Tuesday, April 29, 2014

निष्ठा की नई यूनिफॉर्म... (Nishtha's new uniform...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरी बेटी निष्ठा इस साल प्राथमिक कक्षा में पहुंच गई, और स्कूल का गणवेश (Uniform) बदल गया, सो, हमने उसे नई कमीज़ें, स्कर्ट और जुराबें दिलवाईं...

जो कुछ भी उसने हमसे खरीदवाया, वे कुल मिलाकर 26 कपड़े थे, जिनमें स्कर्ट की तुलना में ढाई गुना कमीज़ें थीं, और जुराबों के जोड़ों की संख्या कमीज़ों की तुलना में चार कम थी...

अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, निष्ठा के पास कुल कितनी जुराबें हैं...? 



Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

My daughter Nishtha has been promoted to primary classes this year, and the uniform in the school changed, so, we bought her new shirts, skirts and socks...

She made us buy 26 pieces in toto, in which she got 2.5 times as many shirts as skirts, and the number of pairs of socks is four less than the number of shirts...

Now, can you guys tell me, how many pieces of socks does Nishtha have...?

Wednesday, April 9, 2014

15 रुपये में कितनी एक्लेयर्स...? (How many Eclairs for rupees 15...?)

विशेष नोट : यह पहेली VivekRastogi.com के पाठक सोहित सिंह (sohitsingh01@gmail.com) जी ने भेजी है... अगर आप इसका जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 



बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय एक्लेयर (चॉकलेट-भरी टॉफी) ब्रांड, जो एक रुपये में एक के हिसाब से बेची जाती है, ने एक नई 'मुफ्त उपहार' योजना शुरू की, जिसके तहत तीन खाली रैपर देने पर एक एक्लेयर मुफ्त हासिल की जा सकती है...

अब आप लोग मुझे बताइए, यदि किसी बच्चे के पास 15 रुपये हैं, तो वह कितनी एक्लेयर खा सकेगा...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: This riddle was sent to me by Sohit Singh (sohitsingh01@gmail.com), a reader of VivekRastogi.com... If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A 'free gift' scheme is introduced on a popular brand of Eclairs (Chocolate-filled candy), which costs rupee one each, that if you return three wrappers of it, you can get another Eclairs free...

Now, you guys tell me, if a kid has rupees 15, how many Eclairs will he be able to eat...?