Monday, September 13, 2010

मेले में घोंघों की दौड़... (The snail race at the fair...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

मैं और मेरा बेटा सार्थक मेला घूमने गए थे, जिसकी विशेषता थी, अन्यत्र कहीं भी अनुपलब्ध घोंघा दौड़, और उसे देखने की इच्छा सार्थक ने जताई...

मैं उस दौड़ को दोबारा देखने का कतई इच्छुक नहीं था, सो, मैंने सार्थक को टिकट दिलवाया और वह अंदर चला गया...

जब वह दौड़ देखकर बाहर लौटा, मैंने पूछा, "घोंघे सचमुच भागे भी...?"

सार्थक ने उत्तेजित स्वर में कहा, "हां पापा, चारों घोंघे भागे... संचालकों ने प्रत्येक घोंघे द्वारा तय की गई दूरी की घोषणा भी की, इसलिए मुझे मालूम है कि वे चारों मिलकर 7.11 मीटर भागे..."

अब चूंकि मैं जानता था कि बिना काग़ज़-कलम के हिसाब करने में सार्थक ज़रा कमज़ोर है, मैंने पूछा, "संचालकों ने प्रत्येक घोंघे द्वारा तय की गई अलग-अलग दूरी बताई होगी, तो तूने कुल दूरी का हिसाब कैसे लगाया...?"

सार्थक ने जवाब दिया, "मैंने चारों दूरियों को आपस में गुणा कर दिया, और जवाब 7.11 आ गया..."

मैंने कहा, "बेवकूफ, तुझे सही जवाब पाने के लिए उन दूरियों को आपस में गुणा नहीं, जमा करना चाहिए था..."

सार्थक फिर मुस्कुराया, और बोला, "आज मैंने वह भी किया था, और जवाब उससे भी यही आया..."

उसके बाद उसने मुझे चारों दूरियां बताईं, और हिसाब लगाने पर मैंने पाया, सार्थक बिल्कुल सही कह रहा था...

अब क्या आप लोग मुझे वे चारों दूरियां बता सकेंगे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

I and my son Saarthak went to a fair, where he wanted to watch the unique snail race, about which he had heard a lot about from me...

I was not, at all, interested in it, so, I bought Saarthak a ticket and he went inside the tent to witness the snails racing with each other...

When he came out, I asked, "Did the snails really race...?"

Saarthak said excitingly, "Yes Papa, all four of them... The organisers of the race announced the distance covered by each snail, so I know, they ran 7.11 metres in total..."

Knowing that he is not very good at calculation without paper & pen, I asked him, "The organisers must have announced the distances of individual snails, how did you calculate the total distance...?"

He said, "I just multiplied all the four distances with each other, and got 7.11..."

I said, "You fool, you should have added the distances instead..."

Saarthak smiled again, "I did that too, Papa, but the result was the same..."

He then told me the four distances, and found after calculating that Saarthak was absolutely right...

Now, can you guys tell me the four distances...?

2 comments:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. जवाब बिल्कुल सही है, प्रकाश भाई... बहुत-बहुत बधाई...

    ReplyDelete