के थे (वैसे जितने भी थे, 10 से कम थे), थैले में कुल कितनी अशर्फी थीं, और प्रत्येक लड़के को कितनी-कितनी अशर्फी मिलीं...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Saarthak and some of his friends went skiing to the Himalayas...

There, suddenly one of the friends fell and hit a rock, and while lifting him, the other friends found a bag with lots of Ashrafis (gold coins) in it...

They counted, and found that the Ashrafis were in such number that they could be divided equally between all of them...

After they had divided, one of the boys - Lalit, suggested that it would be more equitable to divide the Ashrafis by families rather than by individuals...

Now, among those friends, there were two groups with two brothers, and obviously, Lalit was not there in either of the group of brothers...

So, they divided all the Ashrafis once again, by families this time...

This re-division by families made each part having five more Ashrafis, than the each part of when they divided the Ashrafis by individuals...

But even after that, the arguements continued, and one of the boys, Alok, decided and announced that he did not want any Ashrafis at all, and Lalit also withdrew his suggestion of dividing the Ashrafis by families...

So, it was finally decided then, and the Ashrafis were distributed among all of them, except Alok, equally, by individuals, and not by families...

Now, can you guys tell me, how many boys were there in the group (by the way, they were less than 10), how many Ashrafis were there in the bag, and how many Ashrafis did each boy end up with...?

Wednesday, December 15, 2010

जन्मदिन की दोहरी दावत में देवानंद... (Dev Anand at a double birthday bash...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

सालों पहले अभिनेता देवानंद लखनऊ में जन्मदिन की एक दोहरी दावत में शामिल हुए, जो उनके एक परिचित महेश प्रजापति ने दी थी, जिसके दादाजी का जन्मदिन भी उसी दिन होता था...

दावत बेहद शानदार थी, जिसमें शराब, संगीत, नाचना-गाना, भोजन वगैरह सब कुछ शामिल था, सो, दावत खत्म होते-होते सवेरा हो गया, और जब देवानंद चलने लगे, महेश और उसके दादाजी ने देवानंद को कुछ घंटे आराम करने की सलाह दी, क्योंकि उन्हें कार खुद चलाकर दिल्ली तक जाना था, और देवानंद मान गए...

नींद लेने से पहले देवानंद कुछ देर महेश और उसके दादाजी से गपशप करने के लिए बैठ गए, तो अचानक महेश ने बताया कि आज न सिर्फ वह उतने ही साल का हो गया है, जितना उसके जन्मवर्ष के अंतिम दो अंक बताते हैं, बल्कि उसकी आयु अब एक अभाज्य संख्या (Prime Number) है... और यही नहीं, उसकी आयु बताने वाली संख्या के दोनों अंक भी अपने आप में अभाज्य संख्याएं हैं...

देवानंद ने महेश के दादाजी की ओर देखा, जो किसी सोच में डूबे महसूस हो रहे थे, और दादाजी ने देवानंद की ओर घूमकर कहा कि आज उनके साथ भी बिल्कुल ऐसा ही हुआ है, जैसा महेश के साथ...

अब क्या आप लोग देवानंद को बता सकते हैं, यह किस साल की घटना है, महेश और उसके दादाजी किस-किस वर्ष में पैदा हुए, कितने-कितने साल के हुए...?

इस पहेली से मिलती-जुलती एक और पहेली हल करना चाहें, तो नीचे दिए लिंक पर अवश्य क्लिक करें... 
जन्मवर्ष और आयु...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Years ago, filmstar Dev Anand attended a double birthday party at the Lucknow residence of an old acquaintance Mahesh Prajapati, whose birthday coincides with his grandfather's...

Party was a grand affair - booze, music, dance, snacks, dinner, and works, you know, and when, in the wee hours, the gathering disbursed, Mahesh and his granddad asked Dev to stay back as he had to travel to Delhi by road, and they suggested he drives back after taking some rest for a few hours; Dev agreed...

Before retiring to bed, Dev sat with both the birthday 'boys' for a while, and suddenly Mahesh mentioned to him that not only he had just turned as old as the last two digits of the year he was born in, but he was also a prime number of years old... Also, each of the two digits making up his age was also prime numbers...

Dev looked at his grandfather, who seemed to be busy thinking about something, and he turned to Dev, and said that the same thing had just happened to him too...

Now, can you guys tell Dev Anand, that in which year did this occur, when Mahesh and his grandfather were born, and how old had Mahesh and his grandfather just turned...?

If you guys want to solve another similar riddle, please click on the link below...
Year of birth, and age...

मेरे मित्र ने बनवाया होटल (My friend got a hotel constructed...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

मेरा एक मित्र होटलों के धंधे में है, और उसने देश की राजधानी में एक बेहद शानदार पांच-सितारा होटल बनवाना शुरू किया...

इमारत की खूबसूरती उसके डिज़ाइन के अनूठेपन में छिपी थी, जो बिल्कुल गोल बनने जा रही थी...

सो, मेरे मित्र ने अपनी सुविधा के लिए होटल निर्माण को एक के बाद एक पूरे किए जाने वाले पांच चरणों में बांट दिया...

पहले चरण का निर्माण कार्य एक खास स्थान से शुरू किया जाना था, और फिर पांचवें चरण का निर्माण कार्य उसी स्थान पर आकर खत्म होना था...

प्रत्येक चरण के निर्माण कार्य का ठेका अलग-अलग ठेकेदार को दे दिया गया...
  • ठेकेदारों के नाम थे - आकाश अग्रवाल, भरत बन्सल, चेतन चटर्जी, दीपेश ढोलकिया तथा इमरान एज़ाज़...
  • प्रत्येक चरण के शुरुआती और आखिरी स्थानों पर निशान लगाए गए थे - पी 1, पी 2, पी 3, पी 4, पी 5 - परंतु आवश्यक नहीं है कि इनका क्रम भी यही रखा गया हो...
  • इमरान एज़ाज़ को निर्माण कार्य के उस चरण का ठेका दिया गया था, जो स्थान पी 4 से शुरू होना था...
  • स्थान पी 5 से स्थान पी 3 तक जाने वाला चरण निर्माण कार्य का पहला चरण नहीं था...
  • दीपेश ढोलकिया को निर्माण कार्य के चौथे चरण का ठेका दिया गया था...
  • तीसरे चरण का निर्माण कार्य स्थान पी 1 पर खत्म हुआ, और उसका ठेका आकाश अग्रवाल को नहीं दिया गया...
  • चेतन चटर्जी को निर्माण कार्य के उस चरण का ठेका दिया गया, जो स्थान पी 5 पर खत्म हुआ...
अब क्या आप लोग मुझे बता पाएंगे, निर्माण कार्य के प्रत्येक चरण का शुरुआती और आखिरी स्थान कौन-सा था, और प्रत्येक चरण का ठेका किस-किस को दिया गया था...? 

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

A friend of mine is a hotelier, and he started getting a big five star hotel constructed in New Delhi...

As far as the beauty of the building was concerned, it was the uniqueness of the design, as it was a going to be a circular building...

He, for his convenience, divided the hotel project into five successive stages of construction...

The construction of the first stage was to start from a certain point, and then the fifth stage will have to complete at the same point...

The contracts for construction works of each stage were awarded to five different contractors...
  • Contractors were Akash Aggarwal, Bharat Bansal, Chetan Chatterjee, Deepesh Dholakia and Emraan Aizaz...
  • The Points between the different stages of the construction were referred by symbols - P1, P2, P3, P4, P5 - but not necessarily in the same order...
  • Emraan Aizaz was awarded the contract for the works of the stage starting at point P4...
  • The stage from point P5 to point P3 was not the first stage...
  • Deepesh Dholakia was awarded the contract for the works of the fourth stage...
  • Third stage finished at point P1, and the contract for the works of which was not awarded to Akash Aggarwal...
  • Chetan Chatterjee was awarded the contract for the works of the stage ending at point P5...
Now, can you guys tell me, what were the starting, and finishing points of each stage in the project and which contractor executed the works in each stage...?

Tuesday, December 14, 2010

मैंने इंग्लैंड यात्रा में खरीदी शराब... (Bought wine during the England visit...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

अपनी पिछली इंग्लैंड यात्रा के दौरान मैं एक दिन अपने मित्रों के साथ एक बार में पहुंचा, जहां मैंने तीन अलग-अलग तरह की ड्रिंक्स - वाइन, व्हिस्की, और रम - खरीदीं...

मैंने प्रत्येक ड्रिंक के उतने ही गिलास खरीदे, जितनी उसकी पाउंड स्टर्लिंग (इंग्लैंड की मुद्रा) में कीमत थी...

तीनों ड्रिंक की प्रति गिलास कीमत एक-दूसरे से भिन्न थी, और मैंने कुल 100 पाउंड से कम खर्च किए...

प्रति गिलास के हिसाब से वाइन सबसे महंगी थी, व्हिस्की की कीमत उससे कम थी, और रम की कीमत सबसे कम...

वाइन की तुलना में शेष दोनों ड्रिंक में से किसी एक की कीमत पांच पाउंड प्रति गिलास कम थी...

अब, यदि मैंने सभी ड्रिंक्स के लिए औसतन प्रति गिलास सात पाउंड चुकाए, क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, किस ड्रिंक के कितने गिलास खरीदे थे मैंने...? 

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

I, during one of my visits to England with friends, bought three different types of alcoholic drinks - Wine, Whiskey, and Rum...

I purchased as many glasses of each type of drink as its price in Pound Sterling...

Each of the three types of drinks costed a different amount per glass, and I spent less than 100 pounds...

Wine costed the most, Whiskey costed less, and Rum costed the least, per glass...

Compared to Wine, one of the other two types of drinks costed five pounds less, per glass...

Now, if I paid an average of seven pounds for each glass of drink, can you guys tell me, how many of each type did I purchase...?

Friday, December 10, 2010

रचना और बच्चों के बीच टॉफियों का बंटवारा... (Distribution of candies among kids and Rachna...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

गर्मी की छुट्टियों में जब मेरे भतीजे-भतीजियां, और भान्जे-भान्जियां मेरे घर पर आए हुए थे, मैं एक दिन बाज़ार से टॉफियों का एक बहुत बड़ा बैग खरीदकर लाया...

उस वक्त मेरे घर पर कुल 10 बच्चे मौजूद थे...

उनके नाम थे - मेरा बेटा सार्थक, बेटी निष्ठा, मेरे भाई की बेटी जिज्ञासा और बेटा अम्बर, तथा मेरे अन्य भतीजे-भान्जे लक्ष्य, उत्कर्ष और राहुल, एवं भतीजी-भान्जियां सौम्या, पलक तथा अनन्या...

पांचों लड़कों में राहुल सबसे बड़ा था, और अम्बर सबसे छोटा... यदि मैं बड़ी से छोटी उम्र के हिसाब से उनके नाम लिखता तो उत्कर्ष का नाम सूची में बीचोंबीच आता, जबकि लक्ष्य का नाम उससे पहले और सार्थक का नाम उसके बाद लिखा जाता...

लड़कियों में अनन्या सबसे बड़ी थी, और निष्ठा सबसे छोटी... और यदि उनकी सूची भी लड़कों वाले नियम से ही बनाई जाती तो सौम्या दूसरे स्थान पर, पलक तीसरे और जिज्ञासा का नाम चौथे स्थान पर लिखा जाता...

जिस वक्त मैं बच्चों में टॉफियां बांटने लगा, मेरी मौसेरी बहन रचना (राहुल की मां) ने भी कुछ टॉफी उसे देने की ज़िद की...

तब, मैंने एक टॉफी रचना को दी, और बची हुई टॉफियों का 20 प्रतिशत हिस्सा राहुल को दे दिया...

उसके बाद मैंने फिर एक टॉफी रचना को दी, और अब बची हुई टॉफियों का 20 प्रतिशत हिस्सा उस लड़के को दिया, जिसका नाम सूची में दूसरे स्थान पर था...

इसके बाद मैंने एक बार फिर एक टॉफी रचना को दी, और अब बची हुई टॉफियों का 20 प्रतिशत हिस्सा उस लड़के को दिया, जिसका नाम सूची में तीसरे स्थान पर था...

चौथी बार एक टॉफी रचना को देने के बाद बची हुई टॉफियों का पांचवां (1/5) हिस्सा चौथे लड़के को दिया...

अब मैंने रचना को एक टॉफी देने के बाद उसे बताया कि यह उसकी आखिरी टॉफी थी...

और फिर, बची हुई टॉफियों का पांचवां (1/5) हिस्सा अम्बर को दे दिया...

अब बारी आई लड़कियों की... और मैंने बची हुई सारी टॉफियां पांचों लड़कियों में बराबर-बराबर बांट दीं...

अब क्या आप लोग मुझे वह न्यूनतम संख्या बता पाएंगे, जितनी टॉफियां बैग में खरीदने के वक्त मौजूद थीं... और हां, प्रत्येक बच्चे और रचना को कितनी-कितनी टॉफियां मिलीं...?

इस पहेली से मिलती-जुलती एक और पहेली हल करना चाहें, तो नीचे दिए लिंक पर अवश्य क्लिक करें...
बच्चों के लिए चॉकलेट खरीदीं...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I once bought a bagful of candies, and brought it home during the summer vacations, when all my nephews and nieces were there having great holidays...

At that point of time, there were 10 kids, in toto, at my home...

They were my son Saarthak and daughter Nishtha, my brother's daughter Jigyaasa and son Ambar, and my other nephews Lakshya, Utkarsh and Rahul, and nieces Saumya, Palak and Ananya...

Out of the five boys, Rahul was the eldest, and Ambar was the youngest... If the list is prepared agewise (from elder to younger), Utkarsh's name would be written right in the midlle of the list, after Lakshya, and before Saarthak...

In the girls, Ananya was the eldest, and Nishtha was the youngest... And in the same order as boys' list, Saumya comes at number two, Palak at third, and Jigyaasa was the fourth name...

When I started distributing the candies, my cousin (Rahul's mother) Rachna asked me give her also some of them...

I then, gave one candy to Rachna, and 20 per cent of the remaining candies in the bag to Rahul...

After that I again gave one candy to Rachna, and 20 per cent of the now remaining candies in the bag to the number two in the boys' list...

Once again, I gave one candy to Rachna, and 20 per cent of the now remaining candies in the bag to the number three in the boys' list...

Fourth time also, I gave one candy to Rachna, and one-fifth of the remaining candies to the fourth boy...

Now, I gave Rachna another candy, and told her that it was the last candy for her...

And then, gave one-fifth of the remaining candies to Ambar...

Now, came the turn of the girls... And I divided the remaining candies among the girls equally...

Now, can you guys tell me the minimum number, for how many candies were there in the bag when I bought it; and how many candies did each kid and my cousin Rachna get...?

If you guys want to solve another similar riddle, please click on the link below...
Bought chocolates for kids...

स्कूल का वार्षिक मेला, और टॉफी वाला सार्थक... (School's annual fair, and candy-seller Saarthak...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरे बेटे सार्थक ने अपने स्कूल के पांच-दिवसीय वार्षिक मेले में टॉफी का स्टॉल लगाया था...

उसने पहले दिन एक दुकान से अपनी जेब में मौजूद सारी रकम खर्च करके कुछ टॉफियां खरीदीं, और उनमें से कुछ उसी दिन बेचने में कामयाब रहा...

अगले दिन सार्थक ने कुछ और टॉफियां खरीदीं, जिससे उसके पास बची टॉफियां दोगुनी हो गईं, लेकिन उस दिन भी उसकी बिक्री बिल्कुल पहले दिन जितनी ही हुई...

तीसरे दिन भी सार्थक ने कुछ और टॉफियां खरीदीं, जिससे उसके पास दूसरे दिन बची टॉफियां तिगुनी हो गईं, लेकिन उसकी बिक्री बिल्कुल पहले दो दिनों जितनी ही रही...

चौथे दिन सार्थक ने फिर कुछ टॉफियां खरीदीं, और अब उसकी बची हुई टॉफियां चार गुनी हो गईं, लेकिन बिक्री में कोई अंतर नहीं आया, और वह चौथे दिन भी उतनी ही टॉफियां बेच पाया, जितनी उसने पहले तीन दिन बेची थीं...

जब उसने पांचवें दिन भी कुछ और टॉफियां खरीदीं, उसके पास बची हुई टॉफियां पांच गुना हो गईं, और उस दिन भी वह पहले चार दिन जितनी ही टॉफियां बेच पाया, लेकिन दिलचस्प बात यह रही, कि पांचवें दिन की बिक्री के बाद उसकी सभी टॉफियां बिक गईं...

अब क्या आप लोग बता सकते हैं, सार्थक ने पहले दिन दुकान से कितनी टॉफियां खरीदी थीं, और वह रोज़ कितनी टॉफियां बेच पाया... और हां, मुझे न्यूनतम संख्या बताइगा...

इस पहेली से मिलती-जुलती अन्य पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर अवश्य जाएं...
बच्चों के बीच टॉफियों पर झगड़ा...
पैसे दोगुने करने वाला अनूठा पेड़...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

The annual fair of my son Saarthak's school lasted five days, where he opened a candy stall...

He bought a certain number of candies (with all the money he had) from a shop, and sold some of them the first day...

The next day, he bought some more candies, and the left over candies were doubled now, and he managed to sell the same number of candies as the previous day...

The third day, he bought more candies, and the new remainder of candies was tripled now, but he could manage to sell the same number of candies as before...

The fourth day, he bought even more candies, and the remainder of the third day was quadrupled now, but his sales were the same as the three previous days...

When he bought more candies on the fifth day, the remainder was quintupled, and that day too, he sold exactly the same number of candies as on all the previous days, but this time, his stock was completely disposed of...

Now, can you guys tell me, how many candies did he buy from the shop the first day, and how many did he sell daily... And yes, I need the smallest number...

If you guys want to solve some more similar riddles, please visit these pages too...
Kids quarrel over candies...
A special money-doubling tree...

Thursday, December 9, 2010

योग होना चाहिए 100, और गुणनफल सबसे बड़ा... (Sum should be 100, and product the largest...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

आप लोग मुझे यह बताएं कि घनात्मक पूर्ण संख्याओं के किसी समूह (समूह में कितनी भी संख्याएं हो सकती हैं) की सभी संख्याओं को गुणा करने पर कौन-सी सबसे बड़ी संख्या प्राप्त हो सकती है, जबकि समूह की सभी संख्याओं का योग 100 हो...?

इस पहेली से मिलती-जुलती एक और पहेली हल करना चाहें, तो नीचे दिए लिंक पर अवश्य क्लिक करें...
क्या हो सकती है सबसे बड़ी संख्या...?

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

You guys tell me the largest number one can get by multiplying all the numbers in a group of whole numbers (there can be any number of numbers in the group), and the sum of the numbers in the group must be 100...?

If you guys want to solve another similar riddle, please click on the link below...
What can be the largest number...?

Friday, November 26, 2010

कौन है सार्थक की गर्लफ्रेंड...? (Who is Saarthak's girlfriend...?)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मुझे हाल ही में जानकारी मिली कि मेरा पुत्र सार्थक आजकल चार लड़कियों के साथ घूमने-फिरने जाया करता है, या यूं कहिए वह चार लड़कियों के साथ डेटिंग करता है...

जब मैंने सार्थक से इस बारे में सवाल किया तो वह बोला, "मैं इन चारों में से सिर्फ एक लड़की के प्रति गंभीर हूं, और वही मेरी गर्लफ्रेंड है..."
  • अगले ही दिन चारों लड़कियां - आरुषि, बबीता, चारु और दीपाली - हम पिता-पुत्र से मिलने हमारे घर आईं...
  • महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि सार्थक तथा चारों लड़कियों में से प्रत्येक या सिर्फ सच बोलता है, या सिर्फ झूठ बोलता है...
  • आरुषि ने कहा, "अंकल, हम चारों लड़कियों में से सिर्फ एक हमेशा सच बोलती है..."
  • बबीता ने कहा, "अंकल, हम चारों लड़कियों में से सिर्फ एक हमेशा झूठ बोलती है..."
  • चारु ने कहा, "अंकल, आरुषि और बबीता में से एक सार्थक की गर्लफ्रेंड है..."
  • सार्थक ने कहा, "पापा, मैं और मेरी गर्लफ्रेंड एक जैसे हैं, यानि या दोनों ही हमेशा सच बोलते हैं, या दोनों ही हमेशा झूठ बोलते हैं..."
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, सार्थक की गर्लफ्रेंड कौन है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I recently came to know that my son Saarthak is dating four girls, but when asked about it, he said that he is serious about only one of them, and I can call her only 'his girlfriend'...
  • The very next day, all the four girls - Aarushi, Babita, Charu and Deepali - visited our place...
  • Each of the four girls and Saarthak either always tells the truth or always lies...
  • Aarushi said, "Uncle, exactly one of us four girls always tells the truth..."
  • Babita said, "Uncle, exactly one of us four girls always tells the lies..."
  • Charu said, "Uncle, Aarushi or Babita is Saarthak's girlfriend..."
  • Saarthak said, "Papa, my girlfriend and I either both always tell truth or both always lie..."
Now, can you guys tell me, who is Saarthak's girlfriend...?

Thursday, November 25, 2010

घर में नहीं, जिम में मिले बीवी-बच्चे... (I found my wife-kids at the gym...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

जब मैं पिछली बार बरेली पहुंचा तो अपनी पत्नी हेमा, पुत्र सार्थक और पुत्री निष्ठा को घर के स्थान पर उस जिम में कसरत करते पाया, जहां उन तीनों ने पिछले महीने दाखिला लिया था...

तीनों में से एक का जिम सेशन एक दिन छोड़कर होता है, दूसरे का सेशन दो दिन छोड़कर हर तीसरे दिन, और तीसरे का सेशन छह दिन छोड़कर हर सातवें दिन होता है...

इस महीने में जिस दिन सार्थक पहली बार जिम गया था, सोमवार था...

इस महीने में जिस दिन निष्ठा पहली बार जिम गई थी, बुधवार था...

इस महीने में जिस दिन हेमा पहली बार जिम गई थी, शुक्रवार था...

तीनों में से सिर्फ एक ही इस महीने की पहली तारीख को जिम में मौजूद था...

अब आप लोग बताएं, मैं किस तारीख को बरेली पहुंचा था, जब मैंने तीनों को एक साथ जिम में पाया...?

इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
कब-कब मिली निष्ठा को छुट्टी...?
फेडरल कम्प्यूटर्स के सेल्समैन...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

When I went to Bareilly the last time, I found my son Saarthak, daughter Nishtha and wife Hema together, at the gym, they joined last month...

One of them goes to the gym every alternate day; another one goes after a two-day break, on every third day; and the third one goes after a six-day break, on every seventh day...

Saarthak went to the gym for the first time this month on a Monday...

Nishtha went to the gym for the first time this month on a Wednesday...

Hema went to the gym for the first time this month on a Friday...

Exactly one of them was at the gym on the first day of this month...

Now, you guys tell me, on which date of the month, I went to Bareilly to find all three of them at the gym...?

If you guys want to solve some more similar riddles, please visit these pages too...
When did Nishtha get holidays...?

Tuesday, November 16, 2010

अखिल भारतीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता... (All-India classical music competition...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

हाल ही में मेरी पत्नी हेमा ने अपने कॉलेज में शास्त्रीय संगीत की एक अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन किया...

दिल्ली विश्वविद्यालय से पहुंची टीम की सदस्यों को उनके द्वारा इस्तेमाल किए वाद्ययंत्रों में महारत हासिल थी, सो, वह प्रतियोगिता में जीत गईं...

विजेता टीम 'सुरीली कन्याएं' में पांच लड़कियां थीं, जो देश के अलग-अलग शहरों चेन्नई, त्रिवेन्द्रम, जयपुर, कानपुर तथा जमशेदपुर से दिल्ली में पढ़ने आई थीं, और उनके उपनाम थे, 'जादुई सारंगी', 'शीरीन शहनाई', 'झनकती पायल', 'मनमोहक वीणा', तथा 'सुरीली बांसुरी'...
  • 'सुरीली बांसुरी' की उम्र 18 साल थी, और वह टीम की सबसे छोटी सदस्य थी...
  • 'मनमोहक वीणा' टीम की लीडर थी...
  • 'जादुई सारंगी' टीम में सबसे बड़ी उम्र की सदस्य थी...
  • मधु तिवारी मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली थी, और फरहा लकड़ावाला त्रिवेन्द्रम से दिल्ली पढ़ने आई थी...
  • जयपुर की मूल निवासी लड़की 20 साल की थी, और वह उस लड़की से एक वर्ष बड़ी थी, जिसका उपनाम किसी संगीत वाद्ययंत्र के नाम पर नहीं, बल्कि एक आभूषण के नाम पर रखा गया था...
  • यामिनी वार्ष्णेय की तुलना में वहीदा पेशावरिया तीन वर्ष बड़ी थी...
  • हालांकि सभी पांचों लड़कियों की उम्र अलग-अलग थी, लेकिन फिर भी उनमें सबसे बड़ी लड़की सिर्फ 22 साल की थी...
  • वसुधा दहिया की तुलना में 'शीरीन शहनाई' की उम्र ज़्यादा थी...
  • मधु तिवारी की उम्र टीम की लीडर की तुलना में दो वर्ष अधिक थी, और कानपुर की मूल निवासी लड़की टीम की लीडर से भी छोटी थी...
अब क्या आप लोग मुझे सभी पांचों लड़कियों की उम्र, नाम, उपनाम तथा उनके मूल शहर का नाम बता सकते हैं...? 

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

Very recently, my wife Hema organised a classical musical show in her college, with teams from all over India...

The team from Delhi University was really good at their instruments, and they ultimately won the shield...

The winning team 'Sureeli Girls' consisted of five girls, interestingly from five different cities - Chennai, Trivandrum, Jaipur, Kanpur & Jamshedpur - of the country, studying together, and their nicknames were 'Jaadui Sarangi', 'Sheereen Shehnai', 'Jhanakti Payal', 'Manmohak Veena', and 'Sureeli Baansuri'...
  • 'Sureeli Baansuri' was 18-years-old, and the youngest in the group...
  • 'Manmohak Veena' was the leader of the group...
  • 'Jaadui Sarangi' was the eldest in the group...
  • Madhu Tiwari had come to Delhi to study from Chennai, and Farha Lakdawala hailed from Trivandrum...
  • The girl from Jaipur was 20, a year older than the girl having a nickname of a piece of jewellery instead of a musical instrument...
  • Waheeda Peshawaria was three years older than Yamini Varshney...
  • Although the girls are all different ages, the eldest was still only 22...
  • Vasudha Dahia was younger than 'Sheereen Shehnai'...
  • Madhu Tiwari was two years older than the leader, who was older than girl from Kanpur...
Now, can you guys tell me the ages of all the girls with their names, nicknames, and the name of the city which each of them hailed from...?

Monday, November 15, 2010

दिल्ली-मुरादाबाद यात्रा की औसत गति... (The average speed of Delhi-Moradabad trip...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

पिछले सप्ताह मैं एक पुराने मित्र से मिलने से मुरादाबाद गया था, जिसका घर मेरे दिल्ली स्थित घर से ठीक 174 किलोमीटर दूर है...

उसके घर पहुंचने पर मैंने पाया कि ड्राइव में खर्च किए समय के हिसाब से मेरी औसत गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा रही है...

खैर, पुराने दिनों को याद करते-करते दिन कब खत्म हो गया, पता ही नहीं चला, और वापसी का समय हो गया...

लेकिन अच्छा रहा कि शाम के वक्त हाईवे पर ट्रैफिक ज़्यादा नहीं था, सो, मैं कुछ कम समय में वापस दिल्ली पहुंच गया...

जब मैंने कार अपने घर पर पार्क की, तो पाया कि वापसी में मेरी औसत गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा रही...

अब क्या आप लोग बता सकते हैं, आने-जाने का कुल मिलाकर हिसाब लगाऊं, तो मेरी औसत गति क्या रही...? 

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

Last week I drove to Moradabad to meet an old friend, whose residence is exactly 174 kilometres from my place in Delhi...

When I reached his home, I calculated that I travelled at an average speed of 40 kilometres per hour...

We spent the day having fun, while remembering the old days... And lo, the time to drive back had come...

But the good part of the return journey was that the traffic was lighter, and I had to drive for a lesser time...

When home, I calculated that I travelled at an average speed of 60 kilometres per hour...

Now, can you guys tell me, if I calculate the to and fro journey together, what would be my average speed...?

Saturday, November 13, 2010

आसान है इस संख्या को तलाशना... (Its east to find this number...)

कुछ साथियों और मित्रों की फरमाइश पर कुछ आसान प्रश्न भी डाल रहा हूं...

As requested by a few of my friends and colleagues, am putting a few of easy ones...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

पांच अंकों की ऐसी संख्या बताइए, जिसमें -
  • तीसरा अंक पहले दो अंकों के योग से एक अधिक है...
  • चौथा अंक तीसरे अंक का आधा है...
  • अंतिम अंक चौथे अंक का आधा है...
  • तीसरा अंक चौथे व अंतिम अंक का गुणनफल है...
  • दूसरा अंक पहले अंक की तुलना में पांच अधिक है...
  • तीसरा अंक पहले का आठ गुणा है...
  • चौथा अंक पहले का चार गुणा है...
इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
ढूंढो सात अंकों वाली संख्या... 

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Find out the five-digit number, in which -
  • Third digit is one greater than the sum of the first two digits...
  • The fourth digit is half the third...
  • The last digit is half the fourth...
  • The third digit is the product of the fourth and last...
  • The second digit is five more than the first...
  • The third digit is eight-times the first...
  • The fourth digit is four-times the first...
If you guys want to solve some more similar riddles, please Click Here... 
Find the seven-digit number... 
Can you guys find out my number...?

    Thursday, November 4, 2010

    दीपोत्सव की हार्दिक मंगलकामनाएं...


    मेरे ब्लॉग्स के सभी चाहने वालों, तथा उनके परिजनों के लिए दीपावली का रोशनी से भरा यह पावन पर्व जीवन में ढेर सारी खुशियां और उजाले लेकर आए, यही कामना है...

    निष्ठा, सार्थक, हेमलता तथा विवेक रस्तोगी...

    Monday, November 1, 2010

    दिल्ली-बरेली का सफर, और पेट्रोल टैंक में छेद... (Delhi-Bareilly trip, and the hole in fuel tank...)

    विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

    आप सभी जानते हैं, मैं हर पखवाड़े दिल्ली से बरेली जाया करता हूं...

    पिछले सप्ताहांत भी मैं बरेली गया था, और मेरी गति थी 90 किलोमीटर प्रति घंटा...

    मैंने दिल्ली से रवाना होने से ठीक पहले अपनी कार का पैट्रोल टैंक पूरा भरवाया था, सो, उसमें पूरे 30 लिटर पेट्रोल था...

    दुर्भाग्य से, दिल्ली में पेट्रोल पंप पर ही मेरे टैंक में कहीं कोई छेद हो गया, और जैसे ही मैं ठीक 300 किलोमीटर दूर बरेली स्थित अपने घर पहुंचा, टैंक पूरी तरह खाली हो चुका था...

    मेरी कार एक लिटर पेट्रोल में औसतन 15 किलोमीटर चलती है, सो, क्या अब आप लोग बता सकेंगे, मेरी कार के पेट्रोल टैंक से किस गति से पेट्रोल लीक कर रहा था...? 

    Now, the same riddle in English... 

    Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

    As you all know, I travel to Bareilly, from Delhi, every fortnight...

    I did that last weekend too, at a speed of 90 kilometers per hour...

    I had filled my petrol tank just before I left New Delhi, so it was full with 30 liters...

    Unfortunately, my petrol tank sprang a leak immediately, at the petrol station itself, and as soon as I reached my home in Bareilly, which is exactly 300 kilometers, I ran out of petrol completely...

    My car runs at an average consumption of 15 kilometers per litre, so now, can you guys tell me, how fast was I losing petrol through the leakage...?

    Friday, October 15, 2010

    परिवार के साथ फास्ट ड्राइव का आनंद... (Enjoyed the fast drive with family...)

    विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

    हाल ही में मुझे अपने परिवार के साथ एक सुदूर शहर में एक शादी में शामिल होने के लिए जाना था, परंतु दुर्भाग्य से हमारी फ्लाइट छूट गई, और हमें सड़क मार्ग से ही जाना पड़ा...

    हालांकि मैं इस बात से चिंतित था, परंतु किसी तरह मैंने एक ही बार में बिना रुके अपने गंतव्य तक ड्राइव कर लिया, और दिलचस्प बात यह थी कि सभी को तेज़ ड्राइविंग में मज़ा आया...

    ड्राइव के दौरान मैं सारे रास्ते स्पीडेमीटर पर नज़र टिकाए रहा था, ताकि समय से पहुंचा जा सके...

    कुल रास्ते का पहला 40 प्रतिशत हिस्सा मैंने 123 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पार किया, तथा उसके बाद अगले 40 प्रतिशत हिस्से के लिए गति को कुछ बढ़ाया, तथा उस हिस्से में मेरी औसत गति 164 किलोमीटर प्रति घंटा रही...

    आखिरकार, जब हम मंज़िल पर पहुंच गए, मैंने पाया कि कुल दूरी के लिए हमारी औसत गति 150 किलोमीटर प्रति घंटा रही...

    अब आप लोग मुझे बताइए, आखिरी 20 प्रतिशत हिस्से के लिए मैंने किस गति से ड्राइव किया था...? 

    Now, the same riddle in English...

    Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

    Very recently, I and my family had to attend a wedding in a remote city, but unfortunately we missed the flight we booked, and had to travel by road...

    Though I was worried about it, but I somehow managed to drive all the way in one single go, and all of us enjoyed the fast drive...

    During the drive, I was constantly looking at the speedometer of the car, so that we can reach there in time...

    I covered the first 40 per cent of the distance at an average speed of 123 KMPH, and then sped up a bit for the next 40 per cent, and managed to drive at an average speed of 164 KMPH...

    Finally, when we reached the destination, I found that I managed an average speed of 150 KMPH, for the whole drive...

    Now, can you guys tell me, at what speed did I drive for the last 20 per cent of the distance...?

    Tuesday, October 5, 2010

    जूडो की कक्षाओं में बच्चे... (Kids in the Judo classes...)

    कुछ साथियों और मित्रों की फरमाइश पर कुछ आसान प्रश्न भी डाल रहा हूं...
    As requested by a few of my friends and colleagues, am putting a few of easy ones...
     

    विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

    मेरे परिवार के चारों बच्चे - सार्थक, जिज्ञासा, अम्बर एवं निष्ठा - जूडो का प्रशिक्षण लेने के लिए सप्ताह के सातों दिन विशेष कक्षाओं में भाग लेते हैं...

    सार्थक, जिज्ञासा और अम्बर सप्ताह में चार-चार कक्षाओं में भाग लेते हैं...
    प्रशिक्षक एक कक्षा में मात्र दो ही बच्चों को प्रशिक्षण देता है...
    किसी भी बच्चे को लगातार तीन दिन कक्षा के लिए नहीं जाना पड़ता...

    उनकी कक्षाओं का टाइमटेबल (हालांकि आंशिक) इस प्रकार है... 


    अब आप लोग मुझे बताइए, निष्ठा के साथ कौन-सा बच्चा एक भी कक्षा में नहीं होता...?

    Now, the same riddle in English...

    Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

    All four of my family kids - Saarthak, Jigyaasa, Ambar and Nishtha - go to exclusive Judo classes everyday, seven days a week...

    Saarthak, Jigyaasa and Ambar have four classes each week...
    The instructor teaches only two kids in one class...
    None of the kids goes to the class three days in a row...

    The timetable (though partial) is as given below...


    Now, you guys tell me, which of the kids does not have a class with Nishtha...?

    Tuesday, September 28, 2010

    बच्चों को मिले खिलौने और टॉफियां... (Kids got toys and candies...)

    कुछ साथियों और मित्रों की फरमाइश पर कुछ आसान प्रश्न भी डाल रहा हूं...
    As requested by a few of my friends and colleagues, am putting a few of easy ones...


    विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

    मैं और हेमा बाज़ार गए, और घर के चारों बच्चों के लिए कुछ टॉफियां और खिलौने खरीदे...

    घर लौटकर हेमा ने चारों बच्चों को टॉफियां इस तरह बांट दीं, कि एक बच्चे को एक टॉफी मिली, दूसरे को दो, तीसरे को तीन, और चौथे को चार...

    इसके बाद जब बच्चे मेरे पास पहुंचे, तो मैंने भी खिलौने इसी तरीके से बांट दिए कि एक बच्चे को एक खिलौना मिला, दूसरे को दो, तीसरे को तीन, और चौथे को चार...

    अब कुछ खास जानकारी...
    • सार्थक को अपनी टॉफियों की तुलना में ज़्यादा खिलौने मिले...
    • जिज्ञासा को अम्बर की तुलना में ज़्यादा टॉफियां मिलीं...
    • एक ही बच्चे को बराबर संख्या में टॉफियां और खिलौने मिले...
    • निष्ठा को जिज्ञासा की तुलना में कम खिलौने मिले...
    • जिस बच्चे को तीन टॉफियां मिलीं, उसे दो खिलौने मिले...
    • निष्ठा को सबसे कम टॉफियां मिलीं...
    अब आप लोग मुझे बताइए, किस बच्चे को कितनी टॉफियां और कितने खिलौने मिले...?

    Now, the same riddle in English...

    Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

    I and Hema went to the market and bought some candies and toys for all four of the family kids...

    When we returned, Hema distributed candies to Saarthak, Jigyaasa, Ambar and Nishtha, in such a way, that one of them got one, another got two, another three, and the last one got four...

    When the kids came to me, I gave them toys, in similar manner, so, one of them got one, another got two, another three, and the last one got four...

    Now, some important facts...
    • Saarthak got more toys than his candies...
    • Jigyaasa got more candies than Ambar...
    • Only one of the kids got the same number of toys as his or her candies...
    • Nishtha got less toys than Jigyaasa...
    • The kid, who got three candies, got two toys...
    • Nishtha got the least candies...
    Now, can you guys tell me, who got how many candies, and how many toys...?

    Friday, September 24, 2010

    ढूंढो बच्चों की दौड़ के नतीजे... (Find out the result of the Kids' race...)

    विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

    जैसा कि मैं पहले भी कई बार ज़िक्र कर चुका हूं, पिछली गर्मियों की छुट्टियों के दौरान मेरे अलावा मेरे भाई और मेरे ममेरे-मौसेरे भाई-बहनों के बच्चे मेरे घर पर ही थे...

    लगभग हर रोज़ हम सभी बच्चों को लेकर पार्क में घूमने जाया करते थे, जहां वे आमतौर पर दौड़ लगाते थे...

    एक ऐसे ही दिन हम सभी भाई-बहनों ने सभी बच्चों को दौड़ाया, जिनके नतीजे मैं आप सबको संकेतों से बता रहा हूं...
    • राहुल ने सार्थक और अम्बर को पछाड़ा...
    • सार्थक और अनन्या से आगे रहा लक्ष्य...
    • ईशान, अम्बर, और उत्कर्ष से पिछड़ गया सुयश...
    • अम्बर, सार्थक और राहुल ने अनन्या को पछाड़ा...
    • ईशान और सुयश से आगे रही जिज्ञासा, परंतु अनन्या और निष्ठा से पिछड़ गई...
    • लक्ष्य से पहले पहुंचे राहुल और निष्ठा...
    • राहुल से हारे उत्कर्ष से पीछे रही निष्ठा, परंतु ईशान और सुयश से जीत गई...
    • अम्बर और ईशान से जीत गया सार्थक, लेकिन वह लक्ष्य और निष्ठा से हार गया...
    अब आप लोग मुझे बताइए, कौन बच्चा किस स्थान पर रहा...

    इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
    Now, the same riddle in English...

    Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

    As many a time, I have already mentioned in my riddles that during the last summer vacations, my, my brother's, and my cousins' children were at my place...

    We used to take all the kids to a nearby park daily, where they used to race with each other...

    One such day, all of us cousins made them race, and I am giving you some clues on the results...
    • Rahul came before Saarthak and Ambar...
    • Lakshya finished before Saarthak and Ananya...
    • Ishan, Ambar and Utkarsh beat Suyash...
    • Ambar, Saarthak and Rahul finished before Ananya...
    • Jigyaasa reached the finish line before Ishan and Suyash, but Ananya and Nishtha finished before her...
    • Rahul and Nishtha finished before Lakshya...
    • Nishtha finished behind Utkarsh, who in turn was beaten by Rahul, but she finished before Ishan and Suyash...
    • Saarthak reached the finish line before Ambar and Ishan, But lost to Lakshya and Nishtha...
    Now, you guys tell me, the finishing positions of each of the kid...

    If you guys want to solve some more similar riddles, please visit these pages too...

    Thursday, September 23, 2010

    परिवार के लिए गौरवशाली दिन... (A proud day for my family...)

    विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

    हमारे परिवार के लिए वह बेहद गौरवशाली दिन था...

    हमारी कॉलोनी में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद कुल पांच बच्चों को 'सर्वश्रेष्ठ शिशु' पुरस्कार दिए गए, और हमारे परिवार के चारों बच्चों को वह सम्मान प्राप्त हुआ...

    दरअसल, सभी बच्चों को पूरे साल कॉलोनी के सभी निवासियों ने 'लोकप्रिय' या 'अलोकप्रिय' वोट दिए थे, और पुरस्कार का निर्धारण दोनों प्रकार के वोटों में अंतर के आधार पर किया गया...

    सो, 'लोकप्रिय' वोटों में से 'अलोकप्रिय' वोटों को घटाने के बाद जिस बच्चे के पास ज़्यादा 'लोकप्रिय' वोट बचे, वह बच्चा आगे रहा...

    सभी पांच विजेताओं को मंच पर बुलाकर एक पंक्ति में खड़ा किया गया, और फिर पुरस्कार दिए गए...

    (याद रहे, 'बच्चा' या 'बच्चे' शब्द का प्रयोग लड़का और लड़की दोनों में से किसी के लिए भी हुआ हो सकता है...)
    • जिस बच्चे ने सफेद रंग की टोपी पहनी थी, उसे जिज्ञासा की तुलना में 25 'अलोकप्रिय' वोट अधिक मिले थे, और वह गुलाबी टोपी पहनने वाले बच्चे के साथ नहीं खड़ा था...
    • सोनू ने भूरे रंग की टोपी पहनी थी, और उसे सार्थक की तुलना में 40 'लोकप्रिय' वोट अधिक मिले थे...
    • सार्थक को अपनी टी-शर्ट पर लिखी संख्या की तुलना में 51 'लोकप्रिय' वोट अधिक मिले थे...
    • जिज्ञासा को केवल पांच 'अलोकप्रिय' वोट मिले...
    • निष्ठा को कुल 75 'लोकप्रिय' वोट मिले, तथा उसकी टी-शर्ट पर लिखी संख्या 65 थी...
    • सबसे दाईं ओर खड़े बच्चे को सार्थक की तुलना में 37 'अलोकप्रिय' वोट कम मिले थे, और उसकी टी-शर्ट पर लिखी संख्या 40 थी...
    • सबसे बाईं ओर खड़े अम्बर की टी-शर्ट पर लिखी संख्या 60 थी, और उसे इस संख्या की तुलना में 20 'लोकप्रिय' वोट कम मिले थे...
    • कुल 46 'अलोकप्रिय' वोट पाने वाले बच्चे के साथ, लेकिन संख्या 60 लिखी टी-शर्ट पहने बच्चे से दूरी पर खड़े हुए बच्चे ने जामुनी रंग की टोपी पहनी थी, उसे 96 'लोकप्रिय' वोट मिले थे, और उसकी टी-शर्ट पर लिखी संख्या 'लोकप्रिय' वोटों की तुलना में आधी थी...
    • बीचोंबीच खड़े बच्चे को कुल 46 'अलोकप्रिय' वोट मिले, 125 'लोकप्रिय' वोट प्राप्त हुए, तथा उसने गुलाबी रंग की टोपी पहनी थी...
    • जिस बच्चे ने काले रंग की टोपी पहनी थी, उसे अपने बाईं ओर खड़े बच्चे की तुलना में 30 'अलोकप्रिय' वोट अधिक हासिल हुए थे...
    अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, कौन-सा बच्चा पुरस्कार जीतने के क्रम में किस स्थान पर रहा, मंच पर वे पांचों बच्चे बाएं से दाएं के क्रम में कैसे खड़े थे, किस बच्चे ने किस रंग की टोपी पहनी थी (पांचों बच्चों ने अलग-अलग रंग की टोपियां पहनी थीं), किस बच्चे की टी-शर्ट पर क्या संख्या लिखी थी, और किस बच्चे को कितने 'लोकप्रिय' और 'अलोकप्रिय' वोट मिले थे...? 

    Now, the same riddle in English...

    Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

    It was a very proud moment for all of us in the family...

    After a republic day function in our locality, five children were awarded with the 'best kids of the colony' awards, and all four of my family kids received it...

    Actually, all the kids of the colony received the popular and hate votes from the residents of the colony during the whole year, and the awards were given on the basis of the difference between popular and hate votes...

    So, after subtracting hate votes from the popular votes, whoever kid has more popular votes left, is put ahead...

    All five of the winners were called on stage, and made to stand beside each other in a row...

    (Please note that the word 'kid' is used for boy and the girl both...)
    • The kid wearing a white cap, got 25 hate votes more than Jigyaasa and is not sitting next to the kid wearing a pink cap...
    • Sonu is wearing a brown cap and got 40 popular votes more than Saarthak...
    • Saarthak got 51 popular votes more than the number on his shirt...
    • Jigyaasa got only five hate votes...
    • Nishtha got 75 popular votes and the number on her shirt is 65...
    • The kid on the far right corner got 37 fewer hate votes than Saarthak, and the number on his or her shirt is 40...
    • Ambar, who is on the far left, has 60 written on his shirt, and got 20 popular votes fewer than this number...
    • The kid who is next to the kid who got 46 hate votes, but not next to the kid who has the number 60 on the shirt, is wearing a purple cap, got 96 popular votes, and the number on his or her shirt is half the popular votes...
    • The kid in the centre got 46 hate votes, is wearing a pink cap and got 125 popular votes...
    • The kid who is wearing a black cap, got 30 more hate votes than the kid on his or her left...
    Now, can you guys tell me the positions of all the five kids, the sequence in which they were standing on the stage (from Left to Right), the colour of their caps (each of them was wearing a different coloured cap), the numbers on their T-shirts, the number of popular votes, and the number of hate votes...?

    Friday, September 17, 2010

    दो बार लगाई बच्चों ने दौड़... (The kids raced twice...)

    विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

    एक दिन मैं नज़दीकी पार्क में अपने और अपने भाई के बच्चों के साथ सैर के लिए गया, और वहां उन चारों ने हमेशा की तरह दौड़ लगाई...
    • उन चारों ने दो बार दौड़ लगाई, और उनमें से सिर्फ एक ही बच्चा दोनों बार एक ही स्थान पर रहा...
    • सार्थक कभी अंतिम स्थान पर नहीं रहा...
    • निष्ठा दोनों बार जिज्ञासा से आगे रही...
    • अम्बर कम से कम एक बार पहले स्थान पर रहा...
    • सार्थक कम से कम एक बार तीसरे स्थान पर रहा...
    • निष्ठा और जिज्ञासा एक-एक बार दूसरे स्थान पर रहीं...
    अब आप लोग मुझे दोनों दौड़ों के नतीजे बताइए...

    इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
    Now, the same riddle in English...

    Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

    One fine day, I went for a evening walk to the nearby park with my and my brother's chidren, and as always, they raced with each other there...
    • They ran twice, and only one of them finished in the same place in both the races...
    • Saarthak was never last...
    • Nishtha always beat Jigyaasa...
    • Ambar had at least one first place...
    • Saarthak finished third in at least one of the races...
    • Both Jigyaasa and Nishtha had a second place...
    Now, you guys tell me the results of the two races...

    If you guys want to solve some more similar riddles, please visit these pages too...

    Tuesday, September 14, 2010

    बच्चों के कपड़ों पर डिस्काउंट... (Discount on kids' dresses...)

    विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

    मैं और मेरी पत्नी हेमा बच्चों के लिए कपड़े खरीदने एक दुकान में गए...

    त्योहारों के दिन चल रहे थे, सो, उन लोगों ने एक डिस्काउंट स्कीम लागू कर रखी थी...

    उस स्कीम के तहत ग्राहक को खर्च किए गए प्रत्येक पूरे 100 रुपये के बदले अगली खरीद पर आधा प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाता था...

    इसका अर्थ यह था कि यदि हम लोग 1200 रुपये की कोई पोशाक खरीद लेते, तो अगली पोशाक पर हमें 6 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता; परंतु यदि वह पोशाक 1199 रुपये की होती, तो अगली पोशाक पर सिर्फ 5.5 प्रतिशत का ही डिस्काउंट मिलता...

    इस स्कीम का अच्छा पहलू यह था कि हम जितनी बार चाहें, खरीदारी कर सकते थे...

    इसका अर्थ यह था, यदि हम तीन पोशाक खरीदना चाहते, और हमें महसूस होता कि उनमें से किसी एक को पहले खरीद लेने से बाकी पर अधिकतम डिस्काउंट मिलेगा, तो हम उन्हें दो अलग-अलग खरीद के तौर पर, या चाहें तो तीन अलग-अलग खरीद के तौर पर खरीद सकते थे...

    सो, मैंने और हेमा ने वहां सात पोशाकें पसंद कीं, जिनकी कीमत क्रमशः 1150 रुपये, 1200 रुपये, 1200 रुपये, 1250 रुपये, 1300 रुपये, 1300 रुपये, और 1450 रुपये थी...

    अब क्या आप लोग हमें बता सकेंगे, किस तरीके से खरीदारी करने पर हमें सबसे ज़्यादा फायदा होगा...?

    Now, the same riddle in English...

    Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

    I and my wife Hema went to a kids' store, to buy some dresses for them...

    It was festive season, and they were running a special discount scheme...

    In that scheme, the customer gets a 0.5 per cent discount on every complete Rupees 100, he spends, on the next purchase...

    This meant, if we buy one dress for Rupees 1200, we will get 6 per cent discount on the next one; but if we buy that dress for Rupees 1199, we will get only 5.5 per cent discount on the next one...

    And the best part was, we were allowed to make as many purchases as we wanted...

    It meant, if we want to buy three dresses, and we feel that buying a certain one first will get us the biggest discount on the rest, we could buy them as two purchases, or even three different purchases...

    So, I and Hema chose seven dresses, costing Rupees 1150, Rupees 1200, Rupees 1200, Rupees 1250, Rupees 1300, Rupees 1300, and Rupees 1450...

    Now, can you guys tell us, in which way should we make the purchases to get them at the cheapest price...?

    Monday, September 13, 2010

    मेले में घोंघों की दौड़... (The snail race at the fair...)

    विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

    मैं और मेरा बेटा सार्थक मेला घूमने गए थे, जिसकी विशेषता थी, अन्यत्र कहीं भी अनुपलब्ध घोंघा दौड़, और उसे देखने की इच्छा सार्थक ने जताई...

    मैं उस दौड़ को दोबारा देखने का कतई इच्छुक नहीं था, सो, मैंने सार्थक को टिकट दिलवाया और वह अंदर चला गया...

    जब वह दौड़ देखकर बाहर लौटा, मैंने पूछा, "घोंघे सचमुच भागे भी...?"

    सार्थक ने उत्तेजित स्वर में कहा, "हां पापा, चारों घोंघे भागे... संचालकों ने प्रत्येक घोंघे द्वारा तय की गई दूरी की घोषणा भी की, इसलिए मुझे मालूम है कि वे चारों मिलकर 7.11 मीटर भागे..."

    अब चूंकि मैं जानता था कि बिना काग़ज़-कलम के हिसाब करने में सार्थक ज़रा कमज़ोर है, मैंने पूछा, "संचालकों ने प्रत्येक घोंघे द्वारा तय की गई अलग-अलग दूरी बताई होगी, तो तूने कुल दूरी का हिसाब कैसे लगाया...?"

    सार्थक ने जवाब दिया, "मैंने चारों दूरियों को आपस में गुणा कर दिया, और जवाब 7.11 आ गया..."

    मैंने कहा, "बेवकूफ, तुझे सही जवाब पाने के लिए उन दूरियों को आपस में गुणा नहीं, जमा करना चाहिए था..."

    सार्थक फिर मुस्कुराया, और बोला, "आज मैंने वह भी किया था, और जवाब उससे भी यही आया..."

    उसके बाद उसने मुझे चारों दूरियां बताईं, और हिसाब लगाने पर मैंने पाया, सार्थक बिल्कुल सही कह रहा था...

    अब क्या आप लोग मुझे वे चारों दूरियां बता सकेंगे...?

    Now, the same riddle in English...

    Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

    I and my son Saarthak went to a fair, where he wanted to watch the unique snail race, about which he had heard a lot about from me...

    I was not, at all, interested in it, so, I bought Saarthak a ticket and he went inside the tent to witness the snails racing with each other...

    When he came out, I asked, "Did the snails really race...?"

    Saarthak said excitingly, "Yes Papa, all four of them... The organisers of the race announced the distance covered by each snail, so I know, they ran 7.11 metres in total..."

    Knowing that he is not very good at calculation without paper & pen, I asked him, "The organisers must have announced the distances of individual snails, how did you calculate the total distance...?"

    He said, "I just multiplied all the four distances with each other, and got 7.11..."

    I said, "You fool, you should have added the distances instead..."

    Saarthak smiled again, "I did that too, Papa, but the result was the same..."

    He then told me the four distances, and found after calculating that Saarthak was absolutely right...

    Now, can you guys tell me the four distances...?