Friday, September 10, 2010

व्यापार मेले में कारों का सेल्समैन... (Car salesman in the trade fair...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

मानस मित्तल नई दिल्ली के एक मारुति कार शोरूम में सेल्समैन था...

भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दौरान उन्होंने एक स्टॉल लगाया, और अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए एक बेहद आकर्षक योजना की घोषणा की, जिसकी बदौलत उनकी कई कारें बिकीं...

मानस भी उस योजना की बदौलत पांच दिन में पांच कारें बेचने में कामयाब रहा, लेकिन पांचों दिन उसने अलग-अलग मॉडल बेचा...

सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि उसका प्रत्येक ग्राहक अलग शहर से आया था, और किन्हीं भी दो ग्राहकों का पेशा एक जैसा नहीं था... 

अब मैं आप लोगों को कुछ जानकारी दूंगा, जिसके जरिये आप लोगों को बताना है, मानस ने किस तारीख को कौन-सा मॉडल किस शहर से आए व्यक्ति को बेचा, और प्रत्येक ग्राहक का पेशा क्या था... वैसे मानस ने पहली कार 15 नवंबर को बेची थी...
  1. तीन लगातार दिनों की, पहले से बाद के क्रम में, बिक्री के बारे में जान लें - मानस ने ज़ेन एस्टिलो बेची; मानस ने चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट को कार बेची; मानस ने लखनऊ से आए व्यक्ति को कार बेची...
  2. मानस ने नई दिल्ली में रहने वाले व्यक्ति को कार बेचने से पहले उस व्यक्ति को कार बेची थी, जो पेशे से कंपनी सेक्रेटरी था...
  3. मानस ने पत्रकार को कार बेचने से पहले मुंबई से आए शख्स को कार बेची थी, और उससे भी पहले वह ओमनी बेच चुका था...
  4. चंडीगढ़ से आया ग्राहक पेशे से इंजीनियर नहीं था...
  5. मानस ने नई दिल्ली में रहने वाले ग्राहक को रिट्ज़ नहीं बेची थी, और उसने ज़ेन एस्टिलो उस शख्स को नहीं बेची थी, जो पेशे से कंपनी सेक्रेटरी था...
  6. मानस ने जिस पत्रकार को कार बेची थी, वह लखनऊ से नहीं आया था...
  7. जिस दिन मानस ने एक राजनीतिज्ञ को कार बेची थी, उससे ठीक दो दिन पहले वह ऑल्टो बेच चुका था...
सो, तारीखें हुईं : 15, 16, 17, 18 और 19 नवंबर...
मॉडल बिके : ओमनी, ऑल्टो, स्विफ्ट, रिट्ज़ और ज़ेन एस्टिलो...
ग्राहकों के गृहनगर थे : लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और नई दिल्ली...
और ग्राहकों के पेशे थे : राजनीतिज्ञ, पत्रकार, इंजीनियर, कंपनी सेक्रेटरी और चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट...


Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Maanas Mittal was a salesman at a Maruti car showroom in New Delhi...

To increase the sales of their cars, they announced a special and very attractive discount scheme, during the India International trade fair, where they opened a stall, and sold many cars...

Maanas too, sold five cars in five days, but he could only sell a different model each day...

The most interesting part of these deals was: Each of his customer was from a different city, and no two of the customers were in the same profession... 

Now, I am going to give you some information, by which you will have to find out, on which date Maanas sold which model to which guy, and the city he came from... By the way, he sold his first car on November 15th...
  1. The details of three consecutive days' sales are, in order from first to last, Maanas sold a Zen Estilo, Maanas sold a car to a Chartered Accountant, Maanas sold a car to the customer from Lucknow...
  2. Maanas sold a car to the Company Secretary before he sold a car to the guy from New Delhi...
  3. He sold an Omni before he sold a car to the guy from Mumbai, which was before he sold a car to the Journalist...
  4. The customer who came from Chandigarh was not an Engineer by profession...
  5. Maanas did not sell Ritz to the guy from New Delhi, and he did not sell Zen Estilo to the Company Secretary...
  6. The Journalist, Maanas sold the car to, was not from Lucknow...
  7. The Alto was sold exactly two days before Maanas sold a car to the Politician...
So, the dates were: November 15th, November 16th, November 17th, November 18th, November 19th...
Models sold were: Omni, Alto, Swift, Ritz, Zen Estilo...
The customers were from: Lucknow, Mumbai, Ahmedabad, Chandigarh, New Delhi...
And the customers' professions were: Politician, Journalist, Engineer, Company Secretary, Chartered Accountant...

7 comments:

  1. 15 नवंबर--- ओमनी---- अहमदाबाद ---इंजीनियर
    16 नवंबर--- ऑल्टो ----- मुंबई ----- कंपनी सेक्रेटरी
    17 नवंबर--- ज़ेन एस्टिलो---नई दिल्ली --पत्रकार
    18 नवंबर--- स्विफ्ट ----- चंडीगढ़ ----चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट
    19 नवंबर--- रिट्ज़ ----- लखनऊ----राजनीतिज्ञ

    देखिये विवेक भाई
    जवाब सही है की नहीं ?

    ReplyDelete
  2. आज चूक गए आप, प्रकाश भाई...

    ReplyDelete
  3. क्या कह रहे हैं आप विवेक भाई
    हर एक प्वाईंट को मैंने दस बार चेक किया है
    कौन सा प्वाईंट गलत है
    जरा बताएं तो

    आप कृपया ठीक से चेक करें

    ReplyDelete
  4. यदि राजनीतिज्ञ को कार 19 तारीख को बेची गई थी, तो सातवीं शर्त के अनुसार ऑल्टो 17 को बिकनी चाहिए थी, जबकि आपने उसे 16 को बिकवाया है...

    ReplyDelete
  5. क्या विवेक भाई
    धत्त तेरी की
    ऐसी चीजें मुझे बहुत परेशान करती हैं
    इस प्वाईंट पर मैं पहले ही अटका हुआ था कि आखिर दो दिन पहले का मतलब आखिर हुआ क्या ???
    तो मैंने सोचा कि 19 तारीख तो है ही ...अब दो दिन पहले का मतलब हुआ 18 और 17 के पहले यानी 16 तारीख :))

    -
    -
    आखिर मेरी बेवकूफी यहाँ भी आड़े आ ही गयी
    पहले पता होता तो यह गलती काहे होती गुरुदेव ?
    -
    -
    सवाल की शब्दावली कुछ ऐसी होनी चाहिए जिसे मुझ जैसे कम पढ़े-लिखे वाले लोग भी सहजता से पढ़ सकें
    खैर
    देखता हूँ फिर से इसको

    ReplyDelete
  6. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  7. बधाई, प्रकाश भाई... इस बार जवाब बिल्कुल सही है... :-)

    ReplyDelete