Monday, February 14, 2011

झंझट है इस संख्या को तलाशना... (It is hard to find this number...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

क्या आप लोग मेरी संख्या को तलाश कर पाएंगे, यदि मैं आप लोगों को कुछ संकेत दूं...?
  • मेरी संख्या तीन अंकों की है...
  • मेरी संख्या तीन या पांच में से किसी एक संख्या से विभाज्य है...
  • मेरी संख्या चार या छह में से किसी एक संख्या से विभाज्य है...
  • मेरी संख्या पांच या सात में से किसी एक संख्या से विभाज्य है...
  • मेरी संख्या छह या आठ में से किसी एक संख्या से विभाज्य है...
  • मेरी संख्या सात या नौ में से किसी एक संख्या से विभाज्य है...
  • मेरी संख्या नौ या ग्यारह में से किसी एक संख्या से विभाज्य है...
Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Can you guys find out my number if I give you a few clues...?
  • My number is a three-digit number...
  • My number is divisible by three or by five...
  • My number is divisible by four or by six...
  • My number is divisible by five or by seven...
  • My number is divisible by six or by eight...
  • My number is divisible by seven or by nine...
  • My number is divisible by nine or by eleven...

Tuesday, February 8, 2011

शेयरों के कारोबार में पूरे हफ्ते कमाई... (Earning week at the stock market...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

हाल ही में मेरे ममेरे भाई को उसके शेयरों के कारोबार में पूरे हफ्ते घाटा ही होता रहा, और उसके सिर पर काफी उधार हो गया...

सौभाग्य से, अगला ही सप्ताह बेहद अच्छा रहा, और उसने पूरे हफ्ते लगातार और समान कमाई की...

कहने का तात्पर्य यह है कि उसने सोमवार से शुक्रवार तक रोज़ाना बराबर रकम कमाई...

रोज़ाना कारोबार खत्म होने के वक्त की उसकी पांचों स्थितियों का औसत दो लाख रुपये प्रतिदिन रहा, जबकि आपको एक बात और बताना चाहूंगा कि उसकी पूरे हफ्ते इतनी शानदार कमाई के बावजूद कारोबार खत्म होने के वक्त की स्थिति के हिसाब से दो दिन तक उसके सिर पर उधार बना रहा था...

यह भी बताना चाहूंगा कि कारोबार खत्म होने के वक्त की पांचों स्थितियों का गुणनफल 5000 ट्रिलियन ट्रिलियन (5,000,000,000,000,000,000,000,000,000) रुपये से अधिक था, लेकिन 20,000 ट्रिलियन ट्रिलियन (20,000,000,000,000,000,000,000,000,000) रुपये से कम था...

अब क्या आप लोग मुझे बता पाएंगे कि पांचों दिन कारोबार खत्म होने के वक्त उसकी स्थितियां क्या रहीं, और सोमवार सुबह कारोबार शुरू करते वक्त उसकी स्थिति क्या थी...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Recently, my cousin faced a bad week at his stock trading business, and came under huge debts...

Luckily, the very next week went awesomely good for him, and he earned steadily each of the working day...

I mean, he earned the same amount from Monday to Friday...

The average of his closing statuses of these five days was Rupees two lacs per day, and I would like to tell you one more thing, that despite this earning spree, he had been under debt for two days...

I would also like to tell you that the product of his closing statuses was over Rupees 5000 trillions of trillion (5,000,000,000,000,000,000,000,000,000), but below Rupees 20,000 trillions of trillion (20,000,000,000,000,000,000,000,000,000)...

So now, can you guys tell me the closing statuses of my cousin's business for all five days; and the starting status on Monday morning...?