Thursday, April 21, 2011

मेरा उपन्यास बना हेमा की उलझन... (My novel became problem for Hema...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

जिस दिन मैंने अपना पहला उपन्यास पूरा किया, उस दिन कम्प्यूटर से उठते ही मेरी पत्नी हेमा ने मुझसे दावत मांगी...

मैं उसकी ओर देखकर मुस्कुराया, और कहा, "ठीक है, दावत पक्की रही... लेकिन तुम्हें मेरे एक सवाल का जवाब देना होगा..."

उसने भी मुस्कुराकर चुनौती कबूल कर ली, और कहा, "ठीक है, पूछो, क्या पूछना चाहते हो..."

मैंने अपना सवाल दागा, "देखो, मैंने उपन्यास पूरा टाइप कर लिया है... उसमें सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि मैंने पृष्ठों पर नंबर डालने में जितने अंक टाइप किए हैं, वह उपन्यास की कुल पृष्ठ संख्या का सटीक गुणज है... पृष्ठों पर नंबर डालने में इस्तेमाल किए गए अंक का अर्थ है कि पृष्ठ संख्या 92 पर मुझे दो अंक टाइप करने पड़े, और पृष्ठ संख्या 174 पर मुझे तीन अंक टाइप करने पड़े... सो, यदि उपन्यास की कुल पृष्ठ संख्या 200 से अधिक है, तो अब तुम बताओ कि मैंने कुल कितने पृष्ठ का उपन्यास लिखा है..."

मेरा सवाल सुनकर कुछ पल के लिए हेमा के चेहरे पर उलझन के भाव दिखे, लेकिन लगभग तुरंत ही वह एक कागज़-कलम उठा लाई, और आधे घंटे बाद हम सब दावत खाने के लिए घर से निकल चुके थे...

अब आप लोग मुझे बताइए, मैंने कुल कितने पृष्ठ का उपन्यास लिखा था... और हां, मुझे सबसे छोटी संभव संख्या बताइएगा...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

The day I finished typing my first novel, my wife Hema asked for a treat at her favourite restaurant...

I smiled, and said, "OK, I agree, but you will get that treat only if you answer my question..."

Knowing me, Hema also smiled, and said accepting the challenge, "OK... Ask whatever you want..."

I now asked her, "Look, I have finished typing the whole novel, and the most interesting part of it is that the number of digits I used to number the pages of my novel is an exact multiple of the number of pages in my novel... Number of digits here means that I used two digits in typing the number on page 92, and typed three digits in typing the number on page 174... So, if the novel contains more than 200 pages, you tell me, how many pages have I typed in toto..."

Hema looked confused for a few seconds, but soon, she grabbed a paper and pen, and after half-an-hour, we had left for Hema's favourite restaurant...

Now, you guys tell me, how many pages were there in my novel, and yes, give me the minimum possible answer...

4 comments:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. Jawaab bilkul sahi hai, Prakash bhai... Badhaai... :-)

    ReplyDelete
  3. 103 prasht ki
    kul prasht sankhya=201

    ReplyDelete
    Replies
    1. Yeh jawaab bilkul galat hai, Zainul bhai... Ek baar phir koshish karo... Best of luck... :-)

      Delete