Thursday, December 31, 2009

कितना बड़ा है श्री गुप्ता का परिवार...?

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

श्री गुप्ता के परिवार में एक दादाजी, एक दादीजी, दो पिता, दो मां, एक ससुर, एक सास, चार पुत्र-पुत्रियां, दो पुत्र, दो पुत्रियां, तीन पौत्र-पौत्रियां, एक पौत्र, दो पौत्रियां, एक भाई, दो बहनें, और एक पुत्रवधू हैं...

अब आप लोग बताएं कि श्री गुप्ता के परिवार में यह सब रिश्ते पूरे करने के लिए कम से कम कितने सदस्यों का होना आवश्यक है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

In Mr Gupta's family, there are one grandfather, one grandmother, two fathers, two mothers, one father-in-law, one mother-in-law, four children, three grandchildren, one grandson, two granddaughters, one brother, two sisters, two sons, two daughters and one daughter-in-law...

Give me a minimal possible answer about how many members are there in Mr Gupta's family...?

एक पारिवारिक दावत...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक घर में कोई पारिवारिक दावत चल रही है, जिसमें दो पिता, दो मां, दो पुत्र, एक ससुर, एक सास, एक पुत्रवधू, एक दादा, एक दादी, और एक पोता शामिल हैं...

अब आप लोग मुझे बताइए, इन्हीं शर्तों को पूरा करते हुए इस दावत को संभव बनाने के लिए कम से कम कितने व्यक्तियों की शिरकत ज़रूरी है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

There is a family party consisting of two fathers, two mothers, two sons, one father-in-law, one mother-in-law, one daughter-in-law, one grandfather, one grandmother and one grandson...

What is the minimum number of persons required so that this is possible...?

ताश का खेल, और तीन जोड़े...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...


तीन दोस्तों सक्षम, कैलाश और ललित की पत्नियों के नाम कामाक्षी, भारती और मीना हैं, लेकिन हो सकता है, मैंने क्रम गड़बड़ कर दिया हो...
सभी लोग पिकनिक पर गए, जहां चार लोग ताश खेलने बैठ गए...

एक तरफ पार्टनर हो गए, सक्षम की पत्नी और भारती का पति और दूसरी ओर कामाक्षी और मीना का पति...

अब स्थिति यह थी कि कोई भी महिला अपने पति की पार्टनर नहीं थी...

और हां, कैलाश ताश नहीं खेलता है...

अब आप लोग बताइए, कैलाश की पत्नी कौन है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Three friends - Saksham, Kailash and Lalit - are married to Kamakshi, Bharti and Meena, but not necessarily in the same order...

Saksham's wife and Bharti's Husband play as partners with Kamakshi and Meena's husband at bridge, when they go to a picnic...

No wife partners her husband and Kailash does not play bridge...

Now, you guys tell me, who is married to Kailash...?

Wednesday, December 30, 2009

छह लिटर पानी की ज़रूरत... (I need six litres of water...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...
  • एक व्यक्ति नदी के किनारे दो बाल्टियां लिए खड़ा है, जिनका माप नौ लिटर और चार लिटर है...
  • उसे छह लिटर पानी की ज़रूरत है...
  • अब वह इन्हीं दोनों बाल्टियों की मदद से छह लिटर पानी कैसे हासिल करेगा...?
  • ध्यान रहे कि वह नौ लिटर और चार लिटर वाली बाल्टी से कुछ पानी अंदाज़े से बहाकर ऐसा नहीं कर सकता...
Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...
  • A man is at a river with a nine-litre bucket and a four-litre bucket...
  • He needs exactly six litres of water...
  • How can he use both buckets to get exactly six litres of water...?
  • Note that he cannot estimate by dumping some of the water out of the nine-litre bucket or the four-litre bucket...

क्या है रिश्ता...? (How are they related to each other...?)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...
  • A, B, C और D एक-दूसरे के संबंधी हैं...
  • चारों में से एक का लिंग (gender) शेष तीनों के विपरीत है...
  • D या A का भाई है, या उसकी इकलौती बेटी...
  • A या B में से एक C का इकलौता पुत्र है...
  • B या C में से एक D की बहन है...
अब आप लोग मुझे चारों का एक-दूसरे से रिश्ता समझाइए...

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...
  • A, B, C and D are related to each other...
  • One of the four is the opposite sex from each of the other three...
  • D is A's brother or only daughter...
  • A or B is C's only son...
  • B or C is D's sister...
How are they related to each other...?

Tuesday, December 29, 2009

कहां गए 10 रुपये...?

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

तीन दोस्त सुनील, धर्मेंद्र और राजीव एक होटल में जाकर ठहरते हैं...

मैनेजर से पूछकर कमरे के किराये के तौर पर 300 रुपये देते हैं, और कमरे की ओर चल देते हैं...

उनके जाते ही मैनेजर को याद आता है, कमरों के किराये घटा दिए गए हैं, सो, दोस्तों ने जो कमरा लिया है, उसका किराया 250 रुपये है...

वह बेलब्वॉय को 50 रुपये देकर दोस्तों को लौटाकर आने के लिए कहता है...

समझदार बेलब्वॉय को महसूस होता है, तीनों में 50 रुपये का बंटवारा करना मुश्किल होगा, सो, वह 20 रुपये अपनी जेब में रखकर 30 रुपये दोस्तों को लौटा आता है...

तीनों दोस्त 10-10 रुपये अपनी-अपनी जेब में डालकर चैन से सो जाते हैं...

अब तीनों दोस्तों ने 100-100 रुपये दिए, और 10-10 रुपये उन्हें लौटा दिए गए...

सो, प्रत्येक ने 90-90 रुपये खर्च किए, यानि कुल 270 रुपये...

बेलब्वॉय की जेब में 20 रुपये पहुंचे, यानि कुल हुए 290 रुपये...

अरे, 10 रुपये कहां खो गए...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Three friends Sunil, Dharmendra and Rajeev check into a hotel...

They pay Rupees 300 to the manager and go to their room...

The manager suddenly remembers that the room rate is slashed to Rupees 250 and gives Rupees 50 to the bellboy to return to the people...

On the way to the room, the bellboy reasons that Rupees 50 would be difficult to share among three people, so, he pockets Rupees 20 and gives Rupees 10 to each person...

Now each person paid Rupees 100 and got back Rupees 10...

So, they paid Rupees 90 each, totalling Rupees 270...

The bellboy has Rupees 20, totalling Rupees 290...

Where are the missing Rupees 10...?

Tuesday, December 22, 2009

मेरे दोस्त का परिवार... (My friend's family...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...
  • मेरे मित्र सुबीर की तुलना में उसके छोटे पुत्र सक्षम की आयु एक-बटा-पांच (1/5) है...
  • 21 साल बाद सुबीर की आयु सक्षम की आयु की दोगुनी होगी...
  • सुबीर की पत्नी सुनयना की तुलना में उसकी पुत्री सुकृति की आयु एक-बटा-सात (1/7) है...
  • आठ साल बाद सुनयना की आयु सुकृति की आयु की तीन गुनी होगी...
  • सुबीर के पिता सुंदरलाल की तुलना में सुबीर के बड़े पुत्र समर्थ की आयु भी एक-बटा-सात (1/7) है...
  • 10 साल बाद सुंदरलाल की आयु समर्थ की आयु की चार गुना होगी...
  • सुंदरलाल की तुलना में सुबीर के छोटे भाई सुधीर की आयु तीन-बटा-सात (3/7) है...
  • 10 साल बाद सुंदरलाल की आयु सुधीर की आयु की दोगुनी होगी...
  • सुबीर की तुलना में सुधीर की आयु छह-बटा-सात (6/7) है...
अब आप लोग मुझे बताइए, सुंदरलाल, सुबीर, सुधीर, सुनयना, समर्थ, सक्षम और सुकृति की आयु इस वक्त क्या है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...
  • Saksham, my friend Subeer's younger son, is exactly one-fifth of Subeer's age...
  • In twenty-one years time, Subeer will be exactly twice of Saksham's age...
  • Subeer's wife Sunayna is exactly seven times older than her daughter Sukriti...
  • In eight years time, Sunayna will be three times older then Sukriti...
  • Subeer's father Sundarlal is exactly seven times older than Subeer's elder son Samarth...
  • In 10 years time, Sundarlal will be four times older then Samarth...
  • Sundarlal's younger son Sudheer's age is three-seventh of Sundarlal's age...
  • In 10 years time, Sundarlal's age will be double of Sudheer's...
  • And yes, Sudheer's age is six-seventh of Subeer's age...
How old are Sundarlal, Subeer, Sudheer, Sunayna, Samarth, Saksham and Sukriti now...?

बिजली के तीन स्विच... (Three light switches...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

विवेक के नए घर में उसके बेडरूम में बिजली के तीन खटके (स्विच) लगे हैं, जो घर के तहखाने में लगे तीन बल्बों को जलाते-बुझाते हैं...

अब विवेक की इच्छा है कि वह सिर्फ एक बार सीढ़ियां उतरे, और पता लगा ले कि कौन-सा स्विच किस बल्ब को जलाता-बुझाता है...

आप लोग विवेक की मदद करेंगे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

In Vivek's new home, there are three light switches in his bedroom...

Each of the switch controls one of the three bulbs in the basement of the house...

Vivek wants to determine which switch controls which light bulb, but he wants to go downstairs only once...

Now, you guys have to help him out...

Monday, December 21, 2009

हेमा की शिकायत... (Complaining Hema...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

विवेक और उसकी पत्नी हेमा मॉल से काफी खरीदारी कर घर की ओर पैदल ही आ रहे थे... तभी अचानक हेमा ने शिकायती लहजे में कहा, "मैं इतना वज़न उठाकर नहीं चल सकती हूं..."

विवेक ने हेमा से तुरंत कहा, "यार, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि तुम शिकायत क्यों कर रही हो... तुमसे ज़्यादा वज़न मेरे हाथों में है... अगर तुम मुझे अपने हाथ का एक पैकेट दे दोगी, तो मेरे पास तुम्हारे मुकाबले दोगुने पैकेट हो जाएंगे, और यदि मैं तुम्हें अपना एक पैकेट दे दूं, तो हमारे पास बराबर पैकेट होंगे..."

अब आप लोग मुझे बताएं कि मेरी पत्नी और मेरे पास कितने-कितने पैकेट थे...

कुछ दोस्तों की फरमाइश पर यही पहेली अब अंग्रेज़ी में भी... वादा करता हूं, जल्द ही शेष पहेलियों का अनुवाद भी उपलब्ध करा दूंगा...

Now, the same riddle in English too, for some of my friends... I promise, I will soon translate all the other riddles too...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Vivek and his wife Hema were walking home from the mall with their purchases when Hema began to complain that her load was too heavy... 

Vivek turned to Hema and said, "I don't know what you are complaining about, because if you gave me one of your packets, I would have twice as many as you have, and if I gave you one of mine, we would have equal packets..." 

Now, you guys tell me, how many packets was each of us carrying...?

Saturday, December 19, 2009

किसे मिली साइकिल...?

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मां ने वादा किया था, चारों में से जिस बेटे को बोर्ड की परीक्षाओं में पांच में से कम से कम तीन विषयों (हिन्दी, अंग्रेज़ी और गणित) में विशेष योग्यता मिलेगी, उसी को साइकिल इनाम में हासिल होगी... मां की नज़र में स्कूल की अंदरूनी परीक्षा होने के कारण चौथे (खेलकूद) और पांचवें (गृहविज्ञान) विषय में विशेष योग्यता का कोई महत्व नहीं था... अब आप ध्यान से पढ़िए, क्योंकि चारों भाइयों में से किसी को भी बराबर इच्छित विषयों (हिन्दी, अंग्रेज़ी और गणित) में विशेष योग्यता नहीं मिली...
  • विकास और वैभव में से किसी एक को हिन्दी और खेलकूद में विशेष योग्यता मिली...
  • सार्थक और विवेक में से किसी एक को गणित और गृहविज्ञान में विशेष योग्यता मिली...
  • विकास और विवेक (दोनों ही) या गृहविज्ञान में विशेष योग्यता लाए या हिन्दी में...
  • सार्थक और वैभव (दोनों ही) या अंग्रेज़ी में विशेष योग्यता लाए या खेलकूद में...
अब आप लोग बताइए, मां ने साइकिल किसे दी...?

Friday, December 18, 2009

क्या आप मेरी संख्या तलाश कर पाएंगे...? (Can you guys find out my number...?)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

क्या आप मुझे पांच अंकों वाली एक ऐसी संख्या बता सकते हैं, जिसमें कोई भी अंक शून्य नहीं है, कोई अंक दोहराया नहीं गया है, और जहां...
  • पहला अंक एक अभाज्य संख्या (Prime Number) है...
  • दूसरा अंक पांचवें अंक में से पहले अंक को घटाने पर हासिल होता है...
  • तीसरा अंक पहले अंक का दोगुना है...
  • चौथा अंक तीसरे अंक में तीन जोड़ने पर हासिल होता है...
  • पांचवां अंक पहले अंक और चौथे अंक के बीच का अंतर है...
इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
आसान है इस संख्या को तलाशना...
ढूंढो सात अंकों वाली संख्या...


Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Can you guys give me a five-digit number, which does not contain zero, in which no digit is repeated, and...
  • First digit is a Prime Number...
  • If you subtract the first digit from the fifth, you will get the second...
  • The third digit is double the first...
  • To get the fourth digit, add three to the third...
  • The fifth digit is the difference between the first and the fourth...
If you guys want to solve some more similar riddles, please Click Here...
Its east to find this number...
Find the seven-digit number...

छह नहले, और जवाब 100...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

स्कूल के दिनों में यह मेरा पसंदीदा खेल हुआ करता था...

छह बार '9' का अंक इस्तेमाल कर मुझे जवाब 100 चाहिए...

आपको छूट है कि इन छह नहलों से कोई भी अंक बना सकते हैं, जैसे - 9 या 999 या 99 या 9999...

इसके अलावा जमा, घटा, गुणा, भाग या वर्गमूल, कोई भी गणितीय प्रक्रिया प्रयोग कर सकते हैं...

बस, कोई भी अन्य अंक नहीं...

सो, क्या आप लोग कुछ कर पाएंगे...?

Thursday, December 17, 2009

A, B, C, D के बदले 1, 2, 3, 4...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

आज आप सबके लिए एक नई किस्म की पहेली...



आपको करना यह है कि ऊपर दिए चित्र जैसी ही आकृति एक कागज़ पर उकेरनी है...

...और फिर A, B, C, D, E, F, G, और H के स्थान पर 1 (एक) से लेकर 8 (आठ) तक की गिनती इस तरह लिखनी है कि कोई भी दो लगातार अंक सीधे एक-दूसरे को छूते हुए वृत्तों (Circles) में न आएं...

बस, इतना-सा काम है... कर लेंगे न...?

जवाब भेजने के लिए आप सिर्फ इतना करें... आपके उत्तर के अनुसार 1, 2, 3, 4... के क्रम में A, B, C, D... लिखकर भेज दें... अर्थात यदि आपको लगता है कि अंक '1' उस वृत्त में लिखा जाना है, जिसमें 'F' लिखा है; अंक '2' 'H' वाले वृत्त में, और अंक '3' 'A' वाले वृत्त में, तो आप अपना उत्तर कुछ इस तरह लिखिए - F, H, A...

रोज़ 10 ग्राम सोना...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक तस्कर किसी बहुत महंगे शहर के किसी होटल में आकर ठहरा, जहां किराया सोने (Gold) के रूप में ही चुकाना पड़ता था, रोज़ का 10 ग्राम...

तस्कर के पास 255 दिन ठहरने लायक सोना था, यानि 2550 ग्राम, लेकिन एक सिल्ली की सूरत में...

अब समस्या यह है कि होटल वाले न उधार करते हैं, न किराया एडवांस में लेते हैं...

अंततः उसने सिल्ली के छोटे-छोटे टुकड़े बनवाने का विचार किया, और पहुंच गया सुनार के पास...

सुनार ने पूछा, "कितने टुकड़े करूं......?"

तस्कर ने झट से होटल के नियम वाली अपनी समस्या उसे बताई और कहा, "10-10 ग्राम के 255 टुकड़े कर दो..."

सुनार ने ज्ञान बघारा, "दोस्त, इतने टुकड़े संभालना मुश्किल होगा... ऐसा करता हूं, सिर्फ अलग-अलग वज़न वाले आठ टुकड़े कर देता हूं, जिनसे तुम्हारी समस्या हल हो जाएगी, और सिर्फ आठ टुकड़े संभालना मुश्किल भी न होगा..."

तस्कर ने हैरानी से सवाल किया, "ऐसा कैसे मुमकिन है...?"

सुनार ने उसे समझाया, और सिल्ली के सिर्फ आठ टुकड़े करके तस्कर को दे दिए, जिनकी मदद से वाकई वह होटल क्लर्क को रोज़ 10 ग्राम सोना दे पाया...

अब आप मुझे बताइए, सुनार ने कितने-कितने वज़न के आठ टुकड़े तस्कर को दिए, जिनसे वह यह असंभव-सा काम कर पाया...

Wednesday, December 16, 2009

जन्मवर्ष और आयु...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

यह सालों-साल पहले की घटना है, हिन्दुस्तान की आज़ादी से भी पहले की...

एक बुजुर्गवार अपने पोते के साथ बतिया रहे थे, अचानक गांव का पढ़ा-लिखा सरपंच वहां पहुंच गया...

सरपंच से इधर-उधर की बातचीत के दौरान बुजुर्गवार ने अचानक उससे पूछा, "अरे सरपंच जी, आपको एक हैरान कर देने वाली बात बताता हूं... मेरे पोते के जन्मवर्ष के आखिरी दो अंक (दहाई और इकाई के अंक) उसकी आज जो आयु है, वह बताते हैं..."

सरपंच फट से बोला, "अरे बाबा, इसमें हैरान करने वाली क्या बात है...?"

बुजुर्गवार हंसे, और फिर बोले, "अरे सरपंच जी, हैरान करने वाली बात यह है कि मेरे जन्मवर्ष के आखिरी दो अंक भी मेरी आज की आयु बताते हैं..."

अब सरपंच चकरा गया, और जल्द ही हार स्वीकार कर ली...

आप भी हार मानेंगे, या मुझे जवाब देंगे...?

इस पहेली से मिलती-जुलती एक और पहेली हल करना चाहें, तो नीचे दिए लिंक पर अवश्य क्लिक करें...
जन्मदिन की दोहरी दावत में देवानंद...

If you guys want to solve another similar riddle, please click on the link below...
Dev Anand at a double birthday bash...

मेरे मित्र के पिता से मिली चुनौती...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

आज मेरे एक मित्र के पिता ने मुझे चकरा दिया...

दरअसल उनके और मेरे मित्र के पुत्र का जन्मदिन एक ही होता है, सो, आज उनके घर दावत थी...

बच्चे को प्यार करने और तोहफा पकड़ा देने के बाद मैंने जब मित्र के पिता को बधाई दी तो बोले, "क्यों भाई विवेक, डेढ़ महीने पहले जब अपने मित्र की बर्थडे पार्टी में तू आया था, तब मैं हरिद्वार गया हुआ था, सो, मुलाकात नहीं हो पाई थी... तेरा इम्तिहान लेने की बहुत इच्छा थी मेरी... जानता है, मेरी उम्र क्या हो गई आज...?"

मैंने कहा, "नहीं अंकल, नहीं जानता..."

इस पर अंकल हंसते हुए कहने लगे, "यार, पहेलियों का बहुत शौकीन है तू... अब सुन, मेरा पोता आज जितने दिन का हुआ है, उसका पिता और तेरा दोस्त उतने ही हफ्तों का है... और मेरा पोता जितने महीनों का हुआ, उतने ही मैं साल का हो गया आज... चल, एक बात और बता देता हूं, हम तीनों की कुल उम्र 120 साल और छह हफ्ते है... हां, एक बात याद रखना, हिसाब लगाते वक्त साल के दिन 365, और हफ्ते 52 ही गिनना..."

मैंने तो कुछ देर हिसाब में उलझे रहकर अंकल की शाबासी हासिल कर ली, लेकिन क्या आप भी गणित की इस पहेली को हल कर पाएंगे...?

भर दो चौबच्चे को...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक चौबच्चे (पानी की बावड़ी या छोटा-सा पूल भी कह सकते हैं) में पानी भरने के लिए दो अलग-अलग आकार के पाइप लगे हैं, तथा पानी की निकासी के लिए तीसरा पाइप है...

पानी भरने वाला बड़ा पाइप चार घंटे लगातार चलाए जाने पर चौबच्चे को पूरा भर देता है, जबकि छोटा पाइप उसी काम में पांच घंटे खर्च करता है...

निकासी के लिए लगाया गया तीसरा पाइप लगातार 20 घंटे खुला रखे जाने पर ही चौबच्चे को पूरी तरह खाली कर पाता है...

अब आप लोग बताएं, कि तीनों पाइप एक साथ खोल दिए जाने की स्थिति में चौबच्चे को पूरा भरने में कितना समय लगेगा...?

बिछड़े बाप-बेटे का मिलन...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

लगातार बरसात की वजह से एक बच्चा और उसके पिता दो अलग-अलग गांवों (सहूलियत के लिए बच्चा गांव और पिता गांव कह लेते हैं) में फंस गए, जिनके बीच की दूरी 480 किलोमीटर है...

तीन दिन तक इधर-उधर भटकने के बाद उन्हें एक-दूसरे की ख़बर मिल गई, तो बेचैन होकर चल दिए मिलने के लिए...

बच्चा एक साइकिल पर 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पिता गांव की ओर चल पड़ा, और पिता अपनी मोटरसाइकिल पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बच्चा गांव की ओर...

अब आप लोग बताएं कि किस गांव से कितनी दूरी पर कितने घंटे बाद दोनों की मुलाकात हो जाएगी...?

पैसे दोगुने करने वाला अनूठा पेड़...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक व्यक्ति को जंगल से गुज़रते हुए प्यास महसूस हुई...

इधर-उधर देखने पर एक पेड़ के नीचे बैठा एक साधु नज़र आया...

प्यासे राहगीर ने साधु से पानी के नज़दीकी ठिकाने के बारे में सवाल किया, तो साधु ने पानी की एक बोतल उसे दे दी...

जब राहगीर शुक्रिया कहकर चलने लगा, साधु ने कहा, "भाई, तुम भलेमानस लगते हो... मैं तुम्हें एक अनोखे पेड़ के बारे में बताता हूं... यहां से चार पेड़ छोड़कर जो नीम का पेड़ तुम देख रहे हो, वह चमत्कारी है, और कोटर (पेड़ के तने में बना छेद) में बटुआ रखे जाने पर प्रार्थना करते ही उसमें मौजूद रकम को दोगुना कर देता है... लेकिन हर बार रकम दोगुनी करने की फीस 120 रुपये है, जो तुम्हें कोटर से बटुआ निकालते ही कोटर में डालनी होगी... और हां, कितनी ही बार कोटर का इस्तेमाल कर लेना, कोई पाबंदी नहीं..."

राहगीर हैरान भी हुआ, और खुश भी, और तुरंत ही नीम के पेड़ तक पहुंच गया...

बटुए की रकम गिनकर उसने बटुआ कोटर में डाला और आंख बंद कर पेड़ से प्रार्थना की, और बटुआ निकाल लिया...

उसकी हैरानी का ठिकाना न रहा, जब उसने देखा कि रकम सचमुच दोगुनी हो गई है...

पूरी ईमानदारी बरतते हुए उसने 120 रुपये निकाले और कोटर में फीस के तौर पर डाल दिए...

चमत्कार से हतप्रभ हालत में राहगीर ने बटुए को दोबारा कोटर में डालकर पेड़ से प्रार्थना की, और बटुआ निकालने पर रकम फिर दोगुनी...

उसने फिर 120 रुपये की फीस कोटर में डाली, और कुछ सोचकर बटुआ एक बार फिर कोटर में रख दिया...

फिर की प्रार्थना, और बटुआ निकलने पर रकम फिर दोगुनी...

लेकिन राहगीर बेचारा दुखी हो गया, जब उसने इस बार 120 रुपये की फीस कोटर में डाली, क्योंकि बटुआ खाली हो गया...

अब आप लोग मुझे बताइए, कि राहगीर के बटुए में चमत्कारी पेड़ के पास पहुंचने से पहले कितने रुपये थे...?

इस पहेली से मिलती-जुलती अन्य पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर अवश्य जाएं...
बच्चों के बीच टॉफियों पर झगड़ा...
स्कूल का वार्षिक मेला, और टॉफी वाला सार्थक...

If you guys want to solve some more similar riddles, please visit these pages too...
Kids quarrel over candies...
School's annual fair, and candy-seller Saarthak...

कुछ छोटी-छोटी पहेलियां एक साथ...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

(एक)
आठ इंच गुणा आठ इंच गुणा आठ इंच आकार की एक चौकोर खाली टोकरी में आप कितने अंडे रख सकते हैं...?

(दो)
60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आ रही एक किलोमीटर लंबी ट्रेन को एक किलोमीटर लंबे प्लेटफॉर्म को पार करने में कितना समय लगेगा...?

(तीन)
यदि मैं आपसे 1 से 100 तक की गिनती लिखने के लिए कहूं, तो आपको 9 का अंक कितनी बार लिखना पड़ेगा...?

(चार)
40-मीटर लंबाई वाली एक सड़क के दोनों ओर हर 10 मीटर की दूरी पर पौधारोपण करवाने के लिए मुझे कुल कितने पौधों की ज़रूरत होगी...?

पांच बेटे, और 25 गाय...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक रईस किसान के पांच बेटे थे, सो, उसने सब कुछ पांच-पांच करके जमा किया था, ताकि मरने के बाद बेटों को बंटवारे में कोई परेशानी न हो...

लेकिन धीरे-धीरे उसके पास 25 दुधारू गाय भी जमा हो गईं, जिनमें से प्रत्येक पर पहचान के लिए एक नंबर डला हुआ था...

विशेष बात यह थी कि प्रत्येक गाय अपने नंबर के हिसाब से ही दूध देती थी...

यानि, एक नंबर की गाय दिन भर में एक लिटर दूध देती थी, 11 नंबर की 11 लिटर, 21 नंबर की 21 लिटर, और इसी तरह 25 नंबर की गाय रोज़ाना 25 लिटर दूध देती थी...

अब अपनी वसीयत में वह गायों का बंटवारा इस तरह करना चाहता था, ताकि प्रत्येक बेटे को गाय तो पांच मिलें ही, दूध भी बराबर मिले...

आप मरते किसान की मदद करेंगे क्या...?

तेरी-मेरी एक ही सास...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक व्यक्ति शादी के लगभग 25-30 साल बाद पहली बार ससुराल के गांव पहुंचा, तो घर का रास्ता पहचान नहीं पाया...

किसी से मदद मांगने के इरादे से इधर-उधर देखा, तो एक जानी-पहचानी महिला कपास बीनती दिखाई दी...

उसने मुस्कुराकर महिला से अपने ससुर के घर का पता पूछा, तो महिला बोली, "घर का रास्ता तो मैं बता दूंगी, लेकिन आपकी सूरत मुझे जानी-पहचानी क्यों लग रही है...?"

वह फिर मुस्कुराते हुए बोला, "हम रिश्तेदार हैं..."

महिला ने फिर पूछा, "लेकिन हमारा रिश्ता क्या है...?"

तब वह बोला, "बीनन वाली बीन कपास... तेरी-मेरी एक ही सास..."

अब आप बताइए, उस व्यक्ति और महिला के बीच क्या रिश्ता था...?

Saturday, December 12, 2009

बाबाजी का अंडा...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

यार, इसमें आप लोगों को सहायता करनी ही होगी...

होटल के एक बुजुर्ग मेहमान को नाश्ते में उबालकर दिए जाने वाले अंडों को लेकर कुछ ज़्यादा ही नखरे हैं...

उनके लिए अंडों को ठीक 15 मिनट उबाला जाता है, न एक सेकंड कम, न ज़्यादा...

अब रसोइए की परेशानी यह है कि दो ऑवरग्लास (Hourglass) को छोड़कर सभी घड़ियां खराब हैं...

बड़ा ऑवरग्लास पूरी रेत को दूसरे छोर पर ठीक 11 मिनट में जमा कर देता है, और छोटा ऑवरग्लास सात मिनट में...

दोस्तों, होटल का यह गुस्सैल मेहमान बेचैनी से अंडों का इंतज़ार कर रहा है, सो, रसोइए को बताओ, कि वह क्या करे...?

कुछ शेर और एक खास शेर...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...


अब कुछ शेरों और एक खास शेर से आपकी मुलाकात करवाते हैं...

तीन भाइयों ने तीन शेरों को नदी पार शहर पहुंचाने का जिम्मा उठाया...

अब उनके पास एक बेहद छोटी नाव है, जिसमें एक समय में सिर्फ दो प्राणी (दो शेर या दो मनुष्य या एक शेर व एक मनुष्य) सफर कर सकते हैं...

और हां, एक शेर विशेष योग्यता रखता है, क्योंकि उसे नाव चलाना आता है...

अब इन छह प्राणियों को नदी पार करनी है, लेकिन शर्त यह है कि किसी भी समय पर किसी भी किनारे पर मनुष्यों की तुलना में शेरों की संख्या अधिक नहीं होनी चाहिए...

यार, मदद करो तीनों भाइयों की...

नकली सिक्कों का बोरा...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...


सोने के प्रत्येक सिक्के का वज़न एक ग्राम है, और नकली सिक्के का वज़न 1.1 ग्राम...

अब आपको दिए गए हैं, बराबर संख्या में सिक्के भरे 10 बोरे, जिनमें से किसी एक में नकली सिक्के भरे हैं...

आपके पास एक बिल्कुल सही वज़न बताने वाला डिजिटल तराजू (जैसा सुनारों के पास होता है) भी है, जिसे आप सिर्फ एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं...

अब क्या आप मुझे बता सकते हैं कि नकली सिक्कों वाला बोरा कौन-सा है...

और हां, बोरा खोलने या सिक्के निकालने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन नकली सिक्के बनाने वाला बेहद काबिल है, सो, देखकर सिक्का नहीं पहचाना जा सकता...

पुल पार करो, 13 मिनट में...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...


आप लोगों के लिए इस बार कुछ मुश्किल है...

चार दोस्तों 'क', 'ख', 'ग' और 'घ' को एक पुल पार करना है, सिर्फ 13 मिनट में...

चारों दोस्तों के चलने की गति अलग-अलग है...

शर्त यह है कि पुल पर एक समय में दो से अधिक व्यक्ति नहीं जाएंगे, बिना टॉर्च लिए नहीं चल सकते, जो सिर्फ एक है...

और हां, वह समय गिना जाएगा, जो धीमा चलने वाला दोस्त पुल पार करने में लगाएगा...

पुल पार करने में 'क' को एक मिनट, 'ख' को दो मिनट, 'ग' को पांच मिनट और 'घ' को छह मिनट लगते हैं... 

एक-दूसरे की पीठ पर सवार हुए बिना चारों दोस्त पुल कैसे पार करेंगे...?

ट्रेनों की टक्कर और पक्षी की उड़ान...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...


एक ही पटरी पर एक-दूसरे से ठीक 100 किलोमीटर दूर से दो ट्रेनें क्रमश: 40 और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक-दूसरे की ओर चलना शुरू करती हैं...

ठीक उसी समय एक पक्षी भी तेज़ चलती ट्रेन वाली जगह से दूसरी ट्रेन की ओर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ना शुरू करता है...

जैसे ही वह दूसरी ट्रेन तक पहुंचता है, पहली ट्रेन की दिशा में उड़ने लगता है...

फिर पहली ट्रेन तक पहुंचकर, दूसरी ट्रेन की दिशा में...

वह पक्षी टक्कर होने तक यही करता रहता है...

अब बताइए, टक्कर होने तक वह पक्षी कुल कितनी दूर उड़ा...?

प्रिंसिपल साहब और समस्या लॉकरों की...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...


एक बड़े स्कूल में नए प्रिंसिपल आए...

अपनी अगवानी के लिए समारोह का आयोजन लॉकर रूम में करवाया, जहां एक हज़ार लॉकर थे, और एक हज़ार ही छात्र...

पहले छात्र को बुलाकर आदेश दिया, 'हर लॉकर खोलो...'

उस बेचारे ने किया...

फिर दूसरे छात्र को बुलाकर कहा, 'हर दूसरे लॉकर पर जाओ, और उसे बंद करो...'

उसने भी किया...

तीसरे को बुलाकर प्रिंसिपल साहब ने फरमाया, 'हर तीसरे लॉकर पर जाओ, खुला हो तो बंद करो, बंद हो तो खोलकर आओ...'

उसके बाद चौथे से भी कहा, 'हर चौथे लॉकर पर जाओ, खुला हो तो बंद करो, बंद हो तो खोलकर आओ...'

बस, फिर क्या था...

पांचवें से हर पांचवां लॉकर, छठे से हर छठा लॉकर, और सभी की गिनती इसी तरह आगे बढ़ती चली गई...

अब सवाल यह है कि जब सभी हज़ार छात्र इस मशक्कत से निपट चुके होंगे, तो कुल कितने लॉकर खुले मिलेंगे...?

रिश्ता तस्वीर का...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...


एक तस्वीर की ओर इशारा कर रामलाल बोले, 'मेरा कोई भाई या बहन नहीं है, लेकिन इस तस्वीर वाले व्यक्ति का पिता मेरे पिता का पुत्र है...'

बताइए, रामलाल किसकी तस्वीर के सामने खड़े हैं...?

पहचानिए भारी सिक्का...

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...


100-100 ग्राम के बिल्कुल एक जैसे नौ सिक्कों में से एक का वज़न शेष सिक्कों से 10 ग्राम अधिक है...

दो पलड़ों वाली तराज़ू को सिर्फ दो बार इस्तेमाल कर उस सिक्के को पहचानिए...