Tuesday, September 14, 2010

बच्चों के कपड़ों पर डिस्काउंट... (Discount on kids' dresses...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं और मेरी पत्नी हेमा बच्चों के लिए कपड़े खरीदने एक दुकान में गए...

त्योहारों के दिन चल रहे थे, सो, उन लोगों ने एक डिस्काउंट स्कीम लागू कर रखी थी...

उस स्कीम के तहत ग्राहक को खर्च किए गए प्रत्येक पूरे 100 रुपये के बदले अगली खरीद पर आधा प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाता था...

इसका अर्थ यह था कि यदि हम लोग 1200 रुपये की कोई पोशाक खरीद लेते, तो अगली पोशाक पर हमें 6 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता; परंतु यदि वह पोशाक 1199 रुपये की होती, तो अगली पोशाक पर सिर्फ 5.5 प्रतिशत का ही डिस्काउंट मिलता...

इस स्कीम का अच्छा पहलू यह था कि हम जितनी बार चाहें, खरीदारी कर सकते थे...

इसका अर्थ यह था, यदि हम तीन पोशाक खरीदना चाहते, और हमें महसूस होता कि उनमें से किसी एक को पहले खरीद लेने से बाकी पर अधिकतम डिस्काउंट मिलेगा, तो हम उन्हें दो अलग-अलग खरीद के तौर पर, या चाहें तो तीन अलग-अलग खरीद के तौर पर खरीद सकते थे...

सो, मैंने और हेमा ने वहां सात पोशाकें पसंद कीं, जिनकी कीमत क्रमशः 1150 रुपये, 1200 रुपये, 1200 रुपये, 1250 रुपये, 1300 रुपये, 1300 रुपये, और 1450 रुपये थी...

अब क्या आप लोग हमें बता सकेंगे, किस तरीके से खरीदारी करने पर हमें सबसे ज़्यादा फायदा होगा...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I and my wife Hema went to a kids' store, to buy some dresses for them...

It was festive season, and they were running a special discount scheme...

In that scheme, the customer gets a 0.5 per cent discount on every complete Rupees 100, he spends, on the next purchase...

This meant, if we buy one dress for Rupees 1200, we will get 6 per cent discount on the next one; but if we buy that dress for Rupees 1199, we will get only 5.5 per cent discount on the next one...

And the best part was, we were allowed to make as many purchases as we wanted...

It meant, if we want to buy three dresses, and we feel that buying a certain one first will get us the biggest discount on the rest, we could buy them as two purchases, or even three different purchases...

So, I and Hema chose seven dresses, costing Rupees 1150, Rupees 1200, Rupees 1200, Rupees 1250, Rupees 1300, Rupees 1300, and Rupees 1450...

Now, can you guys tell us, in which way should we make the purchases to get them at the cheapest price...?

6 comments:

  1. आपका पोस्ट सराहनीय है. बधाई

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद, अशोक जी... :-)

    ReplyDelete
  3. पहले आप 1450+1300+1150 का बिल बनवाइए जो आप को 19.5% डिस्काउंट दिलवाएगा. फिर 1300+1250+1200+1200 = 4950 पर 19.5% डिस्काउंट लेकर आपको कुल लागत 7884.75 (मेरे हिसाब से minimum) चुकानी पड़ेगी. क्या में सही हूँ या मुझे खरीददारी में नहीं जाना चाहिए.

    ReplyDelete
  4. मैं इससे भी ज़्यादा डिस्काउंट ले पाया हूं, दीपेश, सो, तुम्हारा जवाब सही नहीं मान सकता... कृपया एक बार फिर प्रयास करो, दोस्त... :-)

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  6. इस बार बिल्कुल सही हो, दीपेश... बधाई...

    और हां, हमेशा याद रखना, पत्नी के साथ रहने पर सदा ही ज़्यादा रियायत मिलती है... :-)

    ReplyDelete