Monday, September 6, 2010

प्रौढ़ शिक्षा अभियान और पिकनिक... (Educational campaign and Picnic...)

कुछ साथियों और मित्रों की फरमाइश पर कुछ आसान प्रश्न भी डाल रहा हूं...
As requested by a few of my friends and colleagues, am putting a few of easy ones...


विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं जब पिछली बार बरेली गया तो मेरी पत्नी ने बताया कि उन्हें 'प्रौढ़ शिक्षा अभियान' के अंतर्गत आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दूरदराज के एक गांव में जाना है...

मैं और हमारे बच्चे छुट्टी का दिन उनके बिना नहीं बिताना चाहते थे, सो, हमने उनके साथ चलने का फैसला किया...

हमने कार निकाली, और चल दिए सैकड़ों किलोमीटर दूर उस गांव की ओर...

हम लोगों ने तय किया कि इस यात्रा को पिकनिक मानकर चलेंगे, और हर घंटे-दो घंटे के बाद कोल्ड ड्रिंक तथा स्नैक्स वगैरह के लिए रुकते रहेंगे...
  • पहली बार हम उस वक्त रुके, जब हमने कुल दूरी का एक-चौथाई हिस्सा तय कर लिया था...
  • हमने दूसरी बार कोल्ड ड्रिंक तब पी, जब हम बची हुई दूरी का आधा हिस्सा पार कर चुके थे...
  • तीसरी बार कार को तब रोका गया, जब बची हुई दूरी का तीन-चौथाई हिस्सा पार चुके थे...
  • चौथी बार नाश्ता तब किया गया, जब हमने बची हुई दूरी का एक-तिहाई हिस्सा और पार कर लिया...
  • वहां ढाबे पर मौजूद लोगों से बातचीत में पता चला कि अब हमारी मंज़िल कुल 21 किलोमीटर दूर रह गई है, सो, वहां से कुल 20 मिनट में हम इच्छित गांव तक पहुंच गए...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, वह गांव बरेली में हमारे घर से कुल कितनी दूरी पर था...? 

इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
सार्थक के साथ सुबह की सैर...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

During my last visit to Bareilly, my wife told me that she has to attend an 'Education to Adults' programme in a remote distant village...

I and kids did not want to spend the weekend without her, so, we decided to go with her...

We took our car, and started our journey to that village that was hundreds of kilometers away...

We treated this journey as a picnic, and stopped after every couple of hours for cold drinks and snacks...
  • We stopped for the first time, when we had travelled one-quarter of the distance...
  • We had the second cold drink after we had travelled half of the remaining distance...
  • The third halt came after we had driven the three-quarters of the remaining distance...
  • The fourth snack halt was taken after we had travelled one-third of the remaining distance...
  • And while talking to the people at the Dhaba, we found that the village is only 21 kilometers away, and it took us only 20 minutes to reach there...
Now, can you guys tell me, how far is the village from our home in Bareilly...?

If you guys want to solve some more similar riddles, please Click Here...
Morning walk with Saarthak...

4 comments:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. तुम्हारा जवाब बिल्कुल सही है, वन्दना... बधाई... :-)

    ReplyDelete