Thursday, June 17, 2010

बच्चों के लिए चॉकलेट खरीदीं... (Bought chocolates for kids...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

कुछ समय पहले मैं, मेरे दोनों भाइयों विकास और वैभव तथा मेरे दो ममेरे भाइयों आशीष और राजीव ने अपने-अपने बच्चों को तोहफा देने के लिए ढेर सारी चॉकलेट खरीदने की योजना बनाई...

हम पांचों भाई बाज़ार गए, और चॉकलेट का एक बहुत बड़ा बैग खरीदकर घर ले आए...

हमने तय किया कि चॉकलेटों का बराबर बंटवारा अगली सुबह कर लेंगे, सो, बैग को स्टोर में रख दिया गया, और हम पांचों हॉल में आकर सो गए...

आधी रात को मेरी नींद खुली, और मुझे लगा कि इस मामले में मुझे अपने भाइयों पर भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि हम पांचों ही अपने-अपने बच्चों के ज़्यादा से ज़्यादा चॉकलेट देना चाहते थे, सो, मैंने अपना हिस्सा उसी समय निकाल लेने का निर्णय कर लिया...

मैंने सारी चॉकलेटों को पांच बराबर भागों में बांटा, लेकिन एक चॉकलेट बच गई, जिसे मैंने खा लिया...

अपने हिस्से (पांच में से एक) को मैं अपने बेडरूम में रख आया, और चुपचाप हॉल में आकर सो गया...

कुछ ही मिनट बाद विकास की नींद खुली, और वह यह भी नहीं जानता था कि मैं अपना हिस्सा निकाल चुका हूं, सो, उसने भी चॉकलेटों को पांच बराबर हिस्सों में बांटा, और एक चॉकलेट फिर बच गई, जिसे उसने भी खा लिया...

विकास भी अपना हिस्सा अपने बेडरूम में रख आया, और चुपचाप हॉल में आकर सो गया...

हम दोनों के बाद एक-एक करके शेष तीनों वैभव, आशीष और राजीव भी इसी तरह उठे, पांच हिस्सों में चॉकलेट बांटी, बची हुई एक चॉकलेट खुद खाई, और अपना-अपना हिस्सा छिपाकर सो गए...

सुबह हम पांचों इस तरह उठे, जैसे कुछ हुआ ही न हो...

हमने सारी चॉकलेटों (पांच बार बंट जाने के बाद बची हुई) को पांच बराबर हिस्सों में बांटा (छठी बार), और इस बार भी एक चॉकलेट बच गई, जिसे हमने मेरे पिता को दे दिया...

अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, हमने जो बैग खरीदा था, उसमें घर लाते वक्त कम से कम कितने चॉकलेट थे...?

इस पहेली से मिलती-जुलती एक और पहेली हल करना चाहें, तो नीचे दिए लिंक पर अवश्य क्लिक करें...
रचना और बच्चों के बीच टॉफियों का बंटवारा...



Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Once upon a time, I, my brothers Vikas & Vaibhav and a couple of my cousins Ashish & Rajeev decided to gift our chidren with a big load of chocolates...

All five of us went to the market and bought a big bag of chocolates, and returned home...

We put the big bag of chocolates in the store, and agreed to wait until the next morning to divide the chocolates...

At midnight, I woke up, and realised that I can't trust my brothers and cousins on this, as each of us wanted to gift his children with the most chocolates, so I decided to take my share then...

I divided the chocolates into five equal parts, but there was one chocolate left over...

I ate that left over chocolate, went and hid my chocolates (one of the five parts) in my bedroom, and slept again...

After a few minutes, Vikas woke up, not realising that I have already taken my share, he too divided the chocolates up into five equal parts, leaving one chocolate over, which he also ate...

Vikas then hid his share (one of the five parts), and put the remainder back, and slept...

After the two of us, the other three, Vaibhav, Ashish and Rajeev also woke up during the night, one by one, and divided the chocolates into five equal parts, ate the one left over chocolate, hids their parts, and slept...

In the morning, all of us woke up, as if nothing has happened...

We divided the chocolates (remaining) up into five parts, for the sixth time, and found that there is yet again one chocolate left over, which we gifted to my father...

Now, can you guys tell me, at least how many chocolates were originally there in the bag we bought...?

If you guys want to solve another similar riddle, please click on the link below...
Distribution of candies among kids and Rachna...

Wednesday, June 16, 2010

बॉलीवुड सुंदरियां और मेरी पत्नी स्विट्जरलैण्ड में... (Bollywood beauties and my wife in Switzerland...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरी पत्नी हेमा ने एक प्रतियोगिता जीती, जिसमें इनाम के रूप में उसे स्विट्जरलैण्ड में छुट्टियों का पैकेज दिया गया...

यही नहीं, इनाम के तौर पर उसे स्विट्जरलैण्ड में उस लॉज में ठहरने का मौका भी दिया गया, जहां बॉलीवुड की चार बेहद खूबसूरत और प्रसिद्ध अभिनेत्रियां कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बसु तथा प्रियंका चोपड़ा भी ठहरी हुई थीं...

लॉज में कुल पांच ही कमरे थे, और एक छोटा-सा रेस्तरां, जिसमें कुल पांच ही टेबल थीं...

प्रतियोगिता के आयोजकों ने मेरी पत्नी को भी सभी अभिनेत्रियों के साथ रैन्क किया (एक से पांच), और पहले रैन्क वाली (सबसे ऊंचा रैन्क) को 'बॉलीवुड क्वीन' की उपाधि दी गई...

और हां, हेमा 'बॉलीवुड क्वीन' हरगिज़ नहीं थी, लेकिन आयोजकों ने उसे उसका सही रैन्क भी नहीं बताया...

लॉज में कमरों और रेस्तरां में टेबलों को भी एक से पांच तक नंबर दिए गए थे, और तय किया गया था कि कोई भी महिला अपने रैन्क वाले नंबर के कमरे में नहीं रहेगी, और अपने रैन्क वाले नंबर की टेबल पर खाना भी नहीं खाएगी, अर्थात किसी भी महिला से जुड़े तीनों नंबर (रैन्क, कमरा नंबर और रेस्तरां में टेबल नंबर) कतई अलग-अलग होंगे...

किसी भी प्रकार के अप्रिय प्रसंगों से बचने के लिए आयोजकों ने अतिरिक्त सावधानी के तौर पर यह भी तय किया था कि लगातार रैन्क वाली महिलाएं अगल-बगल वाले कमरों में नहीं ठहराई जाएंगी, और अगल-बगल वाली टेबल पर खाना भी नहीं खाएंगी...

अब हेमा की परेशानी थी, आयोजकों का नियमों से जुड़ा एक और सवाल...

हेमा के सामने शर्त रखी गई कि इस लॉज में अपना कमरा हासिल करने के लिए उसे सभी महिलाओं का सही रैन्क, सही कमरा नंबर, और सही टेबल नंबर बताने होंगे, जबकि...
  • प्रियंका चोपड़ा पांचवीं टेबल पर खाना नहीं खाती...
  • कैटरीना कैफ 'बॉलीवुड क्वीन' नहीं थी...
  • प्रियंका चोपड़ा का रैन्क हेमा और बिपाशा बसु के ठीक बीच में है...
  • कैटरीना कैफ का रैन्क प्रियंका चोपड़ा की तुलना में ऊंचा है...
  • शिल्पा शेट्टी रेस्तरां में कैटरीना कैफ की बगल वाली टेबल पर बैठकर खाना खाती है...
अब क्या आप लोग मेरी पत्नी की सहायता करेंगे, और उसे सभी पांचों महिलाओं का सही रैन्क, सही कमरा नंबर, और सही टेबल नंबर बताएंगे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

In a contest, my wife Hema won, and was gifted with a complete holiday package in Switzerland...

And that's not all, as a part of the gift she won, she also got the chance to take her room in the lodge in which four very famous Bollywood actresses Katrina Kaif, Shilpa Shetty, Bipasha Basu and Priyanka Chopra were staying...

That lodge consisted of five rooms, and a very small restaurant that contained five tables....

The organisers had ranked my wife with all four of the Bollywood beauties (One to Five), and the lady with the first rank (the highest rank) was called 'the Bollywood Queen'...

And yes, Hema was certainly not 'the Bollywood Queen', but the organisers did not tell Hema her exact rank...

The rooms in the lodge, as well as tables in the restaurant, were successively numbered from one to five in a way that each actress lived in a room and ate on a table different in number from her rank, means the three numbers (the rank, room number, and the table number) associated with each of the lady will be different from each other…

To avoid any kind of confrontation, actresses with successive ranks were neither allowed to live in rooms next to each other, nor to eat on tables next to each other...

Now, what bothered Hema was the rules...

The organisers placed another question before Hema, that to have her room in the lodge with the beauties, she just have to tell them the exact ranks, the table numbers and the room numbers of all the ladies knowing that:
  • Priyanka Chopra doesn't eat on the fifth table...
  • Katrina Kaif is not 'the Bollywood Queen'...
  • Priyanka Chopra has exactly the middle rank between Bipasha Basu and Hema...
  • Katrina Kaif was ranked higher than Priyanka Chopra...
  • Shilpa Shetty eats on a table next to that of Katrina Kaif...
Now, can you guys help my wife, and tell her the ranks, table numbers and room numbers of all of them, so that she can stay with those Bollywood beauties...?

Tuesday, June 15, 2010

क्या उम्र है जनक और जानकी की...? (How old are Janak & Janki...?)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

जानकी की उम्र उतनी ही है, जितनी जनक की उम्र उस वक्त होगी, जब जानकी की उम्र जनक की उस वक्त की उम्र की दोगुनी होगी, जिस वक्त जानकी की उम्र दोनों की मौजूदा उम्रों के जोड़ की आधी थी...

जनक की उम्र उतनी ही है, जितनी जानकी की उम्र उस वक्त थी, जिस वक्त जनक की उम्र अपनी 10 साल बाद की उम्र की आधी थी...

अब आप लोग मुझे बताइए, जनक और जानकी की उम्र क्या है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

Janki is as old as Janak will be when Janki is twice as old as Janak was when Janki's age was half the sum of their present ages...

Janak is as old as Janki was when Janak was half the age he will be 10 years from now...

Now, you guys tell me, how old are Janak and Janki...?

दादाजी और हम तीनों भाइयों की टोपियां... (Dadaji and caps of us three brothers...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

हम बचपन के दिनों में अपने दादाजी के पास रेवाड़ी (हरियाणा) स्थित अपने पुश्तैनी घर जाया करते थे, जो वहां के एकमात्र (उस वक्त) स्कूल के संस्थापक हेडमास्टर थे...

जब हम रेवाड़ी में होते थे, दादाजी रोज़ाना हमें लगभग हर वह विषय पढ़ाया करते थे, जो हम दिल्ली में पढ़ा करते थे, और अक्सर हमारी परीक्षा भी लिया करते थे...

एक दिन, उन्होंने हम तीनों को अपने कमरे में बुलाया और कहा, "आज मैं तुम तीनों से एक सवाल करूंगा, और अगर तुम तीनों में से एक ने भी उसका सही जवाब दिया तो तुम तीनों भाइयों को आज छुट्टी, वरना, ढेर सारा काम दूंगा करने के लिए..."

बेहद डर गए थे हम भाई, लेकिन कोई अन्य चारा न था, सो, हामी भर दी...

दादाजी हमें तीन कुर्सियों के पास ले गए, जो एक-दूसरे के ठीक पीछे लगी हुई थीं...
  • सो, अब मैं सबसे पीछे वाली कुर्सी पर बैठा होने की वजह से अपने दोनों भाइयों विकास और वैभव को देख सकता था...
  • विकास बीच वाली कुर्सी पर बैठा होने की वजह से सिर्फ वैभव को देख सकता था...
  • वैभव सबसे आगे वाली कुर्सी पर बैठा होने की वजह न विकास को देख सकता था, न मुझे...
अब दादाजी ने हमें पांच टोपियां दिखाईं, जिनमें से दो काले रंग की थीं, और शेष सफेद...

फिर दादाजी ने हम तीनों की आंखों पर पट्टी बांधी, एक-एक टोपी तीनों भाइयों के सिर पर रखी, और फिर आंखों पर बंधी पट्टियां खोल दीं...

तब तक बची हुई टोपियां दादाजी छिपा चुके थे, सो, हम उन्हें भी नहीं देख सकते थे...

और फिर दादाजी ने हम भाइयों से कहा, "अब अगर तुम तीनों में से कोई भी अपने सिर पर रखी टोपी का रंग सही बता देगा, तो तुम तीनों भाइयों की छुट्टी, वरना आज सारे दिन और रात पढ़ाई ही करवाऊंगा..."
और हां, हम तीनों भाइयों में से किसी को भी अपने सिर पर रखी टोपी नहीं दिख सकती थी, और हमें आपस में बात करने की भी अनुमति नहीं थी...

59 सेकंड बीतने पर अचानक वैभव ने अपने सिर पर रखी टोपी का सही रंग बता दिया, और हम दादाजी ने तीनों को छुट्टी दे दी...

अब आप लोग मुझे बताइए, वैभव की टोपी का रंग क्या था, और वैभव उसका रंग कैसे जान गया...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

During our childhood, we used to visit our grandfather's (Dadaji) place in our hometown Rewari, who was the founder headmaster of the only school (at that time) in the town...

He used to give us lessons in almost each of the subjects we used to study at school in New Delhi, and he very often gave us tests to prove our knowledge...

One fine day, all three of us were called to his room, and were told that if we answer his question within a minute, it would be a leave for us from studies, but if we don't answer, or answer wrong, he will give us a hefty amount of homework...

We were shit-scared, buddies, but having no other option, agreed...

Dadaji then took us to the three chairs, which were lined up one right behind the other...
  • So, now, I, sitting in the last chair, could see both my brothers Vikas and Vaibhav...
  • Vikas, sitting in the middle chair, could see Vaibhav only...
  • Vaibhav, sitting in the first chair, could see neither of I or Vikas...
After made us sit like that, Dadaji showed us five caps, out of which two were black and rest of them were white...

After this, Dadaji blindfolded all three of us, placed one cap on each of our heads, and removed the blindfolds again...

In the meanwhile Dadaji hid the remaining unworn caps, so, now we could not see them...

And then, Dadaji told us brothers that if one of us is able to determine the colour of his cap within a minute, all of us will be free from studies for the day, otherwise, we will have to finish the tasks given by him...

And yes, none of us brothers could see the cap on his own head, and we were not allowed to talk to each other...

After 59 seconds, Vaibhav shouts out the (correct) colour of his cap, and we were free...

Now you guys tell me, what was the colour of Vaibhav's cap, and how could he know...?

बताओ अगली दो संख्याएं... (Find the next two numbers...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैंने एक कागज़ पर ये संख्याएं लिखीं...

1, 11, 21, 1211, 111221, 312211, 13112221, 1113213211, 31131211131221

फिर मैंने अपने पुत्र सार्थक से मुझे इसी शृंखला की अगली दो संख्याएं बताने के लिए कहा...

अब क्या आप लोग मेरे बेटे की सहायता करेंगे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I wrote down the following numbers on a piece of paper...

1, 11, 21, 1211, 111221, 312211, 13112221, 1113213211, 31131211131221

I then asked my son Saarthak to tell me the next two numbers in the given series...

Now, can you guys help out Saarthak...?

पारिवारिक दावत में आसान सवाल... (An easy one, in family get-together...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक पारिवारिक दावत के दौरान मेरे भाई-बहनों के ज़िद करने पर मैंने खाने की मेज़ पर चार कटोरियां उलटकर रख दीं...

उसके बाद चार छोटे-छोटे कागज़ के टुकड़ों पर कुछ लिखा, और एक-एक कागज़ प्रत्येक कटोरी पर रख दिया...

कागज़ के टुकड़ों पर लिखा था, "दो या तीन", "एक या चार", "तीन या एक", "एक या दो"...

इसके बाद मैंने अपने भाई-बहनों से कहा, "मैंने हर कटोरी के नीचे टॉफियां रख दी हैं, और प्रत्येक कटोरी के नीचे बराबर संख्या में टॉफियां हैं... जो चार पर्चियां कटोरियों पर रखी हैं, उनमें से सिर्फ एक पर ही सच लिखा है, सो, अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, प्रत्येक कटोरी के नीचे कितनी टॉफियां हैं...?"

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

During a family get-together, after being insisted, I placed four bowls upturned on the dining table...

After that I wrote something on four small piece of papers, and placed one of them on each bowl...

The papers say, "Two or Three", "One or Four", "Three or One", "One or Two"...

Now, I told all my cousins, "Look, I have placed candies under these bowls, and each bowl has the same number of candies under it... Only one of the statements is correct, and you have to tell me, how many candies are there under each bowl..."

Monday, June 14, 2010

मेरी ट्यूशन की छात्राएं... (My tuition students...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं पांच लड़कियों को ट्यूशन पढ़ाया करता था, और पहले ही दिन स्पष्ट कर दिया था, जिस दिन भी कम से कम तीन लड़कियां क्लास में मौजूद नहीं होंगीं, मैं नहीं पढ़ाऊंगा...

और हां, मैं रविवार को छुट्टी रखता हूं...

कुछ और भी बातें हैं, जो आप लोगों की जानकारी में आना ज़रूरी हैं...
  • अलिशा केवल सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही क्लास में आ सकती है...
  • भारती बुधवार को क्लास में नहीं आ सकती...
  • चारु केवल मंगलवार और बुधवार को ही क्लास में आ सकती है...
  • दीप्ति शुक्रवार को क्लास में नहीं आ सकती...
  • ईशा हर माह के पहले सोमवार और पहले बृहस्पतिवार को छोड़कर हर रोज़ क्लास में पहुंच सकती है...
अब आप लोग मुझे बताइए, रविवार के अतिरिक्त महीने में किस-किस दिन मैं क्लास की चिंता किए बिना अपने परिवार के साथ मज़े कर सकता हूं...? और यह भी बताइए, महीने में किस-किस दिन वे पांचों एक साथ क्लास में मौजूद होंगीं...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I used to give tuition to five students, and had made it clear on day one, to all of them, that for the class to be taken, at least three of them must attend it, and if there will be any day, when less than three of them are there in the class, I will not give any lecture...

Please keep in mind that I don't teach on Sundays...

And there are a few other facts to be known...
  • Alisha could come for the class on Mondays, Wednesdays and Fridays only...
  • Bharti could not come on Wednesdays...
  • Charu could come on Tuesdays and Wednesdays only...
  • Deepti could not come on Fridays...
  • Esha can attend the class anytime, except on the first Monday and the first Thursday of the month...
Now, you guys tell me, apart from the Sundays, on which days of the month, can I take my family out without worrying for my students...? And also, on which day, all five of them attend my lecture...?

भेड़िया, बकरी, पत्तागोभी और रामकुमार... (The wolf, goat, cabbage and Ramkumar...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरे बचपन के दिनों में सबसे ज़्यादा पूछी जाने वाली पहेलियों में से एक है यह...

रामकुमार एक नदी के किनारे एक भेड़िये, एक बकरी और एक बोरा पत्तागोभी लिए खड़ा था...

सभी को नदी पार करनी थी, लेकिन नाव ज़्यादा बड़ी नहीं थी, और उसमें रामकुमार के अतिरिक्त एक ही चीज़ या प्राणी बैठ सकता था...

यदि रामकुमार भेड़िये को अपने साथ ले जाता, तो बकरी पीछे से पत्तागोभी खा जाती, और यदि वह पत्तागोभी को ले जाता, तो भेड़िया पीछे से बकरी को खा जाता...

अब आप लोग मुझे बताइए, किस क्रम में वे सभी लोग नदी पार कर सकते हैं...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

During my childhood, this was one of the most commonly and frequently asked riddles...

Ramkumar was standing on one side of the river, and he had a wolf, a goat, and a bag of cabbage with him...

Ramkumar needed to take each of them across to the other side of the river...

Ramkumar had a boat, but in it, he could only fit one of them as well as himself...

If Ramkumar would have taken the wolf across first, the goat would have eaten the cabbage, and If he would have taken the cabbage across, the wolf would have eaten the goat...

Now, you guys tell me the correct order in which he could take them across...

स्कूल के साथियों की दावत... (A school reunion party...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैंने अपने घर पर अपने स्कूल के नए-पुराने साथियों के लिए एक दावत आयोजित की, जिसमें कुल 70 साथियों ने शिरकत की...
  • उन 70 साथियों में से 30 महिलाएं (और लड़कियां) थीं...
  • और हां, कुल 30 साथी शादीशुदा थे...
  • 24 साथियों की उम्र 25 वर्ष से ज़्यादा थी...
  • शादीशुदा साथियों में से 19 की उम्र 25 वर्ष से ज़्यादा थी, और उनमें से सात पुरुष थे...
  • कुल 12 पुरुष साथियों की उम्र 25 वर्ष से ज़्यादा थी...
  • कुल 15 पुरुष साथी शादीशुदा थे...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, कुल कितनी अविवाहित महिला साथी दावत में मौजूद थीं, और उनमें से कितनी महिला साथियों की उम्र 25 वर्ष से ज़्यादा थी...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I organised a school reunion party at my place, which 70 of my schoolmates attended...
  • Out of those 70 schoolmates of mine, 30 were females...
  • Also, 30 schoolmates were married...
  • 24 schoolmates were above 25 years of age...
  • 19 married schoolmates were above 25 years, of which seven were males...
  • 12 males were above 25 years of age...
  • 15 males were married...
Now, you guys tell me, how many unmarried females were there at the party and how many of them were above 25 years of age...?

Tuesday, June 8, 2010

बच्चों को मिली टॉफियां... (Kids get candies...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

गर्मियों की छुट्टियों में मेरे ममेरे भाई के बच्चे लक्ष्य और उत्कर्ष हमारे घर रहने आए हैं, ताकि मेरे और मेरे भाई के बच्चों सार्थक, जिज्ञासा, अम्बर और निष्ठा के साथ खेल-कूदकर छुट्टियों का मज़ा ले सकें...

अब चूंकि बच्चे घर पर हैं, मैं रोज़ाना दफ्तर से घर जाते वक्त टॉफियां खरीद लिया करता हूं...

कल मैंने उन सबको अलग-अलग संख्या में टॉफियां दीं, और कहा, "रोज़ मैं हर बच्चे को अलग संख्या में ही टॉफी दूंगा, और छह दिन में सभी बच्चों को मिली टॉफियों की संख्या बराबर हो जाएगी..."

कल मैंने सार्थक को एक, जिज्ञासा को दो, लक्ष्य को तीन, उत्कर्ष को चार, अम्बर को पांच, और निष्ठा को छह टॉफियां दी थीं...

आज मैं उन्हें इस तरह टॉफियां बांटना चाहता हूं, ताकि :
  • जिज्ञासा को कल मिली टॉफियों में आज आने वाला अंतर छह बच्चों में सर्वाधिक हो...
  • उत्कर्ष को दो दिन में मिली टॉफियों का गुणनफल, निष्ठा को दो दिन में मिली टॉफियों के गुणनफल के बराबर हो...
अब आप लोग मुझे बताइए, आज किस बच्चे को कितनी टॉफियां मिलेंगीं...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

As the summer vacations are on, my cousin's children Lakshya and Utkarsh are at my place for a few days, to be able to play with my and my brother's children Saarthak, Jigyaasa, Ambar and Nishtha...

As the kids are there, I generally buy some candies while my wayback home from office...

Yesterday, I gave each of them a different number of candies, and told them that I will change the number of candies daily, and in six days, each of you will get the same number of candies...

Yesterday, I gave one candy to Saarthak, two to Jigyaasa, three to Lakshya, four to Utkarsh, five to Ambar, and six to Nishtha...

Now today, I want to give them candies in a way, that:
  • Jigyaasa's change in number of candies should be the greatest of the six...
  • The product of Utkarsh's candies for the two days is the same as the product of Nishtha's candies for the two days...
Now, can you guys tell me, who will get how many candies today...?

Monday, June 7, 2010

मेरी कॉलोनी में बना चिल्ड्रन पार्क... (Children's park in my colony...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

कुछ साल पहले मैंने अपनी कॉलोनी में बच्चों के लिए एक पार्क बनवाने की योजना बनाई, और इस बारे में मोहल्ले के शेष लोगों से चर्चा की...

उनमें से कुछ मेरा साथ देने के लिए तैयार हो गए, और हमने तुरंत एक कमेटी बनाई, जिसने तय किया कि पार्क का सारा खर्च वह उठाएगी...

हम लोगों ने एक आर्किटेक्ट और बिल्डर को पार्क बनाने का ठेका दे दिया, जिन्होंने हमें जानकारी दी कि पार्क और उसमें झूले लगाने पर आने वाला कुल खर्च 31,20,000 रुपये होगा...

मैंने सुझाव दिया कि यह सारा खर्च हम आपस में बराबर-बराबर बांटकर कर लेंगे...

सुझाव को तुरंत मंजूरी मिल गई, लेकिन उसी वक्त चार सदस्यों ने कमेटी से इस्तीफा देने की बात कह डाली...

अब उन चार इस्तीफों के कारण शेष बचे सदस्यों को 26,000 प्रत्येक के हिसाब से अतिरिक्त राशि देनी पड़ी, ताकि खर्च की पूरी रकम जुटाई जा सके...

अब आप लोग मुझे बताइए, कमेटी में इस्तीफों से पहले कुल कितने सदस्य थे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

In my younger days, I planned to construct a children's park in our locality, and discussed this with other residents of the colony...

Some of the residents volunteered to contribute, and we immediately formed a committee, who decided to pay for all the expenses to build the park...

We hired an architect, and a builder, who gave us an estimate of Rupees 31,20,000 for the park, and to install the funrides in it...

I propose that this amount should be met by the members, each paying an equal amount...

The proposal was immediately agreed...

However, four committee members chose to resign, leaving the remaining members to pay an extra Rupees 26,000 each...

Now, can you guys tell me, how many members did the committee originally have...?

Friday, June 4, 2010

ढूंढो A, B, C, D, और E का मान... (Find out the values of A, B, C, D, and E...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

A, B, C, D, और E को हमने 1, 2, 3, 4, और 5 से ज़ाहिर किया, लेकिन ज़रूरी नहीं कि क्रम भी यही हो...

अब क्या आप लोग मुझे A, B, C, D, और E का अलग-अलग मान बता सकते हैं, यदि मैं आपको निम्नलिखित क्लू दूं...?

E + B + D = CA
B x D = CA
A x B + B = CA


Now, the same riddle in English...
Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A, B, C, D, and E represent the numbers 1, 2, 3, 4, and 5; but not necessarily in the same order...

Now, can you guys work out their values based on following relationship...? 

E + B + D = CA
B x D = CA
A x B + B = CA

Thursday, June 3, 2010

मेरे भाई और उसके बेटे की उम्र... (The ages of my cousin and his son...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरे एक भाई की उम्र अपने बेटे की उम्र के तिगुने से तीन साल ज़्यादा है...

तीन साल बाद मेरे भाई की उम्र अपने बेटे की उस वक्त की उम्र के दोगुने से 10 साल ज़्यादा होगी...

अब आप लोग मुझे बताइए, मेरे भाई की मौजूदा उम्र क्या है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

One of my cousin's age is three years more than three times of his son's age...

And after three years, his age will be ten years more than twice of his son's age...

Now, you guys tell me, what's my cousin's present age...?

Wednesday, June 2, 2010

कितने मेहमानों ने पी वोदका और जिन...? (How many guests had Vodka & Gin...?)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरे घर में हुई एक कॉकटेल पार्टी में दो ही तरह की शराब परोसी गई - वोदका और जिन...

कुछ मेहमानों ने वोदका का आनंद लिया, कुछ ने जिन का, और कुछ ने दोनों का...

अब ध्यान से पढिए...

कुल मेहमानों में से 73 प्रतिशत ने वोदका पी, और 62 प्रतिशत ने जिन...

अब आप लोग मुझे बताइए, यदि दावत में कुल 200 मेहमान थे, कितने मेहमानों ने दोनों तरह की शराब का मज़ा उठाया...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Only Vodka and Gin were served to my guests, at a cocktail party at my home...

Some of the guests enjoyed Vodka, Some of them had Gin, and some of them had both...

Now, I tell you something...

73 per cent of the total guests drank Vodka, and 62 per cent enjoyed Gin...

Now, you guys tell me, if there were 200 guests, how many of them had both the drinks...?

Tuesday, June 1, 2010

इसे कहते हैं शुद्ध गणित... (This is pure mathematics...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, उत्तर का इकाई का अंक क्या होगा, यदि आप 7^46 (7 की घात 46) को हल करें...?

यदि इसी प्रश्न को मैं आसान भाषा में पूछूं, तो मुझे बताइए, शेषांक (शेषफल, अवशेष) क्या होगा, यदि 7^46 (7 की घात 46) को 10 से भाग कर दिया जाए...?

याद रखिए, कैलकुलेटर का प्रयोग न करें, तो बेहतर होगा, क्योंकि संभव है, वह आपको गलत जवाब दे...

और हां, अपने जवाब के पक्ष में तर्क भी दीजिएगा...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Can you guys tell me, what would be the last digit (unit's), if you solve 7^46 (7 exponentiated by 46)...?

If I ask the same question in other words, what will the remainder be, if 7^46 is divided by 10...?

Please note that you should not use a calculator to solve this, as you may get a wrong answer...

Also, please do explain your answer...