Tuesday, January 5, 2010

बादशाह अकबर के ज़माने की गिन्नियां... (Mughal-e-Azam's gold coins...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

बादशाह अकबर के ज़माने की 120 सोने की गिन्नियां फर्श पर फैलाकर रखी गई हैं...

इन गिन्नियों के एक तरफ बादशाह की सूरत (Heads) गढ़ी हुई है, और दूसरी तरफ 'मुग़ल-ए-आज़म' (Tails) लिखा है...

गिरी हुई गिन्नियों में से 24 में बादशाह की सूरत (Heads) वाला हिस्सा ऊपर है, जबकि 96 गिन्नियां 'मुग़ल-ए-आज़म' वाली साइड (Tails) से रखी हैं...

अब आपको इन गिन्नियों को दो हिस्सों (ढेरियों) में बांटना है, जिनमें से प्रत्येक में बराबर संख्या में Heads वाला हिस्सा ऊपर हो...

शर्तें हैं...
  • आपकी आंखों पर पट्टी बंधी है, और आप कुछ देख नहीं सकते...
  • आप छूकर भी Heads और Tails में अंतर महसूस नहीं कर सकते...
  • आपको कितने भी सिक्कों को पलट देने की अनुमति है...
  • और हां, ज़रूरी नहीं है कि दोनों हिस्सों (ढेरियों) में बराबर संख्या में गिन्नियां हों...
Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

There are 120 gold coins from the Mughal emperor Akbar's regime displayed...

The coins have emperor's face engraved on one side (Heads), and 'Mughal-e-Azam' written on the other (Tails)...

Now, 24 of the gold coins are Heads and the rest are tails...

You have to divide these gold coins into two groups, in such a way that the number of Heads (upwards) is the same in both groups...

Rules are as follows...
  • You are blindfolded, and you can not see...
  • You can not feel the difference between Heads and Tails...
  • You are allowed to turn over as many coins as you like...
  • And yes, the groups do not have to have the same number of coins in them...

8 comments:

  1. 60-60 की दो ढेरियां बना देंगें
    दोनों में हेड और टेल तो बराबर ही आयेंगें

    ReplyDelete
  2. ऐसा किस प्रकार संभव है, अन्तर भाई... मान लीजिए, सिर्फ एक कोने के 24 सिक्के Heads की स्थिति में हैं, और आपने दूसरे कोने से 60 सिक्के उठाकर दूसरी ढेरी बना देते हैं... याद रहे, आपकी आंखों पर पट्टी बंधी है, और आप देख नहीं सकते...

    ReplyDelete
  3. विवेक भाई आपने जैसा कि कहा - 'गिन्नियों को दो हिस्सों (ढेरियों) में बांटना है, जिनमें से प्रत्येक में बराबर संख्या में Heads वाला हिस्सा ऊपर हो...'

    सबसे पहले हमने 96 गिन्नियों वाले ढेर में से 60 गिन्नियां अलग करके 24 head वाले ढेर के साथ रख दीं

    अब एक तरह 24 head और 60 tail वाली गिन्नियां हो गयीं
    और दूसरी तरफ 36 गिन्नियां tail वाली हो गयीं !
    अब हमने tail वाली 36 गिन्नियां दो भागों में बाँट दीं - 12 गिन्नी और 24 गिन्नी
    यानी अब दो ढेर हो गए :
    पहला ढेर - 24 head वाली और 60 tail वाली गिन्नियां
    दूसरा ढेर - 12 tail वाली गिन्नी और 24 tail वाली गिन्नी

    अब हमने 24 tail वाली गिन्नियों को पलट दिया
    दोनों ढेर में बराबर 24 -24 हेड वाली गिन्नियां
    एक ढेर 84 गिन्नियों का और दूसरा ढेर है 36 गिन्नियों का !

    ReplyDelete
  4. प्रकाश भाई... जवाब सही नहीं है... संभवतः सवाल समझने में गलती हुई है आपसे... पहले से दो ढेरी नहीं बनी हुई हैं, और सभी 120 गिन्नियां एक ही ढेर में हैं, जिनमें से 24 गिन्नियां Heads की तरफ से ऊपर हैं...

    सो, इस तरह आप यह नहीं जान सकते, कि कौन-सी गिन्नियां Heads की तरफ से ऊपर हैं, और कौन-सी Tails की तरफ से...

    एक बार फिर कोशिश करें... शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  6. Bingo, Prakash Bhai... Is baar baazi maar le gaye aap... Badhaai...

    ReplyDelete
  7. सिर्फ इतना ही कहूंगा, वन्दना... लॉकर वाली पहेली जैसी नहीं है यह... :-)

    ReplyDelete