Thursday, February 25, 2010

बराबर पेन या बराबर रकम... (Equal pens or equal money...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक स्टेशनरी की दुकान के मालिक जयमल श्रॉफ ने बराबर संख्या में जॉटर रीफिल वाले, जेल वाले, और निब वाले पेन आयात किए...

जॉटर रीफिल वाले पेन के लिए उन्हें $1 प्रति पेन, जेल वाले पेन के लिए $1.05 प्रति पेन, और निब वाले पेन के लिए $1.10 प्रति पेन के हिसाब से पैसे चुकाने पड़े...

अगर जयमल बराबर संख्या में तीनों तरह के पेन आयात करने के स्थान पर बराबर रकम के तीनों तरह के पेन आयात करते, यानि कुल खर्च की गई रकम का एक-तिहाई प्रत्येक प्रकार के पेन के लिए, तो वह इसी कुल रकम से एक पेन अधिक आयात कर सकते थे...

अब आप लोग मुझे बताइए, जयमल ने प्रत्येक प्रकार के कितने पेन खरीदे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Jaimal Shroff, the owner of the local stationary shop, had imported an equal number of Jotter, Gel, and Nib pens...

The Jotter pens costed him $1 a piece, the Gel pens costed him $1.05 a piece, and the Nib pens costed him $1.10 a piece...

He could have imported one more pen if he had divided his money equally among pens of the three types, i.e. spending one-third of the money for each type...

How many pens of each type had Jaimal Shroff imported...?

Wednesday, February 24, 2010

पांच-सदस्यीय टीम चुनिए... (Select the five-member team...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हमें पांच-सदस्यीय टीम का चयन कर भेजना था...

हम चाहते थे कि हमारी टीम में एक अनुभवी कप्तान, दो तेज़ भागने वाले, और दो अच्छे क्षेत्ररक्षक हों...
  • राजेश, सन्तोष और तिलक को कप्तानी का अनुभव था...
  • प्रकाश, कुरैशी और राजेश अच्छे भागने वाले थे...
  • उत्तम, विवेक और वसीम बढ़िया क्षेत्ररक्षक थे...
  • प्रकाश और राजेश हमेशा एक ही टीम में खेलते थे, और एक-दूसरे की गैरमौजूदगी में खेलने से इंकार कर दिया करते थे...
  • तिलक उसी टीम में खेलता था, जिसमें विवेक भी हो...
अब आप लोग मुझे बताइए, कितने तरीके से टीम का चयन संभव है, और सभी संभावित टीमें कौन-कौन-सी हैं...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

For a contest, we had to send a five-member team to play the other teams from other zones...

We wanted that our team must contain one experienced captain, two runners, and two fielders...
  • Rajesh, Santosh and Tilak had the experience of captaining a side...
  • Prakash, Qureshi and Rajesh have been runners...
  • Uttam, Vivek and Wasim were very good fielders...
  • Prakash and Rajesh always prefer to play in the same team, and refuse to play if the other is not there in the team...
  • Tilak plays only in the team which has Vivek too...
Now, you guys tell me, how many different possible combinations of the players we could make, and what are those combinations...?

Monday, February 22, 2010

कितना तेज़ था रॉकेट...? (How fast was the rocket...?)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

दो रॉकेट एक ही क्षण पर दो अलग-अलग स्थानों से इस तरह प्रक्षेपित किए गए, ताकि रॉकेट 'ए' ठीक उसी स्थान पर उतरे, जहां से रॉकेट 'बी' प्रक्षेपित किया गया, और रॉकेट 'बी' ठीक उसी स्थान पर उतरे, जहां से रॉकेट 'ए' प्रक्षेपित किया गया...

एक ही कोण से प्रक्षेपित किए जाने की वजह से दोनों रॉकेटों ने हर प्रकार से समान दूरी तय की...

अगर दोनों रॉकेट एक दूसरे से रास्ते में मिलने के बाद क्रमशः एक और नौ घंटे के बाद अपने-अपने गंतव्य पर पहुंचे, तो तेज़ गति से चल रहा रॉकेट धीमी गति से चल रहे रॉकेट की तुलना में कितना तेज़ था...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Two rockets are launched simultaneously from two different positions such that Rocket 'A' will land at the same spot from which Rocket 'B' was launched, and Rocket 'B' will land at the same spot from which Rocket 'A' was launched...

The rockets are launched from the same angle, and hence travel the same distance vertically as well as horizontally...

If the rockets reach their destinations in ONE and NINE hours respectively, after passing each other, how much faster is one rocket from the other...?

फेडरल कम्प्यूटर्स का अध्यक्ष... (The chairperson of Federal Computers...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

फेडरल कम्प्यूटर्स के ऑफिस में चार वरिष्ठ बोर्ड सदस्य - सार्थक, विकास, वैभव और विवेक - अलग-अलग केबिन में बैठते हैं...

चारों के केबिनों पर बाएं से दाएं एक (1) से चार (4) तक नंबर डले हुए हैं...

इन्हीं चारों में से एक कंपनी का अध्यक्ष भी है...
    • यदि वैभव का केबिन विकास के केबिन से सटा हुआ नहीं है, तो कंपनी का अध्यक्ष सार्थक है, और वह केबिन 1 में बैठता है...
    • यदि सार्थक का केबिन वैभव के दाईं ओर है, तो अध्यक्ष विवेक है, और वह केबिन 4 में बैठता है...
    • यदि विकास का केबिन विवेक के केबिन से सटा हुआ नहीं है, तो अध्यक्ष वैभव है, और वह केबिन 3 में बैठता है...
    • यदि विवेक का केबिन सार्थक के दाईं ओर है, तो अध्यक्ष विकास है, और वह केबिन 2 में बैठता है...
    अब आप लोग मुझे बताइए, अध्यक्ष कौन है, और कौन किस केबिन में बैठता है...?

    Now, the same riddle in English...

    Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

    In the office of Federal Computers, senior board members - Saarthak, Vikas, Vaibhav and Vivek - each sit in a separate cabin...

    Their cabins are arranged in a row numbered One (1) to Four (4) from left to right...

    Also, one of them is the Chairperson...
    • If Vaibhav's cabin is not next to Vikas' cabin, then the chairperson is Saarthak and sits in cabin 1...
    • If Saarthak's cabin is right of Vaibhav's cabin, then the chairperson is Vivek and sits in cabin 4...
    • If Vikas's cabin is not next to Vivek's cabin, then the chairperson is Vaibhav and sits in cabin 3...
    • If Vivek's cabin is right of Saarthak's cabin, then the chairperson is Vikas and sits in cabin 2...
    Now, you guys tell me, who is the chairperson, and who sits in which cabin...?

    सफ़र घोंघा एक्सप्रेस का... (A journey in Snail Express...)

    विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

    घोंघा एक्सप्रेस कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच चलने वाली ट्रेन है, जो रोज़ाना दोनों ओर से चलती है...

    घोंघा एक्सप्रेस दोनों शुरुआती स्टेशनों से रोज़ 2200 बजे रवाना होती है, और साढ़े तिहत्तर घंटे के सफर के बाद गंतव्य पर पहुंचती है...

    एक बार मैं घोंघा एक्सप्रेस में कन्याकुमारी से सवार हुआ, लेकिन कुछ भूल रहा हूं...

    क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, कश्मीर तक के रास्ते में मेरी घोंघा एक्सप्रेस ने कितनी घोंघा एक्सप्रेस क्रॉस की होंगी...?

    Now, the same riddle in English...

    Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

    Snail Express runs between Kashmir and Kanyakumari, for the up as well as the down journey...

    Snail Express leaves the starting station at 2200 hours everyday and reaches the destination after a journey of seventy-three-and-half hours...

    I once boarded Snail Express from Kanyakumari, but am actually forgetting something...

    Can you guys tell me, how many Snail Express did my Snail Express cross during the journey upto Kashmir...?

    विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कोई नहीं गया... (None went to World Athletics Championship...)

    विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

    विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए एक छात्र का नाम चुना जाना था, सो, स्कूल के पांच सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के नाम तय कर लिए गए... विवेक, विकास, वैभव, सार्थक और अम्बर...

    इन पांचों में से एक नाम चुनने के लिए पांचों छात्रों के बीच पांच (दौड़) रेस आयोजित की गईं...
    • वैभव ने चौथी रेस नहीं जीती...
    • पहली रेस में, विवेक ने वैभव से बेहतर स्थान हासिल किया, जो विकास से भी हारा...
    • दूसरी रेस में भी विवेक ने वैभव से बेहतर स्थान हासिल किया, जो विकास से भी हारा...
    • चौथी रेस में विवेक ने दूसरी रेस की तुलना में बेहतर स्थान हासिल किया...
    • दूसरी रेस में अम्बर नहीं जीता...
    • अम्बर पहली रेस में वैभव से दो स्थान पिछड़ा था...
    • चौथी रेस में सार्थक अंतिम स्थान पर आया...
    • चौथी रेस में विकास की तुलना में विवेक आगे रहा, परंतु तीसरी रेस में विकास ने विवेक और वैभव को पछाड़ा...
    • पहली रेस में विकास पहले स्थान पर नहीं आया...
    • पहली रेस की तुलना में सार्थक ने दूसरी रेस में बेहतर स्थान हासिल किया, और विकास से आगे रहा...
    • विवेक दूसरी रेस में दूसरे स्थान पर नहीं रहा, लेकिन विकास से आगे रहा...
    प्रत्येक छात्र इन पांच रेस के दौरान एक-एक बार सभी पांच स्थानों पर रहे, सो, टाई हो जाने की वजह से कोई नाम नहीं चुना जा सका...

    लेकिन क्या आप लोग मुझे इन पांचों रेस के परिणाम दे सकते हैं...?

    Now, the same riddle in English...

    Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

    In the school, five students - Vivek, Vikas, Vaibhav, Saarthak and Ambar - were shortlisted, out of which only one's name was to be sent to the World Athletics Championship...

    To decide on the name of the selected student, five races were organised within the school...
    • Vaibhav didn't win the fourth race...
    • In the first race, Vivek finished before Vaibhav, who in turn finished after Vikas...
    • Vivek finished in a better position in the fourth race than in the second race...
    • Ambar didn't win the second race...
    • Ambar finished two places behind Vaibhav in the first race...
    • Saarthak came last in the fourth race...
    • Vivek finished ahead of Vikas in the fourth race, but Vikas finished before Vivek and Vaibhav in the third race...
    • Vivek finished before Vaibhav in the second race, who in turn finished after Vikas...
    • Vikas was not first in the first race...
    • Saarthak finished in a better position in the second race than in the first race, and finished before Vikas...
    • Vivek wasn't second in the second race, and also finished before Vikas...
    Each student finished in each of the five positions and hence, there was a tie among them...

    What were the results of each of the five races...?

    Sunday, February 21, 2010

    12 लिफाफे, और 12 कार्ड... (12 envelops and 12 cards...)

    विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

    आपके पास 12 लिफाफे हैं, जिन पर 1 से 12 तक नंबर लिखे हुए हैं, और 12 कार्ड हैं, जिन पर 110 से 121 तक नंबर लिखे हैं...

    क्या आप प्रत्येक लिफाफे में एक कार्ड इस प्रकार रख सकते हैं, कि प्रत्येक लिफाफे पर लिखी संख्या से भीतर रखे कार्ड पर लिखी संख्या को पूरा-पूरा भाग दिया जा सके...?

    Now, the same riddle in English...

    Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

    You have twelve envelopes numbered 1 through 12, and twelve cards numbered 110 through 121...

    Can you place one card inside each envelope in such a way that the number on the envelope divides the number on the card inside it...?

    Saturday, February 20, 2010

    मंदिर में 1300 रुपये का चढ़ावा... (1300 were tithed at the temple...)

    विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

    मंदिर की दिशा में जाने वाले रास्ते पर चार श्रद्धालुओं की आपस में मुलाकात हुई, जिनके नाम रामानंद, मोहनीश, मोहित और सतीश थे...

    चारों लोग आपस में कुछ इस तरह बातचीत करते हुए चल रहे थे...

    रामानंद ने कहा, "आमतौर पर मैं दो सौ रुपये का चढ़ावा चढ़ाता हूं, लेकिन अगर आज मैं सतीश से पहले मंदिर पहुंच गया, तो खुशी-खुशी दोगुनी रकम चढ़ाऊंगा..."

    मोहित ने कहा, "अगर मैं मंदिर पहले पहुंचा, तो छह सौ रुपये का चढ़ावा देकर परमात्मा का धन्यवाद करूंगा... अगर सबसे पहले नहीं पहुंचा तो भी चार सौ रुपये तो हमेशा की तरह चढ़ाऊंगा ही..."

    सतीश ने कहा, "भाइयों, कोई भी पहले या बाद में पहुंचे, मैं तो हमेशा की तरह सिर्फ तीन सौ रुपये का ही चढ़ावा दूंगा..."

    मोहनीश ने कहा, "सतीश, अगर मैं तुझसे पहले मंदिर पहुंचा, तो तीन सौ रुपये का चढ़ावा मंदिर में दूंगा, वरना कुछ भी नहीं..."

    अंततः चारों अपनी-अपनी बात पर खरे उतरे, और मंदिर में कुल तेरह सौ (1300) रुपये का चढ़ावा आया...

    अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं कि वे चारों किस क्रम में मंदिर पहुंचे थे...

    Now, the same riddle in English...

    Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

    On their way to a temple, four people met...

    Their names were Ramanand, Mohnish, Mohit, and Satish...

    They were talking to each other, while pacing towards the temple...

    Ramanand said, "I usually only tithe two hundred rupees, but if I beat Satish to the temple, I'll gladly tithe double..."

    Mohit said, "If I get to the temple first, I shall show my gratitude by tithing six hundred rupees... If I don't, I shall tithe four hundred rupees anyway..."

    Satish said, "No matter what happens, I shall tithe three hundred rupees only..."

    Mohnish said, "Satish, I pledge three hundred rupees if I beat you to the temple, but nothing if I don't..."

    Ultimately, each one of them stood by his words, and a total of thirteen hundred rupees was tithed at the temple...

    Now, you guys tell me, in what order did they arrive at the temple...?

    स्कूल में हुई हत्या... (A murder in the school...)

    विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

    स्कूल में एक हत्या हो जाने के बाद चार छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की...

    पुलिस जानती थी, इन्हीं चारों में से एक हत्यारा है...

    उन चारों ने निम्नलिखित बयान दिए...

    प्रत्येक ने दो-दो बातें कहीं...

    पुलिस जानती है, चारों की एक-एक बात सच है, और एक-एक बात झूठ...

    अब, इस जानकारी के आधार पर आप लोग मुझे बताइए, कातिल कौन है...?
    • दशरथ के बयान के मुताबिक, कातिल चेतन है, कातिल अनिल नहीं है...
    • चेतन के बयान के मुताबिक, कातिल दशरथ नहीं है, कातिल अनिल है...
    • भीम के बयान के मुताबिक, कातिल दशरथ है, कातिल चेतन नहीं है...
    • अनिल के बयान के मुताबिक, कातिल दशरथ नहीं है, कातिल भीम नहीं है...
    Now, the same riddle in English...

    Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

    After a murder in the school, four students were taken into the custody as material witnesses, and questioned...

    Police knew, that one of them is the murderer...

    Below is the summary of their statements...

    Each one of them stated two things...

    Police know that each of them told the truth in one of the statements and lied in the other...

    Now, from this information, can you guys tell me, who committed the crime...?
    • Dashrath said: It was Chetan... It wasn't Anil...
    • Chetan said: It was Anil... It wasn't Dashrath...
    • Bheem said: It wasn't Chetan... It was Dashrath...
    • Anil said: It wasn't Dashrath... It wasn't Bheem...

      Friday, February 19, 2010

      जवाब चाहिए 791 और 792... (I want 791 and 792...)

      विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

      अंकों 1, 2, 3, 4, 5, और 6 को एक-एक बार, सिर्फ एक-एक बार इस्तेमाल करके क्या आप पहले 791, और फिर 792 हासिल कर सकते हैं...?
      • जमा [+], घटा [-], गुणा [*], भाग [/] और घात [^] की गणितीय प्रक्रियाएं इस्तेमाल की जा सकती हैं...
      • कोष्ठक [()] भी प्रयोग में लाए जा सकते हैं...
      • ध्यान रहे, दो या अधिक अंक एक साथ नहीं लिखे जा सकते हैं... अर्थात आपके उत्तर में प्रत्येक अंक के बाद एक गणितीय प्रक्रिया का प्रयोग अनिवार्य है... यानि '16 * 253 + 4' स्वीकार्य नहीं है...
      • और हां, दशमलव भी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा...
      Now, the same riddle in English...

      Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

      Using numbers 1, 2, 3, 4, 5, 6 once and only once, can you get the numbers 791, and 792, one by one...?
      • Operations allowed are - addition [+], subtraction [-], multiplication [*], division [/] and exponentiation [^]...
      • Parentheses [()] also can be used...
      • Please note that two or more numbers can not be put side by side to get new number i.e. 16 * 253 + 4 is not allowed...
      • Decimal point can not be used...

        सर्दियों में तैराकी का मज़ा... (Swimming fun in winters...)

        विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

        सबसे पहले मैं इस बात के लिए क्षमा चाहता हूं कि मेरी पहेली में नदियों की वास्तविक लंबाई को ध्यान में नहीं रखा गया है...

        पांच सहेलियां सर्दियों के मौसम में तैराकी का मज़ा लेने के लिए गईं, लेकिन अलग-अलग, और वे अलग-अलग नदियों में तैरीं...
        • सुनयना ने 100 किलोमीटर से ज़्यादा दूरी तैरकर पार की, लेकिन गंगा नदी में नहीं...
        • सुकृति ने सुप्रिया और कावेरी नदी में तैरने वाली सहेली से ज़्यादा दूरी तक तैराकी की...
        • गोदावरी नदी उस नदी से छोटी है, जिसमें सुप्रिया तैरी, लेकिन उस नदी से लंबी है, जिसमें संजना तैरने गई थी...
        • सुनीति सबसे लंबी नदी में तैरने नहीं गई...
        • कावेरी नदी सबसे लंबी नहीं है, लेकिन गंगा नदी से लंबी है...
        • जो नदी 250 किलोमीटर लंबी है, गंगा या यमुना नदी नहीं है...
        • नर्मदा नदी, गंगा नदी की तुलना में लंबी है, और गंगा नदी उन दोनों नदियों से लंबी है, जिनमें तैरने के लिए सुनयना और संजना गई थीं...
        अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, किस सहेली ने किस नदी में तैराकी का मज़ा लिया...

        Now, the same riddle in English...

        Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

        Please pardon me, as the rivers in my riddle are not of their actual length...

        Five friends went for swimming this winter, but not together, and they swam in different rivers...
        • Sunayna swam more than a 100 kilometers, but not in river Ganga...
        • Sukriti swam more than both Supriya and the one who swam in river Kaveri...
        • Godavari is a shorter river than the one in which Supriya swam, but longer than the one in which swam Sanjana...
        • Suneeti did not swim in the longest river...
        • River Kaveri is not the longest, but longer than river Ganga...
        • The river which is 250 kilometers long is not Yamuna or Ganga...
        • River Narmada is longer than river Ganga, which is longer than the rivers in which Sunayna and Sanjana swam respectively...
        Can you figure out who swam in which river...?

        Thursday, February 18, 2010

        समोसे खाने की प्रतियोगिता... (Samosa-eating competition...)

        विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

        ज़्यादा से ज़्यादा समोसे खाने की एक प्रतियोगिता में तीन टीमों - दीवाने, परवाने और मस्ताने - ने भाग लिया...

        सबसे ज़्यादा समोसे खाने वाले शख्स को एक कार इनाम में मिली, और सबसे ज़्यादा समोसे खाने वाली टीम को स्विट्ज़रलैण्ड की मुफ्त सैर...
        • दीवाने टीम के समीर ने तृष्णा की तुलना में आधे समोसे खाए, जिसने दिनेश की तुलना में आधे समोसे खाए...
        • दीवाने टीम के किन्हीं दो सदस्यों ने 24 और 34 समोसे खाए...
        • नूरी ने समीर की तुलना में तिगुने समोसे खाए...
        • भुवन परवाने टीम का सदस्य था...
        • ज्योति ने तनवीर की तुलना में आधे समोसे खाए...
        • मस्ताने टीम में सिर्फ तीन सदस्यों ने भाग लिया - ज्योति, जयप्रकाश और कार का विजेता...
        • दीपक ने निष्ठा की तुलना में 10 समोसे अधिक खाए...
        • भुवन ने हरीश की तुलना में सिर्फ एक समोसा अधिक खाया...
        • मस्ताने टीम के किसी भी सदस्य ने 21 से कम समोसे नहीं खाए...
        • मस्ताने टीम ने कुल मिलाकर 91 समोसे खाए...
        • विवेक ने हेमलता की तुलना में कम समोसे खाए...
        • दीवाने के हरीश ने निष्ठा की तुलना में आधे समोसे खाए...
        • परवाने टीम ने कुल मिलाकर 113 समोसे खाए...
        • सभी प्रतियोगियों ने क्रमशः 9, 12, 13, 18, 21, 23, 24, 27, 28, 32, 34, 36 और 42 समोसे खाए...
        अब आप लोग मुझे बताइए...
        • कौन किस टीम का सदस्य है...?
        • किस प्रतियोगी ने कितने समोसे खाए...?
        • कार किस प्रतियोगी को मिली...?
        • किस टीम को स्विट्ज़रलैण्ड की मुफ्त सैर करने का मौका मिला...?
        Now, the same riddle in English...

        Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

        Three teams - Deewane, Parwane and Mastane - competed in a Samosa-eating event...

        The person who ate the most Samosas won a Car, and the team that ate the most Samosas won a free trip to Switzerland...
        • Sameer, from Deewane, ate half as many Samosas as Trishna, who ate half as many Samosas as Dinesh...
        • Two persons from Deewane ate 24 Samosas and 34 Samosas...
        • Noori ate three times as many as Sameer...
        • Bhuvan was from Parwane...
        • Jyoti ate half as many Samosas as Tanveer...
        • Just three persons participated from Mastane, Jyoti, Jaiprakash and the winning person...
        • Deepak ate 10 more Samosas than Nishtha...
        • Bhuvan ate just one more Samosa than Harish...
        • No one from Mastane ate fewer than 21 Samosas...
        • The total number of Samosas eaten by Mastane was 91...
        • Vivek ate fewer Samosas than Hemlata...
        • Harish, from Deewane, ate half as many Samosas as Nishtha...
        • Parwane totaled 113 Samosas...
        • The Samosas eaten by individuals were 9, 12, 13, 18, 21, 23, 24, 27, 28, 32, 34, 36 and 42...
        Now, you guys tell me...
        • Who is from which team...?
        • How many Samosas did each individual eat...?
        • Who won the Car...?
        • Which team won the free trip to Switzerland...?

        मेले में खो गए बच्चे... (Lost kids in the fair...)

        विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

        एक गांव में रहने वाले चार बच्चे - पूर्वा, पश्चिम, उत्तरा और दक्षिण - मेला देखने के लिए गए, लेकिन वहां वे एक-दूसरे से बिछुड़ गए...

        एक-दूसरे को तलाश करने की सारी कोशिशें नाकाम रहने के बाद सभी अलग-अलग रास्तों से गांव की ओर लौटने लगे...

        उनकी वापसी के बारे में हमें निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध है...
        • वापसी के रास्ते उत्तरी मार्ग, दक्षिणी मार्ग, पूर्वी मार्ग और पश्चिमी मार्ग हैं...
        • किसी भी बच्चे ने अपने नाम वाला रास्ता नहीं चुना...
        • पूर्वा ने दक्षिणी मार्ग नहीं चुना...
        • पश्चिम ने दक्षिणी मार्ग नहीं चुना...
        • पश्चिमी मार्ग पर पूर्वा नहीं गई...
        अब आप लोग मुझे बताइए, किस बच्चे ने गांव लौटने के लिए कौन-सा रास्ता चुना...?

        Now, the same riddle in English...

        Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

        Four kids, Poorva, Pashchim, Uttara, and Dakshin, from a village went to the fair, and they lost each other...

        When every effort to locate others went in vain, each of them took a different direction to return to their village...

        The following information of their return is available...
        • The return routes were Uttari Marg, Dakshini Marg, Poorvi Marg, Pashchimi Marg...
        • None of the kids took the road which was their namesake...
        • Poorva did not take the Dakshini Marg...
        • Pashchim did not the Dakshini Marg...
        • Pashchimi Marg was not taken by Poorva...
        Now, you guys tell me, what road did each of the kids take to return to the village...?

        तोहफे फादर्स डे पर... (The gifts on Father's day...)

        विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

        अनिता, भरत, कल्पना और दिलीप ने फादर्स डे के अवसर पर अपने-अपने पिता को एक-एक गुलदस्ते के अलावा एक-एक तोहफा भी दिया...

        इस चारों बच्चों के पिताओं के नाम (क्रम बदला हुआ हो सकता है) जयंत, सुरेश, मनोहर और दीपक हैं...
        • तथ्य एक : सुरेश को सोने का पेन मिला...
        • तथ्य दो : मनोहर को उसकी बेटी ने चमड़े का बटुआ (पर्स) दिया...
        • तथ्य तीन : दीपक के बेटे के मित्र का नाम दिलीप है...
        • तथ्य चार : कल्पना ने अपने पिता को हीरे की अंगूठी दी...
        • तथ्य पांच : दिया गया चौथा तोहफा आफ्टरशेव लोशन है...
        अब इन तथ्यों को पढ़कर क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं - किस बच्चे का पिता कौन है, और किस पिता को क्या तोहफा मिला...?

        Now, the same riddle in English...

        Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

        Anita, Bharat, Kalpana and Dilip each gave a gift alongwith a bouquet of roses to their fathers on Father's day...

        These fathers, not necessarily in their respective order, are Jayant, Suresh, Manohar, and Deepak...
        • Fact One: Suresh received a gold pen...
        • Fact Two: Manohar received a leather wallet from her daughter...
        • Fact Three: Dilip is a friend of Deepak's son...
        • Fact Four: Kalpana gave a diamond ring...
        • Fact Five: The other gift given is after shave lotion...
        Now, you guys tell me, who is the father of each child... And what are their gifts...?

        ढूंढो सात अंकों वाली संख्या... (Find the seven-digit number...)

        विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

        सात अंकों की वह संख्या बताइए, जिसमें पहला अंक दूसरे का एक-तिहाई है; तीसरा अंक पहले व दूसरे अंकों का योग है; चौथा अंक दूसरे से तिगुना है; पांचवां अंक दूसरे और तीसरे अंकों को योग है; छठे अंक को पाने के लिए चौथे अंक में से पहले अंक को घटाना पड़ेगा; और सातवें अंक को हासिल करने के लिए दूसरे अंक को छठे अंक में से घटाना होगा...

        इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
        आसान है इस संख्या को तलाशना...
        क्या आप मेरी संख्या तलाश कर पाएंगे...?


        Now, the same riddle in English...

        Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

        What is the seven-digit number in which the first digit is one-third of the second; the third is the sum of the first and second; the fourth is three times the second; fifth is the sum of the second and third; you can get the sixth digit by subtracting first from the fourth; and for seventh digit, you will have to subtract second digit from the sixth...?

        If you guys want to solve some more similar riddles, please Click Here...
        Its east to find this number...
        Can you guys find out my number...?

        Wednesday, February 17, 2010

        कठिन होता है गणित... (Mathematics is difficult...)

        विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

        नौ अंकों वाली एक संख्या बताएं, जो नौ से विभाज्य हो, और जिसमें...
        • बाईं ओर के पहले दो अंकों से बनी संख्या दो से विभाज्य है...
        • बाईं ओर के पहले तीन अंकों से बनी संख्या तीन से विभाज्य है...
        • बाईं ओर के पहले चार अंकों से बनी संख्या चार से विभाज्य है...
        • बाईं ओर के पहले पांच अंकों से बनी संख्या पांच से विभाज्य है...
        • बाईं ओर के पहले छह अंकों से बनी संख्या छह से विभाज्य है...
        • बाईं ओर के पहले सात अंकों से बनी संख्या सात से विभाज्य है...
        • बाईं ओर के पहले आठ अंकों से बनी संख्या आठ से विभाज्य है...
        • कोई भी अंक दोहराया नहीं गया है, अर्थात, प्रत्येक अंक अलग है...
        • शून्य ('0') इस संख्या में नहीं आता है, अर्थात, '1' से लेकर '9' तक सभी अंक प्रयोग किए जाएंगे...
        Now, the same riddle in English...

        Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

        Find a nine-digit number, which is divisible by nine, and in which...
        • The number comprising the two leftmost digits is divisible by two...
        • The number comprising the three leftmost digits is divisible by three...
        • The number comprising the four leftmost digits is divisible by four...
        • The number comprising the five leftmost digits is divisible by five...
        • The number comprising the six leftmost digits is divisible by six...
        • The number comprising the seven leftmost digits is divisible by seven...
        • The number comprising the eight leftmost digits is divisible by eight...
        • Each digit is different... I mean, no digits are repeated...
        • The digit '0' does not occur... I mean, the number comprises only the digits '1' to '9' in some order...

        स्कूल का टॉपर... (The topper of the school...)

        विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

        अपने स्कूल में परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के दिन प्रिंसिपल साहिबा कुछ देर से पहुंचीं, और तब तक परिणाम घोषित हो चुके थे...

        उन्होंने अपने स्टाफ से पूछा, "किसने स्कूल में टॉप किया है...?"

        स्टाफ को मज़ाक सूझा और उन्होंने बताया...
        • पहले अध्यापक ने कहा, "वैभव और विकास में से किसी एक ने टॉप किया है, मैडम..."
        • दूसरे अध्यापक ने कहा, "अगर टॉप करने वाला वैभव नहीं है, तो वह सार्थक है..."
        • तीसरे अध्यापक ने कहा, "पहले दोनों अध्यापक झूठ बोल रहे हैं... टॉप करने वाला अम्बर है..."
        • चौथे अध्यापक ने कहा, "अगर पहले दोनों अध्यापक, याद रखिएगा, दोनों, सच बोल रहे हैं, तो फिर वह वैभव ही है... बहरहाल, टॉपर सार्थक नहीं है... और हां, मेरे अलावा अब तक सिर्फ एक ही अध्यापक ने सच बोला है..."
        • पांचवें अध्यापक ने कहा, "सिर्फ तीसरे अध्यापक ने सच बोला है..."
        अब आप लोग मुझे बताइए, स्कूल में किस बच्चे ने टॉप किया है... और हां, इस बात का ध्यान रखिएगा कि कोई भी अध्यापक या सिर्फ सच बोला है, या सिर्फ झूठ... किसी भी अध्यापक ने आधा सच-आधा झूठ नहीं कहा है...

        Now, the same riddle in English...

        Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

        The Principal, on the results day of her school, reached a bit late; and by that time, results were already announced...

        She asked the teachers, who topped the school...?

        Teachers decided to have some fun by making things a little confusing for the Principal...

        They gave following answers...
        • The first teacher said: "Either Vaibhav or Vikas topped the school, madam..."
        • The second teacher said: "If it is not Vaibhav, then it is none other than Saarthak..."
        • The third teacher said: "Both the first and second teachers are lying... The topper is Ambar..."
        • The fourth teacher said: "If and only if both the first and second teacher are speaking the truth, then it is Vaibhav... In any case, the topper is not Saarthak... Also, only one teacher besides me has spoken the truth so far..."
        • The fifth teacher said: "Only the third teacher has spoken the truth..."
        Now, you guys tell me, who topped the class... And please note that a teacher either lied or told the truth, not both...

        शेयर की कीमत बताओ तो जानें... (Guess the price of a share...)

        विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

        धर्मेन्द्र शेयरों की खरीद-फरोख्त का काम किया करता था, और उसका ध्यान खासतौर पर बैंकों से जुड़े शेयरों पर रहता था...

        एक दिन उसके साथी सुनील ने उससे एक खास बैंक के एक शेयर का भाव पूछा, तो धर्मेन्द्र ने उसे घुमा-फिराकर भाव बताने के उद्देश्य से निम्नलिखित तीन क्लू दिए...
        • यदि एक शेयर की कीमत पांच (5) का गुणज (पूरी तरह भाग हो जाने वाली संख्या) है, तो वह एक रुपये से 30 रुपये के बीच है...
        • यदि एक शेयर की कीमत सात (7) का गुणज (पूरी तरह भाग हो जाने वाली संख्या) नहीं है, तो वह 31 रुपये से 50 रुपये के बीच है...
        • यदि एक शेयर की कीमत दस (10) का गुणज (पूरी तरह भाग हो जाने वाली संख्या) नहीं है, तो वह 51 रुपये से 60 रुपये के बीच है...
        अब आप लोग मुझे बताइए, उस बैंक के एक शेयर की कीमत क्या है...?

        Now, the same riddle in English...

        Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

        Dharmendra is used to trade in the stock market...

        He primarily keeps his eyes on shares related to banking companies...

        One day, his friend and co-trader, Sunil asked him about the price of a single share of a particular bank...

        Dharmendra answered to his question cryptically by giving three clues:
        • If the price of one share is multiple of five (5), then it is between Rupee one, and Rupees 30...
        • If the price of a share is not a multiple of seven (7), then it is between Rupees 31, and Rupees 50...
        • If the price of a share is not a multiple of ten (10), then it is between Rupees 51, and Rupees 60...
        Now, you guys tell me, what is the price of a share of that particular bank...

        पोते-पोतियों को जन्मदिन के तोहफे... (Birthday presents for grandchildren...)

        विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

        श्री राम अवतार रस्तोगी ने अपने पोते-पोतियों को जन्मदिन पर तोहफे देने के लिए चार कारें - मर्सिडीज़, फेरारी, रॉल्स रॉयस और बेन्टली खरीदीं...

        अब मैं कुछ जानकारी आपको दे रहा हूं, जिनसे आपको बताना है कि किस बच्चे को कौन-सी कार तोहफे में मिलने वाली है...
        • निष्ठा को फेरारी तब तक नहीं मिलेगी, जब तक अम्बर को मर्सिडीज़ और जिज्ञासा को रॉल्स रॉयस नहीं मिल जाती...
        • अम्बर को रॉल्स रॉयस तब तक नहीं मिलेगी, जब तक सार्थक को बेन्टली और निष्ठा को मर्सिडीज़ नहीं मिल जाती...
        • जिज्ञासा को बेन्टली तब तक नहीं मिलेगी, जब तक निष्ठा को फेरारी और अम्बर को मर्सिडीज़ नहीं मिल जाती...
        • निष्ठा को मर्सिडीज़ तब तक नहीं मिलेगी, जब तक सार्थक को बेन्टली और जिज्ञासा को रॉल्स रॉयस नहीं मिल जाती...
        • अम्बर को मर्सिडीज़ तब तक नहीं मिलेगी, जब तक निष्ठा को बेन्टली और जिज्ञासा को रॉल्स रॉयस नहीं मिल जाती...
        • निष्ठा को बेन्टली तब तक नहीं मिलेगी, जब तक अम्बर को फेरारी और सार्थक को मर्सिडीज़ नहीं मिल जाती...
        • सार्थक को बेन्टली तब तक नहीं मिलेगी, जब तक अम्बर को फेरारी और निष्ठा को रॉल्स रॉयस नहीं मिल जाती...
        • निष्ठा को रॉल्स रॉयस तब तक नहीं मिलेगी, जब तक अम्बर को बेन्टली और जिज्ञासा को फेरारी नहीं मिल जाती...
        • सार्थक को मर्सिडीज़ तब तक नहीं मिलेगी, जब तक जिज्ञासा को फेरारी नहीं मिल जाती...
        Now, the same riddle in English...

        Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

        Mr. Ram Avtar Rastogi has bought four cars - Mercedes, Ferrari, Rolls Royce, Bentley - as presents for his grandchildren’s birthdays...

        Given the following information, what will each grandchildren get…?
        • Nishtha will not get the Ferrari unless Ambar gets the Mercedes and Jigyaasa gets the Rolls Royce…
        • Ambar will not get the Rolls Royce unless Saarthak gets the Bentley and Nishtha gets the Mercedes…
        • Jigyaasa will not get the Bentley unless Nishtha gets the Ferrari and Ambar gets the Mercedes...
        • Nishtha will not get the Mercedes unless Saarthak gets the Bentley and Jigyaasa gets the Rolls Royce...
        • Ambar will not get the Mercedes unless Nishtha gets the Bentley and Jigyaasa gets the Rolls Royce…
        • Nishtha will not get the Bentley unless Ambar gets the Ferrari and Saarthak gets the Mercedes…
        • Saarthak will not get the Bentley unless Ambar gets the Ferrari and Nishtha gets the Rolls Royce…
        • Nishtha will not get the Rolls Royce unless Ambar gets the Bentley and Jigyaasa gets the Ferrari...
        • Saarthak will not get the Mercedes unless Jigyaasa gets the Ferrari…

          मेरे बच्चों और उनके दोस्तों की उम्र... (The ages of my kids and their friends...)

          विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

          मैं अपने बच्चों सार्थक और निष्ठा को लेने के लिए उनके स्कूल गया...

          वहां वे अपने आठ साथियों के साथ खेल रहे थे, जिनमें चार लड़के थे और चार लड़कियां...

          मैंने सभी बच्चों से उनके नाम और उम्र पूछी, तो पाया कि मेरे बच्चों को मिलाकर सभी की उम्र चार से 13 वर्ष के बीच है, और हर बच्चे की उम्र बाकियों से अलग है...

          और हां, सभी 10 बच्चे (सार्थक और निष्ठा को मिलाकर) दरअसल पांच भाई-बहनों के जोड़े निकले...

          भाई-बहन के प्रत्येक जोड़े की उम्र का योग 10, 13, 17, 22 और 23 था...

          मेरा बेटा सार्थक आठ साल का है...

          अब आप लोग बताइए, सब बच्चों की उम्र क्या है, कौन-कौन भाई-बहन हैं, और मेरी निष्ठा कितने साल की है...?

          Now, the same riddle in English...

          Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

          I went to pick my kids Saarthak and Nishtha up from the school...

          I saw them playing with eight other kids, four boys and four girls...

          I asked each of the remaining kids their names and ages...

          I found the ages, including those of my children, ranged from four years to 13 years...

          Each kid was having a different age...

          Also, there were two kids each of five families, including mine, and each pair contained a boy and a girl...

          The sums of the ages of each pair of brother-sister were 10, 13, 17, 22 and 23...

          Saarthak is eight-years-old...

          Now, you guys tell me, the ages of all the kids, what are the ages of each pair of brother-sister, and how old is my daughter Nishtha...?

          Wednesday, February 10, 2010

          सिक्कों का खेल... (Play with coins...)

          विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

          विवेक ने दस, पांच और दो (10, 5 और 2) रुपये के तीन-तीन सिक्के लेकर उन्हें इस क्रम में मेज़ पर रख दिया है...
          10  5  2  10  5  2  10  5  2
          • अब ध्यान रखें कि आपको हर चाल में साथ-साथ रखे अलग-अलग मूल्य के दो सिक्के एक साथ हिलाने हैं... न कम, न ज़्यादा...
          • यह भी ध्यान रखें कि सिक्के कहीं अलग ले जाकर नहीं रखे जा सकते, और उनका मौजूदा पंक्ति के किसी न किसी सिक्के से छूते रहना अनिवार्य है...
          • साथ ही यह भी दिमाग में रखें कि सिक्के जिस क्रम में हिलाए जाएंगे, उसी क्रम में रखे भी जाएंगे... अर्थात, 10 और 5 के सिक्के हिलाने पर उन्हें नई जगह पर 5 और 10 के क्रम में नहीं रखा जा सकता...
          अब मुझे यह बताइए, आपको कम से कम कितनी चालें चलनी होंगी, ताकि सिक्के निम्न क्रम में आ जाएं... और हां, सभी चालें भी बताइगा...
           
          2  2  2  5  5  5  10  10  10

          Now, the same riddle in English...

          Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

          Vivek has arranged three coins each of rupees ten, five and two (10, 5, and 2) in a single row as follows...
          10  5  2  10  5  2  10  5  2
          • Now, keep in mind that only two adjacent unlike coins can be moved in any one move...
          • The moved coins must be in contact with at least one other coin in line... Means, no pair of coins is to be moved and placed away from the remaining ones...
          • No coin pairs can be reversed... Means, a 5-2 combination must remain in that order in its new position, when it is moved...
          Now, you guys tell me, what is the minimum number of moves required to get all the coins in the following order...? And yes, tell me all your moves too...
           
          2  2  2  5  5  5  10  10  10

          कितनी महिलाएं, कितने पुरुष... (How many males and females...)

          सबसे पहले, यह पहेली सिर्फ English में रखने के लिए माफी चाहता हूं...

          I am sorry for providing you all with this question in English only...

          Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

          'A' is the father of two children - 'B' and 'D' who are of different sexes (genders)...

          'C' is 'B's spouse (husband or wife)...

          'E' is the same sex (gender) as 'D'...

          'B' and 'C' have two children - 'F', who is the same sex (gender) as 'B'; and 'G', who is the same sex (gender) as 'C'...

          'E's mother, 'H', who is married to 'L', is the sister of 'D's mother 'M'...

          'E' and 'E's spouse (husband or wife) 'I' have two children - 'J' and 'K', who are the same sex (gender) as 'I'...

          Note that no persons have married more than once...

          Also, there are more number of females than males...

          Can you guys tell me, how many members are there; and how many males and females, in this family...?

          Tuesday, February 9, 2010

          दीवार पर परिवार की तस्वीर... (Family picture on the wall...)

          सबसे पहले, यह पहेली सिर्फ English में रखने के लिए माफी चाहता हूं...

          Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

          At a friend's place, I was looking at a framed & mounted family picture of his, on the wall...

          The picture contained - one grandfather, one grandmother; two fathers, two mothers; six children, four grandchildren; two brothers, two sisters; three sons, three daughters; one father-in-law, one mother-in-law, one daughter-in-law, one son-in-law...

          So, keep in mind, that though this question may sound familiar to you, but believe me, it is not... Tell me, what is the minimum number of people required to be there in that picture, to complete all the above relations...?

          Monday, February 8, 2010

          आशानगरी का युवराज और राक्षस... (The crown-prince and the monster)

          विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

          आशानगरी के युवराज जंगल में शिकार खेलने गए, और अचानक उनके सामने तीन सिर और तीन पूंछ वाला एक राक्षस आ गया...

          अब युवराज के लिए आगे बढ़ने या वापस भागने के लिए भी राक्षस से लड़ना ज़रूरी था...

          युवराज के पास एक जादुई तलवार है, जो एक वार में एक सिर, दो सिर, एक पूंछ या दो पूंछ काट सकती है...

          दूसरी ओर, राक्षस को भी वरदान मिला है कि यदि एक वार में उसका एक सिर काटा गया, एक नया सिर उग जाएगा; एक वार में एक पूंछ काटी गई, दो नई पूंछें उग जाएंगी; एक वार में दो पूंछ काटी गईं, एक सिर उग जाएगा; और यदि एक वार में दो सिर काटे गए, कुछ नहीं उगेगा...

          और हां, सारे सिर और पूंछ कटने तक राक्षस मारा नहीं जा सकता...

          सो, अब आप लोग मुझे बताइए, युवराज को राक्षस पर तलवार से कम से कम कितने वार करने पड़ेंगे, ताकि उसके सारे सिर और सारी पूंछ कट जाएं, और वह मारा जाए...

          Now, the same riddle in English...

          Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

          The crown-prince of Ashanagri goes to a forest on hunting, and one fine day, a three-headed, three-tailed monster halts his way...

          Now, he has to fight the monster to move ahead, or even to come back...

          The crown-prince has a magical sword that can, in one stroke, chop off either one head, two heads, one tail, or two tails...

          On the other hand, the monster has a boon; that is, if one head is chopped off, a new head grows; if one tail is chopped off, two new tails grow; if two tails are chopped off, one new head grows; if two heads are chopped off, nothing grows...

          And yes, he can not be killed until all the heads and tails are chopped off...

          Now, you guys tell me, what is the smallest number of strokes required to chop off all the heads and all the tails of the monster, thus killing it...?