Thursday, August 25, 2011

वज़न बताओ बुलडोज़र का... (Tell the weight of the bulldozer...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

  • एक बुलडोज़र के पहियों का वज़न आठ क्विन्टल है...
  • उसके इंजन का वज़न जानने के लिए उसके पहियों के वज़न में बॉडी का आधा वज़न जोड़ना होगा...
  • और उसकी बॉडी का वज़न हासिल करने के लिए पहियों और इंजन के वज़न को जोड़ना होगा...
अब आप लोग बताएं, पूरे बुलडोज़र का वज़न कितना है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...
  • The wheels of a bulldozer weigh eight quintals...
  • To know the weight of it's engine, one has to add the weight of it's wheels to half of the weight of it's body...
  • And to get the weight of it's body, one has to add the weight of the engine and the wheels...
Now you guys tell me, how much does the whole bulldozer weigh...?

Thursday, August 18, 2011

दौड़ का स्कोर हुआ गायब... (The race scores go missing...)

कुछ साथियों और मित्रों की फरमाइश पर कुछ बेहद आसान प्रश्न भी डाल रहा हूं...

As requested by a few of my friends and colleagues, am putting a few of very easy ones...


विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

गर्मी की छुट्टियों में, जब मेरे और मेरे छोटे भाई के बच्चों (सार्थक, निष्ठा, जिज्ञासा और अम्बर) के साथ खेलने के लिए मेरे ममेरे भाई का बेटा उत्कर्ष हमारे घर आया हुआ था, उन्होंने हमेशा की तरह दौड़ लगाने का फैसला किया...

प्रत्येक बच्चा प्रत्येक अन्य बच्चे के साथ सिर्फ एक बार दौड़ा, और तय किया गया कि प्रत्येक दौड़ में जीतने वाले को चार अंक मिलेंगे, जबकि हारने वाले को कोई अंक नहीं मिलेगा...

यदि दौड़ में दोनों बच्चे बराबरी पर रहते हैं तो वे दो-दो अंक बांट लेंगे...

मैंने पूरी दौड़ प्रतियोगिता के दौरान उनके अंकों को एक कागज़ पर लिखा, जो कुछ इस प्रकार था...
सार्थक - 12, जिज्ञासा - 10, उत्कर्ष - 8, निष्ठा - 4, अम्बर - ?

अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, अम्बर को कुल कितने अंक मिले थे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

During the summer vacations, when my cousin's son Utkarsh visited my place to have fun with his cousins (my and my brother's kids - Saarthak, Nishtha, Jigyaasa and Ambar), they decided to race with each other, like they always do...

Each of the kids raced with each other only once, and they decided that the winner of the each race will get four points, the loser will get none...

But in case, if there's a tie between the two runners, they will divide the points equally...

I noted their points down on a piece of paper, and it looked like following...
Saarthak - 12, Jigyaasa - 10, Utkarsh - 8, Nishtha - 4, Ambar - ?

Now, can you guys tell me, how many points did Ambar score...?

सात थैलियां, 100 रुपये... (Seven pouches, 100 rupees...)

यह पहेली मेरी वेबसाइट NDTVKhabar.com के पाठक श्री अरविन्द शर्मा जी ने प्रेषित की है, जो पंजाब राज्य के होशियारपुर जिले की दसूया तहसील में रहते हैं, तथा उनका ईमेल आईडी aukbus@gmail.com है...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

मुझे अचानक किसी काम से घर से बाहर जाना पड़ा तो मैं अपनी पत्नी को सात थैलियां देते हुए कहकर गया, "इन सात थैलियों में कुल 100 रुपये हैं, और प्रत्येक थैली में कम से कम एक रुपया मौजूद है... अभी कुछ ही देर में एक बच्चा आएगा, जिसे मैंने 100 रुपये या उससे कम रकम देनी है... वह चाहे जितनी भी रकम कहे, इन थैलियों को खोले बिना वह रकम उसे दी जा सकेगी... हां, वैसे वह बच्चा पूरे रुपयों में ही रकम की मांग करेगा..." 

अब आप लोग बताएं, सातों थैलियों में क्रमशः कितने-कितने रुपये मौजूद थे...? 

Now, the same riddle in English... 

This riddle was sent by a user, of my website NDTVKhabar.com, Shri Arvind Sharma... Shri Sharma lives in Dasuya tehsil of Hoshiarpur district in the state of Punjab, and his email ID is aukbus@gmail.com 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

I had to leave home for an urgent work, so, I handed over seven small pouches to my wife telling her, "There are total Rupees 100 in these seven pouches, and each of the pouches has at least one rupee in it... A kid will come, to whom I owe an amount of Rupees 100 or less than that... Whatever amount he will ask, it will be possible for you to give it to him, without opening any of the pouches... And yes, he will ask only for whole Rupees..." 

Now, you guys tell me, how many rupees were there in each of the pouches...?

Wednesday, August 10, 2011

एक और ट्रेन और एक और सुरंग... (Another train in another tunnel...)

कुछ साथियों और मित्रों की फरमाइश पर कुछ बेहद आसान प्रश्न भी डाल रहा हूं...

As requested by a few of my friends and colleagues, am putting a few of very easy ones...


विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

दो किलोमीटर लम्बाई वाली एक सुपरफास्ट ट्रेन 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऐसी सुरंग में दाखिल हुई, जिसकी लम्बाई 40 किलोमीटर है...

अब आप लोग मुझे बताइए, पूरी ट्रेन को सुरंग को पार करने में कितना समय लगेगा...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A two-kilometer-long train enters a-40-kilometer-long tunnel at a speed of 140 kilometers per hour...

Now, you guys tell me, how long will it take for the entire train to pass through the tunnel...?