Friday, November 26, 2010

कौन है सार्थक की गर्लफ्रेंड...? (Who is Saarthak's girlfriend...?)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मुझे हाल ही में जानकारी मिली कि मेरा पुत्र सार्थक आजकल चार लड़कियों के साथ घूमने-फिरने जाया करता है, या यूं कहिए वह चार लड़कियों के साथ डेटिंग करता है...

जब मैंने सार्थक से इस बारे में सवाल किया तो वह बोला, "मैं इन चारों में से सिर्फ एक लड़की के प्रति गंभीर हूं, और वही मेरी गर्लफ्रेंड है..."
  • अगले ही दिन चारों लड़कियां - आरुषि, बबीता, चारु और दीपाली - हम पिता-पुत्र से मिलने हमारे घर आईं...
  • महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि सार्थक तथा चारों लड़कियों में से प्रत्येक या सिर्फ सच बोलता है, या सिर्फ झूठ बोलता है...
  • आरुषि ने कहा, "अंकल, हम चारों लड़कियों में से सिर्फ एक हमेशा सच बोलती है..."
  • बबीता ने कहा, "अंकल, हम चारों लड़कियों में से सिर्फ एक हमेशा झूठ बोलती है..."
  • चारु ने कहा, "अंकल, आरुषि और बबीता में से एक सार्थक की गर्लफ्रेंड है..."
  • सार्थक ने कहा, "पापा, मैं और मेरी गर्लफ्रेंड एक जैसे हैं, यानि या दोनों ही हमेशा सच बोलते हैं, या दोनों ही हमेशा झूठ बोलते हैं..."
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, सार्थक की गर्लफ्रेंड कौन है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I recently came to know that my son Saarthak is dating four girls, but when asked about it, he said that he is serious about only one of them, and I can call her only 'his girlfriend'...
  • The very next day, all the four girls - Aarushi, Babita, Charu and Deepali - visited our place...
  • Each of the four girls and Saarthak either always tells the truth or always lies...
  • Aarushi said, "Uncle, exactly one of us four girls always tells the truth..."
  • Babita said, "Uncle, exactly one of us four girls always tells the lies..."
  • Charu said, "Uncle, Aarushi or Babita is Saarthak's girlfriend..."
  • Saarthak said, "Papa, my girlfriend and I either both always tell truth or both always lie..."
Now, can you guys tell me, who is Saarthak's girlfriend...?

Thursday, November 25, 2010

घर में नहीं, जिम में मिले बीवी-बच्चे... (I found my wife-kids at the gym...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

जब मैं पिछली बार बरेली पहुंचा तो अपनी पत्नी हेमा, पुत्र सार्थक और पुत्री निष्ठा को घर के स्थान पर उस जिम में कसरत करते पाया, जहां उन तीनों ने पिछले महीने दाखिला लिया था...

तीनों में से एक का जिम सेशन एक दिन छोड़कर होता है, दूसरे का सेशन दो दिन छोड़कर हर तीसरे दिन, और तीसरे का सेशन छह दिन छोड़कर हर सातवें दिन होता है...

इस महीने में जिस दिन सार्थक पहली बार जिम गया था, सोमवार था...

इस महीने में जिस दिन निष्ठा पहली बार जिम गई थी, बुधवार था...

इस महीने में जिस दिन हेमा पहली बार जिम गई थी, शुक्रवार था...

तीनों में से सिर्फ एक ही इस महीने की पहली तारीख को जिम में मौजूद था...

अब आप लोग बताएं, मैं किस तारीख को बरेली पहुंचा था, जब मैंने तीनों को एक साथ जिम में पाया...?

इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
कब-कब मिली निष्ठा को छुट्टी...?
फेडरल कम्प्यूटर्स के सेल्समैन...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

When I went to Bareilly the last time, I found my son Saarthak, daughter Nishtha and wife Hema together, at the gym, they joined last month...

One of them goes to the gym every alternate day; another one goes after a two-day break, on every third day; and the third one goes after a six-day break, on every seventh day...

Saarthak went to the gym for the first time this month on a Monday...

Nishtha went to the gym for the first time this month on a Wednesday...

Hema went to the gym for the first time this month on a Friday...

Exactly one of them was at the gym on the first day of this month...

Now, you guys tell me, on which date of the month, I went to Bareilly to find all three of them at the gym...?

If you guys want to solve some more similar riddles, please visit these pages too...
When did Nishtha get holidays...?

Tuesday, November 16, 2010

अखिल भारतीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता... (All-India classical music competition...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

हाल ही में मेरी पत्नी हेमा ने अपने कॉलेज में शास्त्रीय संगीत की एक अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन किया...

दिल्ली विश्वविद्यालय से पहुंची टीम की सदस्यों को उनके द्वारा इस्तेमाल किए वाद्ययंत्रों में महारत हासिल थी, सो, वह प्रतियोगिता में जीत गईं...

विजेता टीम 'सुरीली कन्याएं' में पांच लड़कियां थीं, जो देश के अलग-अलग शहरों चेन्नई, त्रिवेन्द्रम, जयपुर, कानपुर तथा जमशेदपुर से दिल्ली में पढ़ने आई थीं, और उनके उपनाम थे, 'जादुई सारंगी', 'शीरीन शहनाई', 'झनकती पायल', 'मनमोहक वीणा', तथा 'सुरीली बांसुरी'...
  • 'सुरीली बांसुरी' की उम्र 18 साल थी, और वह टीम की सबसे छोटी सदस्य थी...
  • 'मनमोहक वीणा' टीम की लीडर थी...
  • 'जादुई सारंगी' टीम में सबसे बड़ी उम्र की सदस्य थी...
  • मधु तिवारी मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली थी, और फरहा लकड़ावाला त्रिवेन्द्रम से दिल्ली पढ़ने आई थी...
  • जयपुर की मूल निवासी लड़की 20 साल की थी, और वह उस लड़की से एक वर्ष बड़ी थी, जिसका उपनाम किसी संगीत वाद्ययंत्र के नाम पर नहीं, बल्कि एक आभूषण के नाम पर रखा गया था...
  • यामिनी वार्ष्णेय की तुलना में वहीदा पेशावरिया तीन वर्ष बड़ी थी...
  • हालांकि सभी पांचों लड़कियों की उम्र अलग-अलग थी, लेकिन फिर भी उनमें सबसे बड़ी लड़की सिर्फ 22 साल की थी...
  • वसुधा दहिया की तुलना में 'शीरीन शहनाई' की उम्र ज़्यादा थी...
  • मधु तिवारी की उम्र टीम की लीडर की तुलना में दो वर्ष अधिक थी, और कानपुर की मूल निवासी लड़की टीम की लीडर से भी छोटी थी...
अब क्या आप लोग मुझे सभी पांचों लड़कियों की उम्र, नाम, उपनाम तथा उनके मूल शहर का नाम बता सकते हैं...? 

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

Very recently, my wife Hema organised a classical musical show in her college, with teams from all over India...

The team from Delhi University was really good at their instruments, and they ultimately won the shield...

The winning team 'Sureeli Girls' consisted of five girls, interestingly from five different cities - Chennai, Trivandrum, Jaipur, Kanpur & Jamshedpur - of the country, studying together, and their nicknames were 'Jaadui Sarangi', 'Sheereen Shehnai', 'Jhanakti Payal', 'Manmohak Veena', and 'Sureeli Baansuri'...
  • 'Sureeli Baansuri' was 18-years-old, and the youngest in the group...
  • 'Manmohak Veena' was the leader of the group...
  • 'Jaadui Sarangi' was the eldest in the group...
  • Madhu Tiwari had come to Delhi to study from Chennai, and Farha Lakdawala hailed from Trivandrum...
  • The girl from Jaipur was 20, a year older than the girl having a nickname of a piece of jewellery instead of a musical instrument...
  • Waheeda Peshawaria was three years older than Yamini Varshney...
  • Although the girls are all different ages, the eldest was still only 22...
  • Vasudha Dahia was younger than 'Sheereen Shehnai'...
  • Madhu Tiwari was two years older than the leader, who was older than girl from Kanpur...
Now, can you guys tell me the ages of all the girls with their names, nicknames, and the name of the city which each of them hailed from...?

Monday, November 15, 2010

दिल्ली-मुरादाबाद यात्रा की औसत गति... (The average speed of Delhi-Moradabad trip...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

पिछले सप्ताह मैं एक पुराने मित्र से मिलने से मुरादाबाद गया था, जिसका घर मेरे दिल्ली स्थित घर से ठीक 174 किलोमीटर दूर है...

उसके घर पहुंचने पर मैंने पाया कि ड्राइव में खर्च किए समय के हिसाब से मेरी औसत गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा रही है...

खैर, पुराने दिनों को याद करते-करते दिन कब खत्म हो गया, पता ही नहीं चला, और वापसी का समय हो गया...

लेकिन अच्छा रहा कि शाम के वक्त हाईवे पर ट्रैफिक ज़्यादा नहीं था, सो, मैं कुछ कम समय में वापस दिल्ली पहुंच गया...

जब मैंने कार अपने घर पर पार्क की, तो पाया कि वापसी में मेरी औसत गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा रही...

अब क्या आप लोग बता सकते हैं, आने-जाने का कुल मिलाकर हिसाब लगाऊं, तो मेरी औसत गति क्या रही...? 

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

Last week I drove to Moradabad to meet an old friend, whose residence is exactly 174 kilometres from my place in Delhi...

When I reached his home, I calculated that I travelled at an average speed of 40 kilometres per hour...

We spent the day having fun, while remembering the old days... And lo, the time to drive back had come...

But the good part of the return journey was that the traffic was lighter, and I had to drive for a lesser time...

When home, I calculated that I travelled at an average speed of 60 kilometres per hour...

Now, can you guys tell me, if I calculate the to and fro journey together, what would be my average speed...?

Saturday, November 13, 2010

आसान है इस संख्या को तलाशना... (Its east to find this number...)

कुछ साथियों और मित्रों की फरमाइश पर कुछ आसान प्रश्न भी डाल रहा हूं...

As requested by a few of my friends and colleagues, am putting a few of easy ones...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

पांच अंकों की ऐसी संख्या बताइए, जिसमें -
  • तीसरा अंक पहले दो अंकों के योग से एक अधिक है...
  • चौथा अंक तीसरे अंक का आधा है...
  • अंतिम अंक चौथे अंक का आधा है...
  • तीसरा अंक चौथे व अंतिम अंक का गुणनफल है...
  • दूसरा अंक पहले अंक की तुलना में पांच अधिक है...
  • तीसरा अंक पहले का आठ गुणा है...
  • चौथा अंक पहले का चार गुणा है...
इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
ढूंढो सात अंकों वाली संख्या... 

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Find out the five-digit number, in which -
  • Third digit is one greater than the sum of the first two digits...
  • The fourth digit is half the third...
  • The last digit is half the fourth...
  • The third digit is the product of the fourth and last...
  • The second digit is five more than the first...
  • The third digit is eight-times the first...
  • The fourth digit is four-times the first...
If you guys want to solve some more similar riddles, please Click Here... 
Find the seven-digit number... 
Can you guys find out my number...?

    Thursday, November 4, 2010

    दीपोत्सव की हार्दिक मंगलकामनाएं...


    मेरे ब्लॉग्स के सभी चाहने वालों, तथा उनके परिजनों के लिए दीपावली का रोशनी से भरा यह पावन पर्व जीवन में ढेर सारी खुशियां और उजाले लेकर आए, यही कामना है...

    निष्ठा, सार्थक, हेमलता तथा विवेक रस्तोगी...

    Monday, November 1, 2010

    दिल्ली-बरेली का सफर, और पेट्रोल टैंक में छेद... (Delhi-Bareilly trip, and the hole in fuel tank...)

    विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

    आप सभी जानते हैं, मैं हर पखवाड़े दिल्ली से बरेली जाया करता हूं...

    पिछले सप्ताहांत भी मैं बरेली गया था, और मेरी गति थी 90 किलोमीटर प्रति घंटा...

    मैंने दिल्ली से रवाना होने से ठीक पहले अपनी कार का पैट्रोल टैंक पूरा भरवाया था, सो, उसमें पूरे 30 लिटर पेट्रोल था...

    दुर्भाग्य से, दिल्ली में पेट्रोल पंप पर ही मेरे टैंक में कहीं कोई छेद हो गया, और जैसे ही मैं ठीक 300 किलोमीटर दूर बरेली स्थित अपने घर पहुंचा, टैंक पूरी तरह खाली हो चुका था...

    मेरी कार एक लिटर पेट्रोल में औसतन 15 किलोमीटर चलती है, सो, क्या अब आप लोग बता सकेंगे, मेरी कार के पेट्रोल टैंक से किस गति से पेट्रोल लीक कर रहा था...? 

    Now, the same riddle in English... 

    Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

    As you all know, I travel to Bareilly, from Delhi, every fortnight...

    I did that last weekend too, at a speed of 90 kilometers per hour...

    I had filled my petrol tank just before I left New Delhi, so it was full with 30 liters...

    Unfortunately, my petrol tank sprang a leak immediately, at the petrol station itself, and as soon as I reached my home in Bareilly, which is exactly 300 kilometers, I ran out of petrol completely...

    My car runs at an average consumption of 15 kilometers per litre, so now, can you guys tell me, how fast was I losing petrol through the leakage...?