Tuesday, September 28, 2010

बच्चों को मिले खिलौने और टॉफियां... (Kids got toys and candies...)

कुछ साथियों और मित्रों की फरमाइश पर कुछ आसान प्रश्न भी डाल रहा हूं...
As requested by a few of my friends and colleagues, am putting a few of easy ones...


विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं और हेमा बाज़ार गए, और घर के चारों बच्चों के लिए कुछ टॉफियां और खिलौने खरीदे...

घर लौटकर हेमा ने चारों बच्चों को टॉफियां इस तरह बांट दीं, कि एक बच्चे को एक टॉफी मिली, दूसरे को दो, तीसरे को तीन, और चौथे को चार...

इसके बाद जब बच्चे मेरे पास पहुंचे, तो मैंने भी खिलौने इसी तरीके से बांट दिए कि एक बच्चे को एक खिलौना मिला, दूसरे को दो, तीसरे को तीन, और चौथे को चार...

अब कुछ खास जानकारी...
  • सार्थक को अपनी टॉफियों की तुलना में ज़्यादा खिलौने मिले...
  • जिज्ञासा को अम्बर की तुलना में ज़्यादा टॉफियां मिलीं...
  • एक ही बच्चे को बराबर संख्या में टॉफियां और खिलौने मिले...
  • निष्ठा को जिज्ञासा की तुलना में कम खिलौने मिले...
  • जिस बच्चे को तीन टॉफियां मिलीं, उसे दो खिलौने मिले...
  • निष्ठा को सबसे कम टॉफियां मिलीं...
अब आप लोग मुझे बताइए, किस बच्चे को कितनी टॉफियां और कितने खिलौने मिले...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I and Hema went to the market and bought some candies and toys for all four of the family kids...

When we returned, Hema distributed candies to Saarthak, Jigyaasa, Ambar and Nishtha, in such a way, that one of them got one, another got two, another three, and the last one got four...

When the kids came to me, I gave them toys, in similar manner, so, one of them got one, another got two, another three, and the last one got four...

Now, some important facts...
  • Saarthak got more toys than his candies...
  • Jigyaasa got more candies than Ambar...
  • Only one of the kids got the same number of toys as his or her candies...
  • Nishtha got less toys than Jigyaasa...
  • The kid, who got three candies, got two toys...
  • Nishtha got the least candies...
Now, can you guys tell me, who got how many candies, and how many toys...?

Friday, September 24, 2010

ढूंढो बच्चों की दौड़ के नतीजे... (Find out the result of the Kids' race...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

जैसा कि मैं पहले भी कई बार ज़िक्र कर चुका हूं, पिछली गर्मियों की छुट्टियों के दौरान मेरे अलावा मेरे भाई और मेरे ममेरे-मौसेरे भाई-बहनों के बच्चे मेरे घर पर ही थे...

लगभग हर रोज़ हम सभी बच्चों को लेकर पार्क में घूमने जाया करते थे, जहां वे आमतौर पर दौड़ लगाते थे...

एक ऐसे ही दिन हम सभी भाई-बहनों ने सभी बच्चों को दौड़ाया, जिनके नतीजे मैं आप सबको संकेतों से बता रहा हूं...
  • राहुल ने सार्थक और अम्बर को पछाड़ा...
  • सार्थक और अनन्या से आगे रहा लक्ष्य...
  • ईशान, अम्बर, और उत्कर्ष से पिछड़ गया सुयश...
  • अम्बर, सार्थक और राहुल ने अनन्या को पछाड़ा...
  • ईशान और सुयश से आगे रही जिज्ञासा, परंतु अनन्या और निष्ठा से पिछड़ गई...
  • लक्ष्य से पहले पहुंचे राहुल और निष्ठा...
  • राहुल से हारे उत्कर्ष से पीछे रही निष्ठा, परंतु ईशान और सुयश से जीत गई...
  • अम्बर और ईशान से जीत गया सार्थक, लेकिन वह लक्ष्य और निष्ठा से हार गया...
अब आप लोग मुझे बताइए, कौन बच्चा किस स्थान पर रहा...

इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

As many a time, I have already mentioned in my riddles that during the last summer vacations, my, my brother's, and my cousins' children were at my place...

We used to take all the kids to a nearby park daily, where they used to race with each other...

One such day, all of us cousins made them race, and I am giving you some clues on the results...
  • Rahul came before Saarthak and Ambar...
  • Lakshya finished before Saarthak and Ananya...
  • Ishan, Ambar and Utkarsh beat Suyash...
  • Ambar, Saarthak and Rahul finished before Ananya...
  • Jigyaasa reached the finish line before Ishan and Suyash, but Ananya and Nishtha finished before her...
  • Rahul and Nishtha finished before Lakshya...
  • Nishtha finished behind Utkarsh, who in turn was beaten by Rahul, but she finished before Ishan and Suyash...
  • Saarthak reached the finish line before Ambar and Ishan, But lost to Lakshya and Nishtha...
Now, you guys tell me, the finishing positions of each of the kid...

If you guys want to solve some more similar riddles, please visit these pages too...

Thursday, September 23, 2010

परिवार के लिए गौरवशाली दिन... (A proud day for my family...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

हमारे परिवार के लिए वह बेहद गौरवशाली दिन था...

हमारी कॉलोनी में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद कुल पांच बच्चों को 'सर्वश्रेष्ठ शिशु' पुरस्कार दिए गए, और हमारे परिवार के चारों बच्चों को वह सम्मान प्राप्त हुआ...

दरअसल, सभी बच्चों को पूरे साल कॉलोनी के सभी निवासियों ने 'लोकप्रिय' या 'अलोकप्रिय' वोट दिए थे, और पुरस्कार का निर्धारण दोनों प्रकार के वोटों में अंतर के आधार पर किया गया...

सो, 'लोकप्रिय' वोटों में से 'अलोकप्रिय' वोटों को घटाने के बाद जिस बच्चे के पास ज़्यादा 'लोकप्रिय' वोट बचे, वह बच्चा आगे रहा...

सभी पांच विजेताओं को मंच पर बुलाकर एक पंक्ति में खड़ा किया गया, और फिर पुरस्कार दिए गए...

(याद रहे, 'बच्चा' या 'बच्चे' शब्द का प्रयोग लड़का और लड़की दोनों में से किसी के लिए भी हुआ हो सकता है...)
  • जिस बच्चे ने सफेद रंग की टोपी पहनी थी, उसे जिज्ञासा की तुलना में 25 'अलोकप्रिय' वोट अधिक मिले थे, और वह गुलाबी टोपी पहनने वाले बच्चे के साथ नहीं खड़ा था...
  • सोनू ने भूरे रंग की टोपी पहनी थी, और उसे सार्थक की तुलना में 40 'लोकप्रिय' वोट अधिक मिले थे...
  • सार्थक को अपनी टी-शर्ट पर लिखी संख्या की तुलना में 51 'लोकप्रिय' वोट अधिक मिले थे...
  • जिज्ञासा को केवल पांच 'अलोकप्रिय' वोट मिले...
  • निष्ठा को कुल 75 'लोकप्रिय' वोट मिले, तथा उसकी टी-शर्ट पर लिखी संख्या 65 थी...
  • सबसे दाईं ओर खड़े बच्चे को सार्थक की तुलना में 37 'अलोकप्रिय' वोट कम मिले थे, और उसकी टी-शर्ट पर लिखी संख्या 40 थी...
  • सबसे बाईं ओर खड़े अम्बर की टी-शर्ट पर लिखी संख्या 60 थी, और उसे इस संख्या की तुलना में 20 'लोकप्रिय' वोट कम मिले थे...
  • कुल 46 'अलोकप्रिय' वोट पाने वाले बच्चे के साथ, लेकिन संख्या 60 लिखी टी-शर्ट पहने बच्चे से दूरी पर खड़े हुए बच्चे ने जामुनी रंग की टोपी पहनी थी, उसे 96 'लोकप्रिय' वोट मिले थे, और उसकी टी-शर्ट पर लिखी संख्या 'लोकप्रिय' वोटों की तुलना में आधी थी...
  • बीचोंबीच खड़े बच्चे को कुल 46 'अलोकप्रिय' वोट मिले, 125 'लोकप्रिय' वोट प्राप्त हुए, तथा उसने गुलाबी रंग की टोपी पहनी थी...
  • जिस बच्चे ने काले रंग की टोपी पहनी थी, उसे अपने बाईं ओर खड़े बच्चे की तुलना में 30 'अलोकप्रिय' वोट अधिक हासिल हुए थे...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, कौन-सा बच्चा पुरस्कार जीतने के क्रम में किस स्थान पर रहा, मंच पर वे पांचों बच्चे बाएं से दाएं के क्रम में कैसे खड़े थे, किस बच्चे ने किस रंग की टोपी पहनी थी (पांचों बच्चों ने अलग-अलग रंग की टोपियां पहनी थीं), किस बच्चे की टी-शर्ट पर क्या संख्या लिखी थी, और किस बच्चे को कितने 'लोकप्रिय' और 'अलोकप्रिय' वोट मिले थे...? 

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

It was a very proud moment for all of us in the family...

After a republic day function in our locality, five children were awarded with the 'best kids of the colony' awards, and all four of my family kids received it...

Actually, all the kids of the colony received the popular and hate votes from the residents of the colony during the whole year, and the awards were given on the basis of the difference between popular and hate votes...

So, after subtracting hate votes from the popular votes, whoever kid has more popular votes left, is put ahead...

All five of the winners were called on stage, and made to stand beside each other in a row...

(Please note that the word 'kid' is used for boy and the girl both...)
  • The kid wearing a white cap, got 25 hate votes more than Jigyaasa and is not sitting next to the kid wearing a pink cap...
  • Sonu is wearing a brown cap and got 40 popular votes more than Saarthak...
  • Saarthak got 51 popular votes more than the number on his shirt...
  • Jigyaasa got only five hate votes...
  • Nishtha got 75 popular votes and the number on her shirt is 65...
  • The kid on the far right corner got 37 fewer hate votes than Saarthak, and the number on his or her shirt is 40...
  • Ambar, who is on the far left, has 60 written on his shirt, and got 20 popular votes fewer than this number...
  • The kid who is next to the kid who got 46 hate votes, but not next to the kid who has the number 60 on the shirt, is wearing a purple cap, got 96 popular votes, and the number on his or her shirt is half the popular votes...
  • The kid in the centre got 46 hate votes, is wearing a pink cap and got 125 popular votes...
  • The kid who is wearing a black cap, got 30 more hate votes than the kid on his or her left...
Now, can you guys tell me the positions of all the five kids, the sequence in which they were standing on the stage (from Left to Right), the colour of their caps (each of them was wearing a different coloured cap), the numbers on their T-shirts, the number of popular votes, and the number of hate votes...?

Friday, September 17, 2010

दो बार लगाई बच्चों ने दौड़... (The kids raced twice...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

एक दिन मैं नज़दीकी पार्क में अपने और अपने भाई के बच्चों के साथ सैर के लिए गया, और वहां उन चारों ने हमेशा की तरह दौड़ लगाई...
  • उन चारों ने दो बार दौड़ लगाई, और उनमें से सिर्फ एक ही बच्चा दोनों बार एक ही स्थान पर रहा...
  • सार्थक कभी अंतिम स्थान पर नहीं रहा...
  • निष्ठा दोनों बार जिज्ञासा से आगे रही...
  • अम्बर कम से कम एक बार पहले स्थान पर रहा...
  • सार्थक कम से कम एक बार तीसरे स्थान पर रहा...
  • निष्ठा और जिज्ञासा एक-एक बार दूसरे स्थान पर रहीं...
अब आप लोग मुझे दोनों दौड़ों के नतीजे बताइए...

इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

One fine day, I went for a evening walk to the nearby park with my and my brother's chidren, and as always, they raced with each other there...
  • They ran twice, and only one of them finished in the same place in both the races...
  • Saarthak was never last...
  • Nishtha always beat Jigyaasa...
  • Ambar had at least one first place...
  • Saarthak finished third in at least one of the races...
  • Both Jigyaasa and Nishtha had a second place...
Now, you guys tell me the results of the two races...

If you guys want to solve some more similar riddles, please visit these pages too...

Tuesday, September 14, 2010

बच्चों के कपड़ों पर डिस्काउंट... (Discount on kids' dresses...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं और मेरी पत्नी हेमा बच्चों के लिए कपड़े खरीदने एक दुकान में गए...

त्योहारों के दिन चल रहे थे, सो, उन लोगों ने एक डिस्काउंट स्कीम लागू कर रखी थी...

उस स्कीम के तहत ग्राहक को खर्च किए गए प्रत्येक पूरे 100 रुपये के बदले अगली खरीद पर आधा प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाता था...

इसका अर्थ यह था कि यदि हम लोग 1200 रुपये की कोई पोशाक खरीद लेते, तो अगली पोशाक पर हमें 6 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता; परंतु यदि वह पोशाक 1199 रुपये की होती, तो अगली पोशाक पर सिर्फ 5.5 प्रतिशत का ही डिस्काउंट मिलता...

इस स्कीम का अच्छा पहलू यह था कि हम जितनी बार चाहें, खरीदारी कर सकते थे...

इसका अर्थ यह था, यदि हम तीन पोशाक खरीदना चाहते, और हमें महसूस होता कि उनमें से किसी एक को पहले खरीद लेने से बाकी पर अधिकतम डिस्काउंट मिलेगा, तो हम उन्हें दो अलग-अलग खरीद के तौर पर, या चाहें तो तीन अलग-अलग खरीद के तौर पर खरीद सकते थे...

सो, मैंने और हेमा ने वहां सात पोशाकें पसंद कीं, जिनकी कीमत क्रमशः 1150 रुपये, 1200 रुपये, 1200 रुपये, 1250 रुपये, 1300 रुपये, 1300 रुपये, और 1450 रुपये थी...

अब क्या आप लोग हमें बता सकेंगे, किस तरीके से खरीदारी करने पर हमें सबसे ज़्यादा फायदा होगा...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I and my wife Hema went to a kids' store, to buy some dresses for them...

It was festive season, and they were running a special discount scheme...

In that scheme, the customer gets a 0.5 per cent discount on every complete Rupees 100, he spends, on the next purchase...

This meant, if we buy one dress for Rupees 1200, we will get 6 per cent discount on the next one; but if we buy that dress for Rupees 1199, we will get only 5.5 per cent discount on the next one...

And the best part was, we were allowed to make as many purchases as we wanted...

It meant, if we want to buy three dresses, and we feel that buying a certain one first will get us the biggest discount on the rest, we could buy them as two purchases, or even three different purchases...

So, I and Hema chose seven dresses, costing Rupees 1150, Rupees 1200, Rupees 1200, Rupees 1250, Rupees 1300, Rupees 1300, and Rupees 1450...

Now, can you guys tell us, in which way should we make the purchases to get them at the cheapest price...?

Monday, September 13, 2010

मेले में घोंघों की दौड़... (The snail race at the fair...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

मैं और मेरा बेटा सार्थक मेला घूमने गए थे, जिसकी विशेषता थी, अन्यत्र कहीं भी अनुपलब्ध घोंघा दौड़, और उसे देखने की इच्छा सार्थक ने जताई...

मैं उस दौड़ को दोबारा देखने का कतई इच्छुक नहीं था, सो, मैंने सार्थक को टिकट दिलवाया और वह अंदर चला गया...

जब वह दौड़ देखकर बाहर लौटा, मैंने पूछा, "घोंघे सचमुच भागे भी...?"

सार्थक ने उत्तेजित स्वर में कहा, "हां पापा, चारों घोंघे भागे... संचालकों ने प्रत्येक घोंघे द्वारा तय की गई दूरी की घोषणा भी की, इसलिए मुझे मालूम है कि वे चारों मिलकर 7.11 मीटर भागे..."

अब चूंकि मैं जानता था कि बिना काग़ज़-कलम के हिसाब करने में सार्थक ज़रा कमज़ोर है, मैंने पूछा, "संचालकों ने प्रत्येक घोंघे द्वारा तय की गई अलग-अलग दूरी बताई होगी, तो तूने कुल दूरी का हिसाब कैसे लगाया...?"

सार्थक ने जवाब दिया, "मैंने चारों दूरियों को आपस में गुणा कर दिया, और जवाब 7.11 आ गया..."

मैंने कहा, "बेवकूफ, तुझे सही जवाब पाने के लिए उन दूरियों को आपस में गुणा नहीं, जमा करना चाहिए था..."

सार्थक फिर मुस्कुराया, और बोला, "आज मैंने वह भी किया था, और जवाब उससे भी यही आया..."

उसके बाद उसने मुझे चारों दूरियां बताईं, और हिसाब लगाने पर मैंने पाया, सार्थक बिल्कुल सही कह रहा था...

अब क्या आप लोग मुझे वे चारों दूरियां बता सकेंगे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

I and my son Saarthak went to a fair, where he wanted to watch the unique snail race, about which he had heard a lot about from me...

I was not, at all, interested in it, so, I bought Saarthak a ticket and he went inside the tent to witness the snails racing with each other...

When he came out, I asked, "Did the snails really race...?"

Saarthak said excitingly, "Yes Papa, all four of them... The organisers of the race announced the distance covered by each snail, so I know, they ran 7.11 metres in total..."

Knowing that he is not very good at calculation without paper & pen, I asked him, "The organisers must have announced the distances of individual snails, how did you calculate the total distance...?"

He said, "I just multiplied all the four distances with each other, and got 7.11..."

I said, "You fool, you should have added the distances instead..."

Saarthak smiled again, "I did that too, Papa, but the result was the same..."

He then told me the four distances, and found after calculating that Saarthak was absolutely right...

Now, can you guys tell me the four distances...?

Saturday, September 11, 2010

सबसे बड़ा गुणनफल... (The highest product...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

आप 1 से 9 तक सभी अंकों का प्रयोग करके दो ऐसी संख्याएं बनाइए, जिनका गुणनफल सबसे अधिक हो...

याद रहे, प्रत्येक अंक सिर्फ एक बार प्रयोग किया जाएगा...

उदाहरणार्थ, 12345 x 6789 = 8,38,10,205...

सो, आप मुझे इन्हीं अंकों से ऐसी दो संख्याएं बनाकर दें, जिन्हें आपस में गुणा किए जाने पर सबसे बड़ी संभव संख्या मिले...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

You will use all the digits from 1 to 9, to create two such numbers, which, when multiplied together give the highest possible product...

Remember, each digit can be used only once...

For example, 12345 x 6789 = 8,38,10,205... So, tell me the two numbers, which can produce the highest possible result...

Friday, September 10, 2010

व्यापार मेले में कारों का सेल्समैन... (Car salesman in the trade fair...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

मानस मित्तल नई दिल्ली के एक मारुति कार शोरूम में सेल्समैन था...

भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दौरान उन्होंने एक स्टॉल लगाया, और अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए एक बेहद आकर्षक योजना की घोषणा की, जिसकी बदौलत उनकी कई कारें बिकीं...

मानस भी उस योजना की बदौलत पांच दिन में पांच कारें बेचने में कामयाब रहा, लेकिन पांचों दिन उसने अलग-अलग मॉडल बेचा...

सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि उसका प्रत्येक ग्राहक अलग शहर से आया था, और किन्हीं भी दो ग्राहकों का पेशा एक जैसा नहीं था... 

अब मैं आप लोगों को कुछ जानकारी दूंगा, जिसके जरिये आप लोगों को बताना है, मानस ने किस तारीख को कौन-सा मॉडल किस शहर से आए व्यक्ति को बेचा, और प्रत्येक ग्राहक का पेशा क्या था... वैसे मानस ने पहली कार 15 नवंबर को बेची थी...
  1. तीन लगातार दिनों की, पहले से बाद के क्रम में, बिक्री के बारे में जान लें - मानस ने ज़ेन एस्टिलो बेची; मानस ने चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट को कार बेची; मानस ने लखनऊ से आए व्यक्ति को कार बेची...
  2. मानस ने नई दिल्ली में रहने वाले व्यक्ति को कार बेचने से पहले उस व्यक्ति को कार बेची थी, जो पेशे से कंपनी सेक्रेटरी था...
  3. मानस ने पत्रकार को कार बेचने से पहले मुंबई से आए शख्स को कार बेची थी, और उससे भी पहले वह ओमनी बेच चुका था...
  4. चंडीगढ़ से आया ग्राहक पेशे से इंजीनियर नहीं था...
  5. मानस ने नई दिल्ली में रहने वाले ग्राहक को रिट्ज़ नहीं बेची थी, और उसने ज़ेन एस्टिलो उस शख्स को नहीं बेची थी, जो पेशे से कंपनी सेक्रेटरी था...
  6. मानस ने जिस पत्रकार को कार बेची थी, वह लखनऊ से नहीं आया था...
  7. जिस दिन मानस ने एक राजनीतिज्ञ को कार बेची थी, उससे ठीक दो दिन पहले वह ऑल्टो बेच चुका था...
सो, तारीखें हुईं : 15, 16, 17, 18 और 19 नवंबर...
मॉडल बिके : ओमनी, ऑल्टो, स्विफ्ट, रिट्ज़ और ज़ेन एस्टिलो...
ग्राहकों के गृहनगर थे : लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और नई दिल्ली...
और ग्राहकों के पेशे थे : राजनीतिज्ञ, पत्रकार, इंजीनियर, कंपनी सेक्रेटरी और चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट...


Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Maanas Mittal was a salesman at a Maruti car showroom in New Delhi...

To increase the sales of their cars, they announced a special and very attractive discount scheme, during the India International trade fair, where they opened a stall, and sold many cars...

Maanas too, sold five cars in five days, but he could only sell a different model each day...

The most interesting part of these deals was: Each of his customer was from a different city, and no two of the customers were in the same profession... 

Now, I am going to give you some information, by which you will have to find out, on which date Maanas sold which model to which guy, and the city he came from... By the way, he sold his first car on November 15th...
  1. The details of three consecutive days' sales are, in order from first to last, Maanas sold a Zen Estilo, Maanas sold a car to a Chartered Accountant, Maanas sold a car to the customer from Lucknow...
  2. Maanas sold a car to the Company Secretary before he sold a car to the guy from New Delhi...
  3. He sold an Omni before he sold a car to the guy from Mumbai, which was before he sold a car to the Journalist...
  4. The customer who came from Chandigarh was not an Engineer by profession...
  5. Maanas did not sell Ritz to the guy from New Delhi, and he did not sell Zen Estilo to the Company Secretary...
  6. The Journalist, Maanas sold the car to, was not from Lucknow...
  7. The Alto was sold exactly two days before Maanas sold a car to the Politician...
So, the dates were: November 15th, November 16th, November 17th, November 18th, November 19th...
Models sold were: Omni, Alto, Swift, Ritz, Zen Estilo...
The customers were from: Lucknow, Mumbai, Ahmedabad, Chandigarh, New Delhi...
And the customers' professions were: Politician, Journalist, Engineer, Company Secretary, Chartered Accountant...

मेरिट में आओ, अशर्फी पाओ... (Make it to the merit list, win Ashrafis...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

पुराने समय में आशानगरी पर राजा धर्मराज का शासन था, जो बेहद दयालु थे...

एक बार उन्होंने घोषणा की कि वह अपने राज्य में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे उन सभी छात्र-छात्राओं में अशर्फियां बांटेंगे, जो राष्ट्रीय मेरिट सूची में स्थान बनाने में सफल रहेंगे...

उन्होंने यह भी घोषणा की कि चूंकि लड़कियों को आमतौर पर पढ़ाई के अवसर कम मिलते हैं, सो, मेरिट सूची में आने वाले प्रत्येक लड़के को 18 अशर्फी, तथा प्रत्येक लड़की को 24 अशर्फी दी जाएंगी...

परंतु कुल लड़कों में से 1/6 ही मेरिट सूची में स्थान पा सके, जबकि लड़कियों में सिर्फ 1/8 ही मेरिट सूची में पहुंच पाईं...

अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, राजा धर्मराज को कुल कितनी अशर्फियां बांटनी पड़ीं, यदि उनके राज्य में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 4760 थी...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Once upon a time, in Ashanagri, there was a king called Dharmraj, and he was really very kind-hearted...

He once announced that all the doctorate students in his kingdom will be awarded gold coins (ashrafis) who make it to the National merit list...

He further said that since the girls get less oppotunities to study, he will give 18 ashrafis to each meritorious boy, and 24 ashrafis to each meritorious girl...

But only one-sixth of the total boys could make it to the merit list, and one-eighth of the girls could achieve that...

Now, can you guys tell me, how many ashrafis did Dharmraj distributed, if the total number of doctorate students in his kingdom was 4760...?

Wednesday, September 8, 2010

मैंने बदल डाला है सब कुछ... (I have changed everything...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

आज मैं आप लोगों से एक नए किस्म का सवाल पूछने जा रहा हूं...

नीचे दिए गए भागफल की गणना में आए प्रत्येक अंक (सभी 10 अंकों को - 0 से 9 तक) को मैंने दूसरे अंक से बदल डाला है...

और हां, भागफल भी गायब कर दिया है...
अब क्या आप लोग मुझे इस भागफल का वास्तविक स्वरूप, और गायब किया हुआ जवाब बता सकेंगे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Today, I am going to ask you a different type of question...

In the division shown below, I have replaced each digit (all ten of them - from 0 to 9) with another digit...

I have also removed the answer...

Now, can you guys tell me the original version of this division, and the removed answer...?

रेवाड़ी में मिली पुरानी दीवार घड़ी... (Found a wall clock in Rewari...)

कुछ साथियों और मित्रों की फरमाइश पर कुछ आसान प्रश्न भी डाल रहा हूं...
As requested by a few of my friends and colleagues, am putting a few of easy ones...


विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं रेवाड़ी में मौजूद अपने पुश्तैनी घर में अपने स्वर्गीय दादाजी का सामान खंगाल रहा था, कि मुझे एक बेहद पुरानी दीवार घड़ी मिली...

जब मैंने उसे जांचा तो पाया कि वह प्रत्येक घंटे में 36 मिनट पीछे हो जाती है...

कल ठीक आधी रात को, यानि 0000 बजे, मैंने उसमें सही समय मिलाकर उसे चालू कर दिया...

जब मैं सुबह उठा तो मैंने पाया कि घड़ी में 02:00 बजे हैं, और यह भी पता लगा कि घड़ी पिछले तीन घंटे से बिल्कुल रुकी हुई है...

अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, कि मेरे उठने के वक्त वास्तव में क्या समय हुआ था...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I was surfing through my Dadaji's stuff in our ancestral home in Rewari, and found a wall clock...

I tested it for if it is working fine, and found out that it loses exactly 36 minutes every hour...

Last midnight, exactly at 0000 hours, I corrected its time, and started it...

When I woke up in the morning today, it was showing 02:00 AM, and I also found out that it stopped three hours ago...

Now, can you guys tell me, what time it was when I woke up...?

Tuesday, September 7, 2010

100 रुपये की 100 डाक टिकट... (100 stamps in rupees 100...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैंने अपने पुत्र सार्थक को कुछ डाक टिकट खरीदकर लाने के लिए डाकघर भेजा, और 100 रुपये दिए...

मैंने उसे कहा था कि उसे सारी रकम खर्च करनी होगी, और तीन मूल्यों - 5 पैसे, 1 रुपया, 5 रुपये - वाली कुल 100 डाक टिकट ही लेकर आनी हैं...

अब क्या आप लोग सार्थक की सहायता करेंगे...?

इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
कितनी हैं भैंस, गाय, बकरी...?
100 जानवर, और 100 लिटर दूध...
सार्थक के जन्मदिन पर पिज़्ज़ा की दावत...


Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I sent Saarthak to Post Office to buy postal stamps, and gave him Rupees 100...

I told him that he has to buy the stamps for all the money and must come back with 100 stamps, in three denominations - 5 paisa, 1 rupee, 5 rupees...

Now, can you guys help Saarthak...?

If you guys want to solve some more similar riddles, please Click Here...
How many buffaloes, cows and goats...?
100 animals, and 100 litres of milk...
Pizza party at Saarthak's birthday...

Monday, September 6, 2010

प्रौढ़ शिक्षा अभियान और पिकनिक... (Educational campaign and Picnic...)

कुछ साथियों और मित्रों की फरमाइश पर कुछ आसान प्रश्न भी डाल रहा हूं...
As requested by a few of my friends and colleagues, am putting a few of easy ones...


विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं जब पिछली बार बरेली गया तो मेरी पत्नी ने बताया कि उन्हें 'प्रौढ़ शिक्षा अभियान' के अंतर्गत आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दूरदराज के एक गांव में जाना है...

मैं और हमारे बच्चे छुट्टी का दिन उनके बिना नहीं बिताना चाहते थे, सो, हमने उनके साथ चलने का फैसला किया...

हमने कार निकाली, और चल दिए सैकड़ों किलोमीटर दूर उस गांव की ओर...

हम लोगों ने तय किया कि इस यात्रा को पिकनिक मानकर चलेंगे, और हर घंटे-दो घंटे के बाद कोल्ड ड्रिंक तथा स्नैक्स वगैरह के लिए रुकते रहेंगे...
  • पहली बार हम उस वक्त रुके, जब हमने कुल दूरी का एक-चौथाई हिस्सा तय कर लिया था...
  • हमने दूसरी बार कोल्ड ड्रिंक तब पी, जब हम बची हुई दूरी का आधा हिस्सा पार कर चुके थे...
  • तीसरी बार कार को तब रोका गया, जब बची हुई दूरी का तीन-चौथाई हिस्सा पार चुके थे...
  • चौथी बार नाश्ता तब किया गया, जब हमने बची हुई दूरी का एक-तिहाई हिस्सा और पार कर लिया...
  • वहां ढाबे पर मौजूद लोगों से बातचीत में पता चला कि अब हमारी मंज़िल कुल 21 किलोमीटर दूर रह गई है, सो, वहां से कुल 20 मिनट में हम इच्छित गांव तक पहुंच गए...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, वह गांव बरेली में हमारे घर से कुल कितनी दूरी पर था...? 

इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
सार्थक के साथ सुबह की सैर...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

During my last visit to Bareilly, my wife told me that she has to attend an 'Education to Adults' programme in a remote distant village...

I and kids did not want to spend the weekend without her, so, we decided to go with her...

We took our car, and started our journey to that village that was hundreds of kilometers away...

We treated this journey as a picnic, and stopped after every couple of hours for cold drinks and snacks...
  • We stopped for the first time, when we had travelled one-quarter of the distance...
  • We had the second cold drink after we had travelled half of the remaining distance...
  • The third halt came after we had driven the three-quarters of the remaining distance...
  • The fourth snack halt was taken after we had travelled one-third of the remaining distance...
  • And while talking to the people at the Dhaba, we found that the village is only 21 kilometers away, and it took us only 20 minutes to reach there...
Now, can you guys tell me, how far is the village from our home in Bareilly...?

If you guys want to solve some more similar riddles, please Click Here...
Morning walk with Saarthak...

Thursday, September 2, 2010

भुलक्कड़ सार्थक गया चॉकलेट खरीदने... (Absent-minded Saarthak went to buy chocolates...)

कुछ साथियों और मित्रों की फरमाइश पर कुछ आसान प्रश्न भी डाल रहा हूं...
As requested by a few of my friends and colleagues, am putting a few of easy ones...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

अपनी पिछली बरेली यात्रा के दौरान मैंने अपने पुत्र सार्थक को कुछ चॉकलेट लाने बाज़ार भेजा, जो उसके जन्मदिन की दावत के बाद उसके दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर दी जानी थीं...

दुकान पर पांच तरह की चॉकलेट उपलब्ध थीं, जिनकी कीमत क्रमशः 20 रुपये, 70 रुपये, 100 रुपये, 150 रुपये तथा 200 रुपये थी, और हम सभी प्रकार की चॉकलेट खरीदना चाहते थे...

हमने उसके दोस्तों को गिना, और फिर मैंने उसे बताया कि इनमें से कौन-से तीन प्रकारों की पांच-पांच चॉकलेट उसे खरीदनी हैं...

इसके अलावा मैंने सार्थक को शेष दो प्रकारों की छह-छह चॉकलेट खरीदने के लिए कहा...

लेकिन हमेशा की तरह, मेरा भुलक्कड़ बेटा भूल गया, कि पापा ने कौन-सी चॉकलेट पांच-पांच खरीदनी थीं, और कौन-सी चॉकलेट छह-छह...

लेकिन सौभाग्य से, मैंने उसे गिनकर उतने ही पैसे दिए थे, जितने में सभी ज़रूरी चॉकलेट खरीदी जा सकें, यानि 3000 रुपये, सो, सार्थक ने हिसाब लगाया, और सही मात्रा में चॉकलेट खरीद लाया...

अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, प्रत्येक प्रकार की कितनी-कितनी चॉकलेट सार्थक ने खरीदीं...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

During my last visit to Bareilly, I sent my son Saarthak to market to buy some chocolates, to be given to his friends as return gifts, after his birthday party will be over...

There were five types of chocolates available at the shop, which were priced at Rs 20, Rs 70, Rs 100, Rs 150 and Rs 200, respectively, and we wanted to buy all types for his friends...

We counted his friends, and then I asked him to buy five pieces each of three of them, and told him which three...

For the other two, I asked him to buy six of each...

But, like always, Saarthak forgot, which he was supposed to buy five of, and which to buy six of...

Luckily, I gave him the exact amount required to buy the chocolates, Rs 3000, and he was able to calculate, so he could buy the required chocolates...

Now, can you guys tell me, how many chocolates of each type did he buy...?