Tuesday, December 14, 2010

मैंने इंग्लैंड यात्रा में खरीदी शराब... (Bought wine during the England visit...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

अपनी पिछली इंग्लैंड यात्रा के दौरान मैं एक दिन अपने मित्रों के साथ एक बार में पहुंचा, जहां मैंने तीन अलग-अलग तरह की ड्रिंक्स - वाइन, व्हिस्की, और रम - खरीदीं...

मैंने प्रत्येक ड्रिंक के उतने ही गिलास खरीदे, जितनी उसकी पाउंड स्टर्लिंग (इंग्लैंड की मुद्रा) में कीमत थी...

तीनों ड्रिंक की प्रति गिलास कीमत एक-दूसरे से भिन्न थी, और मैंने कुल 100 पाउंड से कम खर्च किए...

प्रति गिलास के हिसाब से वाइन सबसे महंगी थी, व्हिस्की की कीमत उससे कम थी, और रम की कीमत सबसे कम...

वाइन की तुलना में शेष दोनों ड्रिंक में से किसी एक की कीमत पांच पाउंड प्रति गिलास कम थी...

अब, यदि मैंने सभी ड्रिंक्स के लिए औसतन प्रति गिलास सात पाउंड चुकाए, क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, किस ड्रिंक के कितने गिलास खरीदे थे मैंने...? 

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

I, during one of my visits to England with friends, bought three different types of alcoholic drinks - Wine, Whiskey, and Rum...

I purchased as many glasses of each type of drink as its price in Pound Sterling...

Each of the three types of drinks costed a different amount per glass, and I spent less than 100 pounds...

Wine costed the most, Whiskey costed less, and Rum costed the least, per glass...

Compared to Wine, one of the other two types of drinks costed five pounds less, per glass...

Now, if I paid an average of seven pounds for each glass of drink, can you guys tell me, how many of each type did I purchase...?

9 comments:

  1. Hi. Just surfed in. Answer 10 may be ?

    ReplyDelete
  2. MsHo, am sorry, but the answer is not right... Try again, buddy...

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  5. प्रकाश भाई... आज लग रहा है, मैं हार गया, गुरुदेव... मैंने जो उम्मीदें आप जैसे चाहने वालों के मन में जगा दी हैं, वे अब पूरी नहीं कर पा रहा हूं... ;-)

    वैसे कुछ लोगों के लिए 'इत्ती आसान' नहीं थी, जितनी आपके लिए रही यह पहेली...

    इतनी मॉडेस्टी भी न दिखाइए, भाईजान, कि हम शर्मिन्दा होकर रह जाएं... आपने मेहनत की, सो, नतीजा भी खुश करने वाला रहा...

    ReplyDelete
  6. जवाब बिल्कुल सही है, आशीष... बधाई... :-)

    ReplyDelete
  7. अरे गुरुदेव प्लीज ऐसा न कहें
    क्यों हमको शर्मिंदा कर रहे हैं ?
    दरअसल ये पहेली मेरे लिए कुछ ज्यादा ही आसान हो गयी थी.
    मैंने सीधे-सीधे तीन संख्याएं यूँ ही लिख दीं और वो सही बैठ गयीं. तो मुझे लगा कि जरूर कुछ गड़बड़ है. गुरुदेव इतनी आसानी से पीछा छोड़ने से रहे ... बस यही दुविधा मन में थी .. काफी देर तो इसी आशंका के कारण मैंने जवाब नहीं दिया.

    क्या मैं नहीं जानता कि आप कितनी मेहनत से पहेलियाँ बनाते हैं ? इसलिए दुबारा कभी ऐसा न कहियेगा.

    ReplyDelete
  8. confusen in this line ki wine ki keemat per glass 5rs aadhik hai any di ki tulna me so mai jaana chahta hu ki glass ki keemat aur botal ki keemat ek hi hai kya ya botal ki sankhya aur gilass ki kimat saman hai .
    ans wine 9rs .
    rum 4 .
    ans whisky 5 hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. Koi confusion nahin hona chahiye, kyonki paheli mein kahin bhi bottle ka zikr nahin hai, Rajat...

      Aur haan, ab yeh bhi zaahir hai ki tumhaara jawaab galat hai... So, ek baar phir koshish karo, dost... Best of luck... :-)

      Delete