Monday, April 22, 2013

लड़कियों ने की कार रेसिंग... (Girls participate in car racing…)

विशेष नोट : पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी ही पुरानी पहेलियों को नए कलेवर में आपके पास लेकर आ रहा हूं, और मेरी कोशिश रहती है कि वे आपको नई पहेली जैसी ही चुनौती दें... सो, आप सभी से अनुरोध है कि मुझे ज़रूर बताएं कि मैं कामयाब रहा या नहीं...

नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 



मैंने हाल ही में एक कार रेसिंग प्रतियोगिता देखी, जिसमें सिर्फ महिला ड्राइवरों ने भाग लिया...

पांच ड्राइवर फाइनल राउंड में पहुंचीं, और प्रत्येक को रेस के दौरान उनके द्वारा लिए गए स्कोरिंग मोड़, और उनके द्वारा की गई गलतियों में रहे अंतर के आधार पर अंक दिए गए...

इसका मतलब यह हुआ कि आयोजकों ने प्रत्येक ड्राइवर द्वारा की गई गलतियों की संख्या को उसके द्वारा लिए गए स्कोरिंग मोड़ों की संख्या में से घटा दिया, और जिसका अंतर सबसे ज़्यादा रहा, उसे उतने ही ज़्यादा अंक मिले...

अंत में, सभी पांच लड़कियों को स्टेज पर बुलाया गया, एक पंक्ति में खड़ा किया गया, और उन्हें पुरस्कार दिए गए...

  • आकांक्षा कुल मिलाकर 225 स्कोरिंग मोड़ ले पाई, और उसकी कार पर जो संख्या लिखी थी, वह 195 थी...
  • जाह्नवी ने हरी (ग्रीन) कार चलाई थी, और वह सुमनलता की तुलना में 120 स्कोरिंग मोड़ अधिक ले पाई...
  • स्टेज पर सबसे बाईं ओर खड़ी मेघा की कार पर जो संख्या लिखी थी, वह 180 थी, और वह जितने स्कोरिंग मोड़ ले पाई, वह इस संख्या से 60 कम थे...
  • सारिका ने सिर्फ 15 गलतियां की थीं...
  • सुमनलता ने अपनी कार पर लिखी संख्या की तुलना में 153 स्कोरिंग मोड़ अधिक लिए...
  • स्टेज पर बीचोंबीच खड़ी ड्राइवर ने 138 गलतियां की थीं, नीली (ब्लू) कार दौड़ाई थी, और कुल 375 स्कोरिंग मोड़ लिए थे...
  • लाल (रेड) कार की ड्राइवर ने सारिका की तुलना में 75 गलतियां अधिक की थीं, और वह स्टेज पर नीली (ब्लू) कार की ड्राइवर की बगल में नहीं खड़ी थी...
  • रुपहले (सिल्वर) रंग की कार की ड्राइवर ने स्टेज पर अपनी बाईं ओर खड़ी ड्राइवर की तुलना में 90 गलतियां अधिक की थीं...
  • स्टेज पर सबसे दाईं ओर खड़ी ड्राइवर ने सुमनलता की तुलना में 111 गलतियां कम की थीं, और उसकी कार पर लिखी संख्या 120 थी...
  • वह ड्राइवर; जो कुल मिलाकर 138 गलतियां करने वाली ड्राइवर के साथ खड़ी थी, परन्तु उस ड्राइवर के साथ नहीं खड़ी थी, जिसकी कार पर लिखी संख्या 180 थी; ने पीले रंग की कार दौड़ाई थी, 288 स्कोरिंग मोड़ लिए थे, और उसकी कार पर लिखी संख्या स्कोरिंग मोड़ों की संख्या की आधी थी...
अब क्या आप लोग मुझे बता पाएंगे, किस लड़की ने रेस में कौन-सा स्थान हासिल किया, स्टेज पर वे किस क्रम में खड़ी थीं (बाएं से दाएं), प्रत्येक की कार का रंग और उस पर लिखी संख्या क्या थी, प्रत्येक ने कितने स्कोरिंग मोड़ लिए, कितनी गलतियां कीं, और इस आधार पर प्रत्येक ने कितने-कितने अंक हासिल किए...?

Now, the same riddle in English…

Special Note: Since last few days, I am creating the riddles from my old riddles only, and I always try that they pose a good challenge, as a new riddles does... So, I request you all to please let me know if I have been successful in that...

Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...


Recently, I went to watch a car racing event where only female drivers participated…

Five drivers reached the final round, and they were given marks, on the basis of the difference between errors they made, and the scoring turns they managed to take during the race…

It meant, the organisers deduct the number of errors each driver made, from the number of scoring turns she managed to take during the race, and the higher the difference, the higher the driver's marks were…

All the five girls were called on the stage, made to stand in a line, and were given the prizes…

  • Akanksha managed to take 225 scoring turns and the number on her car was 195...
  • Jahnavi drove the Green car and managed to take 120 scoring turns more than Sumanlata could…
  • Megha, who was on the far left, had 180 written on her car, and managed to take 60 scoring turns fewer than this number…
  • Sarika made only 15 errors…
  • Sumanlata managed to take 153 scoring turns more than the number on her car…
  • The driver in the centre made 138 errors, drove the Blue car and managed to take 375 scoring turns…
  • The driver of the Red car, made 75 errors more than Sarika and was not standing on the stage next to the driver of the Blue car…
  • The driver of the Silver car, made 90 more errors than the driver on her left…
  • The driver, standing on the far right corner, made 111 fewer errors than Sumanlata, and the number on her car was 120…
  • The driver; who was next to the driver, who made 138 errors, but not next to the driver, who had the number 180 on her car; drove the Yellow car, managed to take 288 scoring turns, and the number on her car was half the scoring turns…
Now, can you guys tell me the positions in the race of all the five drivers, their standing position on the stage (from Left to Right), the colour of their cars, the numbers on their cars, the number of scoring turns each of them managed to take, the number of errors each of them made, and the marks each of them scored...?

Wednesday, April 17, 2013

चोरी की गिन्नियों का बंटवारा... (Division of stolen gold coins...)

इसी ब्लॉग के जरिये बने मेरे मित्र प्रकाश गोविन्द के फेसबुक स्टेटस से ली गई है यह पहेली... हालांकि इससे मिलती-जुलती कुछ पहेलियां पहले से विवेकरस्तोगी.कॉम पर उपलब्ध हैं, परन्तु इतना तो आप सभी मानेंगे, कि पहेलियां हर बार, हर रूप में नई जैसा आनन्द देती हैं... सो, मज़ा लीजिए और हल कीजिए... 

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

 
सात चोरों ने राजमहल में घुसकर चोरी की और सोने की गिन्नियों से भरी थैली लेकर भाग निकले...

सैनिकों से बचते-बचाते सबसे पहले दो चोर अपने अड्डे पर पहुंचे, और मन में बेईमानी आ गई... सोचा, हम दोनों ही बांट लेते हैं, सो, गिन्नियां निकालकर दो हिस्सों में बांटने की कोशिश की, लेकिन एक गिन्नी बच गई...

इतनी ही देर में तीसरा चोर भी भागते-भागते पहुंचा और तुरन्त भांप गया, क्या चल रहा है... सो बोला, मेरा हिस्सा भी बांटो, वरना पोल खोल दूंगा... अब गिन्नियों को तीन हिस्सों में बांटा गया, लेकिन इस बार भी एक गिन्नी बच गई...

इसी दौरान चौथा चोर भी पहुंचा और बाकी साथियों की तरह गिन्नियों को चार हिस्सों में बांटे जाने की फरमाइश कर डाली, लेकिन हाय रे भाग्य... इस बार भी एक गिन्नी बच गई...

इसी तरह पांचवें के आने पर जब पांच हिस्से किए गए, तब भी आश्चर्यजनक रूप से एक गिन्नी बची, और उन सबकी हैरानी का कोई छोर न रहा, जब छठे साथी के पहुंचने पर उन्होंने गिन्नियों के छह हिस्से किए और तब भी एक गिन्नी बच गई...

आखिरकार, सातवां चोर भी अड्डे पर पहुंच गया, और सात हिस्सों में बांटने पर गिन्नियां पूरी-पूरी बंट गईं...

अब आप लोग मुझे बताइए, थैली में कम से कम कितनी गिन्नियां थीं...?

Now, the same riddle in English...

I have copied this riddle from the Facebook status of my friend Prakash Govind...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A group of seven thieves burgled the king's palace, and managed to steal a bag full of gold coins...

Two of the thieves ran faster, and reached their den before their accomplices, and thought of sharing the coins between themselves... But when they tried to divide the total coins into two parts, one coin remained...

In the meanwhile, the third thief reached there, and understood immediately what's happening... He asked to divide the loot into three parts, and when they tried doing that, one coin remained this time too...

Fourth thief also arrived, and demanded the same, but unfortunately, when they divided the coins in four parts, one coin remained this time too...

Very surprisingly, they tried dividing the coins into five parts, when the fifth of their partner reached to the den, and into six parts, when the sixth one came, but both the times, one coin remained...

At last, the seventh thief came, and divided gold coins into seven parts, and lo, coins were equally divided...

Now, can you guys tell me, at least how many gold coins were there in the bag...?