Wednesday, March 31, 2010

जासूसों से हुई गलती... (Detectives made a mistake...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

चार प्रसिद्ध जासूस - ब्योमकेश बख्शी, शरलॉक होम्स, इंस्पेक्टर क्लूज़ो (पिंक पैन्थर वाला) और फेलूदा उर्फ प्रदोष सी. मित्र - एक कॉन्फ्रेन्स में मिले और कॉन्फ्रेन्स के बाद एक साथ भोजन करने किसी रेस्तरां में पहुंच गए...

भोजन के पश्चात जब वे होटल जाने के लिए खड़े हुए, गलती से प्रत्येक जासूस ने किसी अन्य जासूस की टोपी और किसी अन्य जासूस का कोट ले लिया...

किसी भी जासूस ने दोनों चीज़ें (कोट और टोपी) एक ही अन्य जासूस की नहीं उठाईं...
  • ब्योमकेश बख्शी का कोट उस जासूस ने उठाया, जिसने शरलॉक होम्स की टोपी उठाई...
  • शरलॉक होम्स ने उस जासूस का कोट उठाया, जिसकी टोपी ब्योमकेश बख्शी ने उठाई...
  • इंस्पेक्टर क्लूज़ो ने फेलूदा की टोपी उठाई...
अब आप लोग मुझे बताएं, किस जासूस ने किस जासूस की टोपी और किस जासूस का कोट उठाया...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Four famous detectives - Byomkesh Bakshi, Sherlock Holmes, Inspector Clouseau (Pink Panther fame) and Feluda a.k.a. Pradosh C. Mitter met at a conference, and then went on to have dinner at a restaurant...

When they left the restaurant, each one of them accidentally takes the hat belonging to another detective and the coat belonging to another detective...

None of them took both - coat and hat - belonging to the same detective...
  • Byomkesh Bakshi's coat got taken by the detective who took Sherlock Holmes' hat...
  • Also, Sherlock Holmes takes the coat belonging to the detective whose hat got taken by Byomkesh Bakshi...
  • Inspector Clouseau took Feluda's hat...
Now, you guys tell me, whose coats and hats were taken by each of them...?

Tuesday, March 30, 2010

जंगल में फंसे सात दोस्त... (Seven friends lost in the jungle...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

सात दोस्त एक जंगल में फंस गए, और दिनभर भटकने के बाद अंततः उन्हें सड़क दिख गई...

लेकिन दुर्भाग्य ने यहां भी उनका साथ नहीं छोड़ा था, क्योंकि सड़क उस नदी के दूसरे छोर पर थी, जिसके किनारे जंगल था...

वहीं कुछ दूरी पर रस्सी का एक पुल बना हुआ था, जिससे गुज़रकर अपने पास मौजूद इकलौती टॉर्च के जरिये उन्हें अमावस की उस अंधेरी रात में सड़क तक पहुंचना था...

पुल के किनारे पर ही एक नोटिस बोर्ड लगा था, जिस पर लिखा था : एक बार में पुल से सिर्फ तीन लोग गुज़र सकते हैं, और उतना ही तेज़ चल सकेंगे, जितना तेज़ उनमें से सबसे धीमे चलने वाला व्यक्ति चल पाएगा... और हां, ध्यान रहे, पहले व्यक्ति का कदम पड़ने के ठीक 25 मिनट के भीतर सभी को पुल पार कर लेना होगा, वरना यह टूट जाएगा...

अब इन दोस्तों के सामने दूसरी समस्या यह थी कि उनमें से प्रत्येक के चलने की गति अलग-अलग थी...

सचिन तलवार एक मिनट में पुल पार कर सकता था; राहुल दहिया दो मिनट में; भुवनेश लोहिया छह मिनट में; रोहित पसरीचा सात मिनट में; चेतन वत्स आठ मिनट में; आदेश फर्रुखाबादी नौ मिनट में तथा इलेश भाटिया 10 मिनट में पुल पार कर सकता था...

सो, अब मुसीबत यह थी कि यदि सचिन तलवार, रोहित पसरीचा और इलेश भाटिया एक साथ पुल पार करते हैं, तो उन्हें 10 मिनट खर्च करने होंगे...

तो यार, आप लोग ही इन मित्रों की मदद कर दीजिए, ताकि जंगली जानवरों का शिकार होने से बच सकें...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Seven friends got lost inside a jungle (forest), and after many hours, they ultimately found the road...

But unfortunately, the road was on the other side of the river, on the bank of which, the jungle was situated...

So, they had to cross the river through a rope bridge there...

It was night time by then, and they had only one flashlight to guide them on the bridge...

The notice board on the start of the bridge said: A maximum of three people can cross the bridge at one time, and the bridge must be crossed within 25 minutes, otherwise it will break...

Now, the other complication was: Each of the friend used to walk at a different speed...

Sachin Talwar takes one minute to cross; Rahul Dahiya takes two minutes; Bhuvnesh Lohia takes six minutes; Rohit Pasricha takes seven minutes; Chetan Vats takes eight minutes; Aadesh Farrukhabadi takes nine minutes and Ilesh Bhatia takes 10 minutes...

They must walk together at the rate of the slower man’s pace i.e. if Sachin Talwar, Rohit Pasricha and Ilesh Bhatia cross the bridge together, they will take 10 minutes...

Now, can you guys tell me, how should they cross the bridge, so that all of them cross it, before it breaks...

Friday, March 19, 2010

कहानी छह भाइयों की... (The story of six brothers...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक वक्त की बात है, एक व्यक्ति के छह बेटे थे, जिनके नाम हिमेश, परेश, राकेश, रमेश, जितेश और सुरेश थे...

सभी भाई शादीशुदा था, और अपनी-अपनी नौकरियों की वजह से अलग-अलग शहरों में बसे हुए थे...

सभी भाई शौकिया एक-एक खेल खेलते थे, लेकिन सभी के शौक अलग-अलग थे...

सभी भाइयों के पास अलग-अलग कार थी...

सभी भाइयों के पास अलग-अलग पालतू पशु-पक्षी थे, लेकिन दो ही महीनों में एक भाई के पालतू पशु की मौत हो गई, तो वह भी उसी पशु को ले आया, जिसे उसका एक भाई पहले से पाल रहा था... यानि अब दो भाइयों का पालतू पशु-पक्षी एक जैसा था...
  • लक्ष्मी और सुरीली के घर पर पालतू कुत्ता था...
  • सुरेश के पास पालियो कार थी, और उसे कैरम बोर्ड, शतरंज, लूडो, स्क्रैबल या जिगसॉ पज़ल्स खेलने में मज़ा नहीं आता था...
  • हिमेश अपनी पत्नी जानकी के साथ स्क्रैबल खेला करता था...
  • मुंबई में रहने वाला भाई मारुति कार का मालिक था, और लक्ष्मी का पति था...
  • कीर्ति का पति शतरंज खेला करता था, और दिल्ली में रहता था...
  • परेश के पास एक पालतू कुत्ता था, और मारुति कार थी...
  • फिएट कार का मालिक नागपुर में रहता था, और उसकी पत्नी का नाम अल्का या सुनयना नहीं था...
  • सुरीली नागपुर में नहीं रहती थी...
  • अल्का के पति के पास पालतू कुत्ता नहीं था, लेकिन वह सैन्ट्रो कार का मालिक था...
  • रमेश के पास एक पालतू कुत्ता था...
  • जितेश नैनो कार का मालिक था, और शतरंज खेला करता था...
  • जिगसॉ पज़ल्स खेलने वाले भाई के घर पर पालतू घोड़ा या तोता नहीं था...
  • पुणे में रहने वाले भाई के पास पालतू बिल्ली, घोड़ा, तोता या खरगोश नहीं था...
  • सैन्ट्रो कार का मालिक बंगलौर में रहता था, और उसके घर पर एक पालतू बिल्ली थी...
  • घोड़े का मालिक कैरम बोर्ड या लूडो नहीं खेलता था...
  • लूडो खेलने वाला भाई दिल्ली या नागपुर में नहीं रहता था, उसके पास पालियो कार भी नहीं थी, और वह सुरीली का पति भी नहीं था...
  • जिगसॉ पज़ल्स खेलने वाला भाई पुणे में नहीं रहता था...
  • पालतू खरगोश का मालिक बंगलौर या नागपुर में नहीं रहता था, और वह लक्ष्मी का पति भी नहीं था...
  • सांप और सीढ़ी खेलने वाला भाई कोचीन में रहा करता था...
  • दो पालतू कुत्तों में से एक का मालिक लूडो खेलने का शौकीन था, और दूसरे कुत्ते को पालने वाला भाई एम्बैसेडर कार का मालिक था...
  • दिल्ली में रहने वाले भाई के पास पालतू घोड़ा नहीं था...
  • शतरंज के खिलाड़ी को खरगोश पालना कतई पसंद नहीं था...
अब इस जानकारी के आधार पर क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं कि प्रत्येक भाई की पत्नी, कार, शहर, पालतू पशु-पक्षी और पसंदीदा खेल का नाम क्या है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Once upon a time, a man had six sons…

Their names were: Himesh, Paresh, Rakesh, Ramesh, Jitesh and Suresh…

All of them were married, and due to their jobs, were settled in different cities…

All six of them played a different sport, as pastime…

All six of them owned different cars…

All of them reared a different pet, but after a couple of months, a pet died, and he also brought home a pet, which was already being reared by another brother… It means, now two brothers have the same pet...
  • Lakshmi and Sureeli have a dog at home…
  • Suresh drives a Palio and is not fond of Carrom Board, Chess, Ludo, Scrabble or Jigsaw Puzzles...
  • Himesh plays Scrabble with his wife Janki…
  • The guy staying in Mumbai owns a Maruti and is married to Lakshmi…
  • Kirti's husband plays Chess and stays in Delhi…
  • Paresh has a pet dog and drives a Maruti…
  • The Fiat owner stays in Nagpur and is neither married to Alka or Sunayna…
  • Sureeli does not stay in Nagpur...
  • Alka's husband does not have a dog at home and drives in a Santro…
  • Ramesh has a dog at home…
  • Jitesh owns a Nano and plays Chess…
  • The Jigsaw Puzzles player does not own a horse or a parrot…
  • The guy staying in Pune does not tame a cat, horse, parrot or rabbit…
  • The Santro owner has a cat at home and stays in Bangalore…
  • The horse owner does not play Carrom Board or Ludo…
  • The Ludo player does not stay in Delhi or Nagpur, doesn't own a Palio and is not Sureeli's husband…
  • The Jigsaw Puzzles player does not stay in Pune…
  • The rabbit owner does not stay in Bangalore or Nagpur and is not married to Lakshmi…
  • The Snakes & Ladders player stays in Kochin…
  • One of the dog owners plays Ludo and the other dog owner owns an Ambassador...
  • The couple staying in Delhi does not own a horse…
  • The Chess player is not fond of rabbits…
Based on the above information, can you find out each brother’s wife, pet, car, sports and city…?

दोस्त की शादी लखनऊ में... (A friend's wedding in Lucknow...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

अपने एक दोस्त की शादी में शिरकत के लिए मैं कुछ अन्य दोस्तों के साथ लखनऊ गया था, जहां उसने हम सभी 12 दोस्तों के लिए एक होटल में कमरे बुक कर दिए...

होटल ज़्यादा लम्बा-चौड़ा और बड़ा नहीं था, और हर मंज़िल पर सिर्फ चार ही कमरे थे, सो, उसे तीन मंज़िल बुक करनी पड़ीं...

हमारे लिए जो कमरे बुक किए गए, वे थे - पहली मंज़िल पर (बाएं से दाएं) कमरा नंबर 101, 102, 103, 104... दूसरी मंज़िल पर (बाएं से दाएं) कमरा नंबर 201, 202, 203, 204... तीसरी मंज़िल पर (बाएं से दाएं) कमरा नंबर 301, 302, 303, 304...

शादी से एक दिन पहले हम सभी होटल में अपने-अपने कमरों में आराम करने आ गए...
  • गिरीश, आकाश और वसीम एक ही मंज़िल पर थे, जो सतीश वाली मंज़िल से नीचे थी...
  • यासीन का कमरा भुवन के ठीक दाईं ओर था...
  • भास्कर का कमरा योगेश के कमरे के ठीक ऊपर था, और हरीश के कमरे के ठीक दाईं ओर...
  • बलदेव का कमरा पीयूष के कमरे के ठीक ऊपर था, और पीयूष का कमरा सतीश के ठीक दाईं ओर...
  • वसीम का कमरा आकाश के ठीक दाईं ओर था, और हरीश के ठीक नीचे...
  • जिस मंज़िल पर पीयूष और हरीश के कमरे थे, उसके ठीक ऊपर वाली मंज़िल पर विवेक, भुवन और यासीन के कमरे थे...
अब आप लोग मुझे बताइए, कौन दोस्त किस कमरे में ठहरा था...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I went to Lucknow, to attend the wedding of a friend, where he arranged rooms for all of us 12 friends in a multi-storeyed hotel...

Actually, he booked three complete floors for us, as each floor had only four rooms...

Thus, the rooms booked for us were: On the first floor (left to right), room # 101, 102, 103, 104... On the second floor (left to right), room # 201, 202, 203, 204... And on the third floor (left to right), room # 301, 302, 303, 304...

The night before the wedding, all 12 of us stayed in our hotel rooms, and rested...
  • Girish, Aakash and Wasim were all on the floor below the floor where Satish had his room...
  • Bhuvan had Yasin directly to his right...
  • Bhaskar's room was directly above the room occupied by Yogesh and directly to the right of the room occupied by Harish...
  • Baldev's room was directly above that of Piyush who, in turn, was directly to the right of Satish...
  • Wasim was directly below Harish and directly to the right of Aakash...
  • Vivek, Bhuvan and Yasin were all on the floor above the floor where Piyush and Harish had their rooms...
Now, can you guys tell me, who occupied which room...?

Friday, March 12, 2010

कौन हूं मैं, और कितने बच्चे हैं मेरे...? (Who am I and how many kids do I have...?)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

"हम तीनों भाइयों - अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार - में से प्रत्येक के कुछ बच्चे हैं... अशोक कुमार की कम से कम एक बेटी है, और बेटियों की तुलना में दोगुने बेटे हैं... अनूप कुमार के भी कम से कम एक बेटी है, और बेटियों की तुलना में तिगुने बेटे हैं... किशोर कुमार के भी कम से कम एक बेटी है, और बेटियों की तुलना में तीन बेटे अधिक हैं... अगर मैं आप लोगों को बता दूं कि हम भाइयों के कुल कितने बच्चे हैं (जितने भी हैं, 25 से कम हैं), तो संभवतः आप बता सकेंगे कि मेरे कितने बच्चे हैं, लेकिन यह बताना संभव न होगा, कि प्रत्येक भाई के कितने-कितने बच्चे हैं..."

अब आप लोग यह बताइए, यह किस भाई का बयान है, और उसके कुल कितने बच्चे हैं...?
Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

"All three of us brothers - Ashok Kumar, Anoop Kumar and Kishore Kumar - have some children each... Ashok Kumar has at least one girl and twice as many boys as girls... Anoop Kumar has at least one girl and three times as many boys as girls... Kishore Kumar has at least one girl and three more boys than girls... When I tell you the number of children we have altogether - a number less than 25 - you will know how many children I have, but not how many children each of others has..."

Now you guys tell me, whose statement is this, and how many children does he have...?

Wednesday, March 10, 2010

गणितीय संबंध ग्रहों का... (The mathematical relation between planets...)

सबसे पहले, यह पहेली सिर्फ English में रखने के लिए माफी चाहता हूं...
I am sorry for providing you all with this question in English only...


Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Arrange five of the nine planets in such a way that four of them add up to the fifth planet numerically...

Each of the letters (alphabet) of the planet should represent a unique number from the range 0-9...

You have to use all ten digits...

Tuesday, March 9, 2010

किसे नहीं मिल पाए जूते...? (Who has not got a pair of shoes...?)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैंने अपने परिवार के सदस्यों - सार्थक, निष्ठा और हेमा - को कुछ तोहफे दिए...
  • दो को मोबाइल फोन मिला, दो को लैपटॉप, दो को पेन और दो को जूते...
  • किसी को भी तीन से ज़्यादा तोहफे नहीं मिले...
  • सार्थक के लिए यह कथन सच है - यदि उसे मोबाइल फोन मिला, तो उसे जूते भी मिले...
  • निष्ठा और हेमा के लिए यह कथन सच है - यदि उसे लैपटॉप मिला, तो उसे पेन भी मिला...
  • सार्थक और हेमा के लिए यह कथन सच है - यदि उसे जूते मिले, तो उसे पेन भी मिला...
अब आप लोग बताइए, किसे जूते नहीं मिले...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I presented my family members - Saarthak, Nishtha and Hema - with a few gifts...
  • Two of them got mobile phones, two of them got laptops, two of them got pens and two of them got a pair of shoes...
  • No one got more than three gifts...
  • For Saarthak it is true that: If he has got a mobile phone, he has got a pair of shoes...
  • For Nishtha and Hema it is true that: If she has got a laptop, she has got a pen...
  • For Saarthak and Hema it is true that: If he/she has got a pair of shoes, he/she has got a pen...
Now, you guys tell me, who has not got a pair of shoes...?

Sunday, March 7, 2010

परीक्षा 'अग्निपथ' के चरित्रों की... (A test for Agneepath characters...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

फिल्म 'अग्निपथ' के पांच चरित्रों - विजय दीनानाथ चौहान, कृष्णन अय्यर एमए, कांचा चीना, शिक्षा दीनानाथ चौहान और कमिश्नर गायतोंडे ने एक परीक्षा दी, जिसमें पांच सवाल पूछे गए...

परीक्षा में कुल पांच सवाल पूछे गए, जिनमें दो बहुविकल्प (ए, बी, सी) वाले प्रश्न थे, और तीन सही या गलत वाले...

सभी ने सभी पांच सवालों के जवाब दिए, और उनके जवाब इस प्रकार थे...

                                     प्रश्न 1    प्रश्न 2    प्रश्न 3    प्रश्न 4    प्रश्न 5
कृष्णन अय्यर एमए            सी        बी        सही      सही      गलत
विजय दीनानाथ चौहान         सी        सी        सही     सही       सही
कांचा चीना                        ए         सी        गलत    सही       सही
शिक्षा दीनानाथ चौहान          बी         ए         सही     सही       गलत
कमिश्नर गायतोंडे                बी         बी         सही    गलत       सही

किन्हीं भी दो सदस्यों ने बराबर संख्या में सही जवाब नहीं दिए...

अब आप लोग मुझे बताइए, सभी सवालों के सही जवाब क्या हैं... और सभी का अलग-अलग स्कोर क्या था...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Five movie 'Agneepath' characters - Vijay Dinanath Chauhan, Krishnan Iyer MA, Kancha Cheena, Shiksha Dinanath Chauhan and Commissioner Gaitonde - appeared for a test...

There were total five questions - two multiple choice (a, b or c) and three true/false questions...

They answered five questions each and answered as follow...

                                         QI    QII    QIII    QIV    QV
Krishnan Iyer MA                  c      b     True   True  False
Vijay Dinanath Chauhan        c      c     True   True  True
Kancha Cheena                    a      c     False   True  True
Shiksha Dinanath Chauhan     b      a    True    True  False
Commissioner Gaitonde        b      b    True    False  True

No two students got the same number of correct answers...

Now, you guys tell me, which are the correct answers... And what are their individual scores...?

Saturday, March 6, 2010

सार्थक और वाइन की बोतलें... (Saarthak and the vintage wine...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

विवेक और उसका बेटा सार्थक घर पर एक पार्टी में मेहमानों के सामने पुरानी विन्टेज वाइन परोसना चाहते थे...

पार्टी से लगभग एक हफ्ता पहले विवेक घर आया, और सार्थक को वाइन की चार बोतल देकर सुरक्षित रखने के लिए कहा...

सार्थक ने पूछा, "पापा, ये कौन-कौन-सी वाइन हैं, और कितनी पुरानी हैं...?"

विवेक ने एक कुटिल मुस्कान के साथ सार्थक को बताया, "मेरे प्यारे बेटे, ये Brunello di Montalcino, Cabernet Sauvignon, Chardonnay और Merlot की बोतलें हैं... और जहां तक इनकी उम्र का सवाल है, जिस वक्त Merlot बनाई गई थी, उस समय Brunello di Montalcino की उम्र Chardonnay की उम्र से ठीक पांच गुनी थी... अब से छह साल बाद Merlot की उम्र उस समय की Brunello di Montalcino की उम्र की एक-तिहाई होगी..."

सार्थक पूरी तरह नहीं समझ पाया, सो, उसने पिता से कुछ और जानकारी मांगी...

अब विवेक ने कहा, "Cabernet Sauvignon की उम्र के अंकों के वर्गों का योग Brunello di Montalcino की उम्र से दो अधिक है... और हां, Brunello di Montalcino की आज की उम्र Chardonnay के निर्माण के समय की Cabernet Sauvignon की उम्र से नौ अधिक है..."

अब आप लोग सार्थक की मदद कीजिए, और उसे समझाइए, कौन-सी वाइन कितनी पुरानी है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

For a party at their home, Vivek and his son Saarthak were looking for some special vintage wines for the guests...

Ultimately, a week before the party, Vivek could get some, brought home four wine bottles, and gave them to Saarthak to keep them in a safe place till the party day...

Saarthak queried his father, "Which wines are these, Papa, and how old are they...?"

Vivek smiled and replied cryptically, "My dear sonny, these are Brunello di Montalcino, Cabernet Sauvignon, Chardonnay and Merlot... And as far as their ages are concerned, when Merlot was made, Brunello di Montalcino was precisely five times the age of Chardonnay at that time... Six years from now, Merlot will be one third of the age of Brunello di Montalcino at that time..."

Saarthak didn’t understand much of it and he asked for more information... Vivek replied, "The sum of squares of the digits of Cabernet Sauvignon’s age is two more than Brunello di Montalcino’s age... Also, Brunello di Montalcino’s age is nine years more than that of Cabernet Sauvignon’s age when Chardonnay was made..."

Now, can you guys help Saarthak to figure out how old each wine is...?

सार्थक फंसा परीलोक में... (Saarthak trapped in fairyland...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरा बेटा सार्थक अपने एक सपने के दौरान खुद को एक कमरे में बंद पाता है, जिसके छह दरवाज़े हैं - A, B, C, D, E, F...

वहीं दीवार पर एक कागज़ लटका है, जिस पर लिखा है - तीन दरवाज़े बाहर जाने के लिए हैं, तीन दरवाज़े भीतर आने के लिए हैं...

अचानक 'F' दरवाज़ा खुलता है, और एक परी कमरे के भीतर घुस आती है, और चुपचाप खड़ी हो जाती है...

कुछ ही देर बाद 'A' दरवाज़ा खुलता है, एक और परी कमरे के भीतर आती है...

अब दोनों परियां सार्थक से कहती हैं, "मानव, यहां इंसानों का आना मना है... आमतौर पर यहां पहुंचे मानवों को हम कैद कर लिया करते हैं, परंतु चूंकि तुम बच्चे हो, हम तुम्हें एक शर्त पर आज़ाद कर सकते हैं... तुम्हें इस कमरे के सभी दरवाजों को सही क्रम में इस्तेमाल करना है... तुम्हें हर दरवाज़े से सिर्फ एक बार गुज़रना है... याद रहे, 'A' के बाद सिर्फ 'B' या 'E' इस्तेमाल किए जा सकते हैं... 'B' के बाद सिर्फ 'C' या 'E'... 'C' के बाद सिर्फ 'D' या 'F'... 'D' के बाद सिर्फ 'A' या 'F'... 'E' के बाद सिर्फ 'B' या 'D'... और 'F' के बाद सिर्फ 'C' या 'D'..."

इतना कहकर दोनों परियां 'B' दरवाज़ा खोलकर बाहर चली जाती हैं, और सभी दरवाज़ों के ताले खोल देती हैं...

अब आप लोग सार्थक की सहायता कीजिए, और उसे बताइए कि वह किस क्रम में दरवाज़ों को पार करे...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

My son Saarthak, in his dreams one day, finds himself locked inside a room with six doors - A, B, C, D, E, F...

There is a paper hanging on the wall of the room, with some words written on it - "We have three Exits, and three Entrances..."

Suddenly Saarthak sees door F opening from outside and a fairy comes in...

Fairy says nothing...

A couple of minutes later, another fairy comes in, through door A...

Now, the fairies say, "You have come to a restricted place, human... We generally keep humans prisoners, but since you're a kid, you will be set free, if you pass through all six doors, each door once only and in correct order... Also keep in mind that door A must be followed by door B or E; door B by C or E; door C by D or F; door D by A or F; door E by B or D; and door F by C or D..."

After saying this, both the fairies left through door B and unlocked all doors...

Now, you guys help Saarthak out of the room, by telling him, in which order must he pass through the doors...?

Friday, March 5, 2010

सार्थक और निष्ठा ने बांटे आम... (Saarthak & Nishtha shared mangoes...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

सार्थक और निष्ठा ने एक थैली में भरे आम आपस में बांटे...

कुछ देर बाद निष्ठा ने कहा, "भैया, यह अच्छा नहीं किया आपने... आपके पास मेरी तुलना में तिगुने आम हैं..."

सार्थक ने मुस्कुराकर जवाब दिया, "ठीक है, बहना... मैं तुझे तेरी उम्र के हर साल के लिए एक आम दूंगा..."

निष्ठा ने आम लेकर तुरंत कहा, "नहीं, नहीं... अब भी नहीं चलेगा... आपके पास अब भी मेरी तुलना में दोगुने आम हैं..."

सार्थक ने फिर मुस्कुराकर जवाब दिया, "मेरी प्यारी बहना... यही ठीक है, क्योंकि मैं तेरी तुलना में दोगुना बड़ा हूं..."

इसके बाद सार्थक पानी पीने के लिए रसोई की तरफ गया, तो पीछे से निष्ठा ने सार्थक की ढेरी में से सार्थक की उम्र जितने आम उठाकर अपनी ढेरी में रख लिए...

अब आप लोग बताइए, अंत में किसके पास ज़्यादा आम हैं - सार्थक या निष्ठा...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Saarthak and Nishtha divided a bag of Mangoes between them...

Nishtha said, "It's not fair, Bhaiya... You have three times as many Mangoes as I have..."

Saarthak smiled, and said, "OK, kid sis, I will give you one Mango for each year of your age..."

After taking mangoes, Nishtha immediately replied, "Still not fair, Bhai... You still have twice as many Mangoes as I have..."

"My dear lil sis, that's fair enough as I am twice older than you...", replied Saarthak smiling...

Then Saarthak went to the Kitchen to drink some water, and as soon as he left, Nishtha took Mangoes from Saarthak's pile equal to Saarthak's age...

Now, you guys tell me, who have more Mangoes now - Saarthak or Nishtha...?

फ्रूट चाट प्रतियोगिता... (The fruit chaat competition...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

पांच लड़कियों - भारती, हेमलता, ललिता, प्राची और सुषमा - ने फ्रूट चाट प्रतियोगिता में भाग लिया...

प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक लड़की ने 15 पैकेट फल खरीदे...

प्रत्येक लड़की ने एक फल के पांच पैकेट, दूसरे फल के चार, तीसरे फल के तीन, चौथे फल के दो और पांचवें फल का एक पैकेट खरीदा...

किसी भी फल की बराबर मात्रा किन्हीं भी दो लड़कियों ने नहीं खरीदी...

फलों की कीमत इस प्रकार थी - केलों का एक पैकेट = 24 रुपये, नाशपाती का एक पैकेट = 39 रुपये, आम का एक पैकेट = 44 रुपये, संतरों का एक पैकेट = 58 रुपये, सेबों का एक पैकेट = 64 रुपये...
  • जिस लड़की ने 643 रुपये खर्च किए, उसने पांच पैकेट केले खरीदे और तीन पैकेट सेब...
  • ललिता ने सबसे कम रकम खर्च की, जो हेमलता द्वारा खर्च की गई रकम से 166 रुपये कम थी...
  • भारती ने केलों पर 120 रुपये, और संतरों-नाशपातियों पर कुल मिलाकर 155 रुपये खर्च किए...
  • प्राची ने दो पैकेट नाशपाती खरीदीं, और संतरों-आमों पर कुल मिलाकर 452 रुपये खर्च किए...
  • हेमलता ने सबसे बड़ी रकम खर्च की... उसने पांच पैकेट संतरे खरीदे, चार पैकेट सेब लिए, और केलों का एक पैकेट खरीदा...
  • ललिता ने एक पैकेट संतरे, तीन पैकेट आम, और पांच पैकेट नाशपाती खरीदीं...
  • जिस लड़की ने प्रतियोगिता जीती, उसने आम का केवल एक ही पैकेट खरीदा था, और कुल मिलाकर 742 रुपये खर्च किए थे, जो भारती द्वारा खर्च की गई रकम से 99 रुपये ज़्यादा थे...
अब क्या आप लोग बता सकते हैं, कि किस लड़की ने कितनी रकम खर्च करके किस फल के कितने पैकेट खरीदे... और हां, प्रतियोगिता कौन जीता...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Five girls - Bharti, Hemlata, Lalita, Prachi, and Sushma - were competing with each other for a trophy in the Fruit Chaat Contest…

Each of the girls bought 15 packets of fruits...

Each bought five packets of one fruit, four packets of second, three packets of third, two packets of fourth, and one packet of fifth fruit...

No fruit was bought in the same quantity by any two girls...

One packet of fruit costs Rupees 24 for Bananas, Rupees 39 for Pears, Rupees 44 for Mangoes, Rupees 58 for Orange, and Rupees 64 for Apples…
  • The person who spent Rupees 643 bought five packets of Bananas and three packets of Apples...
  • Lalita spent the least amount of money, Rupees 166 less than Hemlata…
  • Bharti spent Rupees 120 on Bananas and Rupees 155 for Oranges and Pears combined…
  • Prachi bought two packets of Pears and spent Rupees 452 for Oranges and Mangoes combined…
  • Hemlata spent the most… She bought five packets of Oranges, four of Apples and one of Bananas...
  • Lalita bought three packets of Mangoes, five of Pears and one of Oranges…
  • The person who won the contest bought one packet of Mangoes and spent Rupees 742 total, Rupees 99 more than Bharti...
Now, can you guys tell me, how many packets of each fruit each girl bought and how much did she spend... And yes, who won the contest…?

वैलेन्टाइन्स डे, और सार्थक की सहेलियां... (Valentine's Day, and Saarthak's girlfriends...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

वैलेन्टाइन्स डे पर सार्थक से मिलने के लिए उसकी चार सहेलियां घर आईं... (अब यहां पेंच यह है कि नीचे लिखे समय सुबह या शाम (AM or PM), कभी के भी हो सकते हैं...)
  • अनामिका 8:00 बजे आई...
  • भूमिका 9:00 बजे आई...
  • चित्रा 10:00 बजे आई...
  • दिव्या 11:00 बजे आई...
  • सार्थक से भूमिका और दिव्या की मुलाकातों के बीच चित्रा ने सार्थक से मुलाकात नहीं की...
  • अनामिका और भूमिका की सार्थक से मुलाकातों के बीच कम से कम एक लड़की ने सार्थक से मुलाकात की...
  • अनामिका ने, चित्रा और दिव्या, दोनों से पहले सार्थक से मुलाकात नहीं की...
क्या आप लोग बता सकते हैं, कौन-सी सहेली कितने बजे सार्थक से मिलने पहुंची...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Anamika, Bhoomika, Chitra and Divya visited Saarthak on the Valentine's Day... (But the catchline is: Each time mentioned below may be either AM or PM...)
  • Anamika came at 8:00...
  • Bhoomika came at 9:00...
  • Chitra came at 10:00...
  • Divya at 11:00...
  • Chitra did not visit Saarthak between Bhoomika and Divya...
  • At least one female visited Saarthak between Anamika and Bhoomika...
  • Anamika did not visit Saarthak before both Chitra and Divya...
Can you tell at what time did they individually visit Saarthak...?

कितना हुआ टैक्सी का किराया...? (How much is the share in the taxi fare...?)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

विवेक रस्तोगी देश की राजधानी के हरि नगर इलाके में रहता है, और उसका ऑफिस ओखला इलाके में है...

विवेक ने ऑफिस जाने और घर लौटने के लिए एक प्राइवेट टैक्सी किराये पर ले रखी है, जो हरि नगर-ओखला-हरि नगर की यात्रा के लिए 300 रुपये प्रतिदिन लेती है...

एक दिन विवेक के ड्राइवर ने उसे दो ऐसे छात्रों के बारे में बताया, जो मोती बाग इलाके में रहते हैं, और ओखला में ही पढ़ने जाते हैं...

ड्राइवर के अनुसार वे दोनों मोती बाग से ओखला जाने और वापस मोती बाग लौटने के लिए टैक्सी का किराया बांटने के लिए तैयार हैं...

मोती बाग इलाका विवेक के रास्ते (हरि नगर से ओखला) के बीचोंबीच है, सो, विवेक ने ड्राइवर को उन दोनों को साथ ले चलने के लिए अनुमति दे दी...

जिस दिन पहली बार वे दोनों टैक्सी में सवार हुए, विवेक ने उनसे कहा, "तुम दोनों अभी पढ़ रहे हो, और कमाते नहीं हो, सो, मेरे पास तुम लोगों के लिए एक प्रस्ताव है... अगर तुम लोग मुझे गणित के लिहाज़ से इस बात का सही जवाब दे दोगे कि तुम दोनों का अलग-अलग तुम्हारे हिस्से की यात्रा के लिए क्या हिस्सा बनता है, तो मैं तुमसे कोई पैसा नहीं लूंगा..."

अब आप लोग मुझे बताइए, कि प्रत्येक छात्र का उसके हिस्से की यात्रा के लिए कितना हिस्सा बनता है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Vivek Rastogi lives in Hari Nagar area in the national capital...

His office is in Okhla area, and he has rented a cab to commute between the two places...

This Hari Nagar-Okhla-Hari Nagar trip costs him Rs. 300 per day...

One fine day, the cab driver informs him about a couple of students, who live in Moti Bagh area, and also go to a college in Okhla area daily...

So, according to the driver, they wish to go from Moti Bagh to Okhla and back to Moti Bagh...

Moti Bagh is exactly halfway between Hari Nagar and Okhla...

Vivek asks the driver to let those students travel with him...

On the first day when they came, Vivek said, "You are students, and not earning, so, I have a proposal for you... If you tell me the mathematically correct price you should pay individually for your portion of the trip, I will let you travel for free..."

Now, you guys tell me, how much should the individual student pay for their journey...?

Thursday, March 4, 2010

मेरे परिवार के बच्चों में प्रतियोगिताएं... (Competition between kids of my family...)

टविशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरे परिवार के पांच छोटे बच्चों के बीच चित्रकारी, कवितापाठ और सुलेख प्रतियोगिता हुई...

प्रत्येक बच्चे को प्रत्येक प्रतियोगिता में अलग-अलग ग्रेड मिले (अर्थात, किसी भी बच्चे को एक ही ग्रेड दो बार नहीं मिला), और किन्हीं भी दो बच्चों को किसी भी प्रतियोगिता में एक जैसा ग्रेड नहीं मिला...
  • अम्बर ने चित्रकारी में जिज्ञासा को, और सुलेख में सार्थक को पछाड़ा...
  • निष्ठा एकमात्र लड़की थी, जिसे 'सी' ग्रेड मिला, लेकिन उसे किसी भी प्रतियोगिता में 'ए' ग्रेड हासिल नहीं हुआ...
  • जिस बच्चे को सुलेख में 'ई' ग्रेड मिला, उसे कवितापाठ में 'बी' ग्रेड हासिल हुआ, लेकिन चित्रकारी में उसे 'सी' ग्रेड नहीं मिला...
  • उत्कर्ष को चित्रकारी में 'डी' ग्रेड मिला, जबकि उसका बेहतरीन ग्रेड 'सी' रहा...
  • सुलेख में 'बी' ग्रेड उस बच्चे को नहीं मिला, जिसे चित्रकारी में 'ई' ग्रेड मिला...
  • जिज्ञासा को सबसे अच्छा ग्रेड कवितापाठ में हासिल हुआ, लेकिन वह सुलेख में उत्कर्ष से पिछड़ गई...
अब आप लोग मुझे सभी बच्चों के सभी प्रतियोगिताओं में ग्रेड बताइए...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

All five young kids in my family, contested with each other in Drawing & Colouring, Nursery rhymes recital and Handwriting...

Each obtained a different grade in each competition, and no two kids had the same grade in the same feat...
  • Ambar outscored Jigyaasa in Drawing & Colouring, and Saarthak in Handwriting...
  • Nishtha was the only girl to get a "C" grade, but she managed no "A" grades...
  • The kid with an "E" in Handwriting gained a "B" in Nursery rhymes recital, but was not awarded a "C" in Drawing & Colouring...
  • Utkarsh's Drawing & Colouring grade was a "D" and his highest grade was a "C"...
  • The "B" in Handwriting did not go to the same kid who got an "E" in Drawing & Colouring...
  • Jigyaasa's best result was in Nursery rhymes recital, but her Handwriting grade was lower than Utkarsh's...
Can you work out the details of each kid's results...?

नहीं मिला हेमा के लिए जन्मदिन का तोहफा... (Could not find the desired present for Hema...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरी पत्नी हेमा अगले माह 33 वर्ष की होने वाली है, सो, मैंने सोचा कि सोने की चेनों (ज़ंजीरों) का एक जोड़ा, जिनका कुल वज़न 33 ग्राम हो, उसे तोहफे में दूं...

मैंने अपने सुनार के पास जाकर उसे अपनी ज़रूरत बताई, तो उसने मुझे पांच चेनें (ज़ंजीरें) दिखाईं...

उसने सभी संभव जोड़ों को अपनी तराज़ू में तोला, ताकि कुल 33 ग्राम वज़न वाली दो चेनों (ज़ंजीरों) का जोड़ा मुझे दे सके...

लेकिन सभी संभव जोड़ों से जो वज़न हमें मिले, वे थे - 20, 24, 30, 35, 36, 40, 41, 45 और 51 ग्राम...

सो, मैं हेमा के लिए चेनें (ज़ंजीरें) नहीं खरीद पाया...

लेकिन क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, उन पांचों चेनों (ज़ंजीरों) का वज़न क्या-क्या था, जो सुनार ने मुझे दिखाई थीं...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

My wife Hema is going to be 33 next month, so, I wanted to present her with a couple of gold chain weighing exactly 33 grams together...

When I visited my jeweller, I told him my requirement, and he showed me five chains...

He put all possible pair of chains on the scale to find the two, weighing exactly 33 grams together...

However, every possible combination of two chains gave only following weights: 20, 24, 30, 35, 36, 40, 41, 45 and 51 grams...

So, I couldn’t buy the chains...

However, can you find the weight of each of the five chains...?

पुरानी घड़ी और बड़ा भाई... (Antique clock and the elder cousin...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

अमिताभ और रोहित चचेरे भाई थे, और नई दिल्ली के एक कॉलेज में गणित के विद्यार्थी थे...

दोनों का जन्म मई माह में हुआ था, एक का 1932 में, और दूसरे का एक साल बाद...

दोनों के पास एक-एक पुरानी दीवार घड़ी थी...

दोनों घड़ियां अपनी उम्र के लिहाज़ से काफी अच्छी तरह काम करती थीं, लेकिन उनमें से एक 10 सेकंड प्रति घंटा धीमी हो जाती थी, और दूसरी 10 सेकंड प्रति घंटा तेज़ हो जाती थी...

किसी साल जनवरी में किसी दिन दोनों भाइयों ने घड़ियों का समय ठीक दोपहर 12 बजे मिला दिया...

फिर अमिताभ बोला, "एक दिलचस्प बात है, रोहित... ये घड़ियां अब ठीक उस दिन एक जैसा समय दिखाएंगी, जिस दिन तुम 47 वर्ष के हो जाओगे..."

रोहित ने भी मन ही मन हिसाब लगाया, और बोला, "हां भाई, तुम ठीक कह रहे हो..."

अब आप लोग मुझे बताइए, दोनों भाइयों में बड़ा कौन है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Cousins Amitabh and Rohit, were students and classmates at a College in New Delhi, persuing for their Mathematics honors...

Both of them were born in the month of May, one in 1932 and the other a year later...

Each had an antique clock...

Both the clocks worked pretty well, considering their ages, but one of them lost ten seconds an hour and the other gained ten seconds an hour...

In January some year, the cousins set both the clocks right at exactly 12 noon...

"Do you realise, Rohit..." said Amitabh, "that the clocks will start drifting apart, and they won't be together again until the very day you will be 47-years-old... Right...?"

Rohit then made a short calculation, "That's right, bro..." he said...

Now you guys tell me, who is older, Amitabh or Rohit...?