Friday, March 16, 2012

मिल गई मेरी गुल्लक... (I found my piggybank...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं हाल ही में लगभग 30 साल बाद अपने पुश्तैनी घर में गया, और बहुत आनन्दित महसूस किया, जब मुझे एक अल्मारी मिल गई, जिसमें मैं अपनी चीज़ें रखा करता था...

मैं तुरन्त वहीं बैठ गया, अपनी यादों में डूबने-उतराने लगा, और तभी मुझे मिल गई अपनी वह गुल्लक, जिसे मैं सबसे ज़्यादा प्यार करता था...

मैंने उसे खोला, और सारे सिक्के निकाल लिए...

मेरी गुल्लक में इनमें से कुछ मूल्यों के सिक्के थे, कुछ के नहीं - 1 पैसा, 2 पैसे, 5 पैसे, 10 पैसे, 20 पैसे, 25 पैसे, 50 पैसे, और 1 रुपया...

उनका कुल योग था दो सौ बीस रुपये और पांच पैसे, परन्तु अजीब बात यह थी कि जिन भी मूल्यों के सिक्के गुल्लक में थे, सबकी संख्या बराबर थी, यानि प्रत्येक उपलब्ध मूल्य के 135 सिक्के...

सो, अब क्या आप लोग बता सकेंगे, गुल्लक में कौन-कौन से मूल्य के सिक्के थे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

After almost three decades, I visited my ancestral home, and felt thrilled to see a cupboard in which I used to keep my belongings in my childhood...

I immediately sat there, started sifting through the memorabilia, and then, I found the piggybank I used to love the most...

I opened it, and took out all the change it had...

The piggybank had few of the following denominations - 1 paisa, 2 paise, 5 paise, 10 paise, 20 paise, 25 paise, 50 paise, and 1 rupee...

They totalled Rupees Two Hundred Twenty and Paise Five Only, but the unusual part was, all the coins it had were in equal number, that is 135 coins of each denomination...

Now, can you guys tell me, which coins I had in my piggybank...?