Friday, January 8, 2010

समाचारपत्र का कार्यालय... (Newspaper's office...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

गिरीश सहित तीन पुरुष, तथा स्वाति सहित तीन महिलाएं एक समाचारपत्र के कार्यालय में एक पंक्ति में खड़े हैं...

सभी छह लोगों को उस कार्यालय में दो-दो काम करने हैं...

(ध्यान रहे - 'व्यक्ति' अथवा 'शख्स' शब्द का प्रयोग पुरुष अथवा महिला दोनों के लिए किया गया है...)
  • पंक्ति में पहला शख्स एक महिला है...
  • कार्तिक प्रकाशन के लिए एक आलेख जमा कराने आया है...
  • लोहिया कतार में पसरीचा के एकदम आगे है, और या तो दोनों ही पुरुष हैं, या दोनों ही महिलाएं हैं...
  • गिरीश उस व्यक्ति से दो स्थान आगे है, जो एक प्रकाशित आलेख की एवज में चेक लेने के लिए यहां मौजूद है...
  • कौल - जिसका लिंग (gender) रहेजा के विपरीत है - वह व्यक्ति नहीं है, जो आलेख प्रकाशित करने के बदले रिश्वत मांगने वाले रिपोर्टर की शिकायत करने के लिए यहां मौजूद है...
  • पंक्ति में खड़े छह लोगों का परिचय इस प्रकार है (लेकिन ज़रूरी नहीं कि क्रम भी यही हो) - अमिताभ, दिव्या, वैवाहिक विज्ञापन देने के लिए पहुंचा शख्स, अख़बार का भुगतान करने पहुंचा शख्स, मोर्ग में जाकर पुराना अंक देखने की ख्वाहिश रखने वाला शख्स, और पंक्ति में दूसरे स्थान पर खड़ा शख्स...
  • पंक्ति के अंत में खड़े दो लोगों को जो चार काम करने हैं, वे इस प्रकार हैं (लेकिन ज़रूरी नहीं कि क्रम भी यही हो) - उसी कार्यालय में कार्यरत अपने पति या पत्नी से मुलाकात करना, अख़बार का भुगतान करना, नौकरी के लिए आवेदन पत्र देना, तथा आलेख प्रकाशित करने के बदले रिश्वत मांगने वाले रिपोर्टर की शिकायत करना...
  • उसी कार्यालय में कार्यरत अपने पति या पत्नी से मुलाकात करने का तमन्नाई शख्स पंक्ति में अपने ही लिंग (gender) के शख्स के बिल्कुल पीछे है...
  • मानसी पंक्ति में उस व्यक्ति के एकदम पीछे है, जो वहां साक्षात्कार देने के लिए मौजूद है...
  • मोर्ग में जाकर पुराना अंक देखने की ख्वाहिश रखने वाला शख्स पंक्ति में उस शख्स से दो स्थान आगे या पीछे है, जो संपादक से मुलाकात का तमन्नाई है...
  • अमिताभ पंक्ति में उस व्यक्ति से दो स्थान पीछे नहीं है, जो एक विज्ञापन के जवाब में पोस्टबॉक्स के जरिये पहुंचे खत लेने के लिए मौजूद है...
  • तलवार पंक्ति में उस व्यक्ति से दो स्थान आगे है, जो नौकरी के लिए आवेदन पत्र देने पहुंचा है...
  • कौल पंक्ति में उस शख्स के आगे नहीं है, जो वहां प्रेस विज्ञप्ति देने के लिए मौजूद है...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, पंक्ति में खड़े लोगों का सही क्रम क्या है, उनके पूरे नाम (जातिनाम अथवा Surname सहित) क्या हैं (अरे हां, भूल गया था... एक जातिनाम लोढा है), और प्रत्येक को उस समाचारपत्र के कार्यालय में कौन-कौन-से दो कार्य करने थे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Three men, including Girish; and three woman, including Swati are in a queue at a newspaper's office...

Each one of them has two different pieces of business to conduct...
  • The first person in the queue is a woman...
  • Kartik wants to submit an article to be published...
  • Lohia is just ahead of Pasricha who is the same sex as Lohia...
  • Girish is two places ahead of the person who wants to collect a cheque for the published article...
  • Kaul - who is the opposite sex than Raheja - isn't the person who wanted to complain about the reporter who is asking for money to publish an article...
  • The six people, not necessarily in the same order are - Amitabh, Divya, the person who wants to give a matrimony advertisement, the one who wants to make a payment for the already received copies of the newspaper, the one who wants to check an old edition in the morgue, and the second person in the line...
  • The four tasks of the last two people in queue, not necessarily in the same order are - meeting his or her spouse, who works for the newspaper; making a payment for the already received copies of the newspaper; submitting a job application; and complaining about the reporter who is asking for money to publish an article...
  • The person who wants to meet his or her spouse, who works for the newspaper is just behind a person of the same sex...
  • Mansi is just behind a person who has come to face an interview...
  • The person who wants to check an old edition in the morgue is either two places ahead of or two places behind the one who wants to meet the Editor...
  • Amitabh isn't two places behind the who wants to pick up Postbox Letters in response to an already published advertisement...
  • Talwar is two places ahead of the person who wants to submit a job application...
  • Kaul isn't ahead of the person who wants to give a Press release...
Can you figure out where each person is in the queue, his or her full name (one surname is Lodha) and the two things he or she wants to accomplish...?

8 comments:

  1. प्रकाश गोविन्द भाई... यह पहेली मैं कल सुबह छापने का विचार कर रहा था, लेकिन खास आपके लिए आज ही छाप दी है, ताकि Weekend शुरू करने के लिए पहले से कार्यक्रम बना सकें... मुझे लगता है, कि आप भी इसे पूरा weekend खर्च किए बिना हल न कर पाएंगे, परंतु यदि पहले ऐसा हो जाए, तो मुझे ही सबसे ज़्यादा खुशी भी होगी... शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  2. क्या विवेक भाई
    आप इसको पहेली कहते हैं ???????????
    तौबा ... तौबा .... तौबा
    आज वैसे ही आपकी पहेलियों से दिमाग हिला हुआ है
    ऊपर से ये आपकी "महा-पहेली"

    इसको देखकर आइंसटीन वाली पहेली याद आ गयी !
    फिर भी आपकी चुनौती से भागूंगा नहीं
    लगा हुआ हूँ
    फिलहाल तो अभी सिर्फ पचास बार ध्यान से पढ़ पाया हूँ
    देखता हूँ प्रभु .............

    ReplyDelete
  3. बहुत उलझी हुयी पहेली है विवेक भाई.
    चार्ट बनाते-बनाते परेशान हो गया हूँ
    आज दिमाग का बाजा बजा दिया ........ :)

    ReplyDelete
  4. प्रकाश भाई, बहुत-बहुत शुभकामनाएं...

    I wish you a very happy weekend...

    :-)

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  6. kya hua vivek bhaayi
    galat hai jawaab
    standing kram theek nahi hai kya ?
    kya gadbad hai
    please batayen

    ReplyDelete
  7. बहुत-बहुत बधाई, प्रकाश भाई... कमाल कर दिखाया है आपने... आज ही सुबह अपने पिताजी को भी यही पहेली दी थी, और मेरे लिए चमत्कार के तौर पर सिर्फ आधे घंटे में ही उन्होंने इसका सही जवाब दे दिया...

    अब आपका कमेंट कॉपी-पेस्ट...

    "देखिये विवेक भाई क्या इतनी बेइंतिहा मगजमारी का कोई सुखद नतीजा निकला! वैसे बीसों बार चेक तो किया है! बार-बार कन्फ्यूजन होने के कारण नए सिरे से पहेली के भीतर झांकना पड़ता था... वेरी-वेरी 'काम्प्लीकेटेड'...

    विवेक भैया, जितनी जल्दी हो सके, परिणाम से अवगत करा दें... बहुत समय लग गया प्रभु... और दिमाग की तो बात ही क्या करना... अब नयी पहेली में दिमाग को पूरा आराम देने के बाद ही कूदूंगा... :)"

    ReplyDelete