विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...
जब मैं छोटा था, हर साल गर्मी की छुट्टियों में चांदनी चौक स्थित अपनी ननिहाल जाया करता था...
एक बार ऐसी ही छुट्टियों के दौरान मैंने एक अनूठी प्रतियोगिता देखी, जो सिर्फ पुरानी दिल्ली या दिल्ली-6 कहलाने वाले इसी इलाके में हो सकती थी, क्योंकि यहां के लोग खाने-पीने के बेहद शौकीन हैं...
प्रतियोगिता सात दिन तक चली, जिसमें बीसियों लोगों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया...
प्रत्येक प्रतियोगी को संचालकों एक प्रतियोगी संख्या दी, जिसे उन्हें पूरी प्रतियोगिता के दौरान अपनी टी-शर्ट पर लगाए रखना था...
अंतिम दो दिनों में केवल पांच फाइनल प्रतियोगी मुकाबले में बचे रह गए, जिन्होंने दो आखिरी मुकाबलों - समोसा खाओ और कचौरी खाओ - में भाग लिया...
अब सभी पांच फाइनल प्रतियोगियों को अलग-अलग रंग (लाल, नीली, हरी, काली और सफेद) की टी-शर्ट दी गई, जिसे उन्हें आखिरी दो राउंड में पहने रहना था...
जो पांच फाइनलिस्ट बचे थे, उनकी प्रतियोगी संख्याएं थीं - 21, 23, 31, 36, 40...
पांचों प्रतियोगी दोनों फाइनल मुकाबलों के दौरान एक ही मेज पर एक ही पंक्ति में बिठाए गए, और दोनों दिन प्रत्येक प्रतियोगी उस मेज पर अपने नियत स्थान पर ही बैठा...
उन पांचों ने फाइनल दौर के पहले दिन 26, 86, 123, 174, 250 कचौरियां खाईं, तथा दूसरे दिन 5, 42, 45, 98, 105 समोसे खाए...
- नीरज ने कचौरियों की तुलना में 44 समोसे कम खाए...
- हरीश की टी-शर्ट पर प्रतियोगी संख्या 36 थी...
- मेज पर सबसे दाईं ओर बैठे प्रतियोगी ने 174 कचौरियां खाईं, और उसकी टी-शर्ट पर लिखी संख्या नीरज की टी-शर्ट पर लिखी संख्या की तुलना में आठ कम थी...
- सतीश ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी थी, और उसने नीरज की तुलना में 37 समोसे कम खाए...
- हरे रंग की टी-शर्ट पहने व्यक्ति की प्रतियोगी संख्या उसकी बाईं ओर बैठे प्रतियोगी की तुलना में 19 कम थी...
- निखिल ने 105 समोसे और 250 कचौरियां खाईं...
- मेज पर बीचोंबीच बैठे प्रतियोगी की नीले रंग की टी-शर्ट पर 31 लिखा था, और उसने 42 समोसे खाए...
- सबसे बाईं ओर बैठे नीलेश ने 26 कचौरियां खाईं, और कचौरियों की तुलना में 72 समोसे अधिक खाए...
- लाल रंग की टी-शर्ट पहने व्यक्ति की प्रतियोगी संख्या हरीश की तुलना में चार अधिक थी, और वह नीले रंग की टी-शर्ट पहने प्रतियोगी की बगल में नहीं बैठा था...
- उस व्यक्ति ने, जो प्रतियोगी संख्या 31 के बगल में बैठा था, परंतु 26 कचौरियां खाने वाले की बगल में नहीं, काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी, और उसने 45 समोसे खाए...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, प्रत्येक प्रतियोगी ने किस रंग की टी-शर्ट पहनी थी, उसकी प्रतियोगी संख्या क्या थी, मेज पर वे किस क्रम में बैठे थे, और प्रत्येक प्रतियोगी ने कितने-कितने समोसे और कचौरियां खाईं...?
Now, the same riddle in English...
Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...
When I was young, I used to visit my nanihaal (maternal grandparents' home) in Chandni Chowk, during the summer vacations every year...
On one such visit I got to witness a unique competition, which can only take place in this walled city, called Puraani Delhi or Delhi-6, as people here are very fond of eating...
The competition lasted a week and scores of people participated in various contests...
Every contestant was alloted with a number each by the organisers, and each of them had to wear it on their T-shirts throughout the competition...
During the last couple of days, only five finalists were left, and they participated in two final samosa-eating and kachauri-eating competitions...
All five of them were alloted a different colour T-shirt (red, blue, green, black and white), which they were asked to wear during both the final contests...
The contestant numbers (on their T-shirts) of these five finalists were 21, 23, 31, 36, 40...
On both days, all five of them sat at the same position (on the table with five chairs in one single lane)...
These five contestants ate 26, 86, 123, 174, 250 kachauris, on day one of the final round, and ate 5, 42, 45, 98, 105 samosas, on day two...
- Neeraj ate 44 less samosas than kachauris...
- Harish had number 36 printed on his T-shirt...
- The man on the far right ate 174 kachauris, and he had a smaller number on his T-shirt than Neeraj's... And the difference between the numbers was eight...
- Satish was wearing a white T-shirt and ate 37 samosas fewer than Neeraj...
- The man who was wearing a green T-shirt, had the number 19 less than the man to his left...
- Nikhil ate 105 samosas and 250 kachauris...
- The man in the centre had 31 on his blue T-shirt, and ate 42 samosas...
- Neelesh, who was on the far left, ate 26 kachauris, and ate 72 samosas more than kachauris...
- The man wearing a red T-shirt, had the number four more than Harish, and was not next to the person wearing a blue T-shirt...
- The man, next to the number 31, but not next to the person who ate 26 kachauris, was wearing a black T-shirt, and ate 45 samosas...
Now, can you guys tell me, the colour of the T-shirt of each of the contestant, the number on his T-shirt, his position on the table, and the number of samosas and kachauris each of them ate...?
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteBingo, Prakash... Bahut-bahut badhaai... :-)
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteबिल्कुल सही, अन्तर भाई... बधाई...
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteबिल्कुल सही है आपका जवाब, अल्पना जी... बधाई...
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteArun bhai, tumhaara jawaab adhoora hai, dost... Paanch logo ne bhaag liya, aur tumne sirf chaar ki jaankaari di...
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteBadhaai, Zainul... Jawaab bilkul sahi hai... :-)
Delete