Tuesday, August 31, 2010

परदादाजी की पेण्डुलम वाली घड़ियां... (Pendulum clocks of my great grandpa...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

नए साल की पूर्व संध्या पर मेरे पिता ने अपने दादाजी के समय की दो पुरानी पेण्डुलम वाली घड़ियां निकालीं और दीवार पर सजा दिया...

रात को ठीक 0000 बजे (1 जनवरी) नया साल शुरू होते ही उन्होंने दोनों घड़ियों को बिल्कुल ठीक समय पर सेट कर दिया, और चालू कर दिया...

अब महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इनमें से एक घड़ी प्रत्येक एक घंटे में एक मिनट आगे चलती है, और दूसरी घड़ी प्रत्येक एक घंटे में दो मिनट पीछे चलती है...

और अब आप लोगों के लिए दो सवाल हैं...
  • प्रश्न एक : 1 जनवरी के बाद दोनों घड़ियां पहली बार एक जैसा समय कब दिखाएंगी...?
  • प्रश्न दो : 1 जनवरी के बाद दोनों घड़ियां पहली बार सही समय कब दिखाएंगी...?
Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

On the new year's eve, my father fetched his grandpa's two pendulum clocks, and mounted them on the wall...

At exactly 0000 hours (January 1), when new year struck, he adjusted both the clock at the right time, and started them...

Now, the important fact about the clocks is, one of them gains a minute every hour, and the other loses two minutes every hour...

And now, I have a couple of questions for you guys...
  • Question One: After January 1, when will both the clocks next show the same time as each other...?
  • Question Two: After January 1, when will both the clocks next show the correct time...?

मार्शल आर्ट्स पर सेमिनार... (A seminar on martial arts…)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

हाल ही में मुझे मार्शल आर्ट्स से जुड़े एक सेमिनार में भाग लेने का मौका मिला, जिसमें इन्हीं कलाओं के शीर्ष स्कूलों के बेहतरीन छात्र भी शामिल थे...

ये स्कूल इन छात्रों को जूडो, कुंगफू और ताई-क्वॉन-डो का प्रशिक्षण दिया करते थे...

सो, उस सेमिनार में मौजूद कुल छात्रों में से...
  • 280 छात्र जूडो में ब्लैकबेल्ट हासिल कर चुके थे...
  • 254 छात्र कुंगफू में ब्लैकबेल्ट हासिल कर चुके थे...
  • 280 छात्र ताई-क्वॉन-डो में ब्लैकबेल्ट हासिल कर चुके थे...
  • इनमें 97 छात्र ऐसे थे, जो जूडो और कुंगफू, दोनों में ब्लैकबेल्ट हासिल कर चुके थे...
  • इनमें 138 छात्र ऐसे थे, जो कुंगफू और ताई-क्वॉन-डो, दोनों में ब्लैकबेल्ट हासिल कर चुके थे...
  • इनमें 152 छात्र ऐसे थे, जो जूडो और ताई-क्वॉन-डो, दोनों में ब्लैकबेल्ट हासिल कर चुके थे...
  • इनमें 73 छात्र ऐसे थे, जो जूडो, कुंगफू और ताई-क्वॉन-डो, तीनों में ब्लैकबेल्ट हासिल कर चुके थे...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, वास्तव में सेमिनार में कुल कितने छात्रों ने भाग लिया...?
(और हां, याद रखें, उत्तर 814 नहीं है...)


Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I recently attended a seminar on martial arts, in which the meritorious students from the top such schools were also present…

These schools used to train the pupils in Judo, Kungfu and Tae-Kwon-Do…

So, in the seminar, out of the total present students:
  • 280 students were black belts in Judo…
  • 254 students were black belts in Kungfu…
  • 280 students were black belts in Tae-Kwon-Do…
  • Out of these, 97 students were black belts in both Judo and Kungfu…
  • Out of these, 138 students were black belts in both Kungfu and Tae-Kwon-Do…
  • Out of these, 152 students were black belts in both Judo and Tae-Kwon-Do…
  • Out of these, 73 students were black belts in all the three arts, Judo, Kungfu and Tae-Kwon-Do…
Now, can you guys tell me, how many students were actually there in the seminar…?
(And yes, please remember, the answer is not 814…)

Monday, August 30, 2010

मेरे घर में बनी स्टडी... (Study in my home...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं अपने बरेली वाले घर में स्टडी बनवा रहा था, सो, लकड़ी की मेज़-कुर्सियां, अलमारियां और रैक इत्यादि बनने का काम जारी था...

एक दिन बढ़ई ने अचानक मुझे बताया कि उसे कुछ और लकड़ी की ज़रूरत पड़ेगी, और उसने मुझे यह भी बताया कि उसे कितनी लंबी लकड़ी की ज़रूरत है...

मैंने अपने बेटे सार्थक को वह लंबाई बताई और लकड़ी खरीद लाने के लिए कहा, लेकिन वह लकड़ी खरीदते गलती से फुट और इंच पलट बैठा...

अब, जब सार्थक वापस पहुंचा, तो बढ़ई ने लकड़ी को नापा और बताया कि जितनी लकड़ी की ज़रूरत है, उसका 5/8वां हिस्सा ही उसे मिला है...

अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, बढ़ई ने वास्तव में कितनी लंबी लकड़ी की ज़रूरत बताई थी...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I was getting the study built in my Bareilly home, with the wooden table, chair, and almirahs and racks...

One day, the carpenter suddenly told me that he needed some more length of the timber, and he told me the specific length too...

I then asked my son Saarthak to go to the market and buy the exact length of wood, but he accidentally interchanged the feet and inches...

Now, when he returned, that carpenter measured the wooden pole and told me that he has got only the 5/8th of the required length...

Now, can you guys tell me, what length did the carpenter originally ask for...?

स्कूली दिनों में किया था पर्वतारोहण... (Mountaineering in my school days...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

अपने स्कूली दिनों में मैं अपने स्कूली साथियों के साथ एक पर्वतारोहण दौरे पर गया, लेकिन दुर्भाग्यवश हम लोग घाटी में मौजूद जंगल में रास्ता भटक गए, और इससे भी बुरा यह रहा कि कुछ साथी हमसे बिछड़ भी गए...

मुझे याद है कि वह महीने की पहली तारीख थी, और हम 220 बच्चे उस ग्रुप में बचे थे, जिनके पास खाने-पीने का इतना सामान था, जो पूरे 21 दिन चल सकता था...

हम लोग कड़ी मेहनत और जांमारी के बावजूद जंगल से बाहर निकलने का रास्ता नहीं तलाश पाए, लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद सौभाग्य से हमारे बिछड़े हुए 55 साथी हमें मिल गए, जिनके पास खाने-पीने के लिए कतई कुछ नहीं था, सो, अब हमारे पास मौजूद भोजन में से ही उन्हें भी खाना था...

हम लोगों ने तय किया कि अब प्रत्येक बच्चे को पहले की तुलना में आधा ही भोजन दिया जाए, ताकि भोजन ज़्यादा दिन तक चल सके...

अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, जिस दिन हम खोए थे, यानि महीने की पहली तारीख से, कुल मिलाकर भोजन कितने दिन चलेगा...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

In my school days, I went to a mountaineering camp with scores of my schoolmates, but unfortunately we lost in the jungle in the valley, and what's worse, some students gone missing...

I distinctly remember it was 1st day of the month, and we were 220 students left in the group there, and had enough food for all of us to last 21 days...

We could not find the way out, but luckily found the 55 missing friends of ours after six complete days, but they had no food with them, so they were to share the food we had left with now...

We decided that each of us will have half the quota per day, so that the remaining food can last longer...

Now, can you guys tell me, how many days in total would the food last for, from the 1st day of the month...?

Saturday, August 28, 2010

मेरे दोस्त की प्रिंटिंग प्रेस... (Printing press of my friend...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरा एक प्रकाशक मित्र है, जिसकी अपनी प्रिंटिंग प्रेस भी है...

एक बार उसने मुझे बताया था कि वह जिस पुस्तक का भी प्रकाशन करता है, उसके पहले संस्करण के रूप में हमेशा एक समान संख्या में प्रतियां छापता है...

इसके लिए, उसके प्रिंटिंग प्रेस में कई मशीनें हैं, जिनमें कुछ बेहद तेज़ हैं, और कुछ तेज़ नहीं हैं. अर्थात धीमी हैं...

उसने बताया कि यदि वह बेहद तेज़ गति से छापने वाली छह मशीनें एक साथ इस्तेमाल करता है, तो ज़रूरत की प्रतियां 12 घंटे में छप जाती हैं...

और यदि वह बेहद तेज़ गति से छापने वाली तीन तथा नौ धीमी मशीनें एक साथ इस्तेमाल करता है, तो ज़रूरत की प्रतियां आठ घंटे में छाप पाता है...

अब आप लोग मुझे बताइए, यदि वह सिर्फ पांच धीमी मशीनें एक साथ इस्तेमाल करे, तो ज़रूरत की प्रतियां कितने वक्त में छप पाएंगी...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

One of my friends is a publisher, and has his own printing press too...

He once told me that as the first edition, he always prints the same number of copies of whatever books he publish...

So, for this, he has many printing machines in his press, some of them are fast, and some of them not so fast...

He told me that if he uses six fast machines simultaneously, he can print all the required copies in 12 hours flat...

And if he uses three fast & nine not so fast machines simultaneously, he can print all the required copies in eight hours flat...

Now, can you guys tell me, if he uses only five not so fast machines simultaneously, how long will it take to print the copies...?

Friday, August 27, 2010

इस बार खरीदी टॉफियां... (This time we bought candies...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

उम्मीद है, आप लोगों को याद होगा, कुछ समय पहले मैं, मेरे भाई और मेरे ममेरे भाई अपने बच्चों के लिए चॉकलेटों का एक बड़ा बैग खरीदकर लाए थे...

पिछले सप्ताह जब हम फिर बाज़ार गए तो इस बार टॉफियों का एक बैग खरीद लाए, और घर पहुंचने पर यह बात जानकर मेरी पत्नी ने पूछा, इस बार कितनी टॉफी खरीदकर लाए हो...?

मैंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "चलो, तुम्हारी परीक्षा लेते हैं... मैं तुम्हें खरीदी हुई टॉफियों की संख्या नहीं बताऊंगा, लेकिन कुछ हिन्ट दूंगा, ताकि तुम खरीदी हुई टॉफियों की संख्या जान सको..."

पत्नी ने विश्वासपूर्ण स्वर में हामी भरते हुए चुनौती स्वीकार कर ली...

मैंने उन्हें बताया, "यदि तुम कुल संख्या को 2 या 3 या 4 या 5 या 6 या 7 या 8 या 9 या 10 से भाग दोगी, तो हमेशा एक (1) शेष बचेगा, परंतु यदि कुल संख्या को 11 से भाग दिया जाएगा, तो कुछ भी शेष नहीं बचेगा..."

पत्नी ने तुरंत एक काग़ज़-कलम उठाया और आश्चर्यजनक तरीके से कुछ ही मिनट तक हिसाब-किताब लगाने के बाद सही संख्या बता दी...

अब क्या आप लोग भी ऐसा ही कर पाएंगे, लेकिन मुझे सबसे छोटी संभव संख्या चाहिए...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I hope you remember, I and my brothers and cousins once bought a big bag of chocolates for our kids...

Last week, we went to the market again, and bought a bag of toffies (candies) this time, and when I told about this to my wife after returning to home, she asked us, how many candies have you bought this time...?

I replied, "Let's test you... I am not going to tell you the number but will give you clues, so that you can get to know the number of chocolates we have bought..."

She confidentally said 'OK' to it...

I then told her, "If you divide the total number of chocolates by 2 or 3 or 4 or 5 or 6 or 7 or 8 or 9 or 10, there will always be one left as the remainder... But if you divide the total number of chocolates by 11, there would not be any remainder..."

My wife took a piece of paper and a pen, and after doing the calculations for a few minutes, surprised us by telling us the exact number...

Now, can you guys do the same, but remember, I want the least possible figure...?

मेरे चार स्कूली मित्र... (My four school friends...)

कुछ साथियों और मित्रों की फरमाइश पर कुछ आसान प्रश्न भी डाल रहा हूं...
As requested by a few of my friends and colleagues, am putting a few of easy ones...
 

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक दिन मैंने अपने स्कूल के चार मित्रों को अपने घर पर दावत दी...

भोजन के दौरान हमारी बातचीत उन सभी के (दोस्तों के) पेशों और कमाई की दिशा में घूम गई...

मेरे चारों मित्रों की सालाना आमदनी आठ, दस, बारह और चौदह लाख रुपये थी...
  • चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट की आय सर्वाधिक थी...
  • संदीप गोयल की आमदनी पुनीत पुरी की तुलना में ज़्यादा थी...
  • विज्ञापनों के लिए कॉपीराइटिंग करने वाले (एड कॉपीराइटर) मित्र की आय हेमंत बत्रा से अधिक थी, जो दोभाषिये के रूप में कार्यरत था...
  • सुमीत सिंह दरअसल इस चर्चा में शामिल नहीं रहना चाहता था, सो, वह सिर्फ एक बार कुछ बोला, और फिर बिल्कुल चुप रहा...
  • मार्केटिंग एक्ज़ीक्यूटिव के रूप में काम करने वाले पुनीत पुरी या हेमंत बत्रा की सालाना आमदनी दस लाख रुपये नहीं थी...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, मेरे किस मित्र का पेशा क्या है, और उसकी सालाना आय कितनी है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

One fine day, I invited four of my school friends over at my home, for drinks & dinner...

And at the table, the discussion somehow went to their (friends') professions & earnings...

The earnings in question were Eight, Ten, Twelve & Fourteen lacs (Hundred Thousand) per annum...
  • The Chartered Accountant earned the most...
  • Sandeep Goel earned more than Puneet Puri...
  • The Ad Copywriter earned more than Hemant Batra, the interpreter...
  • Sumeet Singh did not participate in the discussion whole-heartedly, and just spoke once...
  • Puneet Puri, the Marketing Executive, did not earn Rupees 10,00,000 nor did Hemant Batra...
Now, can you guys tell me, who is in which profession, and how much does he earn...?

Thursday, August 19, 2010

सार्थक और सिक्कों की चुनौती... (Saarthak and the challenge of coins...)

कुछ साथियों और मित्रों की फरमाइश पर कुछ आसान प्रश्न भी डाल रहा हूं...
As requested by a few of my friends and colleagues, am putting a few of easy ones...


विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक दिन मेरे बेटे सार्थक ने मुझे बचकानी-सी चुनौती दी...

उसने कहा, "पापा, मैं आपसे कुछ रुपये मांगूंगा, और वह रकम 1 और 15 रुपये के बीच में से कुछ भी हो सकती है... आपके लिए चुनौती यह है कि आप मेरी मांगी हुई रकम अधिकतम तीन सिक्कों में मुझे देंगे... और हां, आपके पास मौजूद सिक्के भी सिर्फ तीन अलग-अलग मूल्यों के हो सकते हैं... अब आप बताइए, पापा, आपको इन शर्तों को पूरा करने के लिए किस-किस मूल्य के सिक्कों की जरूरत पड़ेगी...?"

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

One fine day, my son threw at me a kiddish challenge...

He said, "Papa, I will ask you to give me some money, and I may ask for any amount between Rupees 1 and 15... The challenge for you is that you can give me a maximum of three coins... And yes, you can only have coins of three different denominations... So, now tell me, Papa, what denominations of coins would you need to fulfill my conditions...?"

निष्ठा के स्टफ्ड खिलौने... (Nishtha's stuffed toys...)

कुछ साथियों और मित्रों की फरमाइश पर कुछ आसान प्रश्न भी डाल रहा हूं...
As requested by a few of my friends and colleagues, am putting a few of easy ones...
 

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

एक दिन मेरी बेटी निष्ठा मेरे पास आई, और अपनी एक समस्या बताने लगी...

उसने कहा, "पापा, आपने और मम्मी ने मुझे बहुत सारे स्टफ्ड खिलौने दिए हैं, और उन्हें रखने के लिए ट्रंक भी... लेकिन अब जो नए खिलौने आपने इस बार मेरे जन्मदिन पर दिए थे, उनसे मेरे पास इतने ज़्यादा खिलौने हो गए हैं, कि मुझे 12 खिलौने ट्रंक से बाहर रखने पड़ रहे हैं... अगर आप मुझे एक नया ट्रंक खरीद दें, जो 40 प्रतिशत बड़ा हो, तो न सिर्फ मेरे मौजूदा सारे खिलौने उसमें आ जाएंगे, बल्कि एक दर्जन और खिलौनों के लिए भी मेरे पास पर्याप्त जगह हो जाएगी..."

अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, इस वक्त निष्ठा के पास कितने स्टफ्ड खिलौने हैं...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

One fine day, my daughter Nishtha came to me to tell me a problem of hers...

She said, "Papa, you and Mummy have given me a lot of stuffed toys, and a trunk too, to keep them safe... But now, the new toys you'd given me on my birthday have increased my collection to such an extent, that I have to keep 12 toys outside the trunk... If you buy me a new trunk, which is 40 per cent bigger, I not only would be able to keep all my existing toys in it, but there will be room for a dozen more..."

Now, can you guys tell me, how many stuffed toys Nishtha has right now...?

हेमा और मैंने खेला लकी ड्रॉ... (Hema & I in a lucky draw...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

कुछ साल पहले मैं अपनी पत्नी हेमा के साथ एक मेले में गया, जहां हम दोनों ने एक लकी ड्रॉ में भाग लिया...

ड्रॉ में भाग लेने वाले सभी लोगों को एक पर्ची दी गई, जिनमें से प्रत्येक पर एक संख्या लिखी थी, तथा वे संख्याएं एक से शुरू होकर सीधे क्रम में थीं...

मेरी पर्ची पर लिखी संख्या थी 109...

हेमा की पर्ची पर लिखी संख्या ऐसी थी, कि उससे पहले की सभी संख्याओं का योग ठीक उतना ही था, जितना उसके बाद की सभी पर्चियों पर लिखी संख्याओं का योग था...

अब आप लोग मुझे बताइए, हेमा की पर्ची पर लिखी संख्या क्या थी... और हां, कृपया मुझे सबसे छोटा संभव उत्तर दीजिएगा...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A few years ago, I and my wife Hema went to a fair, where we participated in a lucky draw...

All the participants were given a chit with a number, which were sequential, beginning from 1...

I got a chit with the number 109...

Hema's chit number was such that if we add up all the chits before her, it gives the same sum, as if we add up all the chits after her...

Now, you guys tell me, what was the number on Hema's chit... And please give me the least possible answer...

कितना भारी है कौन-सा बच्चा...? (How much does each of the kids weigh...?)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

गर्मी की छुट्टियों के दौरान एक दिन मैं अपने और अपने भाइयों के बच्चों के साथ कसरत कर रहा था, कि अचानक वे आपस में इस बात पर बहस करने लगे कि उनमें से सबसे भारी कौन है...

मैंने वज़न करने की मशीन निकाली और पांचों बच्चों का अलग-अलग वज़न किया...

अब मैं आप लोगों को बच्चों का अलग-अलग वज़न नहीं बताऊंगा, लेकिन यदि मैंने उन्हें जोड़ों में तोला होता, तो सभी संभव वज़न होते - 110 पौंड, 112 पौंड, 113 पौंड, 114 पौंड, 115 पौंड, 116 पौंड, 117 पौंड, 118 पौंड, 120 पौंड, and 121 पौंड...

अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, प्रत्येक बच्चे का वज़न कितना था...? 

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

One fine day, during the summer vacations, I was exercising with my, and my brothers' kids, and they started arguing with each other about who of them is the heaviest...

I pull out my weighing scale, and weigh all five of them...

I am not going to tell you how much each of them weighed, but if I would have weighed them in couples, then all the possible weighings would have been 110 pounds, 112 pounds, 113 pounds, 114 pounds, 115 pounds, 116 pounds, 117 pounds, 118 pounds, 120 pounds, and 121 pounds...

Now, can you guys tell me, how much does each of the kid weigh...?

Wednesday, August 18, 2010

बच्चों के स्कूल के नतीजे... (School results of kids...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

हाल ही में एक रविवार मैं और मेरा भाई अपने ममेरे भाई के घर गए थे, जहां खाने की मेज़ पर हम सब अपने बच्चों के स्कूल के नतीजों के बारे में चर्चा करने लगे...

पांचों बच्चे - उत्कर्ष, सार्थक, जिज्ञासा, अम्बर, और निष्ठा - मेज के एक ही ओर एक साथ बैठे थे, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में...

सभी पांचों बच्चों को स्कूल में तीन विषय - हिन्दी, अंग्रेज़ी और गणित - पढ़ाए जाते हैं...

बच्चों ने हिन्दी में 50, 90, 300, 460, और 600 अंक प्राप्त किए...

बच्चों ने अंग्रेज़ी में 400, 480, 600, 650, और 740 अंक प्राप्त किए...

बच्चों ने गणित में 400, 750, 960, 1250, और 1650 अंक प्राप्त किए...

और हां, सभी पांचों बच्चों को अलग-अलग ग्रेड मिला था...
  • सबसे दाईं ओर बैठे बच्चे को हिन्दी में जिज्ञासा की तुलना में 370 अंक अधिक मिले थे, और अंग्रेज़ी में उसे कुल 600 अंक हासिल हुए...
  • जिज्ञासा को अंग्रेज़ी में मिले अंकों की तुलना में गणित में 560 अंक अधिक हासिल किए...
  • निष्ठा को गणित में 750 अंक मिले, और अंग्रेज़ी में 740 अंक...
  • उत्कर्ष को डी ग्रेड मिला, और गणित में उसको मिले अंक जिज्ञासा के अंकों की तुलना में 560 कम थे...
  • बीचोंबीच बैठे बच्चे को हिन्दी में 90 अंक मिले, ई ग्रेड मिला, और गणित में 960 अंक मिले...
  • सबसे बाईं ओर बैठे सार्थक को अंग्रेज़ी में 650 अंक मिले, और गणित में उसे अंग्रेज़ी की तुलना में 1000 अंक अधिक हासिल हुए...
  • जिस बच्चे को सी ग्रेड मिला, उसे अपनी बाईं ओर बैठे बच्चे की तुलना में हिन्दी विषय में 250 अंक अधिक मिले...
  • अम्बर को हिन्दी में 600 अंक हासिल हुए...
  • जिस बच्चे को ए ग्रेड मिला, उसे अम्बर की तुलना में हिन्दी विषय में 550 अंक कम मिले, और वह बच्चा ई ग्रेड पाने वाले बच्चे के बाद नहीं बैठा था...
  • उस बच्चे को, जो हिन्दी विषय में 90 अंक पाने वाले बच्चे से अगले स्थान पर बैठा है, परंतु अंग्रेज़ी में 650 अंक पाने वाले बच्चे से अगले स्थान पर नहीं बैठा है, बी ग्रेड मिला, और गणित में 1250 अंक प्राप्त हुए...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं कि पांचों बच्चे मेज़ पर किस क्रम में बैठे थे, किस बच्चे को क्या ग्रेड मिला, और किस विषय में किस बच्चे को कितने अंक प्राप्त हुए...?

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

On a Sunday, I and my brother visited my cousin's place, and later in the evening, at the dinner table, all of us started discussing the school results of our kids...

The kids - Utkarsh, Saarthak, Jigyaasa, Ambar, and Nishtha - were sitting on one side of the table, in a single lane, but not necessarily in the same order...

All five of them studied three subjects in school - Hindi, English, and Maths...

Their Hindi marks were: 50, 90, 300, 460, and 600...

Their English marks were: 400, 480, 600, 650, and 740...

Their Maths marks were: 400, 750, 960, 1250, and 1650...

Each of them got a different grade...
  • The kid sitting on the far right corner got 370 more marks in Hindi than Jigyaasa, and got 600 marks in English...
  • Jigyaasa got 560 more marks in Maths than she got in English...
  • Nishtha got 750 marks in Maths, and 740 in English...
  • Utkarsh got D grade and got 560 marks less than Jigyaasa in Maths...
  • The kid in the middle got 90 in Hindi, got E grade, got 960 marks in Maths...
  • Saarthak, who is the first from left, got 650 marks in English, and in Maths, he got 1000 marks more than his English marks...
  • The kid who got C grade, got 250 more marks in Hindi than the kid to his or her left...
  • Ambar got 600 marks in Hindi...
  • The kid who got A grade, got 550 less marks in Hindi than Ambar, and is not sitting next to the kid who got E grade...
  • The kid who is sitting next to the kid who got 90 marks in Hindi, but not sitting next to the kid who got 650 marks in English, got B grade, and got 1250 marks in Maths...
Now, can you guys tell me, in which sequence the kids were sitting on the table, which kid got which grade, and their marks in each of the subjects...?

Saturday, August 14, 2010

पार्क में लगाई बच्चों ने दौड़... (Kids raced in the park...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

आप सब जानते ही हैं कि हाल ही में खत्म हुई गर्मियों की छुट्टियों के दौरान मेरे अलावा मेरे भाई और मेरे ममेरे-मौसेरे भाई-बहनों के बच्चे मेरे घर पर ही थे...

एक दिन हम सब सभी बच्चों को लेकर पार्क में घूमने गए, जहां मैंने बच्चों के बीच दौड़ लगवाई...

अब मैं आप लोगों को दौड़ के नतीजों के बारे में कुछ संकेत दे रहा हूं, जिनके आधार पर आप मुझे बताइए, कौन किस स्थान पर रहा...
  • अम्बर ने अनन्या को पछाड़ा...
  • सुयश और सार्थक से पीछे रही जिज्ञासा...
  • लक्ष्य और उत्कर्ष से आगे रहा सार्थक...
  • जिज्ञासा, निष्ठा और उत्कर्ष से पीछे रहा राहुल...
  • उत्कर्ष ने राहुल, निष्ठा और ईशान को हराया...
  • ईशान को निष्ठा, लक्ष्य और राहुल ने पछाड़ा...
  • सुयश ने अनन्या को पीछे छोड़ा...
  • अम्बर, जिज्ञासा और सुयश से आगे रही निष्ठा...
  • लक्ष्य से पहले पहुंची अनन्या...
  • अम्बर और ईशान से पहले पहुंचा राहुल...
  • सुयश, सार्थक और राहुल से पीछे रही अनन्या...
  • जिज्ञासा ने अनन्या को पछाड़ा...
  • सार्थक से पीछे रही निष्ठा...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

As you all know, during the summer vacations, my, my brother's, and my cousins' children were at my place...

One fine day, when all of us visited a nearby park, I made the kids race with each other...

I am giving you some clues on the results, so, now, you guys have to tell me, the finishing positions of them...
  • Ambar finished earlier than Ananya...
  • Jigyaasa trailed both Suyash & Saarthak...
  • Saarthak was ahead of Lakshya & Utkarsh...
  • Rahul was behind Jigyaasa, Nishtha & Utkarsh...
  • Utkarsh beat Rahul, Nishtha & Ishan...
  • Ishan was beaten by Nishtha, Lakshya & Rahul...
  • Suyash beat Ananya...
  • Nishtha was ahead of Ambar, Jigyaasa & Suyash...
  • Ananya was ahead of Lakshya...
  • Rahul came faster than Ambar & Ishan...
  • Ananya was behind Suyash, Saarthak & Rahul...
  • Jigyaasa finished earlier than Ananya...
  • Nishtha trailed Saarthak...

Friday, August 13, 2010

चांदनी चौक में खाने का मुकाबला... (Eating competition in Chandni Chowk...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

जब मैं छोटा था, हर साल गर्मी की छुट्टियों में चांदनी चौक स्थित अपनी ननिहाल जाया करता था...

एक बार ऐसी ही छुट्टियों के दौरान मैंने एक अनूठी प्रतियोगिता देखी, जो सिर्फ पुरानी दिल्ली या दिल्ली-6 कहलाने वाले इसी इलाके में हो सकती थी, क्योंकि यहां के लोग खाने-पीने के बेहद शौकीन हैं...

प्रतियोगिता सात दिन तक चली, जिसमें बीसियों लोगों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया...

प्रत्येक प्रतियोगी को संचालकों एक प्रतियोगी संख्या दी, जिसे उन्हें पूरी प्रतियोगिता के दौरान अपनी टी-शर्ट पर लगाए रखना था...

अंतिम दो दिनों में केवल पांच फाइनल प्रतियोगी मुकाबले में बचे रह गए, जिन्होंने दो आखिरी मुकाबलों - समोसा खाओ और कचौरी खाओ - में भाग लिया...

अब सभी पांच फाइनल प्रतियोगियों को अलग-अलग रंग (लाल, नीली, हरी, काली और सफेद) की टी-शर्ट दी गई, जिसे उन्हें आखिरी दो राउंड में पहने रहना था...

जो पांच फाइनलिस्ट बचे थे, उनकी प्रतियोगी संख्याएं थीं - 21, 23, 31, 36, 40...

पांचों प्रतियोगी दोनों फाइनल मुकाबलों के दौरान एक ही मेज पर एक ही पंक्ति में बिठाए गए, और दोनों दिन प्रत्येक प्रतियोगी उस मेज पर अपने नियत स्थान पर ही बैठा...

उन पांचों ने फाइनल दौर के पहले दिन 26, 86, 123, 174, 250 कचौरियां खाईं, तथा दूसरे दिन 5, 42, 45, 98, 105 समोसे खाए...
  • नीरज ने कचौरियों की तुलना में 44 समोसे कम खाए...
  • हरीश की टी-शर्ट पर प्रतियोगी संख्या 36 थी...
  • मेज पर सबसे दाईं ओर बैठे प्रतियोगी ने 174 कचौरियां खाईं, और उसकी टी-शर्ट पर लिखी संख्या नीरज की टी-शर्ट पर लिखी संख्या की तुलना में आठ कम थी...
  • सतीश ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी थी, और उसने नीरज की तुलना में 37 समोसे कम खाए...
  • हरे रंग की टी-शर्ट पहने व्यक्ति की प्रतियोगी संख्या उसकी बाईं ओर बैठे प्रतियोगी की तुलना में 19 कम थी...
  • निखिल ने 105 समोसे और 250 कचौरियां खाईं...
  • मेज पर बीचोंबीच बैठे प्रतियोगी की नीले रंग की टी-शर्ट पर 31 लिखा था, और उसने 42 समोसे खाए...
  • सबसे बाईं ओर बैठे नीलेश ने 26 कचौरियां खाईं, और कचौरियों की तुलना में 72 समोसे अधिक खाए...
  • लाल रंग की टी-शर्ट पहने व्यक्ति की प्रतियोगी संख्या हरीश की तुलना में चार अधिक थी, और वह नीले रंग की टी-शर्ट पहने प्रतियोगी की बगल में नहीं बैठा था...
  • उस व्यक्ति ने, जो प्रतियोगी संख्या 31 के बगल में बैठा था, परंतु 26 कचौरियां खाने वाले की बगल में नहीं, काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी, और उसने 45 समोसे खाए...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, प्रत्येक प्रतियोगी ने किस रंग की टी-शर्ट पहनी थी, उसकी प्रतियोगी संख्या क्या थी, मेज पर वे किस क्रम में बैठे थे, और प्रत्येक प्रतियोगी ने कितने-कितने समोसे और कचौरियां खाईं...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

When I was young, I used to visit my nanihaal (maternal grandparents' home) in Chandni Chowk, during the summer vacations every year...

On one such visit I got to witness a unique competition, which can only take place in this walled city, called Puraani Delhi or Delhi-6, as people here are very fond of eating...

The competition lasted a week and scores of people participated in various contests...

Every contestant was alloted with a number each by the organisers, and each of them had to wear it on their T-shirts throughout the competition...

During the last couple of days, only five finalists were left, and they participated in two final samosa-eating and kachauri-eating competitions...

All five of them were alloted a different colour T-shirt (red, blue, green, black and white), which they were asked to wear during both the final contests...

The contestant numbers (on their T-shirts) of these five finalists were 21, 23, 31, 36, 40...

On both days, all five of them sat at the same position (on the table with five chairs in one single lane)...

These five contestants ate 26, 86, 123, 174, 250 kachauris, on day one of the final round, and ate 5, 42, 45, 98, 105 samosas, on day two...
  • Neeraj ate 44 less samosas than kachauris...
  • Harish had number 36 printed on his T-shirt...
  • The man on the far right ate 174 kachauris, and he had a smaller number on his T-shirt than Neeraj's... And the difference between the numbers was eight...
  • Satish was wearing a white T-shirt and ate 37 samosas fewer than Neeraj...
  • The man who was wearing a green T-shirt, had the number 19 less than the man to his left...
  • Nikhil ate 105 samosas and 250 kachauris...
  • The man in the centre had 31 on his blue T-shirt, and ate 42 samosas...
  • Neelesh, who was on the far left, ate 26 kachauris, and ate 72 samosas more than kachauris...
  • The man wearing a red T-shirt, had the number four more than Harish, and was not next to the person wearing a blue T-shirt...
  • The man, next to the number 31, but not next to the person who ate 26 kachauris, was wearing a black T-shirt, and ate 45 samosas...
Now, can you guys tell me, the colour of the T-shirt of each of the contestant, the number on his T-shirt, his position on the table, and the number of samosas and kachauris each of them ate...?

Thursday, August 12, 2010

पारिवारिक समारोह में भतीजों का मुकाबला... (Nephews compete in family get-together...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

हाल ही में एक पारिवारिक मिलन समारोह के दौरान मेरे चार भतीजों ने आपस में तीन बार मुकाबला किया...

सबसे पहले उन्होंने आपस में समोसे खाने की प्रतियोगिता की, फिर दौड़ लगाई, और अंत में ऊंची कूद में एक-दूसरे से मुकाबिल हुए...
  • ऊंची कूद में लक्ष्य ने अक्षय को हराया...
  • ऊंची कूद में ईशान तीसरे स्थान पर रहा...
  • सबसे ऊंची कूद उस भतीजे ने लगाई, जिसने 16 समोसे खाए थे...
  • दौड़ में लक्ष्य दूसरे स्थान पर रहा...
  • 15 समोसे खाने वाले भतीजे ने दौड़ जीती...
  • ईशान ने दौड़ में उस भतीजे को हराया, जिसने 18 समोसे खाए थे...
  • दौड़ में 19 समोसे खाने वाला भतीजा तीसरे स्थान पर रहा...
  • समोसे खाने वाले मुकाबले में उत्कर्ष ने अक्षय की तुलना में तीन समोसे कम खाए...
  • जो भतीजा ऊंची कूद में आखिरी स्थान पर रहा, वह दौड़ में तीसरे स्थान पर आया...
  • सिर्फ एक ही भतीजा दौड़ और ऊंची कूद में एक जैसा स्थान हासिल कर पाया...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, मेरे किस भतीजे ने कितने समोसे खाए, और दौड़ तथा ऊंची कूद में कौन-कौन किस-किस स्थान पर रहा...?

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

During a family get-together at my place, four of my nephews contested with each other in three fun-games...

They competed with each other in Samosa-eating first, then they raced with each other, and in the last, they competed in high-jump...
  • In the high-jump competition, Lakshya beat Akshay...
  • Ishan came third in high-jump competition...
  • The nephew who ate 16 samosas won high-jump contest...
  • In the race, Lakshya came second...
  • The nephew who ate 15 samosas won the race...
  • Ishan beat the nephew in racing, who ate 18 samosas...
  • The nephew who ate 19 samosas finished third in the race...
  • In samosa eating, Utkarsh could eat three less samosas than Akshay...
  • The nephew who came last in high-jump competition, finished third in race...
  • Only one of my nephews got the same position in racing and high-jump...
Now, can you guys tell me, who ate how many samosas, and how each of them fared in racing and high-jump...?

Wednesday, August 11, 2010

क्विज़ प्रतियोगिता में मेरे मित्र... (My friends in a quiz competition...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

मेरे छह मित्रों ने एक क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लिया, परंतु मैं उनके साथ शामिल न हो सका, क्योंकि उस वक्त मैं बरेली में था...

जब मैं लौटा, मैंने पूछा, कौन जीता, और वे सभी मुस्कुरा दिए...

उसके बाद उन्होंने मुझसे कहा, हम कुछ बयान देंगे, और तुम खुद पता लगाओ, यार...

उन्होंने मुझसे कहा, हम सभी छह लोग तीन-तीन बयान देंगे, और हममें से चार का सिर्फ एक-एक बयान झूठ होगा, और बाकी सभी बयान बिल्कुल सच होंगे...
  • आशीष ने कहा, विजेता भास्कर नहीं था, विजेता दिनेश नहीं था, विजेता आकाश नहीं था...
  • भास्कर ने कहा, विजेता आशीष नहीं था, विजेता चेतन नहीं था, विजेता आकाश नहीं था...
  • चेतन ने कहा, विजेता भास्कर नहीं था, विजेता फरहान नहीं था, विजेता आकाश नहीं था...
  • दिनेश ने कहा, विजेता आशीष नहीं था, विजेता फरहान नहीं था, विजेता चेतन नहीं था...
  • आकाश ने कहा, विजेता चेतन नहीं था, विजेता दिनेश नहीं था, विजेता फरहान नहीं था...
  • फरहान ने कहा, विजेता चेतन नहीं था, विजेता दिनेश नहीं था, विजेता आशीष नहीं था...
अब आप लोग मुझे बताएं, कौन जीता...? 

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

Six of my friends participated in a quiz competition, but I missed it, as I was in Bareilly at that time, and not in Delhi...

When I came back, I asked them, who won, and they smiled...

After that, they told me to find out myself with these statements of theirs...

They told me, each of us will give you three statements, and exactly four of us will tell you a lie each, and all the other statements will be true...
  • Ashish said: It wasn't Bhaskar, It wasn't Dinesh, It wasn't Akash...
  • Bhaskar said: It wasn't Ashish, It wasn't Chetan, It wasn't Akash...
  • Chetan said: It wasn't Bhaskar, It wasn't Farhaan, It wasn't Akash...
  • Dinesh said: It wasn't Ashish, It wasn't Farhaan, It wasn't Chetan...
  • Akash said: It wasn't Chetan, It wasn't Dinesh, It wasn't Farhaan...
  • Farhaan said: It wasn't Chetan, It wasn't Dinesh, It wasn't Ashish...
Now, you guys tell me, who won...?

Tuesday, August 10, 2010

झंझट कार्निवाल में दौड़ का... (The problem of the race in the carnival...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

हाल ही में हमारा सारा परिवार एक कार्निवाल में मस्ती करने गए, जहां हमारे बच्चों - सार्थक, जिज्ञासा, अम्बर और निष्ठा - ने वहां आयोजित की जा रही दौड़ देखने का फैसला किया...

चार अलग-अलग वर्गों में लोग दौड़ लगाने वाले थे, और हमारे प्रत्येक बच्चे ने अलग-अलग वर्ग से एक-एक व्यक्ति को हौसला-अफज़ाई करने के लिए चुन लिया...
  • एक बच्चे ने अपनी ही उम्र के वर्ग - दोस्त - में से एक व्यक्ति को चुना...
  • एक बच्चे ने कुछ बड़ी उम्र के व्यक्तियों के वर्ग - बड़े भाई - में से एक व्यक्ति को चुना...
  • तीसरे बच्चे ने उस वर्ग में से एक व्यक्ति को चुना, जिसमें वही लोग भाग रहे थे, जो पिता बन चुके हों - पिताजी...
  • और चौथे बच्चे ने सबसे बड़ी उम्र के वर्ग - दादाजी - में से अपने लिए साथी चुना...
चुने गए चारों व्यक्तियों के नाम थे - तुषार, प्रशस्त, जयंत तथा किशोर...

इन चारों भागने वालों ने अलग-अलग रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी, जो थे - हरा, सफेद, काला और लाल...

मज़े की बात यह रही कि चारों व्यक्ति अपने-अपने वर्ग में अलग-अलग स्थानों पर रहे...

एक ने अपने वर्ग में दौड़ जीत ली, यानि पहले स्थान पर रहा...
एक अन्य भी किसी तरह तीसरे स्थान पर आकर पोडियम तक पहुंचने में कामयाब रहा...
तीसरे को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा...
चौथा व्यक्ति अपने वर्ग में नवें स्थान पर पहुंचा...
  • यदि तुषार पहले स्थान पर आया, तो जिज्ञासा का चुना हुआ व्यक्ति चौथे स्थान पर रहा...
  • यदि जिज्ञासा का चुना हुआ व्यक्ति चौथे स्थान पर रहा, तो जयंत ने सफेद टी-शर्ट पहनी थी, वरना जयंत ने सफेद टी-शर्ट नहीं पहनी थी...
  • यदि सार्थक ने अपना साथी दादाजी वर्ग से चुना था, तो वह तीसरे स्थान पर रहा...
  • यदि सार्थक ने अपना साथी पिताजी वर्ग से चुना था, तो वह चौथे स्थान पर रहा...
  • जो व्यक्ति अपने वर्ग में नवें स्थान पर रहा, उसने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी थी... (यह जयंत अथवा किशोर में से एक था, परंतु यदि यह जयंत था, तो वह बड़े भाई वर्ग में भागा था, और यदि यह किशोर था, तो वह जिज्ञासा का चुना हुआ व्यक्ति था...)
  • निष्ठा का चुना हुआ व्यक्ति दोस्त वर्ग में जीता...
  • यदि निष्ठा ने प्रशस्त को चुना था, तो उसने काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी, वरना प्रशस्त ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी थी...
  • अम्बर ने जयंत को चुना था...
  • यदि जयंत चौथे स्थान पर रहा, तो वह पिताजी वर्ग में भागा था, वरना वह दादाजी वर्ग में भागा था...
  • यदि प्रशस्त पहले स्थान पर रहा, तो जिज्ञासा द्वारा चुने गए व्यक्ति ने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी थी, वरना जिज्ञासा द्वारा चुने गए व्यक्ति ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी थी...
  • यदि सार्थक के चुने हुए व्यक्ति ने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी थी, तो वह चौथे स्थान पर रहा, वरना वह तीसरे स्थान पर रहा...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, हमारे किस बच्चे ने किस वर्ग के किस व्यक्ति को चुना, उसने किस रंग की टी-शर्ट पहनी थी, और वह किस स्थान पर रहा...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

At a big carnival, our kids - Saarthak, Jigyaasa, Ambar and Nishtha - decided to have some fun watching the racing competition...

There were four categories in which the people were contesting, and each of the kids chose a man to cheer up, from a different category...

One of them chose a man from the same age group - Friends...
One of them chose a man from a bit elder group - Big Brothers...
The third kid chose a man from the previous generation and the group was called - Papas...
While the fourth kid chose a quite elderly man, competing in the group - Grandpas...

The names of the four chosen runners were: Tushar, Prashast, Jayant and Kishore...

All four of the runners were wearing a T-shirt of different colour, and colours were: Green, White, Black and Red...

All four of them finished at a different position in their respective categories or groups...

One of them finished first and won the race in his category...
Another one too got to climb the podium finishing third...
One of them came fourth in his category...
The fourth runner finished ninth in his group...
  • If Tushar finished first then Jigyaasa's partner finished fourth...
  • If Jigyaasa's partner finished fourth then Jayant was wearing a white T-shirt, otherwise Jayant was not wearing a white T-shirt...
  • If Saarthak chose his partner from the Grandpas category, then he finished third...
  • If Saarthak chose his partner from the Papas category, then he finished fourth...
  • The runner, who came ninth in his category was wearing a green T-shirt... This was either Jayant or Kishore, but if this guy was Jayant, then he ran in Big Brothers category, and if he was Kishore, he was chosen by Jigyaasa...
  • Nishtha's partner won in the friends group...
  • If Nishtha chose Prashast, then he was wearing a black T-shirt, otherwise Prashast was wearing a white T-shirt...
  • Ambar's chose Jayant...
  • If Jayant finished fourth then he ran in the Papas group, otherwise he ran in the Grandpas category...
  • If Prashast finished first, then Jigyaasa's partner was wearing a green T-shirt, otherwise Jigyaasa's partner was wearing a white T-shirt...
  • If Saarthak's partner was wearing a red T-shirt, then he finished fourth, otherwise he finished third...
Now, can you guys figure out, which kid chose whom as the partner, from which group, at which position did each of them finish, and what colour T-shirt each of the runners was wearing...?

Thursday, August 5, 2010

नाइटक्लब में हुई हत्या... (A murder in the nightclub...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरे पड़ोस के इलाके में हाल ही में एक नाइटक्लब-कम-कैसीनो का उद्घाटन हुआ, जिसके मालिक फिरोज़ लकड़ावाला ने पहली रात सिर्फ अपने दोस्तों के लिए दावत का आयोजन किया, और आम जनता के लिए क्लब को अगले दिन से खोलने का फैसला किया...

फिरोज़ के पांच दोस्त - ललित सूरी, भानुप्रताप मिश्रा, मनीष जैन, भास्कर गुप्ता, और ज्योतिप्रकाश मित्तल - अपनी-अपनी पत्नियों के साथ दावत में पहुंचे, जहां फिरोज़ ने अपनी पत्नी के साथ उनका स्वागत किया...

सभी पुरुष कैसीनो में ड्रिंक्स का आनंद उठाते हुए ताश खेल रहे थे, जबकि महिलाएं डांस फ्लोर पर थिरक रही थीं...

अचानक कैसीनो में बिजली चली गई, और घुप अंधेरा छा गया, हालांकि कुछ ही सेकंड के बाद जेनरेटर चल उठा, और रोशनी लौट आई...

लेकिन तब तक फिरोज़ लकड़ावाला की हत्या हो चुकी थी...

किसी ने साइलेंसर लगी रिवॉल्वर से उसके दिल में गोली मार दी थी...

उसके बाद वहां पहुंचे पुलिस अधिकारी, जिन्होंने व्यापक जांच-पड़ताल, पूछताछ, क्रॉस क्वेश्चनिंग, और फॉरेन्सिक परीक्षणों के बाद हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया, जो फिरोज़ के दावत में मौजूद पांचों दोस्तों में से ही एक था...

जांच के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने अपनी सुविधा के लिए कुछ नोट्स बनाए थे, जो उनकी डायरी मेरे हाथ लग जाने की वजह से अब आपके लिए भी उपलब्ध है...
  • प्रत्येक दोस्त के पास अलग-अलग संख्या में क्रेडिट कार्ड थे, प्रत्येक ने अलग रंग की कमीज़ पहनी थी, प्रत्येक के पास अलग किस्म का सिगरेट केस था, प्रत्येक ने अलग रंग की पतलून पहनी थी, और हां, प्रत्येक की पत्नी का नाम तो अलग-अलग था ही...
  • हत्यारा बिपाशा का पति था...
  • पामेला के पति ने लाल कमीज़ पहनी थी...
  • गायत्री के पति के बटुए में 18 क्रेडिट कार्ड थे...
  • गायत्री का पति भानुप्रताप मिश्रा है...
  • बिपाशा के पति ने नीले रंग की कमीज़ पहनी थी...
  • उस पुरुष ने, जिसके पास 15 क्रेडिट कार्ड थे, लाल कमीज़ पहनी थी...
  • मनीष जैन के पास सोने का सिगरेट केस था...
  • ज्योतिप्रकाश मित्तल ने लाल रंग की पतलून पहनी थी...
  • ललित सूरी के पास 21 क्रेडिट कार्ड थे...
  • उस पुरुष ने, जिसके पास 19 क्रेडिट कार्ड थे, नीले रंग की कमीज़ पहनी थी...
  • स्टेनलेस स्टील का सिगरेट केस रखने वाले पुरुष ने काले रंग की कमीज़ नहीं पहनी थी...
  • विशाखा के पति के पास 17 क्रेडिट कार्ड नहीं थे...
  • भास्कर गुप्ता ने भूरे रंग की कमीज़ पहनी थी...
  • उस पुरुष ने, जिसके पास 19 क्रेडिट कार्ड थे, लाल रंग की पतलून नहीं पहनी थी...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, कातिल कौन था...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A nightclub-cum-casino was inaugurated in my neighbourhood, and the owner Firoze Lakdawala organised a party for the first night, exclusively for his friends and their families, and it was to be opened for public from the next night...

Five of Firoze's friends - Lalit Suri, Bhanupratap Mishra, Manish Jain, Bhaskar Gupta, and Jyotiprakash Mittal - came to attend the inauguration function alongwith their wives, and yes, Firoze's wife was also there...

The men were having fun with drinks and cards, in the casino, while the ladies were gyrating on the dance floor...

Suddenly, in the casino, the lights went out, though within 20-30 seconds, they came back on, as the generator got started automatically...

But by that time, Firoze Lakdawala was murdered...

Someone shot him in his heart, probably using a revolver with silencer...

And then, arrived the Police investigators...

They, after a thorough investigation, interrogation, and cross-questioning, besides getting all the required forensic tests done, arrested the murderer, who was indeed one of the friends of Firoze Lakdawala, at the party...

During the investigations, the Police officers noted some clues down for themselves, and now as I have found their diary, I am providing you guys with those leads...
  • Each of the friends had different number of credit cards in his wallet, each of them was wearing a different coloured-shirt, each of them was carrying a different type of cigarette-case, each of them was wearing a different coloured trouser, and of course, wife of each of them had a different name...
  • The murderer was Bipasha's husband...
  • Pamela's husband was wearing a red shirt...
  • Gayatri's husband had 18 credit cards...
  • Bhanupratap Mishra is Gayatri's husband...
  • Bipasha's husband was wearing a blue shirt...
  • The man, who had 15 credit cards, was wearing a red shirt...
  • Manish Jain had a gold cigarette-case...
  • Jyotiprakash Mittal was wearing a red trouser...
  • Lalit Suri had 21 credit cards...
  • The man, who had 19 credit cards, was wearing a blue shirt...
  • The man, who had a stainless steel cigarette-case was not the one who was wearing a black shirt...
  • Vishakha's husband did not have 17 credit cards...
  • Bhaskar Gupta was wearing a brown shirt...
  • The man, who had 19 credit cards, was not the one who was wearing a red trouser...
Now, can you guys tell me, who was the murderer...?

Tuesday, August 3, 2010

किशोर-रफी-मुकेश के चाहने वाले... (The fans of Rafi-Kishore-Mukesh...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

अपनी उम्र के बाकी बच्चों से अलग मेरे परिवार के बच्चों को मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश के गाए हुए पुराने हिन्दी फिल्मी गीत ज़्यादा पसंद आते हैं...

सो, एक दिन, मैंने पांच बच्चों - सार्थक, जिज्ञासा, अम्बर, निष्ठा, और लक्ष्य - को एक-एक गीत गाने के लिए कहा, जिसके साथ-साथ उन्हें एक वाद्ययंत्र भी बजाना था...

इस तरह उस दिन उन बच्चों ने पांच गीत गाए, जिनमें से दो मूल रूप से रफी के गाए हुए थे, दो किशोर कुमार के गाए हुए, और एक मुकेश का गाया हुआ था...

और हां, तीन बच्चों ने गाते हुए ड्रम बजाया, जबकि बाकी दोनों ने हारमोनियम...

अब खास ध्यान दीजिए, क्योंकि मैं आपको उनके उस दिन के गाने-बजाने से जुड़ी कुछ और ज़रूरी जानकारी दे रहा हूं...
  • किसी भी मूल गायक के दो गीत लगातार नहीं गाए गए थे...
  • मुकेश का गाया हुआ गीत अंत में गाया गया था, जबकि शुरुआत किशोर के गीत से हुई थी...
  • ड्रम के साथ गाए गए दो गीतों के बीच एक गीत हारमोनियम के साथ गाया गया, जबकि हारमोनियम के साथ गाए गए पहले और आखिरी गीत के बीच दो गीत ड्रम के साथ गाए गए...
  • किशोर का कोई भी गीत हारमोनियम के साथ नहीं गाया गया...
  • जिज्ञासा ने तीसरे नंबर पर गाया...
  • लक्ष्य ने अपने गीत के साथ हारमोनियम बजाया था, और उसने सार्थक के तुरंत बाद गाया था...
  • सार्थक ने किशोर का गीत गाया था...
  • निष्ठा ने मुकेश का गीत नहीं गाया था...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, किस बच्चे ने किसका गीत किस नंबर पर किस वाद्ययंत्र के साथ गाया...?

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Unlike the kids of their generation, the kids in my family love singing old Hindi film songs originally sung by Mohammad Rafi, Kishore Kumar and Mukesh...

So, one fine day, I made five of the kids - Saarthak, Jigyaasa, Ambar, Nishtha, and Lakshya - sing one song each, while playing a musical instrument...

This way, they sang five songs - out of which two were originally sung by Rafi, two by Kishore, and one by Mukesh...

And yes, three of the kids played the drum while singing, and two of them used Harmonium...

Now, I am going to tell you a few facts about the singing of the kids...
  • The songs of a particular original playback singer were not sung consecutively...
  • A song of Mukesh was sung in the last, and the kids started with a song of Kishore...
  • One of the songs with harmonium, was sung between two songs with drum; and there were two songs with drum, between the first and last song with harmonium...
  • None of the Kishore songs were sung with harmonium...
  • Jigyaasa sang at the third position...
  • Lakshya used the harmonium while singing, and he immediately followed Saarthak...
  • Saarthak sung a song of Kishore...
  • Nishtha did not sing a song of Mukesh...
Now, can you guys tell me, who sang whose song at which position, and with which instrument...?

Monday, August 2, 2010

सार्थक के साथ सुबह की सैर... (Morning walk with Saarthak...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक दिन जब मैं सार्थक के साथ सुबह-सुबह सैर करने के लिए हमारे पड़ोस में मौजूद झील वाले पार्क में गया तो अचानक सार्थक ने मुझसे वहां बनी झील का चक्कर काटकर आने के लिए कहा...

मैं भी तैयार हो गया, और दौड़ना शुरू कर दिया, लेकिन दूरी काफी होने के कारण बीच में कई बार मुझे पानी पीने के लिए रुकना पड़ा...
  • सबसे पहली बार मैं तब रुका, जब पूरी दूरी का एक-चौथाई भाग चुका था...
  • उसके बाद दूसरी बार पानी पीने से पहले मैंने बची हुई दूरी की आधी दूरी से 200 मीटर अधिक तय कर लिए...
  • तीसरी बार पानी पीने के लिए रुकने से पहले मैं बची हुई दूरी के एक-चौथाई से 150 मीटर अधिक भाग चुका था...
  • चौथी बार मैं तब रुका, जब मैं बची हुई दूरी के एक-तिहाई से 100 मीटर अधिक भाग चुका था...
  • इसके बाद बची हुई दूरी का एक-तिहाई हिस्सा भागने के बाद मैंने पांचवीं बार पानी पिया...
  • फिर मैं बची हुई दूरी के आधे से 200 मीटर अधिक भागकर रुका...
  • और इसके बाद बचे हुए 300 मीटर मैंने आसानी से पूरे कर लिए, और सार्थक के पास पहुंच गया...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, मैं कुल कितनी दूर भागा...?

इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
प्रौढ़ शिक्षा अभियान और पिकनिक...


Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

One fine day, I and my son Saarthak were jogging in the nearby Lake & Park, and suddenly he challenged me to take a round of the lake running...

I agreed and started running, but since it was quite long a distance, I stopped a few times to have some water before I could resume running...
  • I stopped for the first time, when I had covered one-fourth of the total distance...
  • I stopped for the second time, when I had covered 200 meters more than half of the remaining distance...
  • I stopped for the third time, when I had covered 150 meters more than one-fourth of the remaining distance...
  • I stopped for the fourth time, when I had covered 100 meters more than one-third of the remaining distance...
  • I stopped for the fifth time, when I had covered one-fourth of the remaining distance...
  • I stopped for the sixth time, when I had covered 200 meters more than half of the remaining distance...
  • But after that, I did not need to stop, as only 300 meters were remaining, and I covered them in a single burst...
Now, can you guys tell me, how much distance did I cover that day...?

If you guys want to solve some more similar riddles, please Click Here...
Educational campaign and Picnic...