Thursday, April 26, 2012

मेरे परिवार के छह शिक्षण संस्थान... (Six educational institutions of my family...)

विशेष नोट : पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी ही पुरानी पहेलियों को नए कलेवर में आपके पास लेकर आ रहा हूं, और मेरी कोशिश रहती है कि वे आपको नई पहेली जैसी ही चुनौती दें... सो, आप सभी से अनुरोध है कि मुझे ज़रूर बताएं कि मैं कामयाब रहा या नहीं...

नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

हाल ही में मेरे परिवार ने देश के छह विभिन्न शहरों में छह शिक्षण संस्थान स्थापित किए - राम शिक्षालय, गोवर्द्धन विद्यापीठ, शारदा विद्यालय, सुशीला शिक्षा मंदिर, सरस्वती शिक्षण संस्थान तथा दुर्गा विद्या मंदिर...

सभी छह संस्थान अलग-अलग विषय विशेष की शिक्षा देते थे, तथा सभी के प्रधानाचार्य एवं प्रबंध निदेशक अपने-अपने संस्थान के विषय विशेष के विशेषज्ञ थे...

छह में से दो संस्थानों के विद्यार्थी आने-जाने के लिए मोटर-रहित वाहन इस्तेमाल करते थे, दो संस्थानों के विद्यार्थी बसों में आते-जाते थे, जबकि शेष दो संस्थानों के विद्यार्थी क्रमशः मोटरसाइकिलों और कारों का इस्तेमाल करते थे...
  • जिस संस्थान के प्रधानाचार्य और प्रबंध निदेशक चिकित्सा विज्ञान के विशेषज्ञ थे, वह चेन्नई में नहीं था...
  • जिस संस्थान के प्रधानाचार्य और प्रबंध निदेशक अभियांत्रिकी के विशेषज्ञ थे, वह पणजी अथवा बेंगलुरू में नहीं था; और जिज्ञासा रस्तोगी उसकी प्रबंध निदेशक नहीं थीं, और हेमलता रस्तोगी उसकी प्रधानाचार्य नहीं थीं...
  • गोवर्द्धन विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राम अवतार रस्तोगी भाषा विज्ञान के विशेषज्ञ थे...
  • जिस संस्थान के प्रधानाचार्य और प्रबंध निदेशक कम्प्यूटर विज्ञान के विशेषज्ञ थे, वह हैदराबाद में था...
  • पणजी स्थित संस्थान के विद्यार्थी साइकिलों का इस्तेमाल नहीं करते थे...
  • प्रधानाचार्यों संतोष कुमारी रस्तोगी तथा हेमलता रस्तोगी के नेतृत्व में चलने वाले संस्थानों के विद्यार्थी बसों से सफर करते थे...
  • बेंगलुरू स्थित संस्थान के प्रबंध निदेशक विद्यासागर रस्तोगी थे, परन्तु इस संस्थान के प्रधानाचार्य विकास रस्तोगी अथवा वैभव रस्तोगी नहीं थे...
  • चेन्नई स्थित संस्थान के विद्यार्थी रिक्शा, साइकिल, मोटरसाइकिल अथवा कार से सफर नहीं करते थे...
  • दुर्गा विद्या मंदिर के विद्यार्थी बस से सफर करते थे, तथा उनके प्रबंध निदेशक का नाम सार्थक रस्तोगी था...
  • प्रधानाचार्य हेमलता रस्तोगी का संस्थान बेंगलुरू में नहीं था...
  • सुशीला शिक्षा मंदिर के विद्यार्थी बस से सफर करते थे...
  • जिस संस्थान के विद्यार्थी कार से सफर करते थे, वह श्रीनगर अथवा बेंगलुरू में नहीं था, तथा संतोष कुमारी रस्तोगी उसकी प्रधानाचार्य नहीं थीं...
  • सरस्वती शिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक नवल किशोर रस्तोगी थे, और वह पत्रकारिता के विशेषज्ञ थे...
  • चिकित्सा विज्ञान की शिक्षा देने वाले संस्थान के विद्यार्थी साइकिलों अथवा मोटरसाइकिलों से सफर नहीं करते थे...
  • श्रीनगर स्थित संस्थान के विद्यार्थी रिक्शा से आते-जाते थे, और उसकी प्रबंध निदेशक दमनजीत रस्तोगी थीं...
  • सफर के लिए साइकिलों का इस्तेमाल करने वाले विद्यार्थियों के संस्थान के प्रधानाचार्य और प्रबंध निदेशक वास्तुकला विज्ञान अथवा अभियांत्रिकी के विशेषज्ञ नहीं थे...
  • सफर के लिए बसों का इस्तेमाल करने वाले विद्यार्थियों के दो में से एक संस्थान के प्रधानाचार्य और प्रबंध निदेशक अभियांत्रिकी के विशेषज्ञ थे, और बसों का इस्तेमाल करने वाले विद्यार्थियों के दूसरे संस्थान के प्रबंध निदेशक समग्र रस्तोगी थे...
  • शारदा विद्यालय की प्रबंध निदेशक का नाम जिज्ञासा रस्तोगी था, परन्तु इस संस्थान का विशेषज्ञता विषय वास्तुकला विज्ञान अथवा पत्रकारिता अथवा अभियांत्रिकी अथवा भाषा विज्ञान अथवा चिकित्सा विज्ञान नहीं था...
  • पत्रकारिता पढ़ाने वाले संस्थान के विद्यार्थी कारों से सफर नहीं करते थे...
  • गुवाहाटी स्थित संस्थान की प्रधानाचार्य संतोष कुमारी रस्तोगी थीं, तथा प्रबंध निदेशक सार्थक रस्तोगी थे...
  • प्रधानाचार्य विकास रस्तोगी के नेतृत्व में चलने वाले संस्थान के विद्यार्थी बस से सफर नहीं करते थे, और उनकी प्रबंध निदेशक का नाम दमनजीत रस्तोगी था...
  • पत्रकारिता विषय की विशेषज्ञ प्राची रस्तोगी उस संस्थान की प्रधानाचार्य थीं, जो पणजी में स्थित था...
अब क्या आप लोग बता सकेंगे, प्रत्येक संस्थान के प्रधानाचार्य और प्रबंध निदेशक के नाम क्या हैं, प्रत्येक संस्थान किस शहर में है, प्रत्येक संस्थान क्या विषय पढ़ाता है, और किस संस्थान के विद्यार्थी किस वाहन से सफर करते हैं...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: Since last few days, I am creating the riddles from my old riddles only, and I always try that they pose a good challenge, as a new riddles does... So, I request you all to please let me know if I have been successful in that...

Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...


Recently, my family opened six educational institutions in six different cities - Ram Shikshaalaya, Goverdhan Vidyapeeth, Sharda Vidyaalaya, Sushila Shiksha Mandir, Saraswati Shikshan Sansthaan and Durga Vidya Mandir...

All six institutions were teaching different subjects to its students, and the Principal & Managing Director of all the six institutions were experts of the 'Subject of speciality of the institution'...

The students of two of these six institutions use non-motor-vehicles to commute to it; the students of other two use buses, while the students of rest of the two use motorbikes and cars respectively...
  • The institution, whose Principal and Managing Director were experts of Medical Science, was not based in Chennai...
  • The institution, whose Principal & Managing Director were Engineering experts, was not based in Panaji or Bengaluru, and Jigyaasa Rastogi was not its Managing Director, and Hemlata Rastogi was not its Principal...
  • The Principal of Goverdhan Vidyapeeth, Ram Avtar Rastogi, was an expert of Linguistics...
  • The institution, whose Principal & Managing Director were experts of Computer Sciences, was based in Hyderabad...
  • The students of the institution, based in Panaji, don't use bicycles...
  • The students of the institutions, running under the Principalship of Santosh Kumari Rastogi and Hemlata Rastogi, travel by Buses...
  • Vidyasagar Rastogi was the Managing Director of the institution based in Bengaluru, but its Principal was neither Vikas Rastogi nor Vaibhav Rastogi...
  • The students of the institution based in Chennai, do not travel by Rickshaws, Bicycles, Motorbikes or Cars...
  • The students of Durga Vidya Mandir travel by bus, and the name of its Managing Director was Saarthak Rastogi...
  • Principal Hemlata Rastogi's institution was not based in Bengaluru...
  • The students of Sushila Shiksha Mandir travel by bus...
  • The institution, whose students travel by cars, was not based in Srinagar or Bengaluru, and its Principal was not Santosh Kumari Rastogi...
  • The Managing Director of Saraswati Shikshan Sansthaan was Nawal Kishore Rastogi, who was an expert of Journalism...
  • The students of the institution, which specialises in the subject of Medical Science, do not travel by bicycles or by motorbikes...
  • The students of the institution, based in Srinagar, use rickshaws, and its Managing Director was Damanjeet Rastogi...
  • The Principal & Managing Director of the institution, students of which use bicycles, were not experts of Architecture or Engineering...
  • Principal & Managing Director of one of the two institutions, students of which use buses, were Engineering experts, and the Managing Director of the other institution, students of which use buses, was Samagra Rastogi...
  • Jigyaasa Rastogi was the Managing Director of Sharda Vidyaalaya, and but the subject of speciality of the institution was not Architecture or Journalism or Engineering or Linguistics or Medical Science...
  • The students of Journalism-teaching institution do not travel by cars...
  • The Principal of the institution based in Guwahati was Santosh Kumari Rastogi, and the Managing Director was Saarthak Rastogi...
  • The students of the institution, running under the Principalship of Vikas Rastogi, do not travel by Bus, and the Managing Director of this Institution was Damanjeet Rastogi...
  • Prachi Rastogi was the Principal of the institution, which was based in Panaji, and she was an expert of Journalism...
Now, can you guys tell me the names of the Principals and Managing Directors of each institution, the name of the city they are based in, their Subject of speciality, and the mode of transport their students use...?

Thursday, April 19, 2012

बच्चों के बीच मंत्रोच्चारण प्रतियोगिता... (Kids competed in Mantra recital competition...)

विशेष नोट : पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी ही पुरानी पहेलियों को नए कलेवर में आपके पास लेकर आ रहा हूं, और मेरी कोशिश रहती है कि वे आपको नई पहेली जैसी ही चुनौती दें... सो, आप सभी से अनुरोध है कि मुझे ज़रूर बताएं कि मैं कामयाब रहा या नहीं...

नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

हमारे परिवार के पांच बच्चों - सार्थक, निष्ठा, जिज्ञासा, अम्बर और समग्र - ने संस्कृत मंत्रोच्चारण प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसके लिए पांच मंत्र - गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, प्रातःकालीन मंत्र, णमोक्कार महामंत्र, तथा श्री रामस्तुति - निश्चित कर दिए गए थे...

प्रतियोगिता में इन्हीं पांच मंत्रों में से एक मंत्र को पांच बार, दूसरे को चार बार, तीसरे को तीन बार, चौथे को दो बार, तथा पांचवें को एक बार पढ़ा जाना था, परन्तु प्रत्येक बच्चे को यह ध्यान रखना था कि कोई भी मंत्र किन्हीं भी दो बच्चों द्वारा बराबर बार न पढ़ा जाए...

सो, इस प्रकार प्रतियोगिता में प्रत्येक बच्चे को इन्हीं पांच मंत्रों को कुल 15 बार पढ़ना था, और उन्हें शुद्ध उच्चारण के लिए अंक मिलने वाले थे...

गायत्री मंत्र को एक बार पढ़ने में 48 सेकंड लगने थे; महामृत्युंजय मंत्र में 78 सेकंड; प्रातःकालीन मंत्र में 88 सेकंड; णमोक्कार महामंत्र में 116 सेकंड; तथा श्री रामस्तुति का एक बार पाठ करने में 128 सेकंड लगने थे...
  • सार्थक ने गायत्री मंत्र का पाठ चार मिनट में पूरा किया, और णमोक्कार महामंत्र तथा महामृत्युंजय मंत्र पर कुल मिलाकर पांच मिनट 10 सेकंड लगाए...
  • जिज्ञासा ने मंत्रोच्चारण में सबसे कम समय लगाया, जो निष्ठा द्वारा लगाए समय की तुलना में पांच मिनट 32 सेकंड कम था...
  • अम्बर ने दो बार महामृत्युंजय मंत्र पढ़ा, और णमोक्कार महामंत्र तथा प्रातःकालीन मंत्र पर कुल मिलाकर 15 मिनट चार सेकंड लगाए...
  • निष्ठा ने मंत्रोच्चार में सबसे ज़्यादा समय लगाया, क्योंकि उसने पांच बार णमोक्कार महामंत्र का पाठ किया, चार बार श्री रामस्तुति का, और गायत्री मंत्र उसने सिर्फ एक बार पढ़ा...
  • जिस बच्चे ने 21 मिनट और 26 सेकंड में मंत्रोच्चारण संपन्न किया, उसने पांच बार गायत्री मंत्र पढ़ा था, और तीन बार श्री रामस्तुति...
  • जिज्ञासा ने सिर्फ एक बार णमोक्कार महामंत्र का पाठ किया, परन्तु उसने तीन बार प्रातःकालीन मंत्र तथा पांच बार महामृत्युंजय मंत्र पढ़ा...
  • जिस बच्चे ने प्रतियोगिता जीती, उसने प्रातःकालीन मंत्र केवल एक बार पढ़ा, और मंत्रोच्चारण में कुल मिलाकर 24 मिनट 44 सेकंड लगाए...
अब क्या आप लोग बता सकते हैं, कि किस बच्चे ने मंत्रोच्चारण में कुल कितना समय लगाया, किस मंत्र को कितनी बार पढ़ा... और हां, प्रतियोगिता कौन जीता...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: Since last few days, I am creating the riddles from my old riddles only, and I always try that they pose a good challenge, as a new riddles does... So, I request you all to please let me know if I have been successful in that...

Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

The five children of my family - Saarthak, Nishtha, Jigyaasa, Ambar, and Samagra - participated in a Sanskrit Mantrochchaaran (mantra recital or incantation) competition, for which five mantras - Gayatri Mantra, Maha-Mrityunjay Mantra, Praatah-kaaleen Mantra, Namokkaar Mahamantra, and Shri Ram Stuti - were chosen...

For the competition, the kids needed to recite one of the mantras five times, another four times, the third mantra needed to be recited three times, the fourth one two times, and the fifth and last mantra only once, but they needed to make sure that no two kids recite the same mantra the same number of times...

So, each of the kids needed to recite these five mantras 15 times in toto, and they were to be adjudged for their pronunciation...

Gayantri Mantra took 48 seconds in one recital; Maha-Mrityunjay Mantra 78 seconds; Praatah-kaaleen Mantra needed 88 seconds; Namokkaar Mahamantra 116 seconds; and Shri Ram Stuti took 128 seconds to finish each time its recited...
  • Saarthak took four minutes to complete the recital of Gayantri Mantra; and spent five minutes 10 seconds in reciting Namokkaar Mahamantra & Maha-mrityunjay Mantra combined...
  • Jigyaasa took the least time in toto, which was five minutes & 32 seconds less than the time taken by Nishtha...
  • Ambar recited the Maha-mrityunjay Mantra twice; and spent 15 minutes & four seconds combined in reciting Namokkaar Mahamantra & Praatah-kaaleen Mantra...
  • Nishtha took the most time in completing her recital, because she recited the Namokkaar Mahamantra five times, Shri Ram Stuti four times, and she recited Gayantri Mantra only once...
  • The kid, who took 21 minutes & 26 seconds in the complete recital, recited Gayantri Mantra five times, and Shri Ram Sturi three times...
  • Jigyaasa recited the Namokkaar Mahamantra only once; but she recited the Praatah-kaaleen Mantra three times, and Maha-mrityunjay Mantra five times...
  • The kid, who won the competition, recited the Praatah-kaaleen Mantra only once, and took 24 minutes & 44 seconds in completing the recital...
Now, can you guys tell me, which kid took how much time in finishing his or her recital, and recited which mantra how many times... And yes, who won the competition...?

Tuesday, April 10, 2012

हेमा के कॉलेज में निबंध लेखन प्रतियोगिता... (Essay writing competition in Hema's college...)

विशेष नोट : पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी ही पुरानी पहेलियों को नए कलेवर में आपके पास लेकर आ रहा हूं, और मेरी कोशिश रहती है कि वे आपको नई पहेली जैसी ही चुनौती दें... सो, आप सभी से अनुरोध है कि मुझे ज़रूर बताएं कि मैं कामयाब रहा या नहीं...

नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...


मेरी पत्नी हेमा के कॉलेज में स्नातक (बीए) विद्यार्थियों ने एक निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें प्रत्येक वर्ष के विद्यार्थियों में से शीर्ष चार प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया...
  • मेघना, ज्योतलीन और नताशा एक ही कक्षा की छात्राएं थीं, और कवलजीत से एक वर्ष छोटी थीं...
  • प्रगति के मुकाबले उसी वर्ष की छात्रा राशि एक स्थान पिछड़ गई...
  • एहतेशाम अपनी कक्षा में उसी स्थान पर आया, जो उससे एक वर्ष छोटे क्रिस्टोफर को अपनी कक्षा में मिला...
  • नम्रता के मुकाबले उसी वर्ष का छात्र एहतेशाम एक स्थान पिछड़ गया...
  • दीपांशु अपनी कक्षा में उसी स्थान पर आया, जो उससे एक वर्ष छोटे जसराज को अपनी कक्षा में मिला...
  • जसराज के मुकाबले उसी वर्ष का छात्र कवलजीत एक स्थान आगे रहा...
  • नताशा अपनी कक्षा में उसी स्थान पर रही, जो उससे एक वर्ष बड़ी नम्रता को अपनी कक्षा में मिला...
  • नताशा के मुकाबले उसी वर्ष की छात्रा ज्योतलीन एक स्थान आगे रही...
  • अरिजित, प्रगति और राशि की तुलना में जसराज और नम्रता एक वर्ष छोटे थे...
अब आप लोग मुझे बताइए, कौन किस कक्षा में पढ़ता था, और प्रतियोगिता में किसको कौन-सा स्थान मिला...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: Since last few days, I am creating the riddles from my old riddles only, and I always try that they pose a good challenge, as a new riddles does... So, I request you all to please let me know if I have been successful in that...

Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...


In my wife Hema's college, the students of BA participated in an essay writing competition, and top four students from each year were awarded...
  • Meghna, Jyotleen and Natasha were all in the same class, and were younger to Kawaljit by one year...
  • Pragati was one place ahead of her classmate Rashi...
  • Ehtesham got the same position in his class, which was secured by one-year his junior Christopher in his class...
  • Ehtesham was one place behind of his classmate Namrata...
  • Deepanshu got the same position in his class, which was secured by one-year his junior Jasraj in his class...
  • Kawaljit was one place ahead of his classmate Jasraj...
  • Natasha got the same position in her class, which was secured by one-year his senior Namrata in her class...
  • Jyotleen was one place ahead of her classmate Natasha...
  • Arijit, Pragati and Rashi were one year senior to Jasraj and Namrata...
Now, you guys tell me, who studied in which class, and which position each of them secured in the competition...?

हमने जीती क्विज़ प्रतियोगिता... (We won the quiz contest...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं, विवेक, अपने परिवार के बच्चों - सार्थक, जिज्ञासा, अम्बर, निष्ठा, और समग्र - को लेकर एक क्विज़ प्रतियोगिता में गया, जिसे हमने जीता, और आश्चर्यजनक रूप से हम छहों में से किसी ने भी पूछे गए किसी भी सवाल का गलत जवाब नहीं दिया, जबकि हमसे कुल 103 सवाल पूछे गए थे...
  • सार्थक की तुलना में मुझसे आधे सवाल ही पूछे गए थे, जबकि जिज्ञासा की तुलना में सार्थक से छह सवाल कम पूछे गए...
  • अम्बर की तुलना में जिज्ञासा से कुल दो-तिहाई सवाल ही पूछे गए...
  • निष्ठा से उतने सवाल पूछे गए, जितना मुझसे और अम्बर से पूछे गए सवालों में अन्तर था...
  • और, समग्र से निष्ठा की तुलना में 14 सवाल कम पूछे गए...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, हममें से प्रत्येक से कितने-कितने सवाल पूछे गए...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I, Vivek, took the kids of the family - Saarthak, Jigyaasa, Ambar, Nishtha, and Samagra - to a quiz contest, which we won, and very surprisingly, none of us gave a wrong answer to any of the questions asked, and in toto, we were asked 103 questions...
  • I was asked half the questions than Saarthak, who in turn, was asked six questions less than Jigyaasa...
  • Jigyaasa was asked two-thirds the questions asked to Ambar...
  • Nishtha was asked as many questions as the difference between the questions asked to me and Ambar...
  • And, Samagra was asked 14 questions less than Nishtha...
Now, can you guys tell me, how many questions were answered by each of us...?

Monday, April 9, 2012

खाई में लटके मेरे बच्चे... (Kids hang in the gorge...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरे और मेरे भाई के बच्चे - सार्थक, निष्ठा, जिज्ञासा और अम्बर - पर्वतारोहण अभियान पर गए थे, जहां उन्हें पहाड़ की चोटियों के बीच मौजूद खाई को एक रस्सी पर लटककर पार करना पड़ा...

समस्या वहां पर बसे हुए चमगादड़ थे, जो रस्सी पर मौजूद हर शख्स पर हमला कर देते थे, यदि उसने बिजली की तरंगे छोड़ने वाली जैकेट न पहनी हो, जिसे एक बार में दो बच्चे पहन सकते थे...

खाई की चौड़ाई 250 मीटर से भी ज़्यादा थी, सो, जैकेट को वापस नहीं फेंका जा सकता था, और हर बार किसी न किसी को वह जैकेट पहनकर ही लौटना पड़ता, जब तक चारों बच्चे खाई के उस पार सुरक्षित दूसरी चोटी पर नहीं पहुंच जाते...

अब, यदि सार्थक उस खाई को रस्सी पर लटककर 3 (तीन) मिनट में पार कर सकता है, जिज्ञासा 7 (सात) मिनट में, अम्बर 13 (तेरह) मिनट में और निष्ठा 17 (सत्रह) मिनट में दूसरी ओर पहुंच सकती है, तो आप बताइए, चारों को दूसरी चोटी पर पहुंचने में कम से कम कितना वक्त लगेगा...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

My and brother's kids - Saarthak, Nishtha, Jigyaasa & Ambar - went to a mountaneering trip, where they needed to cross a gorge between two peaks by hanging through a rope...

But the problem was, the bats who attack the people on the rope, until they are wearing an electrical jacket, which can be worn by two kids at one time...

The gorge was more than 250 meters wide, so the jacket could not be thrown back, and someone had to be back through the rope wearing the jacket, until all four of them reach safely on the other peak...

Now, if through that rope, Saarthak can reach to the other peak in 3 (three) minutes, Jigyaasa can reach there in 7 (seven) minutes, Ambar can reach there in 13 (thirteen) minutes and Nishtha can reach to the other peak in 17 (seventeen) minutes, you guys tell me, at least how long will it take all of them to reach to the other side...?