Thursday, March 4, 2010

नहीं मिला हेमा के लिए जन्मदिन का तोहफा... (Could not find the desired present for Hema...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरी पत्नी हेमा अगले माह 33 वर्ष की होने वाली है, सो, मैंने सोचा कि सोने की चेनों (ज़ंजीरों) का एक जोड़ा, जिनका कुल वज़न 33 ग्राम हो, उसे तोहफे में दूं...

मैंने अपने सुनार के पास जाकर उसे अपनी ज़रूरत बताई, तो उसने मुझे पांच चेनें (ज़ंजीरें) दिखाईं...

उसने सभी संभव जोड़ों को अपनी तराज़ू में तोला, ताकि कुल 33 ग्राम वज़न वाली दो चेनों (ज़ंजीरों) का जोड़ा मुझे दे सके...

लेकिन सभी संभव जोड़ों से जो वज़न हमें मिले, वे थे - 20, 24, 30, 35, 36, 40, 41, 45 और 51 ग्राम...

सो, मैं हेमा के लिए चेनें (ज़ंजीरें) नहीं खरीद पाया...

लेकिन क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, उन पांचों चेनों (ज़ंजीरों) का वज़न क्या-क्या था, जो सुनार ने मुझे दिखाई थीं...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

My wife Hema is going to be 33 next month, so, I wanted to present her with a couple of gold chain weighing exactly 33 grams together...

When I visited my jeweller, I told him my requirement, and he showed me five chains...

He put all possible pair of chains on the scale to find the two, weighing exactly 33 grams together...

However, every possible combination of two chains gave only following weights: 20, 24, 30, 35, 36, 40, 41, 45 and 51 grams...

So, I couldn’t buy the chains...

However, can you find the weight of each of the five chains...?

4 comments: