Showing posts with label Paheliyan in Hindi with answers. Show all posts
Showing posts with label Paheliyan in Hindi with answers. Show all posts

Friday, May 31, 2013

पुत्री के सबसे काबिल एकल-अभिभावक प्रतियोगिता... (Most Efficient Single Parent of Girl Child Contest...)

विशेष नोट : पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी ही पुरानी पहेलियों को नए कलेवर में आपके पास लेकर आ रहा हूं, और मेरी कोशिश रहती है कि वे आपको नई पहेली जैसी ही चुनौती दें... सो, आप सभी से अनुरोध है कि मुझे ज़रूर बताएं कि मैं कामयाब रहा या नहीं... 

नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

हाल ही में मुझे 'पुत्री के सबसे काबिल एकल-अभिभावक' प्रतियोगिता में निर्णायक बनने का अवसर मिला, और आयोजकों ने शीर्ष छह एकल-अभिभावकों को पुरस्कृत किया...

  • इत्तफाक से सभी छह विजेताओं की दो-दो पुत्रियां थीं, और उनमें से एक का जातिनाम गोयल था...
  • विजेताओं में सुनयना सहित तीन माताएं शामिल थीं, और शेष तीन पिता थे...
  • जिन छह एकल-अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया, वे थे - रोहित, शिवांगी, फाल्गुनी का अभिभावक, चित्रा का अभिभावक, छवि का अभिभावक, तथा प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा अभिभावक; परन्तु यह आवश्यक नहीं है कि उनका क्रम भी यही रहा हो...
  • प्रतियोगिता में पांचवें तथा छठे स्थान पर रहे अभिभावकों को चारों पुत्रियों के नाम इंद्राणी, दिव्या, चित्रा तथा इशिका थे, परन्तु यह आवश्यक नहीं है कि उनका क्रम भी यही हो...
  • रूपिका के पिता का नाम प्रथम था...
  • मंच पर बंसल तथा दिव्या के अभिभावक के बीच एक और अभिभावक था...
  • सुकन्या मंच पर रूपाली के अभिभावक के बाद खड़ी थीं...
  • रोहित मंच पर उत्प्रेरणा के अभिभावक के दो स्थान बाद नहीं खड़ा था...
  • मंच पर अध्ययन तथा पार्वती के अभिभावक के बीच एक और अभिभावक था...
  • इंद्राणी का अभिभावक मंच पर अपने ही लिंग (gender) के अभिभावक के तुरन्त बाद खड़ा था...
  • छवि का अभिभावक या तो भावना के अभिभावक से दो स्थान पहले था, या दो स्थान बाद...
  • गर्ग नामक अभिभावक पल्लवी के अभिभावक से पहले नहीं खड़ा था...
  • मित्तल अपने ही लिंग (gender) के उस अभिभावक से ठीक पहले खड़ा था, जिसका जातिनाम अग्रवाल था...
  • प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाला अभिभावक पिता नहीं था...
  • गर्ग - जो गुप्ता के लिंग (gender) का नहीं था - इशिका का अभिभावक नहीं था...
अब क्या आप लोग मुझे सभी छह अभिभावकों के पूरे नाम, प्रतियोगिता में उनका स्थान तथा प्रत्येक की दोनों पुत्रियों के नाम बता सकेंगे...? 

Now, the same riddle in English…

Special Note: Since last few days, I am creating the riddles from my old riddles only, and I always try that they pose a good challenge, as a new riddles does... So, I request you all to please let me know if I have been successful in that...

Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...


I recently judged the 'Most Efficient Single Parent of Girl Child Contest', and the organisers awarded top six parents...

  • Incidentally all six of the awarded parents had two daughters each, and one of them was Goel...
  • Three of them were mothers, including Sunayna, and three were fathers...
  • The six parents awarded were - Rohit, Shivangi, the parent of Falguni, the parent of Chitra, the parent of Chhavi, and the parent who stood second in the contest; but not necessarily in the same order...
  • The names of the daughters of the parents, who stood fifth and sixth, were - Indrani; Divya; Chitra; and Ishika, but not necessarily in the same order...
  • Pratham was Rupika's father...
  • On the stage, between Bansal and the parent of Divya, there was one more parent...
  • Sukanya was the next on stage after the parent of Rupali...
  • Rohit was not two places after the parent of Utprerna...
  • On the stage, between Adhyayan and the parent of Parvati, there was one more parent...
  • The parent of Indrani was just the next on stage after a person of same sex...
  • The parent of Chhavi, was standing either two places before or two places after the parent of Bhawna...
  • Garg was not standing before the parent of Pallavi...
  • Mittal was standing just before Aggarwal, and both of them were of same sex...
  • The parent who stood first in the contest was not a father...
  • Garg - who was a person of opposite sex than Gupta - was not the parent of Ishika...
Now, can you guys figure out the full names of all the six parents, their standings in the contest, and the names of their two daughters respectively...?

Thursday, January 10, 2013

समग्र के जन्मदिन पर नाचे बच्चे... (Kids danced at Samagra's birthday party...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरे और मेरे भाई के बच्चों - सार्थक, जिज्ञासा, अम्बर और निष्ठा - ने सबसे अपने सबसे छोटे भाई समग्र के जन्मदिन की दावत में अलग-अलग आइटम गीतों पर नाचकर सभी मेहमानों का मनोरंजन किया... चूंकि सभी बच्चे जोश में थे, और थककर चूर हो जाने तक नाचते ही रहे, सो, एक ने 12 मिनट तक, दूसरे ने 14 मिनट, तीसरे ने 16 मिनट, और चौथे ने 18 मिनट तक नाच किया...

  • 'शीला की जवानी' गीत पर किया गया नाच 16 मिनट तक चला...
  • सार्थक ने उस बच्चे से ज़्यादा देर तक नाच दिखाया, जो 'फेविकोल से' गीत पर नाचा...
  • अम्बर उस बच्चे की तुलना में ज़्यादा देर तक नाचा, जिसने 'चिकनी चमेली' गीत पर नाच किया...
  • निष्ठा पूरे 14 मिनट तक नाची थी...
  • जिज्ञासा ने 'फेविकोल से' गीत पर नाच नहीं किया था...
  • 'मुन्नी बदनाम हुई' गीत पर अम्बर ने नाच दिखाया था...
अब क्या आप लोग बता सकेंगे, किस बच्चे ने किस आइटम गीत पर कितनी देर तक नाच किया...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

My and my brother's kids - Saarthak, Jigyaasa, Ambar & Nishtha - entertained the guests by dancing to the tunes of different item songs on the occasion of their youngest brother Samagra... They all were quite enthusiastic about the birthday, and kept dancing till they were exhausted, so, one of them danced for 12 minutes, another danced for 14, another for 16, and the fourth one danced for 18 minutes...
  • The performance on the item song 'Sheela ki jawaani...' lasted for 16 minutes...
  • Saarthak danced longer than the kid, who performed on 'Fevicol se...'
  • Ambar danced longer than the kid, who performed on the item song 'Chikni Chameli...'
  • Nishtha kept dancing for 14 minutes...
  • Jigyaasa did not dance on 'Fevicol se...'
  • The item song 'Munni badnaam huyee...' was performed by Ambar...
Now, can you guys tell me, which kid performed on which item song, and for how long...?

Thursday, April 26, 2012

मेरे परिवार के छह शिक्षण संस्थान... (Six educational institutions of my family...)

विशेष नोट : पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी ही पुरानी पहेलियों को नए कलेवर में आपके पास लेकर आ रहा हूं, और मेरी कोशिश रहती है कि वे आपको नई पहेली जैसी ही चुनौती दें... सो, आप सभी से अनुरोध है कि मुझे ज़रूर बताएं कि मैं कामयाब रहा या नहीं...

नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

हाल ही में मेरे परिवार ने देश के छह विभिन्न शहरों में छह शिक्षण संस्थान स्थापित किए - राम शिक्षालय, गोवर्द्धन विद्यापीठ, शारदा विद्यालय, सुशीला शिक्षा मंदिर, सरस्वती शिक्षण संस्थान तथा दुर्गा विद्या मंदिर...

सभी छह संस्थान अलग-अलग विषय विशेष की शिक्षा देते थे, तथा सभी के प्रधानाचार्य एवं प्रबंध निदेशक अपने-अपने संस्थान के विषय विशेष के विशेषज्ञ थे...

छह में से दो संस्थानों के विद्यार्थी आने-जाने के लिए मोटर-रहित वाहन इस्तेमाल करते थे, दो संस्थानों के विद्यार्थी बसों में आते-जाते थे, जबकि शेष दो संस्थानों के विद्यार्थी क्रमशः मोटरसाइकिलों और कारों का इस्तेमाल करते थे...
  • जिस संस्थान के प्रधानाचार्य और प्रबंध निदेशक चिकित्सा विज्ञान के विशेषज्ञ थे, वह चेन्नई में नहीं था...
  • जिस संस्थान के प्रधानाचार्य और प्रबंध निदेशक अभियांत्रिकी के विशेषज्ञ थे, वह पणजी अथवा बेंगलुरू में नहीं था; और जिज्ञासा रस्तोगी उसकी प्रबंध निदेशक नहीं थीं, और हेमलता रस्तोगी उसकी प्रधानाचार्य नहीं थीं...
  • गोवर्द्धन विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राम अवतार रस्तोगी भाषा विज्ञान के विशेषज्ञ थे...
  • जिस संस्थान के प्रधानाचार्य और प्रबंध निदेशक कम्प्यूटर विज्ञान के विशेषज्ञ थे, वह हैदराबाद में था...
  • पणजी स्थित संस्थान के विद्यार्थी साइकिलों का इस्तेमाल नहीं करते थे...
  • प्रधानाचार्यों संतोष कुमारी रस्तोगी तथा हेमलता रस्तोगी के नेतृत्व में चलने वाले संस्थानों के विद्यार्थी बसों से सफर करते थे...
  • बेंगलुरू स्थित संस्थान के प्रबंध निदेशक विद्यासागर रस्तोगी थे, परन्तु इस संस्थान के प्रधानाचार्य विकास रस्तोगी अथवा वैभव रस्तोगी नहीं थे...
  • चेन्नई स्थित संस्थान के विद्यार्थी रिक्शा, साइकिल, मोटरसाइकिल अथवा कार से सफर नहीं करते थे...
  • दुर्गा विद्या मंदिर के विद्यार्थी बस से सफर करते थे, तथा उनके प्रबंध निदेशक का नाम सार्थक रस्तोगी था...
  • प्रधानाचार्य हेमलता रस्तोगी का संस्थान बेंगलुरू में नहीं था...
  • सुशीला शिक्षा मंदिर के विद्यार्थी बस से सफर करते थे...
  • जिस संस्थान के विद्यार्थी कार से सफर करते थे, वह श्रीनगर अथवा बेंगलुरू में नहीं था, तथा संतोष कुमारी रस्तोगी उसकी प्रधानाचार्य नहीं थीं...
  • सरस्वती शिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक नवल किशोर रस्तोगी थे, और वह पत्रकारिता के विशेषज्ञ थे...
  • चिकित्सा विज्ञान की शिक्षा देने वाले संस्थान के विद्यार्थी साइकिलों अथवा मोटरसाइकिलों से सफर नहीं करते थे...
  • श्रीनगर स्थित संस्थान के विद्यार्थी रिक्शा से आते-जाते थे, और उसकी प्रबंध निदेशक दमनजीत रस्तोगी थीं...
  • सफर के लिए साइकिलों का इस्तेमाल करने वाले विद्यार्थियों के संस्थान के प्रधानाचार्य और प्रबंध निदेशक वास्तुकला विज्ञान अथवा अभियांत्रिकी के विशेषज्ञ नहीं थे...
  • सफर के लिए बसों का इस्तेमाल करने वाले विद्यार्थियों के दो में से एक संस्थान के प्रधानाचार्य और प्रबंध निदेशक अभियांत्रिकी के विशेषज्ञ थे, और बसों का इस्तेमाल करने वाले विद्यार्थियों के दूसरे संस्थान के प्रबंध निदेशक समग्र रस्तोगी थे...
  • शारदा विद्यालय की प्रबंध निदेशक का नाम जिज्ञासा रस्तोगी था, परन्तु इस संस्थान का विशेषज्ञता विषय वास्तुकला विज्ञान अथवा पत्रकारिता अथवा अभियांत्रिकी अथवा भाषा विज्ञान अथवा चिकित्सा विज्ञान नहीं था...
  • पत्रकारिता पढ़ाने वाले संस्थान के विद्यार्थी कारों से सफर नहीं करते थे...
  • गुवाहाटी स्थित संस्थान की प्रधानाचार्य संतोष कुमारी रस्तोगी थीं, तथा प्रबंध निदेशक सार्थक रस्तोगी थे...
  • प्रधानाचार्य विकास रस्तोगी के नेतृत्व में चलने वाले संस्थान के विद्यार्थी बस से सफर नहीं करते थे, और उनकी प्रबंध निदेशक का नाम दमनजीत रस्तोगी था...
  • पत्रकारिता विषय की विशेषज्ञ प्राची रस्तोगी उस संस्थान की प्रधानाचार्य थीं, जो पणजी में स्थित था...
अब क्या आप लोग बता सकेंगे, प्रत्येक संस्थान के प्रधानाचार्य और प्रबंध निदेशक के नाम क्या हैं, प्रत्येक संस्थान किस शहर में है, प्रत्येक संस्थान क्या विषय पढ़ाता है, और किस संस्थान के विद्यार्थी किस वाहन से सफर करते हैं...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: Since last few days, I am creating the riddles from my old riddles only, and I always try that they pose a good challenge, as a new riddles does... So, I request you all to please let me know if I have been successful in that...

Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...


Recently, my family opened six educational institutions in six different cities - Ram Shikshaalaya, Goverdhan Vidyapeeth, Sharda Vidyaalaya, Sushila Shiksha Mandir, Saraswati Shikshan Sansthaan and Durga Vidya Mandir...

All six institutions were teaching different subjects to its students, and the Principal & Managing Director of all the six institutions were experts of the 'Subject of speciality of the institution'...

The students of two of these six institutions use non-motor-vehicles to commute to it; the students of other two use buses, while the students of rest of the two use motorbikes and cars respectively...
  • The institution, whose Principal and Managing Director were experts of Medical Science, was not based in Chennai...
  • The institution, whose Principal & Managing Director were Engineering experts, was not based in Panaji or Bengaluru, and Jigyaasa Rastogi was not its Managing Director, and Hemlata Rastogi was not its Principal...
  • The Principal of Goverdhan Vidyapeeth, Ram Avtar Rastogi, was an expert of Linguistics...
  • The institution, whose Principal & Managing Director were experts of Computer Sciences, was based in Hyderabad...
  • The students of the institution, based in Panaji, don't use bicycles...
  • The students of the institutions, running under the Principalship of Santosh Kumari Rastogi and Hemlata Rastogi, travel by Buses...
  • Vidyasagar Rastogi was the Managing Director of the institution based in Bengaluru, but its Principal was neither Vikas Rastogi nor Vaibhav Rastogi...
  • The students of the institution based in Chennai, do not travel by Rickshaws, Bicycles, Motorbikes or Cars...
  • The students of Durga Vidya Mandir travel by bus, and the name of its Managing Director was Saarthak Rastogi...
  • Principal Hemlata Rastogi's institution was not based in Bengaluru...
  • The students of Sushila Shiksha Mandir travel by bus...
  • The institution, whose students travel by cars, was not based in Srinagar or Bengaluru, and its Principal was not Santosh Kumari Rastogi...
  • The Managing Director of Saraswati Shikshan Sansthaan was Nawal Kishore Rastogi, who was an expert of Journalism...
  • The students of the institution, which specialises in the subject of Medical Science, do not travel by bicycles or by motorbikes...
  • The students of the institution, based in Srinagar, use rickshaws, and its Managing Director was Damanjeet Rastogi...
  • The Principal & Managing Director of the institution, students of which use bicycles, were not experts of Architecture or Engineering...
  • Principal & Managing Director of one of the two institutions, students of which use buses, were Engineering experts, and the Managing Director of the other institution, students of which use buses, was Samagra Rastogi...
  • Jigyaasa Rastogi was the Managing Director of Sharda Vidyaalaya, and but the subject of speciality of the institution was not Architecture or Journalism or Engineering or Linguistics or Medical Science...
  • The students of Journalism-teaching institution do not travel by cars...
  • The Principal of the institution based in Guwahati was Santosh Kumari Rastogi, and the Managing Director was Saarthak Rastogi...
  • The students of the institution, running under the Principalship of Vikas Rastogi, do not travel by Bus, and the Managing Director of this Institution was Damanjeet Rastogi...
  • Prachi Rastogi was the Principal of the institution, which was based in Panaji, and she was an expert of Journalism...
Now, can you guys tell me the names of the Principals and Managing Directors of each institution, the name of the city they are based in, their Subject of speciality, and the mode of transport their students use...?

Thursday, April 19, 2012

बच्चों के बीच मंत्रोच्चारण प्रतियोगिता... (Kids competed in Mantra recital competition...)

विशेष नोट : पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी ही पुरानी पहेलियों को नए कलेवर में आपके पास लेकर आ रहा हूं, और मेरी कोशिश रहती है कि वे आपको नई पहेली जैसी ही चुनौती दें... सो, आप सभी से अनुरोध है कि मुझे ज़रूर बताएं कि मैं कामयाब रहा या नहीं...

नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

हमारे परिवार के पांच बच्चों - सार्थक, निष्ठा, जिज्ञासा, अम्बर और समग्र - ने संस्कृत मंत्रोच्चारण प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसके लिए पांच मंत्र - गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, प्रातःकालीन मंत्र, णमोक्कार महामंत्र, तथा श्री रामस्तुति - निश्चित कर दिए गए थे...

प्रतियोगिता में इन्हीं पांच मंत्रों में से एक मंत्र को पांच बार, दूसरे को चार बार, तीसरे को तीन बार, चौथे को दो बार, तथा पांचवें को एक बार पढ़ा जाना था, परन्तु प्रत्येक बच्चे को यह ध्यान रखना था कि कोई भी मंत्र किन्हीं भी दो बच्चों द्वारा बराबर बार न पढ़ा जाए...

सो, इस प्रकार प्रतियोगिता में प्रत्येक बच्चे को इन्हीं पांच मंत्रों को कुल 15 बार पढ़ना था, और उन्हें शुद्ध उच्चारण के लिए अंक मिलने वाले थे...

गायत्री मंत्र को एक बार पढ़ने में 48 सेकंड लगने थे; महामृत्युंजय मंत्र में 78 सेकंड; प्रातःकालीन मंत्र में 88 सेकंड; णमोक्कार महामंत्र में 116 सेकंड; तथा श्री रामस्तुति का एक बार पाठ करने में 128 सेकंड लगने थे...
  • सार्थक ने गायत्री मंत्र का पाठ चार मिनट में पूरा किया, और णमोक्कार महामंत्र तथा महामृत्युंजय मंत्र पर कुल मिलाकर पांच मिनट 10 सेकंड लगाए...
  • जिज्ञासा ने मंत्रोच्चारण में सबसे कम समय लगाया, जो निष्ठा द्वारा लगाए समय की तुलना में पांच मिनट 32 सेकंड कम था...
  • अम्बर ने दो बार महामृत्युंजय मंत्र पढ़ा, और णमोक्कार महामंत्र तथा प्रातःकालीन मंत्र पर कुल मिलाकर 15 मिनट चार सेकंड लगाए...
  • निष्ठा ने मंत्रोच्चार में सबसे ज़्यादा समय लगाया, क्योंकि उसने पांच बार णमोक्कार महामंत्र का पाठ किया, चार बार श्री रामस्तुति का, और गायत्री मंत्र उसने सिर्फ एक बार पढ़ा...
  • जिस बच्चे ने 21 मिनट और 26 सेकंड में मंत्रोच्चारण संपन्न किया, उसने पांच बार गायत्री मंत्र पढ़ा था, और तीन बार श्री रामस्तुति...
  • जिज्ञासा ने सिर्फ एक बार णमोक्कार महामंत्र का पाठ किया, परन्तु उसने तीन बार प्रातःकालीन मंत्र तथा पांच बार महामृत्युंजय मंत्र पढ़ा...
  • जिस बच्चे ने प्रतियोगिता जीती, उसने प्रातःकालीन मंत्र केवल एक बार पढ़ा, और मंत्रोच्चारण में कुल मिलाकर 24 मिनट 44 सेकंड लगाए...
अब क्या आप लोग बता सकते हैं, कि किस बच्चे ने मंत्रोच्चारण में कुल कितना समय लगाया, किस मंत्र को कितनी बार पढ़ा... और हां, प्रतियोगिता कौन जीता...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: Since last few days, I am creating the riddles from my old riddles only, and I always try that they pose a good challenge, as a new riddles does... So, I request you all to please let me know if I have been successful in that...

Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

The five children of my family - Saarthak, Nishtha, Jigyaasa, Ambar, and Samagra - participated in a Sanskrit Mantrochchaaran (mantra recital or incantation) competition, for which five mantras - Gayatri Mantra, Maha-Mrityunjay Mantra, Praatah-kaaleen Mantra, Namokkaar Mahamantra, and Shri Ram Stuti - were chosen...

For the competition, the kids needed to recite one of the mantras five times, another four times, the third mantra needed to be recited three times, the fourth one two times, and the fifth and last mantra only once, but they needed to make sure that no two kids recite the same mantra the same number of times...

So, each of the kids needed to recite these five mantras 15 times in toto, and they were to be adjudged for their pronunciation...

Gayantri Mantra took 48 seconds in one recital; Maha-Mrityunjay Mantra 78 seconds; Praatah-kaaleen Mantra needed 88 seconds; Namokkaar Mahamantra 116 seconds; and Shri Ram Stuti took 128 seconds to finish each time its recited...
  • Saarthak took four minutes to complete the recital of Gayantri Mantra; and spent five minutes 10 seconds in reciting Namokkaar Mahamantra & Maha-mrityunjay Mantra combined...
  • Jigyaasa took the least time in toto, which was five minutes & 32 seconds less than the time taken by Nishtha...
  • Ambar recited the Maha-mrityunjay Mantra twice; and spent 15 minutes & four seconds combined in reciting Namokkaar Mahamantra & Praatah-kaaleen Mantra...
  • Nishtha took the most time in completing her recital, because she recited the Namokkaar Mahamantra five times, Shri Ram Stuti four times, and she recited Gayantri Mantra only once...
  • The kid, who took 21 minutes & 26 seconds in the complete recital, recited Gayantri Mantra five times, and Shri Ram Sturi three times...
  • Jigyaasa recited the Namokkaar Mahamantra only once; but she recited the Praatah-kaaleen Mantra three times, and Maha-mrityunjay Mantra five times...
  • The kid, who won the competition, recited the Praatah-kaaleen Mantra only once, and took 24 minutes & 44 seconds in completing the recital...
Now, can you guys tell me, which kid took how much time in finishing his or her recital, and recited which mantra how many times... And yes, who won the competition...?

Tuesday, April 10, 2012

हेमा के कॉलेज में निबंध लेखन प्रतियोगिता... (Essay writing competition in Hema's college...)

विशेष नोट : पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी ही पुरानी पहेलियों को नए कलेवर में आपके पास लेकर आ रहा हूं, और मेरी कोशिश रहती है कि वे आपको नई पहेली जैसी ही चुनौती दें... सो, आप सभी से अनुरोध है कि मुझे ज़रूर बताएं कि मैं कामयाब रहा या नहीं...

नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...


मेरी पत्नी हेमा के कॉलेज में स्नातक (बीए) विद्यार्थियों ने एक निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें प्रत्येक वर्ष के विद्यार्थियों में से शीर्ष चार प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया...
  • मेघना, ज्योतलीन और नताशा एक ही कक्षा की छात्राएं थीं, और कवलजीत से एक वर्ष छोटी थीं...
  • प्रगति के मुकाबले उसी वर्ष की छात्रा राशि एक स्थान पिछड़ गई...
  • एहतेशाम अपनी कक्षा में उसी स्थान पर आया, जो उससे एक वर्ष छोटे क्रिस्टोफर को अपनी कक्षा में मिला...
  • नम्रता के मुकाबले उसी वर्ष का छात्र एहतेशाम एक स्थान पिछड़ गया...
  • दीपांशु अपनी कक्षा में उसी स्थान पर आया, जो उससे एक वर्ष छोटे जसराज को अपनी कक्षा में मिला...
  • जसराज के मुकाबले उसी वर्ष का छात्र कवलजीत एक स्थान आगे रहा...
  • नताशा अपनी कक्षा में उसी स्थान पर रही, जो उससे एक वर्ष बड़ी नम्रता को अपनी कक्षा में मिला...
  • नताशा के मुकाबले उसी वर्ष की छात्रा ज्योतलीन एक स्थान आगे रही...
  • अरिजित, प्रगति और राशि की तुलना में जसराज और नम्रता एक वर्ष छोटे थे...
अब आप लोग मुझे बताइए, कौन किस कक्षा में पढ़ता था, और प्रतियोगिता में किसको कौन-सा स्थान मिला...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: Since last few days, I am creating the riddles from my old riddles only, and I always try that they pose a good challenge, as a new riddles does... So, I request you all to please let me know if I have been successful in that...

Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...


In my wife Hema's college, the students of BA participated in an essay writing competition, and top four students from each year were awarded...
  • Meghna, Jyotleen and Natasha were all in the same class, and were younger to Kawaljit by one year...
  • Pragati was one place ahead of her classmate Rashi...
  • Ehtesham got the same position in his class, which was secured by one-year his junior Christopher in his class...
  • Ehtesham was one place behind of his classmate Namrata...
  • Deepanshu got the same position in his class, which was secured by one-year his junior Jasraj in his class...
  • Kawaljit was one place ahead of his classmate Jasraj...
  • Natasha got the same position in her class, which was secured by one-year his senior Namrata in her class...
  • Jyotleen was one place ahead of her classmate Natasha...
  • Arijit, Pragati and Rashi were one year senior to Jasraj and Namrata...
Now, you guys tell me, who studied in which class, and which position each of them secured in the competition...?

हमने जीती क्विज़ प्रतियोगिता... (We won the quiz contest...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं, विवेक, अपने परिवार के बच्चों - सार्थक, जिज्ञासा, अम्बर, निष्ठा, और समग्र - को लेकर एक क्विज़ प्रतियोगिता में गया, जिसे हमने जीता, और आश्चर्यजनक रूप से हम छहों में से किसी ने भी पूछे गए किसी भी सवाल का गलत जवाब नहीं दिया, जबकि हमसे कुल 103 सवाल पूछे गए थे...
  • सार्थक की तुलना में मुझसे आधे सवाल ही पूछे गए थे, जबकि जिज्ञासा की तुलना में सार्थक से छह सवाल कम पूछे गए...
  • अम्बर की तुलना में जिज्ञासा से कुल दो-तिहाई सवाल ही पूछे गए...
  • निष्ठा से उतने सवाल पूछे गए, जितना मुझसे और अम्बर से पूछे गए सवालों में अन्तर था...
  • और, समग्र से निष्ठा की तुलना में 14 सवाल कम पूछे गए...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, हममें से प्रत्येक से कितने-कितने सवाल पूछे गए...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I, Vivek, took the kids of the family - Saarthak, Jigyaasa, Ambar, Nishtha, and Samagra - to a quiz contest, which we won, and very surprisingly, none of us gave a wrong answer to any of the questions asked, and in toto, we were asked 103 questions...
  • I was asked half the questions than Saarthak, who in turn, was asked six questions less than Jigyaasa...
  • Jigyaasa was asked two-thirds the questions asked to Ambar...
  • Nishtha was asked as many questions as the difference between the questions asked to me and Ambar...
  • And, Samagra was asked 14 questions less than Nishtha...
Now, can you guys tell me, how many questions were answered by each of us...?

Monday, April 9, 2012

खाई में लटके मेरे बच्चे... (Kids hang in the gorge...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरे और मेरे भाई के बच्चे - सार्थक, निष्ठा, जिज्ञासा और अम्बर - पर्वतारोहण अभियान पर गए थे, जहां उन्हें पहाड़ की चोटियों के बीच मौजूद खाई को एक रस्सी पर लटककर पार करना पड़ा...

समस्या वहां पर बसे हुए चमगादड़ थे, जो रस्सी पर मौजूद हर शख्स पर हमला कर देते थे, यदि उसने बिजली की तरंगे छोड़ने वाली जैकेट न पहनी हो, जिसे एक बार में दो बच्चे पहन सकते थे...

खाई की चौड़ाई 250 मीटर से भी ज़्यादा थी, सो, जैकेट को वापस नहीं फेंका जा सकता था, और हर बार किसी न किसी को वह जैकेट पहनकर ही लौटना पड़ता, जब तक चारों बच्चे खाई के उस पार सुरक्षित दूसरी चोटी पर नहीं पहुंच जाते...

अब, यदि सार्थक उस खाई को रस्सी पर लटककर 3 (तीन) मिनट में पार कर सकता है, जिज्ञासा 7 (सात) मिनट में, अम्बर 13 (तेरह) मिनट में और निष्ठा 17 (सत्रह) मिनट में दूसरी ओर पहुंच सकती है, तो आप बताइए, चारों को दूसरी चोटी पर पहुंचने में कम से कम कितना वक्त लगेगा...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

My and brother's kids - Saarthak, Nishtha, Jigyaasa & Ambar - went to a mountaneering trip, where they needed to cross a gorge between two peaks by hanging through a rope...

But the problem was, the bats who attack the people on the rope, until they are wearing an electrical jacket, which can be worn by two kids at one time...

The gorge was more than 250 meters wide, so the jacket could not be thrown back, and someone had to be back through the rope wearing the jacket, until all four of them reach safely on the other peak...

Now, if through that rope, Saarthak can reach to the other peak in 3 (three) minutes, Jigyaasa can reach there in 7 (seven) minutes, Ambar can reach there in 13 (thirteen) minutes and Nishtha can reach to the other peak in 17 (seventeen) minutes, you guys tell me, at least how long will it take all of them to reach to the other side...?

Friday, March 16, 2012

मिल गई मेरी गुल्लक... (I found my piggybank...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं हाल ही में लगभग 30 साल बाद अपने पुश्तैनी घर में गया, और बहुत आनन्दित महसूस किया, जब मुझे एक अल्मारी मिल गई, जिसमें मैं अपनी चीज़ें रखा करता था...

मैं तुरन्त वहीं बैठ गया, अपनी यादों में डूबने-उतराने लगा, और तभी मुझे मिल गई अपनी वह गुल्लक, जिसे मैं सबसे ज़्यादा प्यार करता था...

मैंने उसे खोला, और सारे सिक्के निकाल लिए...

मेरी गुल्लक में इनमें से कुछ मूल्यों के सिक्के थे, कुछ के नहीं - 1 पैसा, 2 पैसे, 5 पैसे, 10 पैसे, 20 पैसे, 25 पैसे, 50 पैसे, और 1 रुपया...

उनका कुल योग था दो सौ बीस रुपये और पांच पैसे, परन्तु अजीब बात यह थी कि जिन भी मूल्यों के सिक्के गुल्लक में थे, सबकी संख्या बराबर थी, यानि प्रत्येक उपलब्ध मूल्य के 135 सिक्के...

सो, अब क्या आप लोग बता सकेंगे, गुल्लक में कौन-कौन से मूल्य के सिक्के थे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

After almost three decades, I visited my ancestral home, and felt thrilled to see a cupboard in which I used to keep my belongings in my childhood...

I immediately sat there, started sifting through the memorabilia, and then, I found the piggybank I used to love the most...

I opened it, and took out all the change it had...

The piggybank had few of the following denominations - 1 paisa, 2 paise, 5 paise, 10 paise, 20 paise, 25 paise, 50 paise, and 1 rupee...

They totalled Rupees Two Hundred Twenty and Paise Five Only, but the unusual part was, all the coins it had were in equal number, that is 135 coins of each denomination...

Now, can you guys tell me, which coins I had in my piggybank...?

Wednesday, February 15, 2012

हेमा की छात्राएं, और सामान्य ज्ञान की परीक्षा... (Hema's students, and general knowledge exam...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरी पत्नी हेमा की 10 छात्राओं ने सामान्य ज्ञान की एक परीक्षा दी, लेकिन उनकी उत्तर-पुस्तिकाएं जांचने और परिणाम तैयार कर लेने के बाद हेमा वह फाइल कॉलेज ले जाना भूल गईं...

वहां पहुंचकर परिणाम घोषित करने का समय आया तो उन्होंने मुझे फोन किया, और परिणाम पढ़कर सुनाने का अनुरोध किया, परन्तु मैं हमेशा की तरह 'बूझो तो जाने' वाले मूड में था, सो, कुछ संकेत दे दिए...
  • नीति अग्रवाल ने विनीता भाटिया, चारुलता पाराशर तथा सुमनलता साहनी की तुलना में अधिक अंक हासिल किए...
  • सुमनलता साहनी को सविता शर्मा की तुलना में कम अंक प्राप्त हुए, जिसने नीति अग्रवाल तथा अनामिका पिंगले की तुलना में भी ज़्यादा अंक हासिल किए...
  • चारुलता पाराशर ने आकांक्षा खुराना तथा राशि मल्होत्रा की तुलना में अधिक अंक हासिल किए...
  • राशि मल्होत्रा को प्रगति शास्त्री, सुमनलता साहनी तथा चारुलता पाराशर की तुलना में कम अंक प्राप्त हुए...
  • नीति अग्रवाल ने राशि मल्होत्रा, प्रगति शास्त्री तथा चारुलता पाराशर की तुलना में अधिक अंक हासिल किए...
  • विनीता भाटिया को अनामिका पिंगले तथा चारुलता पाराशर की तुलना में कम अंक प्राप्त हुए...
  • आकांक्षा खुराना ने राशि मल्होत्रा तथा विनीता भाटिया की तुलना में अधिक अंक हासिल किए...
  • प्रगति शास्त्री को विनीता भाटिया तथा सुमनलता साहनी की तुलना में कम अंक प्राप्त हुए...
  • आकांक्षा खुराना पूरी कोशिशों के बावजूद चारुलता पाराशर, किरण धनराजगीर तथा अनामिका पिंगले से ज़्यादा अंक हासिल नहीं कर पाई...
  • अनामिका पिंगले को सविता शर्मा तथा सुमनलता साहनी की तुलना में कम अंक प्राप्त हुए...
  • किरण धनराजगीर को अनामिका पिंगले तथा नीति अग्रवाल की तुलना में कम अंक प्राप्त हुए...
  • चारुलता पाराशर को नीति अग्रवाल, किरण धनराजगीर तथा अनामिका पिंगले की तुलना में कम अंक प्राप्त हुए...
हेमा ने सभी संकेत नोट कर लिए, और कुछ ही मिनट बाद परिणाम घोषित कर दिए, परन्तु क्या आप लोग ऐसा कर पाएंगे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Ten students of my wife Hema took an exam of general knowledge, but after checking their answersheets and preparing the results, Hema forgot the file at home the day she was to announce the results...

She called me up, and requested to read out the results to her, but as always, I was in a 'I'll ask a riddle' mood, so, I gave her a few clues...
  • Neeti Aggarwal secured more marks than Vineeta Bhatia, Charulata Parashar and Sumanlata Sawhney...
  • Sumanlata Sawhney secured less marks than Savita Sharma, who secured more marks than Neeti Aggarwal and Anamika Pingle...
  • Charulata Parashar secured more marks than Akanksha Khurana and Rashi Malhotra...
  • Rashi Malhotra secured less marks than Pragati Shastri, Sumanlata Sawhney and Charulata Parashar...
  • Neeti Aggarwal secured more marks than Rashi Malhotra, Pragati Shastri and Charulata Parashar...
  • Vineeta Bhatia secured less marks than Anamika Pingle and Charulata Parashar...
  • Akanksha Khurana secured more marks than Rashi Malhotra and Vineeta Bhatia...
  • Pragati Shastri secured less marks than Vineeta Bhatia and Sumanlata Sawhney...
  • Akanksha Khurana could not score more marks than Charulata Parashar, Kiran Dhanrajgir and Anamika Pingle...
  • Anamika Pingle secured less marks than Savita Sharma and Sumanlata Sawhney...
  • Kiran Dhanrajgir secured less marks than Anamika Pingle and Neeti Aggarwal...
  • Charulata Parashar secured less marks than Neeti Aggarwal, Kiran Dhanrajgir and Anamika Pingle...
Hema noted these clues down, and after a few minutesannounced the results, but can you guys do the same...?

Sunday, January 29, 2012

सार्थक-निष्ठा के साथ साइकिल की सवारी... (Cycling with Saarthak and Nishtha...)

विशेष नोट : पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी ही पुरानी पहेलियों को नए कलेवर में आपके पास लेकर आ रहा हूं, और मेरी कोशिश रहती है कि वे आपको नई पहेली जैसी ही चुनौती दें... सो, आप सभी से अनुरोध है कि मुझे ज़रूर बताएं कि मैं कामयाब रहा या नहीं...

नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

हमेशा की तरह इस बार भी सर्दियों की छुट्टियों में मेरे बच्चे सार्थक और निष्ठा दिल्ली आए थे, सो, ठंड में वर्जिश के उद्देश्य से मैं और दोनों बच्चे अपनी-अपनी साइकिलें लेकर सैर करने चल दिए, और पहुंच गए हमारे घर के पड़ोस में मौजूद एक लम्बे-चौड़े पार्क तक...

सार्थक और मैं अक्सर साइकिल पर इसी पार्क के चक्कर लगाया करते थे, सो, उस दिन भी हम तीनों ने यही किया, लेकिन चूंकि दूरी ज़्यादा थी, सो, हमने रुक-रुककर साइकिल चलाई...
  • पहली बार हम तब रुके, जब हमने कुल दूरी की एक-तिहाई दूरी से 180 मीटर अधिक तय कर लिए...
  • दूसरी बार हम तब रुके, जब हमने बची हुई दूरी की एक-चौथाई दूरी तय कर ली...
  • तीसरी बार हम तब रुके, जब हमने बची हुई दूरी का एक-तिहाई हिस्सा तय कर लिया...
  • चौथी बार हम तब रुके, जब हमने बची हुई दूरी का पांचवां हिस्सा तय कर लिया...
  • पांचवीं बार हम तब रुके, जब हमने बची हुई दूरी के एक-चौथाई से 162 मीटर कम तय किए थे...
  • छठी बार हम तब रुके, जब हमने बची हुई दूरी का 30 फीसदी (प्रतिशत) हिस्सा तय कर लिया...
  • इसके बाद निष्ठा के पैर में अचानक दर्द उठा, सो, जल्दी रुकना पड़ा, और सातवां पड़ाव तब बना, जब हमने बची हुई दूरी का छठा हिस्सा तय कर लिया...
  • आठवां पड़ाव तब बना, जब हमने बची हुई दूरी का तीन-सातवां (3/7) भाग पार कर लिया...
  • नवां पड़ाव तब बना, जब हम बची हुई दूरी के आधे से 100 मीटर कम तय कर पाए थे...
  • दसवीं बार हम तब रुके, जब हमने बची हुई दूरी का तीन-चौथाई हिस्सा तय कर लिया...
  • इसके बाद कुल 150 मीटर की दूरी बची रह गई थी, सो, वह हम तीनों ने बेहद आसानी से पार कर ली...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, हमने कुल कितनी दूर साइकिल चलाई...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: Since last few days, I am creating the riddles from my old riddles only, and I always try that they pose a good challenge, as a new riddles does... So, I request you all to please let me know if I have been successful in that...

Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Like always, during the winter vacations, my kids Saarthak and Nishtha came to Delhi, so, one fine day, to keep ourselves warm, we took our bicycles, and went to a nearby park, to exercise cycling...

As I and Saarthak used to come here to cycle often, so, we decided to do the same this time too, but as the park was very huge, we decided to take breaks, so that Nishtha did not have to cycle in a long single stretch...
  • We halted for the first time, when we had covered 180 meters more than the one-third of the total distance...
  • We took a break for the second time, when we had covered one-fourth of the remaining distance...
  • The third break came, when we had covered one-third of the remaining distance...
  • We halted for the fourth time, when we had covered one-fifth of the remaining distance...
  • We took the fifth break, when we had covered 162 meters less than one-fourth of the remaining distance...
  • The sixth break came, when we had covered 30 per cent of the remaining distance...
  • Suddenly Nishtha complained of a sprain the her ankle, and we had to take the seventh break, when we had only covered one-sixth of the remaining distance...
  • We took the eighth break, when we had covered three-seventh of the remaining distance...
  • Ninth break came, when we had covered 100 meters less than half of the remaining distance...
  • We halted for the tenth time, when we had covered three-fourth of the remaining distance...
  • After this, only 150 meters were left, so those were not at all a problem...
Now, can you guys tell me, how far did we cycle in total...?

Thursday, December 8, 2011

मूक-बधिरों का ओलिम्पिक... (Olympics for deaf & dumbs...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

वर्ष 1965 में पांच देशों - यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएसए), दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य, चीन गणराज्य, यूनाइटेड किंगडम (यूके), तथा यूनियन ऑफ सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक्स (यूएसएसआर) - में से प्रत्येक ने 'मूक-बधिरों के ओलिम्पिक' में भाग लेने के लिए 15-15 खिलाड़ी भेजे...

इन खिलाड़ियों ने कुल पांच खेल स्पर्धाओं में भाग लिया, और प्रत्येक देश ने एक खेल के लिए पांच, दूसरे के लिए चार, तीसरे के लिए तीन, चौथे खेल के लिए दो, तथा पांचवें खेल के लिए केवल एक खिलाड़ी भेजा था...

किन्हीं भी दो देशों ने किसी भी खेल स्पर्धा के लिए बराबर खिलाड़ी नहीं भेजे थे...

और हां, सभी देशों से आयोजकों ने 'व्यवस्था शुल्क' वसूल किया था, और किन्हीं भी दो खेलों के लिए शुल्क एक समान नहीं था...

एथलेटिक्स की प्रतिस्पर्धाओं के लिए आयोजकों ने खेल में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 1,800 अमेरिकी डॉलर का शुल्क वसूल किया... इसी तरह, शूटिंग (निशानेबाज़ी) की स्पर्धा के लिए शुल्क था 2,925 अमेरिकी डॉलर प्रति खिलाड़ी; वेट लिफ्टिंग (भारोत्तोलन) के लिए शुल्क था 3,300 अमेरिकी डॉलर; स्विमिंग (तैराकी) के लिए 4,350 अमेरिकी डॉलर; तथा जिमनास्टिक्स के लिए 4,800 अमेरिकी डॉलर प्रति खिलाड़ी शुल्क रखा गया था...
  • जिस देश को कुल 48,225 अमेरिकी डॉलर शुल्क चुकाना पड़ा, उसके पांच खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया, तथा तीन खिलाड़ियों ने जिमनास्टिक्स प्रतिस्पर्धाओं में...
  • चीन गणराज्य ने सबसे कम शुल्क अदा किया, और वह रकम दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य द्वारा अदा किए गए शुल्क से 12,450 अमेरिकी डॉलर कम थी...
  • यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका ने एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले अपने खिलाड़ियों के लिए 9,000 अमेरिकी डॉलर शुल्क के रूप में दिए, तथा अपने तैराकों और निशानेबाज़ों के लिए उन्हें कुल 11,625 अमेरिकी डॉलर का शुल्क देना पड़ा...
  • यूनाइटेड किंगडम ने दो निशानेबाज़ भेजे था, तथा अपने तैराकों और भारोत्तोलकों के लिए उन्हें कुल 33,900 अमेरिकी डॉलर का शुल्क देना पड़ा...
  • दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य ने शुल्क के रूप में सबसे बड़ी रकम अदा की, और उनकी ओर से पांच तैराकों, चार जिमनास्टों तथा एक खिलाड़ी ने एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया...
  • चीन गणराज्य की ओर से तीन भारोत्तोलकों, पांच निशानेबाज़ों तथा एक तैराक ने भाग लिया...
  • प्रतियोगिताओं में जिस देश को सर्वाधिक मेडल मिले, उसकी ओर से केवल एक भारोत्तोलक गया था, उन्होंने कुल 55,650 अमेरिकी डॉलर शुल्क के रूप में जमा कराए, जो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की तुलना में 7,425 अमेरिकी डॉलर ज़्यादा थे...
अब क्या आप लोग बता सकेंगे, प्रत्येक देश ने प्रत्येक खेल स्पर्धा के लिए कितने-कितने खिलाड़ी भेजे, तथा कुल कितना शुल्क अदा किया... और हां, सबसे ज़्यादा मेडल किस देश ने जीते...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

It was in the year 1965, when five countries - United States of America (USA), Republic of South Africa (SA), Republic of China, United Kingdom (UK), and Union of Soviet Socialist Republics (USSR) - sent 15 players each, to the 'Olympics for deafs and dumbs'...

The players competed in five sports, and each of the country sent five players for one of the sports, four players for the second, three for the third, two for the fourth, and only one player for the fifth sporting event...

No country sent the same number of players for any particular sport...

And yes, the countries had to pay the 'arrangements fee' to the organisers, and no two sports had the same fee charges...

For the athletics competitions, the organisers charged US Dollars 1,800 for each player participating in the sport... Likewise, for shooting, the fee was US Dollars 2,925 each player; for weight lifting, the fee was US Dollars 3,300; for swimming, US Dollars 4,350; and for gymnastics, the fee was US Dollars 4,800...
  • The country who paid US Dollars 48,225 as fee, sent five players to participate in athletics competitions, and three gymnasts...
  • Republic of China paid the least fee, and that was US Dollars 12,450 less than Republic of South Africa (SA)...
  • United States of America (USA) paid US Dollars 9,000 for their players for athletics competitions, and US Dollars 11,625 for their swimmers and shooters combined...
  • United Kingdom (UK) sent two shooters, and paid US Dollars 33,900 for their swimmers and weight lifters combined...
  • Republic of South Africa (SA) paid the largest amount as fee, and they sent five swimmers, four gymnasts, and one player for athletics competitions...
  • Republic of China sent three weight lifters, five shooters and one swimmer...
  • The country who won the most medals, sent only one weight lifter, and paid a total of US Dollars 55,650 as fee, that was US Dollars 7,425 more than United States of America (USA)...
Now, can you guys tell me, how many players each of the countries sent for each sport, and how much they paid as the fee... And yes, which country won the most number of medals...?

Monday, December 5, 2011

मैंने खोली क्रिकेट ट्रेनिंग अकादमी... (I started a cricket training academy...)

विशेष नोट : पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी ही पुरानी पहेलियों को नए कलेवर में आपके पास लेकर आ रहा हूं, और मेरी कोशिश रहती है कि वे आपको नई पहेली जैसी ही चुनौती दें... सो, आप सभी से अनुरोध है कि मुझे ज़रूर बताएं कि मैं कामयाब रहा या नहीं...

नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

हाल ही में मैंने पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटरों सुनील गावस्कर तथा रवि शास्त्री के साथ मिलकर एक क्रिकेट ट्रेनिंग अकादमी शुरू करने की योजना बनाई, और हमने तय किया कि प्रशिक्षकों के तौर पर चार-चार लोगों की टीमें बनाएंगे, जिनमें प्रत्येक में कम से कम एक गेंदबाज़, एक बल्लेबाज़, एक विकेटकीपर, और एक रणनीतिकार (अर्थात जो एक अच्छा कप्तान बनने के गुर सिखा सके) होना चाहिए...

अब समस्या यह थी कि हमारी अकादमी में पढ़ाने के लिए बहुत ज़्यादा खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे, सो हमें प्रत्येक प्रशिक्षक टीम में दो गेंदबाज़, और दो बल्लेबाज़ रखने पड़े, लेकिन हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि इस प्रकार बनी चार सदस्यों वाली प्रत्येक टीम में कम से कम एक विकेटकीपर भी हो, और एक रणनीतिकार भी...

हमारी अकादमी में प्रशिक्षक बनने के लिए सहमति भेजने वालों में बिशन सिंह बेदी, हरभजन सिंह, इमरान खान, शोएब अख्तर तथा वसीम अकरम नामक गेंदबाज़ शामिल थे, जबकि बल्लेबाज़ों में हमारे पास सिर्फ चार खिलाड़ियों - इंज़माम-उल-हक, महेन्द्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ तथा सचिन तेंदुलकर - की सहमति पहुंची...

हां, हरभजन सिंह, महेन्द्र सिंह धोनी, तथा राहुल द्रविड़ विकेटकीपिंग के प्रशिक्षक भी हो सकते थे, जबकि इमरान खान तथा इंज़माम-उल-हक को हमने रणनीतिकार भी माना...

परन्तु हमारी समस्याएं यहीं खत्म नहीं हुईं, क्योंकि महेन्द्र सिंह धोनी ने हरभजन सिंह के साथ एक ही टीम में रहने से साफ इंकार कर दिया, और ज़िद पकड़ ली कि वह उसी टीम में शामिल होगा, जिसमें वसीम अकरम रहेगा...

दूसरी ओर, इसी तरह इमरान खान ने राहुल द्रविड़ के साथ जाने से इंकार कर दिया, और शोएब अख्तर की ज़िद थी कि वह इंज़माम-उल-हक के साथ नहीं जाएगा...

सो, अब क्या आप लोग हमें बता पाएंगे कि हम इम शर्तों को पूरा करते हुए कुल कितनी अलग-अलग प्रशिक्षक टीमें बना सकते थे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: Since last few days, I am creating the riddles from my old riddles only, and I always try that they pose a good challenge, as a new riddles does... So, I request you all to please let me know if I have been successful in that...

Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I, alongwith Sunil Gavaskar and Ravi Shastri (both former cricketers and currently commentators), planned to start a cricket training academy; and for that, we planned to form the four-member trainers' teams in a way so that each of them has at least one bowler, one batsman, one wicketkeeper and one strategist (means capable of giving tips to be a captain of a side)...

But the problem was that not many players were available to teach, so, we had to form the teams with two bowlers and two batsmen each, but we wanted to make sure that at least one of the four members of a team is a wicketkeeper also and at least one of them is a strategist...

We got the consent to teach at our academy from the bowlers Bishan Singh Bedi, Harbhajan Singh, Imran Khan, Shoaib Akhtar, and Wasim Akram... And as batsmen, we had only four players - Inzamam-ul-Haq, Mahendra Singh Dhoni, Rahul Dravid, and Sachin Tendulkar - available...

By the way, Harbhajan Singh, Mahendra Singh Dhoni and Rahul Dravid could be the wicketkeeping trainers too; and Imran Khan and Inzamam-ul-Haq were considered as strategy teachers...

But the problems did not end here for us, as Mahendra Singh Dhoni refused to go with Harbhajan Singh, and insisted that he will be teaching at the academy only if Wasim Akram goes with him...

On the other hand, where Imran Khan refused to teach with Rahul Dravid, Shoaib Akhtar categorically refused to teach with Inzamam-ul-Haq...

Now, can you guys tell me, how many acceptable trainers' groups could we put together...?

Wednesday, November 30, 2011

स्कूल में छह आगन्तुक... (Six visitors in the school...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

(वैसे ध्यान रहे - इस पहेली में 'व्यक्ति' अथवा 'शख्स' शब्द का प्रयोग पुरुष अथवा महिला दोनों के लिए किया गया है...)

मैं हाल ही में अपने बच्चों सार्थक और निष्ठा के स्कूल गया, लेकिन प्रधानाचार्य के व्यस्त होने के कारण मुझसे भोजनावकाश तक प्रतीक्षा करने के लिए कहा गया...

जिस दौरान मैं वहां प्रतीक्षा कर रहा था, छह अन्य व्यक्ति स्कूल में दो-दो काम करने पहुंचे, जिनमें राजीव सहित तीन पुरुष थे, तथा तीन महिलाएं...
  • मेरे बाद स्कूल पहुंचे छह व्यक्तियों का परिचय इस प्रकार है (परन्तु आवश्यक नहीं कि क्रम भी यही हो) - मेघना, हरेन्द्र, फीस जमा करवाने पहुंचा शख्स, स्कूल के लिए पेपर जांचने के बदले चेक लेने पहुंचा शख्स, बच्चे को थप्पड़ मारने वाले चपरासी की शिकायत करने पहुंचा शख्स, तथा दूसरे स्थान पर पहुंचा शख्स...
  • सबसे अंत में पहुंचे दो लोगों द्वारा किए गए चार काम इस प्रकार थे (परन्तु आवश्यक नहीं कि क्रम भी यही हो) - स्कूल का इंस्पेक्शन करना, स्कूल के लिए जांचे गए पेपर के बदले चेक लेना, बच्चे को स्कूल में छोड़ना, तथा साक्षात्कार देना...
  • सिंह के बाद एक और शख्स आया था, और फिर पहुंचा था वह शख्स, जो बच्चे को स्कूल छोड़ने आया था...
  • ज्योतिका के बाद एक और शख्स आया था, और फिर पहुंचा था वह शख्स, जो बच्चे को स्कूल से लेने आया था...
  • कामायनी अपने पुत्र का रिपोर्ट कार्ड लेने के लिए पहुंची थी...
  • प्रतीक उस शख्स के तुरन्त बाद आया था, जो दस्तखत करने के बाद रिपोर्ट कार्ड वापस जमा करवाने पहुंचा था...
  • मेघना उस शख्स के दो स्थान बाद नहीं पहुंची थी, जो नई वर्दी खरीदने पहुंचा था...
  • जो शख्स स्कूल का इंस्पेक्शन करने पहुंचा था, वह अपने ही लिंग (gender) के शख्स के तुरन्त बाद आया था...
  • बच्चे को थप्पड़ मारने वाले चपरासी की शिकायत करने पहुंचा शख्स, नई किताबें खरीदने आए शख्स से दो स्थान पहले या दो स्थान बाद में पहुंचा था...
  • रोहतगी नामक व्यक्ति उस शख्स से पहले स्कूल नहीं पहुंचा था, जो प्रधानाचार्य से मिलने आया था...
  • राठी के विपरीत लिंग वाला (gender) रोहतगी साक्षात्कार देने पहुंचा शख्स नहीं था...
  • जैन नामक शख्स रस्तोगी नामक शख्स से तुरन्त पहले आया था, तथा दोनों का लिंग (gender) समान था...
  • स्कूल में पहुंचा पहला शख्स महिला नहीं थी...
अब क्या आप लोग बता सकेंगे, सभी छह व्यक्तियों के पूरे नाम (एक जातिनाम आचार्य था) क्या थे, किस क्रम में वे स्कूल पहुंचे, तथा प्रत्येक व्यक्ति को कौन-कौन से दो काम करने थे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I recently visited the school of my kids Saarthak and Nishtha, and was asked to wait till the recess happens, and the Principal gets free...

While I waited, six other persons - three males including Rajeev, and three females - visited the school, with two purposes each...
  • The six visitors, not necessarily in the same order, were - Meghna, Harendra, the person who wanted to deposit the fees, the one who wanted to collect the cheque for the papers checked for the school, the one who wanted to complain against the peon who slapped the kid, and the second who visited the school at the second place...
  • The four purposes of the last two visitors, not necessarily in the same order, were - inspecting the school; collecting the cheque for the papers checked for the school; dropping a kid at the school; and to face an interview...
  • One more person visited the school after Singh, and then came the person who wanted to drop a kid at the school...
  • One more person visited the school after Jyotika, and then came the person who wanted to pick his or her ward from the school...
  • Kamayani wanted to collect the report card of her son...
  • Prateek came just after the person who had come to submit the report card back after signing it...
  • Meghna was not the second visitor after the one who wanted to buy the new uniform set...
  • The person who wanted to make an inspection at the school, came just after a person of the same sex...
  • The person who wanted to complain against the kid-slapping peon, either visited two places before or two places after the one who wanted to buy the new book set...
  • Rohatgi did not visit the school before the person who wanted to meet the Principal...
  • Rohatgi - who was a person of opposite sex than Rathi - was not the person who wanted to face an interview...
  • Jain came just before Rastogi, and both of them were of same sex...
  • The first person to visit was not a woman...
Now, can you guys figure out the full names (one surname was Acharya) of all the six persons, the sequence of their visits, and the two purposes each of them came for...?

Monday, November 28, 2011

चार भाइयों ने दी परीक्षा... (Four cousins took exams...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

मैं चार चचेरे भाइयों से मिला, जो अलग-अलग विषयों के छात्र थे, सो, स्कूल में अलग-अलग अध्यापक उन्हें पढ़ाते थे, और वे अलग-अलग ट्यूटर्स से ट्यूशन भी लिया करते थे...

चारों की परीक्षा एक ही सप्ताह में हुई थी, परन्तु किसी भी दिन दो भाई एक साथ परीक्षा देने नहीं गए, और हां, चारों के प्राप्तांक भी अलग-अलग रहे...
  • चारों भाइयों को कुल 2200 अंक प्राप्त हुए...
  • जिस छात्र को 425 अंक मिले, उसकी परीक्षा बुधवार को हुई थी, परन्तु उसकी स्कूल अध्यापिका सुलेखा मनकोटिया नहीं थीं...
  • प्रेमवर्द्धन राजपूत ने राजनीति विज्ञान की परीक्षा दी थी, तथा उसकी स्कूल अध्यापिका कीर्ति नारंग थीं...
  • हर्षवर्द्धन राजपूत, जो इतिहास का छात्र था, कामिनी दुग्गल से ट्यूशन पढ़ता था...
  • जो छात्र राजीव बंसल से ट्यूशन पढ़ता था, उसे 850 अंक प्राप्त हुए थे...
  • हर्षवर्द्धन राजपूत को शक्तिवर्द्धन राजपूत की तुलना में अधिक अंक प्राप्त हुए थे...
  • जिस छात्र को नारायण प्रसाद ट्यूशन पढ़ाते थे, उसकी परीक्षा उस छात्र से पहले हो गई थी, जिसे 675 अंक प्राप्त हुए थे...
  • यशवर्द्धन राजपूत ने अर्थशास्त्र की परीक्षा शुक्रवार को दी थी...
  • गणित का छात्र सत्यप्रकाश शर्मा से ट्यूशन पढ़ा करता था...
  • शक्तिवर्द्धन राजपूत के स्कूल अध्यापक ज्ञानेन्द्र कुमार थे...
  • गीतांजलि तंवर उस छात्र की स्कूल अध्यापिका नहीं थीं, जिसकी परीक्षा मंगलवार को हुई थी...
  • चारों में से किसी भी भाई ने बृहस्पतिवार, शनिवार अथवा रविवार को परीक्षा नहीं दी थी...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, चारों भाइयों ने किस-किस विषय की परीक्षा किस-किस दिन दी, कितने-कितने अंक प्राप्त किए, और प्रत्येक के स्कूल अध्यापक तथा ट्यूशन पढ़ाने वाले कौन-कौन थे...? 

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

I met four cousins, who were students of different subjects, hence, taught by different teachers, and taking tuitions from different tutors...

They took their exams in the same week, but no two cousins appeared for his exam the same day; and yes, they scored different marks...
  • The four cousins scored 2200 marks in total...
  • The student, who got 425 marks had his exam on Wednesday, but his subject teacher was not Sulekha Mankotia...
  • Premwardhan Rajput took the Political Science exam, and his subject teacher was Kirti Narang...
  • The tutor of the History student, Harshwardhan Rajput, was Kamini Duggal...
  • The student whose tutor was Rajeev Bansal, got 850 marks...
  • Harshwardhan Rajput scored more marks than Shaktiwardhan Rajput...
  • The student, whose tutor was Narayan Prasad, took his exam earlier in the week than the one who got 675 marks...
  • Yashwardhan Rajput took the Economics exam on Friday...
  • The tutor of the Mathematics student was Satyaprakash Sharma...
  • The subject teacher of Shaktiwardhan Rajput was Gyanendra Kumar...
  • Geetanjali Tanwar was not the subject teacher of the student, who took his exam on Tuesday...
  • None of the cousins took their exam on a Thursday, or Saturday or Sunday...
Now, can you guys tell me, which cousin took the exam of which subject, on which day, and how many marks each of them scored, who was his subject teacher, and who was his tutor...?

Thursday, November 24, 2011

भुगतान क्रेडिट कार्ड्स का... (Repayment of credit cards...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं हाल ही में अपने चचेरे भाई से मिलने बैंक गया था, और मैंने उसे एक काउंटर पर बैठा भुगतान जमा करते हुए पाया...

उसके सामने छह लोग एक पंक्ति में खड़े थे, जो बैंक के क्रेडिट कार्ड्स पर उनके द्वारा किए गए खर्चों का भुगतान करने के लिए चेक जमा करने आए थे...

अचानक मैनेजर ने मेरे भाई को बुलाया, तो उसने मुझसे अनुरोध किया कि मैं एक रजिस्टर में सभी का पूरा नाम, उसके नाम पर मौजूद क्रेडिट कार्डों की कुल संख्या, तथा चेक में भरी गई रकम दर्ज कर लूं...

मैंने वैसा ही किया, और अब मैं आप लोगों को कुछ संकेत दे रहा हूं...
  • सभी छह लोगों के पास अलग-अलग संख्या में (दो, तीन, चार, पांच, छह और सात) क्रेडिट कार्ड्स थे..
  • मैंने यह भी पाया कि जिसके पास जितने अधिक क्रेडिट कार्ड्स थे, उसने उतना ही अधिक भुगतान किया...
  • यादव के भुगतान की रकम उस रकम से कम थी, जो करमाकर ने बैंक को चुकाया...
  • पार्वती ने 18,850 रुपये का चेक दिया, जो बहुगुणा के चेक की रकम से 12,400 रुपये कम था...
  • जिस शख्स के पास कुल दो क्रेडिट कार्ड थे, उसने 11,735 रुपये का भुगतान किया...
  • भुगतान की सर्वाधिक रकम चार क्रेडिट कार्ड वाले शख्स के भुगतान की रकम से 22,100 रुपये अधिक थी...
  • पांच क्रेडिट कार्ड रखने वाले शख्स ने जिस रकम का चेक बैंक को दिया, वह आडवाणी की तुलना में 9,500 रुपये अधिक थी, परन्तु दीपेन्द्र के भुगतान की तुलना में 1,250 रुपये कम थी...
  • करमाकर के भुगतान की रकम सुनयना और आडवाणी के बीच थी, अर्थात वे तीनों सूची में एक-दूसरे के ऊपर-नीचे लगातार दर्ज हुए...
  • अग्रवाल के भुगतान की रकम दीपेन्द्र के भुगतान की रकम से 11,350 रुपये अधिक थी, तथा बालकृष्ण के भुगतान की रकम से 12,600 रुपये अधिक थी...
  • छह में से एक शख्स ने 20,500 रुपये का चेक दिया...
  • सर्वाधिक भुगतान लेले, यादव, या धर्मेन्द्र ने नहीं किया था...
  • और हां, एक नाम ज्योतिका था...
अब क्या आप लोग मुझे सभी छह व्यक्तियों के पूरे नाम, उनके नाम पर जारी कुल क्रेडिट कार्ड्स की संख्या, तथा उनके द्वारा किए गए भुगतान की रकम बता सकेंगे...? 

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I recently went to a bank to meet my cousin, where I found him collecting the payments at a counter...

Six persons were waiting in a queue to deposit cheques, to repay the bank for the expenditures made by them through credit cards...

Suddenly, the manager called my cousin, and he asked for my help to note down the full names, total number of credit cards each one had, and the amount on the cheque, on a register...

I did that, and now, I am going to give you a few clues...
  • All six of them had different number of credit cards (Two, Three, Four, Five, Six, Seven) in their names...
  • I noted that repayment amount went higher and higher, as the number of credit cards each of them had...
  • Yadav’s repayment amount was lesser than what Karmakar paid to the bank...
  • Parvati paid Rupees 18,850, which is Rupees 12,400 less than Bahuguna...
  • The cheque was signed for Rupees 11,735 by the person having two credit cards...
  • The highest repayment was Rupees 22,100 more than the person having four credit cards...
  • The person having five credit cards signed a cheque for an amount, which was Rupees 9,500 more than what Advani paid, but Rupees 1,250 less than what Deependra paid...
  • Karmakar paid an amount which was between Sunayna and Advani, which means that three of them were noted in a sequence in the register...
  • Aggarwal’s repayment amount was Rupees 11,350 more than what Deependra paid, and Rupees 12,600 more than what Balkrishna paid to the bank...
  • One of the six persons paid Rupees 20,500...
  • The highest repayment was not made by Lele, Yadav, or Dharmendra...
  • And yes, one name was Jyotika...
Now, can you guys tell me the full names of all the six creditors, the number of credit cards each of them had, and the amount each of them paid to the bank...?

नौ चोरों ने चुराईं 81 भैंसें... (Nine thieves stole 81 buffaloes...)

नोट : यह पहेली http://www.VivekRastogi.com के एक पाठक श्री योगेन्द्र के. राठौर ने भेजी है, जिनका ईमेल आईडी ykr_73@rediffmail.com है, तथा वह काशीपुर (उत्तराखंड) में रहते हैं... 

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

नौ चोरों ने मिलकर 81 भैंस चोरी कीं, जिनमें से प्रत्येक के माथे पर 1 से लेकर 81 तक संख्याएं लिखी थीं... जब उन्होंने भैंसों का बंटवारा शुरू किया, एक बेहद अनूठी समस्या से उनका सामना हुआ... भैंस के माथे पर लिखी संख्या का अर्थ था, वह भैंस प्रतिदिन उतने ही लिटर दूध देती है... अर्थात, जिस भैंस के माथे पर 31 लिखा है, वह प्रतिदिन 31 लिटर दूध देती है, संख्या 10 वाली भैंस 10 लिटर, तथा संख्या 81 वाली भैंस 81 लिटर...

सो, कोई भी नौ-नौ भैंस सभी में बांटने से बराबरी नहीं हो सकती थी...

क्या अब आप लोग चोरों की सहायता कर सकेंगे, ताकि न सिर्फ उन्हें नौ-नौ भैंसें मिल जाएं, बल्कि दूध भी बराबर-बराबर मिले...?

Now, the same riddle in English...

Note: This riddle is sent to me by Shri Yogendra K. Rathaur, a reader of http://www.VivekRastogi.com, his email ID is ykr_73@rediffmail.com, and he lives in Kashipur (Uttarakhand)...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A group of nine thieves stole 81 buffaloes, all of which were marked with a number between 1 to 81 on their foreheads... When they started distributing the buffaloes equally among them, they faced a peculiar problem... The number on the forehead of a buffalo meant that the buffalo gives as many litres of milk per day... That is, the buffalo with number 31 gives 31 litres of milk every day, number 10 gives 10 litres, and number 81 gives 81 litres...

So, distribution of any nine buffaloes will not be an equal distribution...

Can you guys help the thieves, so that not only they get nine buffaloes each, but equal milk too...?

Tuesday, November 22, 2011

शीर्ष भारतीय आईटी कम्पनियों की सूची... (The list of top Indian IT companies...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

हाल ही में एक प्रसिद्ध रेटिंग एजेन्सी ने छह शीर्ष भारतीय आईटी कम्पनियों की सूची जारी की, जिनके मुख्यालय अलग-अलग शहरों में हैं - लैपी टेक्नोलॉजीज़, एबीसीडी कॉम्प्स, बीकेबी कम्प्यूटर्स, डेस्कटॉप सॉल्यूशन्स, फेडरल इन्फोटेक तथा पीसी प्वाइन्ट...

सभी छह कम्पनियां अपने अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के लिए एक विशेष वाहन का प्रयोग करती हैं...

छह में से तीन कम्पनियों ने अलग-अलग विदेशी कारें रखी हुईं हैं, जबकि दो कम्पनियों के पास निजी विमान हैं, तथा एक कम्पनी ने अपने अध्यक्ष तथा सीईओ की यात्राओं के लिए हेलीकॉप्टर खरीदा हुआ है...

प्रत्येक कम्पनी का अध्यक्ष तथा सीईओ (एक साथ) शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एक-एक खेल में रुचि रखते हैं...
  • जिस कम्पनी का मुख्यालय लखनऊ में है, उसका सीईओ एफसी अरोड़ा है, तथा उसका अध्यक्ष एमसी अग्रवाल या बॉबी रस्तोगी नहीं है...
  • जिस कम्पनी का मुख्यालय भोपाल में है, उसके पास यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर नहीं है...
  • अध्यक्ष राशि गोयल तथा अध्यक्ष बीके भसीन अपनी कम्पनी के निजी विमानों से यात्रा करते हैं...
  • बीकेबी कम्प्यूटर्स का सीईओ पीके पाण्डेय है, और वह अपने अध्यक्ष के साथ लॉन टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट, गोल्फ या वॉलीबॉल नहीं खेलता...
  • जिस कम्पनी का मुख्यालय रांची में है, उसके अध्यक्ष तथा सीईओ मर्सिडीज़, हेलीकॉप्टर, रॉल्स रॉयस अथवा बीएमडब्ल्यू में यात्रा नहीं करते...
  • जिस कम्पनी का मुख्यालय भुवनेश्वर में है, उसकी अध्यक्ष राशि गोयल है, तथा उसका सीईओ एमके मल्होत्रा है...
  • जिस कम्पनी का मुख्यालय भोपाल में है, उसका अध्यक्ष एलके भाटिया है, और वह अपने सीईओ के साथ फुटबॉल खेलता है...
  • पीसी प्वाइन्ट के अध्यक्ष तथा सीईओ निजी विमान से यात्रा करते हैं, तथा सीईओ का नाम एमके मल्होत्रा है...
  • अध्यक्ष बीके भसीन की कम्पनी का मुख्यालय लखनऊ में नहीं है...
  • एबीसीडी कॉम्प्स का सीईओ अपने अध्यक्ष जेके सहरावत के साथ गोल्फ खेलता है...
  • अध्यक्ष एमसी अग्रवाल निजी विमान से यात्रा नहीं करता है, और उसकी कम्पनी के सीईओ का नाम सत्कार मिश्रा है...
  • डेस्कटॉप सॉल्यूशन्स के पास निजी विमान है...
  • जिस कम्पनी ने यात्राओं के लिए बीएमडब्ल्यू कारें रखी हुई हैं, उसका मुख्यालय तिरुअनंतपुरम अथवा लखनऊ में नहीं है, और राशि गोयल उसकी अध्यक्ष नहीं है...
  • फेडरल इन्फोटेक का सीईओ नितिन जिन्दल है, जिसे अपने अध्यक्ष के साथ फुटबॉल खेलने में बहुत आनन्द आता है...
  • वॉलीबॉल खेलने वाला अध्यक्ष तथा सीईओ का जोड़ा यात्रा करने के लिए हेलीकॉप्टर अथवा रॉल्स रॉयस का उपयोग नहीं करता...
  • सीईओ सत्कार मिश्रा की कम्पनी के पास यात्रा के लिए मर्सिडीज़ कारें हैं, तथा उसका मुख्यालय तिरुअनंतपुरम में है...
  • जिस कम्पनी के पास यात्राओं के लिए हेलीकॉप्टर है, उसके अध्यक्ष तथा सीईओ लॉन टेनिस अथवा क्रिकेट नहीं खेलते...
  • जिस कम्पनी के अध्यक्ष तथा सीईओ वॉलीबॉल खेलते हैं, उसका मुख्यालय रांची में नहीं है...
  • उस कम्पनी का मुख्यालय भोपाल या लखनऊ नहीं है, जिसके अध्यक्ष तथा सीईओ क्रिकेट खेलते हैं, और उसके सीईओ का नाम पीके पाण्डेय नहीं है, और उसके अध्यक्ष का नाम बीके भसीन नहीं है...
  • निजी विमानों की मालिक दोनों कम्पनियों में से एक के अध्यक्ष तथा सीईओ क्रिकेट खेलते हैं, तथा निजी विमान की मालिक दूसरी कम्पनी के सीईओ का नाम एके कपूर है...
  • अध्यक्ष तथा सीईओ के जिस जोड़े को फुटबॉल खेलने का शौक है, वे बीएमडब्ल्यू में यात्रा नहीं करते...
  • जिस कम्पनी का अध्यक्ष तथा सीईओ हॉकी खेलते हैं, उसका मुख्यालय जयपुर में है...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, प्रत्येक कम्पनी का मुख्यालय किस शहर में है, उसके अध्यक्ष तथा सीईओ का नाम क्या है, उनका पसंदीदा खेल कौन-सा है, तथा वे यात्रा के लिए क्या इस्तेमाल करते हैं...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Recently, a famous rating agency released a list of top six Indian IT companies, based in six different cities - Lappy Technologies, ABCD Comps, BKB Computers, Desktop Solutions, Federal Infotech and PC Point...

All the six companies use a specific vehicle for the travelling of their chairperson and the CEO...

Three, out of six, companies own a different foreign car, but two own jet planes, and the last company has a chopper (helicopter) for their chairperson and the CEO...

The chairperson & CEO (together) of all the six companies play a different sport to keep themselves fit...
  • The company based in Lucknow, has FC Arora as its CEO, and its chairperson is neither MC Aggarwal nor Bobby Rastogi...
  • The company based in Bhopal does not own a chopper (helicopter) for travelling...
  • Chairpersons Rashi Goel and BK Bhasin travel by their own Jet Planes...
  • The CEO of BKB Computers is PK Pandey, and he does not play Lawn Tennis, Football, Cricket, Golf or Volleyball, with his chairperson...
  • The chairperson & CEO of the company based in Ranchi, do not travel by Mercedes, chopper (helicopter), Rolls Royce or BMW...
  • The chairperson of the company based in Bhubaneshwar is Rashi Goel, and the CEO is MK Malhotra...
  • LK Bhatia is the chairperson of the company, which is based in Bhopal, and he plays Football with his CEO...
  • The chairperson and CEO of PC Point travel by their own Jet Plane, and the name of the CEO is MK Malhotra...
  • Chairperson BK Bhasin's company is not based in Lucknow...
  • The CEO of ABCD Comps plays Golf with his chairperson JK Sehrawat...
  • Chairperson MC Aggarwal does not travel by Jet Plane, and the CEO of his company is Satkaar Mishra...
  • Desktop Solutions has a Jet Plane...
  • The company, which has BMWs for travel purposes, is not based in Thiruvananthapuram or Lucknow, and its chairperson is not Rashi Goel...
  • The CEO of Federal Infotech is Nitin Jindal, who loves playing Football with his chairperson...
  • The chairperson & CEO, who play Volleyball, do not travel by a chopper (helicopter) or by a Rolls Royce...
  • CEO Satkaar Mishra's company has Mercedes for travel purposes, and is based in Thiruvananthapuram...
  • The chairperson & CEO of the chopper (helicopter) owning company do not play Lawn Tennis or Cricket...
  • The company, whose chairperson and CEO play Volleyball, is not based in Ranchi...
  • The company, whose chairperson & CEO play Cricket, is not based in Bhopal or Lucknow, and PK Pandey is not its CEO, and BK Bhasin is not its chairperson...
  • Chairperson & CEO of one of the two companies, which own Jet Planes, play Cricket, and the other Jet Plane owning company's CEO is AK Kapoor...
  • The football-loving chairperson & CEO, do not travel by a BMW...
  • The company, whose chairperson & CEO play Hockey, is based in Jaipur...
Now, can you guys tell me the names of the chairpersons and CEOs of each company, the name of the city they are based in, their favourite sport, and the mode of transport...