विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...
मेरा एक मित्र होटलों के धंधे में है, और उसने देश की राजधानी में एक बेहद शानदार पांच-सितारा होटल बनवाना शुरू किया...
इमारत की खूबसूरती उसके डिज़ाइन के अनूठेपन में छिपी थी, जो बिल्कुल गोल बनने जा रही थी...
सो, मेरे मित्र ने अपनी सुविधा के लिए होटल निर्माण को एक के बाद एक पूरे किए जाने वाले पांच चरणों में बांट दिया...
पहले चरण का निर्माण कार्य एक खास स्थान से शुरू किया जाना था, और फिर पांचवें चरण का निर्माण कार्य उसी स्थान पर आकर खत्म होना था...
प्रत्येक चरण के निर्माण कार्य का ठेका अलग-अलग ठेकेदार को दे दिया गया...
- ठेकेदारों के नाम थे - आकाश अग्रवाल, भरत बन्सल, चेतन चटर्जी, दीपेश ढोलकिया तथा इमरान एज़ाज़...
- प्रत्येक चरण के शुरुआती और आखिरी स्थानों पर निशान लगाए गए थे - पी 1, पी 2, पी 3, पी 4, पी 5 - परंतु आवश्यक नहीं है कि इनका क्रम भी यही रखा गया हो...
- इमरान एज़ाज़ को निर्माण कार्य के उस चरण का ठेका दिया गया था, जो स्थान पी 4 से शुरू होना था...
- स्थान पी 5 से स्थान पी 3 तक जाने वाला चरण निर्माण कार्य का पहला चरण नहीं था...
- दीपेश ढोलकिया को निर्माण कार्य के चौथे चरण का ठेका दिया गया था...
- तीसरे चरण का निर्माण कार्य स्थान पी 1 पर खत्म हुआ, और उसका ठेका आकाश अग्रवाल को नहीं दिया गया...
- चेतन चटर्जी को निर्माण कार्य के उस चरण का ठेका दिया गया, जो स्थान पी 5 पर खत्म हुआ...
Now, the same riddle in English...
Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...
A friend of mine is a hotelier, and he started getting a big five star hotel constructed in New Delhi...
As far as the beauty of the building was concerned, it was the uniqueness of the design, as it was a going to be a circular building...
He, for his convenience, divided the hotel project into five successive stages of construction...
The construction of the first stage was to start from a certain point, and then the fifth stage will have to complete at the same point...
The contracts for construction works of each stage were awarded to five different contractors...
- Contractors were Akash Aggarwal, Bharat Bansal, Chetan Chatterjee, Deepesh Dholakia and Emraan Aizaz...
- The Points between the different stages of the construction were referred by symbols - P1, P2, P3, P4, P5 - but not necessarily in the same order...
- Emraan Aizaz was awarded the contract for the works of the stage starting at point P4...
- The stage from point P5 to point P3 was not the first stage...
- Deepesh Dholakia was awarded the contract for the works of the fourth stage...
- Third stage finished at point P1, and the contract for the works of which was not awarded to Akash Aggarwal...
- Chetan Chatterjee was awarded the contract for the works of the stage ending at point P5...
Now, can you guys tell me, what were the starting, and finishing points of each stage in the project and which contractor executed the works in each stage...?
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteखुशी हुई, कि आप खुश हुए... ;-)
ReplyDeleteजवाब बिल्कुल सही है, प्रकाश... बधाई...
अब हमेशा की तरह आपका कमेंट कॉपी-पेस्ट...
"विवेक भाई, ऐसे सवाल में हमेशा ही आनंद आता है...
तो माथापच्ची के पश्चात जो परिणाम सामने आया, उसके अनुसार -
-----
-----
उम्मीद तो है कि जवाब सही होगा, लेकिन ठेकेदारों के कार्य-गुणवत्ता की जिम्मेदारी मेरी नहीं है :)"
1st charan me p4 nishaan tha jaha pe imraan kaam kar raha tha 2nd charan me p3 wa aakash tha 3rd me p1 wa bhart hai 4th me p2 and dinesh ab 5th me p5 wa waha chetan kaam kar raha tha
ReplyDeleteJawaab sahi nahin hai, Rajat... Ek baar phir koshish karo, dost... Best of luck... :-)
Delete