Wednesday, April 20, 2011

फोटो खिंचवाई 11 बच्चों ने... (11 kids were photographed...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

पिछली गर्मी की छुट्टियों के दौरान मेरे मौसेरे-ममेरे भाई-बहनों के बच्चे हमारे घर आए, ताकि मेरे और मेरे भाई वैभव के बच्चों के साथ खेलकर मज़े कर सकें...

जब वे सब खेल रहे थे, मैंने उनसे एक सीधी लाइन में खड़े हो जाने के लिए कहा, ताकि यादगार के तौर पर मैं उन सभी की तस्वीर खींच सकूं...

उन 11 बच्चों में से सिर्फ एक बच्चे ने टोपी पहनी हुई थी, और मैंने उस बच्चे से लाइन के बीचोंबीच खड़े होने के लिए कहा...

मेरी ओर से देखने पर उनका बाएं से दाएं क्रम कुछ इस प्रकार था...
  • सार्थक और लक्ष्य उस बच्चे के दाईं ओर खड़े थे, जिसने टोपी पहनी हुई थी...
  • राहुल और अम्बर के बीच दो बच्चे खड़े थे...
  • जिज्ञासा और अनन्या के बीच सात बच्चे खड़े थे, और अनन्या उस बच्चे के दाईं ओर खड़ी थी, जिसने टोपी पहनी हुई थी...
  • उत्कर्ष लाइन में सुयश के दाईं ओर था, और टोपी पहने हुए बच्चे और उत्कर्ष के बीच सिर्फ एक बच्चा था...
  • राहुल के दोनों ओर अक्षय ओर निष्ठा खड़े थे...
  • ईशान और निष्ठा टोपी पहने हुए बच्चे की बाईं ओर थे, और उन दोनों के बीच सिर्फ एक बच्चा था...
  • लक्ष्य और राहुल के बीच छह बच्चे खड़े थे...
  • राहुल और ईशान के बीच दो बच्चे खड़े थे...
क्या अब आप लोग मुझे बता सकते हैं, किस बच्चे ने टोपी पहनी हुई थी, और कौन-सा बच्चा किस स्थान पर खड़ा था...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Once during the last summer vacations, the kids of my cousins visited us, as they wanted to have fun playing with my and my brother Vaibhav's kids...

While they were playing, I asked them to line up straight so that a photo can be clicked for memories...

Only one of the 11 kids was wearing a cap, and I asked him to stand in the center of the line-up...

So they stood like this, from my point of view (left to right)...
  • Saarthak and Lakshya stood to the right of the the kid with a cap on...
  • Two kids stood between Rahul and Ambar...
  • Seven kids stood between Jigyaasa and Ananya, and Ananya was standing to the right of the the kid with a cap on...
  • Utkarsh stood to the right of Suyash, and only one kid was between the kid with a cap on and Utkarsh...
  • Akshay and Nishtha stood either side of Rahul...
  • Ishan and Nishtha stood to the left of the the kid with a cap on, and there was only one kid between both of them...
  • Six kids stood between Lakshya and Rahul...
  • Two kids stood between Rahul and Ishan...
Now, can you guys tell me, who was wearing the cap, and who was standing at which position...?

4 comments:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. हमेशा की तरह, प्रकाश भाई... जवाब सही है... बधाई... :-)

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Rajat, tumhaara jawaab bilkul sahi hai... Badhaai... :-)

      Delete