Friday, December 31, 2010

दोस्त का घर और पार्किंग की समस्या... (Friend's place and the parking problem...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं दक्षिणी दिल्ली स्थित एक पॉश कॉलोनी में रहने वाले अपने एक मित्र के घर गया, और कार पार्किंग की जगह तलाश करने में काफी जद्दोजहद के बाद उसके घर पहुंचा...

जब हमने चाय-नाश्ता कर लिया, तो बातचीत का रुख अचानक दिल्ली शहर के रिहायशी इलाकों में कार पार्किंग के लिए जगह की किल्लत की ओर मुड़ गया, और मैंने कुछ ही देर पहले खुद के साथ हुआ वाकया उसे बताया...

उसने मेरी बात काटते हुए कहा, सारे शहर के लिए यह आम बात हो सकती है, लेकिन उसकी कॉलोनी में समस्या इतनी गंभीर नहीं है, क्योंकि उसकी कॉलोनी में रहने वालों के पास कुल तीन तरह की कारें हैं, और कुछ के पास एक भी कार नहीं है...

उसने बताया:
  • कॉलोनी के सभी निवासियों के पास या मर्सिडीज़ नहीं है, या बीएमडब्ल्यू नहीं है, या फेरारी नहीं है, यानि किसी भी निवासी के पास तीनों कारे नहीं हैं...
  • ठीक 19 प्रतिशत निवासियों के पास तीनों में से सिर्फ एक कार नहीं है...
  • कम से कम 67 प्रतिशत निवासियों के पास मर्सिडीज़ नहीं है...
  • कम से कम 83 प्रतिशत निवासियों के पास बीएमडब्ल्यू नहीं है...
  • कम से कम 73 प्रतिशत निवासियों के पास फेरारी नहीं है...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, उसकी कॉलोनी के कितने प्रतिशत निवासियों के पास एक भी कार नहीं है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I went to visit a friend of mine, in a posh locality in South Delhi, and after a long struggle for the parking space, I reached his home...

After we had had the tea and snacks, the conversation between us moved towards the parking problem in the residential colonies in the city, and I mentioned the problem I just faced...

He countered and said, it can be a routine affair for the rest of the city, but in his colony, it is not that much difficult to find parking space, as people in his colony have only three types of cars, and some of the residents don't even have one car...

He told me that:
  • All the residents of his colony do not have either Mercedes or BMW or Ferrari, that means none of them has all three cars...
  • Exactly 19 per cent of the residents do not have just one of these three cars...
  • At least 67 per cent of the residents do not have Mercedes...
  • At least 83 per cent of the residents do not have BMWs...
  • At least 73 per cent of the residents do not have Ferraris...
Now, can you guys tell me, what percentage of residents of that colony do not have any car at all...?

11 comments:

  1. At least 67 percent of the residents do not have Mercedes ... at most 33 percent have Mercedes

    At least 83 percent of the residents do not have BMW ...at most 17 percent have BMW

    At least 73 percent of the residents do not have Ferrari....at most 27 percent have Ferrari

    So at most (33 + 17 + 27) percent = 77 percent have one or other car.

    That leaves 23 percent of the residents with no car

    ReplyDelete
  2. अफसोस है, प्रकाश भाई, नए साल में पहला जवाब सही नहीं हो पाया आपका... एक बार फिर कोशिश करें... :-)

    ReplyDelete
  3. क्या विवेक भाई
    आपने आज बुरी तरह दिल तोड़ दिया
    बहुत ज्यादा
    नए साल का पहला ही जवाब गलत
    उफ्फ्फ

    आपको थोडा रुक कर गलत बोलना था
    सारा नशा हिरन कर दिया .....कसम से
    इतने पत्थर दिल न बनिए

    ReplyDelete
  4. 39 प्रतिशत

    ReplyDelete
  5. अफसोस, Mr Anonymous, आपका जवाब सही नहीं है... एक बार फिर कोशिश करें... शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  6. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  7. जवाब बिल्कुल सही है, शेखर भाई... बधाई... :-)

    ReplyDelete
  8. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  9. Bingo, Prakash... :-)

    Bahut-bahut badhaai...

    ReplyDelete
  10. Replies
    1. Rajat, tumhaara jawaab sahi nahin hai... Ek baar phir koshish karo, dost... Best of luck... :-)

      Delete