विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...
मुझे हाल ही में जानकारी मिली कि मेरा पुत्र सार्थक आजकल चार लड़कियों के साथ घूमने-फिरने जाया करता है, या यूं कहिए वह चार लड़कियों के साथ डेटिंग करता है...
मुझे हाल ही में जानकारी मिली कि मेरा पुत्र सार्थक आजकल चार लड़कियों के साथ घूमने-फिरने जाया करता है, या यूं कहिए वह चार लड़कियों के साथ डेटिंग करता है...
जब मैंने सार्थक से इस बारे में सवाल किया तो वह बोला, "मैं इन चारों में से सिर्फ एक लड़की के प्रति गंभीर हूं, और वही मेरी गर्लफ्रेंड है..."
- अगले ही दिन चारों लड़कियां - आरुषि, बबीता, चारु और दीपाली - हम पिता-पुत्र से मिलने हमारे घर आईं...
- महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि सार्थक तथा चारों लड़कियों में से प्रत्येक या सिर्फ सच बोलता है, या सिर्फ झूठ बोलता है...
- आरुषि ने कहा, "अंकल, हम चारों लड़कियों में से सिर्फ एक हमेशा सच बोलती है..."
- बबीता ने कहा, "अंकल, हम चारों लड़कियों में से सिर्फ एक हमेशा झूठ बोलती है..."
- चारु ने कहा, "अंकल, आरुषि और बबीता में से एक सार्थक की गर्लफ्रेंड है..."
- सार्थक ने कहा, "पापा, मैं और मेरी गर्लफ्रेंड एक जैसे हैं, यानि या दोनों ही हमेशा सच बोलते हैं, या दोनों ही हमेशा झूठ बोलते हैं..."
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, सार्थक की गर्लफ्रेंड कौन है...?
Now, the same riddle in English...
Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...
I recently came to know that my son Saarthak is dating four girls, but when asked about it, he said that he is serious about only one of them, and I can call her only 'his girlfriend'...
Now, the same riddle in English...
Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...
I recently came to know that my son Saarthak is dating four girls, but when asked about it, he said that he is serious about only one of them, and I can call her only 'his girlfriend'...
- The very next day, all the four girls - Aarushi, Babita, Charu and Deepali - visited our place...
- Each of the four girls and Saarthak either always tells the truth or always lies...
- Aarushi said, "Uncle, exactly one of us four girls always tells the truth..."
- Babita said, "Uncle, exactly one of us four girls always tells the lies..."
- Charu said, "Uncle, Aarushi or Babita is Saarthak's girlfriend..."
- Saarthak said, "Papa, my girlfriend and I either both always tell truth or both always lie..."
Now, can you guys tell me, who is Saarthak's girlfriend...?
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteआपका जवाब सही नहीं है, एनॉनिमस भाई (या देवीजी)...
ReplyDeleteआपकी पोस्ट को डिलीट इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि सवाल में अधिक विकल्प नहीं होने से कुछ ही पोस्ट के बाद जवाब स्वतः स्पष्ट हो जाएगा, जो मैं नहीं चाहता... :-)
दो लोगों का होता तो बता सकते थे..चार के कारण लफड़ा हो गया. :)
ReplyDeleteसमीर भाई, शुक्र कीजिए, चार हैं... आजकल के बच्चों के लिए गर्लफ्रेंड जितनी हों, कम हैं... ऐसा लगता है, वे गर्लफ्रेंड को भी टॉफी-चाकलेट समझते हैं... ;-)
ReplyDeleteहा हा!! विवेक भाई, सही कह रहे हो आप.
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteप्रकाश भाई... आपके दिमाग को कष्ट देने की धृष्टता पहले ही कर चुका हूं... अब जवाब को भी गलत कैसे कह दूं, भैया... ;-)
ReplyDeleteआपका कमेंट भी कॉपी-पेस्ट कर रहा हूं... "विवेक भाई, आज तो दिमाग को बहुत टहला दिया... मैंने हर तरह जांचा... मेरे केलकुलेशन के हिसाब से सार्थक की गर्लफ्रेंड होगी - -----... क्या कहते हैं, गुरुदेव आप... मैं पास हुआ कि फेल..."
एक बात और, प्रकाश... अब वास्तव में आप 'ईद के चांद' की तरह बहुत कम दृष्टिगोचर होते हैं... इतना भी व्यस्त न रहिए कि दिमागी कसरत के लिए समय न निकाल सकें... बहुत-सी पहेलियां जमा हो गई हैं, जिनके उत्तर तलाशा जाना शेष है, आपकी ओर से...
ReplyDeleteविवेक भाई अब नेट पर बहुत ही कम आता हूँ
ReplyDeleteबस दोपहर में लंच से पहले मेल देखने,
फिर उसके बाद आधा-एक घंटे के लिए रात को 11 बजे.
लेकिन आप चिंता न करें
देखता हूँ एक-दो दिन में कि कौन सी पहेली रह गयी है
आईये एक दिन रात में 'ऑन लाईन चेस' हो जाए.
क्या ख्याल है ?
कुछ ज़्यादा ही व्यस्त रहने लगे हो, या कोई और वजह है, इंटरनेट से इस अलगाव की... बहरहाल, जो कहना चाहता हूं, वह यह है कि जब आते थे, आनंद ज़्यादा आता था...
ReplyDeleteऔर रही बात, शतरंज की, बच्चे जब बरेली लौट जाएंगे, तब ही खेलूंगा... आजकल जो कुछ भी खेलता हूं, उन्हीं के साथ खेलता हूं... तीन साल में पहली बार उन्हें इस तरह दिल्ली में रखने का मौका मिला है, भाई... :-)
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteअफसोस, आशीष... जवाब सही नहीं है, दोस्त...
ReplyDeleteसरजी यदि मै तीन बार और प्रयास करूँ तो उत्तर जरुर सही हो जाएगा.............:)
ReplyDeleteहै ना ........
आप मुझे उत्तर मेल कर दीजिए
ashishindia03@gmail.com
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteउत्तर कब मिलेगा? हम इंतज़ार में है.
ReplyDeleteगिरीश भाई, जवाब सही नहीं है, दोस्त... :-(
ReplyDeleteमाफी चाहता हूं, वन्दना जी, लेकिन मेरे ब्लॉग पर जवाब नहीं मिलेगा आपको... यदि हल नहीं कर पा रही हैं तो निःसंकोच लिख दें, उत्तर मेल कर दूंगा... :-)
ReplyDeleteअच्छा ऐसी बात है तो जरूर से मैं चाहूंगी कि आप मेल कर दे, जब भी आपको समय मिले.
ReplyDeleteमेरा ईमेल है: vandanamahto@gmail.com
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteAapka jawaab aur reasoning bilkul sahi hai, Deepesh... Badhaai... :-)
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteRajat, tumhaara jawaab bilkul sahi hai, dost... Badhaai... :-)
Delete