Saturday, June 29, 2013

बच्चों के दोस्तों के साथ डिनर... (Dinner with kids' friends...)

विशेष नोट : पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी ही पुरानी पहेलियों को नए कलेवर में आपके पास लेकर आ रहा हूं, और मेरी कोशिश रहती है कि वे आपको नई पहेली जैसी ही चुनौती दें... सो, आप सभी से अनुरोध है कि मुझे ज़रूर बताएं कि मैं कामयाब रहा या नहीं...

नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरे परिवार के बच्चों में से तीन - समग्र, सार्थक और निष्ठा - अपने स्कूल की तैराकी और रोलर स्केटिंग की टीमों में थे, और अपने साथियों के बारे में घर पर भी ढेरों बातें करते रहते थे...

एक दिन, मैंने और मेरी पत्नी हेमा ने उनसे अपने मित्रों को रात के खाने पर बुलाने के लिए कहा, ताकि हम भी उनसे मिल सकें...

प्रत्येक बच्चे ने अपने दो-दो मित्रों को न्योता दिया, और इत्तफाक से प्रत्येक के मित्रों में से एक तैराकी टीम का साथी था, और दूसरा रोलर स्केटिंग टीम का...

भोजन के दौरान जब हमने बच्चों से अपने मित्रों का परिचय देने के लिए कहा, तो सभी के चेहरों पर शरारती मुस्कान उभर आई...

मैं अपने तजुर्बे से तुरंत भांप गया कि अब ये लोग मेरी परीक्षा लेने वाले हैं...

तभी सार्थक ने कहा, "पापा, हमारे दोस्त अपने बारे में खुद आपको बताएंगे, लेकिन उसके बाद आपको बताना होगा कि कौन-सा बच्चा आपके किस बच्चे की किस टीम का साथी है... और हां, याद रखिएगा, इनमें से तैराक कभी झूठ नहीं बोलते, और रोलर स्केटिंग करने वाले कभी सच नहीं बोलते..."

उसके बाद दोस्तों ने बोलना शुरू किया...

  • जाह्नवी ने कहा, "श्रेयस, सार्थक की टीम में है..."
  • सुहासिनी ने कहा, "अध्ययन और मैं आपके एक ही बच्चे की टीमों में नहीं हैं..."
  • अध्ययन ने कहा, "सार्थक की टीम की साथी अक्षिता रोलर स्केटिंग करती है..."
  • श्रेयस ने कहा, "स्निग्धा, जाह्नवी और सुहासिनी में से कोई भी समग्र की टीम में नहीं है..."
  • स्निग्धा ने कहा, "श्रेयस, निष्ठा की टीम में है..."
  • अक्षिता ने कहा, "ज़्यादा से ज़्यादा, जाह्नवी, स्निग्धा और सुहासिनी में से कोई एक रोलर स्केटिंग करता है..."
  • जाह्नवी ने कहा, "सुहासिनी और मैं आपके एक ही बच्चे की टीमों में हैं..."
  • स्निग्धा ने कहा, "जाह्नवी, सार्थक की टीम में है..."
मुझे तो बच्चों के सवाल का जवाब देने में ज़्यादा वक्त नहीं लगा था, और उसके बाद हमने खाना शुरू कर दिया, लेकिन क्या अब आप लोग मुझे बता सकेंगे, कौन-सा बच्चा हमारे परिवार के किस बच्चे की किस टीम का साथी था...

Now, the same riddle in English...

Special Note: Since last few days, I am creating the riddles from my old riddles only, and I always try that they pose a good challenge, as a new riddles does... So, I request you all to please let me know if I have been successful in that...

 
Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Three of the kids in my family - Samagra, Saarthak, & Nishtha - are members of the teams of Swimming and Roller Skating, in their school, and they talk a lot about their teammates at home...

One fine day, I and my wife Hema asked the kids to invite their teammates over to our place for dinner, so that we can also meet them...

Each of the kids invited two of his or her friends, and incidentally, each one of them received one friend from the swimming team, and the other from the roller skating team...

During the dinner, we asked them to introduce their friends to us, all of them smiled mischievously...

I immediately understood from my past experience, that they are going to throw a test for me now...

Saarthak said, "Papa, all of our friends are going to tell you about themselves, but you will have to tell us that who is in which team of which of your child... But remember one thing that from these guys, swimmers never lie, and roller skaters never tell a truth..."

Then the friends started...

  • Jahnavi said: "Shreyas is Saarthak's teammate..."
  • Suhasini said: "Adhyayan and I are not the friends of your same kid..."
  • Adhyayan said: "Saarthak's teammate Akshita is a roller skater..."
  • Shreyas said: "None of Snigdha, Jahnavi and Suhasini is Samagra's teammate..."
  • Snigdha said: "Shreyas is Nishtha's teammate..."
  • Akshita said: "At most, one of Jahnavi, Snigdha and Suhasini is a roller skater..."
  • Jahnavi said: "Suhasini and I are friends of your same kid..."
  • Snigdha said: "Jahnavi is Saarthak's teammate..."
It did not take me very long to tell the kids what they asked, and after that we had the dinner, but now, can you guys tell me, which guest of ours was the mate in which team of which of the kid of our family...

Friday, May 31, 2013

पुत्री के सबसे काबिल एकल-अभिभावक प्रतियोगिता... (Most Efficient Single Parent of Girl Child Contest...)

विशेष नोट : पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी ही पुरानी पहेलियों को नए कलेवर में आपके पास लेकर आ रहा हूं, और मेरी कोशिश रहती है कि वे आपको नई पहेली जैसी ही चुनौती दें... सो, आप सभी से अनुरोध है कि मुझे ज़रूर बताएं कि मैं कामयाब रहा या नहीं... 

नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

हाल ही में मुझे 'पुत्री के सबसे काबिल एकल-अभिभावक' प्रतियोगिता में निर्णायक बनने का अवसर मिला, और आयोजकों ने शीर्ष छह एकल-अभिभावकों को पुरस्कृत किया...

  • इत्तफाक से सभी छह विजेताओं की दो-दो पुत्रियां थीं, और उनमें से एक का जातिनाम गोयल था...
  • विजेताओं में सुनयना सहित तीन माताएं शामिल थीं, और शेष तीन पिता थे...
  • जिन छह एकल-अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया, वे थे - रोहित, शिवांगी, फाल्गुनी का अभिभावक, चित्रा का अभिभावक, छवि का अभिभावक, तथा प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा अभिभावक; परन्तु यह आवश्यक नहीं है कि उनका क्रम भी यही रहा हो...
  • प्रतियोगिता में पांचवें तथा छठे स्थान पर रहे अभिभावकों को चारों पुत्रियों के नाम इंद्राणी, दिव्या, चित्रा तथा इशिका थे, परन्तु यह आवश्यक नहीं है कि उनका क्रम भी यही हो...
  • रूपिका के पिता का नाम प्रथम था...
  • मंच पर बंसल तथा दिव्या के अभिभावक के बीच एक और अभिभावक था...
  • सुकन्या मंच पर रूपाली के अभिभावक के बाद खड़ी थीं...
  • रोहित मंच पर उत्प्रेरणा के अभिभावक के दो स्थान बाद नहीं खड़ा था...
  • मंच पर अध्ययन तथा पार्वती के अभिभावक के बीच एक और अभिभावक था...
  • इंद्राणी का अभिभावक मंच पर अपने ही लिंग (gender) के अभिभावक के तुरन्त बाद खड़ा था...
  • छवि का अभिभावक या तो भावना के अभिभावक से दो स्थान पहले था, या दो स्थान बाद...
  • गर्ग नामक अभिभावक पल्लवी के अभिभावक से पहले नहीं खड़ा था...
  • मित्तल अपने ही लिंग (gender) के उस अभिभावक से ठीक पहले खड़ा था, जिसका जातिनाम अग्रवाल था...
  • प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाला अभिभावक पिता नहीं था...
  • गर्ग - जो गुप्ता के लिंग (gender) का नहीं था - इशिका का अभिभावक नहीं था...
अब क्या आप लोग मुझे सभी छह अभिभावकों के पूरे नाम, प्रतियोगिता में उनका स्थान तथा प्रत्येक की दोनों पुत्रियों के नाम बता सकेंगे...? 

Now, the same riddle in English…

Special Note: Since last few days, I am creating the riddles from my old riddles only, and I always try that they pose a good challenge, as a new riddles does... So, I request you all to please let me know if I have been successful in that...

Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...


I recently judged the 'Most Efficient Single Parent of Girl Child Contest', and the organisers awarded top six parents...

  • Incidentally all six of the awarded parents had two daughters each, and one of them was Goel...
  • Three of them were mothers, including Sunayna, and three were fathers...
  • The six parents awarded were - Rohit, Shivangi, the parent of Falguni, the parent of Chitra, the parent of Chhavi, and the parent who stood second in the contest; but not necessarily in the same order...
  • The names of the daughters of the parents, who stood fifth and sixth, were - Indrani; Divya; Chitra; and Ishika, but not necessarily in the same order...
  • Pratham was Rupika's father...
  • On the stage, between Bansal and the parent of Divya, there was one more parent...
  • Sukanya was the next on stage after the parent of Rupali...
  • Rohit was not two places after the parent of Utprerna...
  • On the stage, between Adhyayan and the parent of Parvati, there was one more parent...
  • The parent of Indrani was just the next on stage after a person of same sex...
  • The parent of Chhavi, was standing either two places before or two places after the parent of Bhawna...
  • Garg was not standing before the parent of Pallavi...
  • Mittal was standing just before Aggarwal, and both of them were of same sex...
  • The parent who stood first in the contest was not a father...
  • Garg - who was a person of opposite sex than Gupta - was not the parent of Ishika...
Now, can you guys figure out the full names of all the six parents, their standings in the contest, and the names of their two daughters respectively...?

Monday, April 22, 2013

लड़कियों ने की कार रेसिंग... (Girls participate in car racing…)

विशेष नोट : पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी ही पुरानी पहेलियों को नए कलेवर में आपके पास लेकर आ रहा हूं, और मेरी कोशिश रहती है कि वे आपको नई पहेली जैसी ही चुनौती दें... सो, आप सभी से अनुरोध है कि मुझे ज़रूर बताएं कि मैं कामयाब रहा या नहीं...

नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 



मैंने हाल ही में एक कार रेसिंग प्रतियोगिता देखी, जिसमें सिर्फ महिला ड्राइवरों ने भाग लिया...

पांच ड्राइवर फाइनल राउंड में पहुंचीं, और प्रत्येक को रेस के दौरान उनके द्वारा लिए गए स्कोरिंग मोड़, और उनके द्वारा की गई गलतियों में रहे अंतर के आधार पर अंक दिए गए...

इसका मतलब यह हुआ कि आयोजकों ने प्रत्येक ड्राइवर द्वारा की गई गलतियों की संख्या को उसके द्वारा लिए गए स्कोरिंग मोड़ों की संख्या में से घटा दिया, और जिसका अंतर सबसे ज़्यादा रहा, उसे उतने ही ज़्यादा अंक मिले...

अंत में, सभी पांच लड़कियों को स्टेज पर बुलाया गया, एक पंक्ति में खड़ा किया गया, और उन्हें पुरस्कार दिए गए...

  • आकांक्षा कुल मिलाकर 225 स्कोरिंग मोड़ ले पाई, और उसकी कार पर जो संख्या लिखी थी, वह 195 थी...
  • जाह्नवी ने हरी (ग्रीन) कार चलाई थी, और वह सुमनलता की तुलना में 120 स्कोरिंग मोड़ अधिक ले पाई...
  • स्टेज पर सबसे बाईं ओर खड़ी मेघा की कार पर जो संख्या लिखी थी, वह 180 थी, और वह जितने स्कोरिंग मोड़ ले पाई, वह इस संख्या से 60 कम थे...
  • सारिका ने सिर्फ 15 गलतियां की थीं...
  • सुमनलता ने अपनी कार पर लिखी संख्या की तुलना में 153 स्कोरिंग मोड़ अधिक लिए...
  • स्टेज पर बीचोंबीच खड़ी ड्राइवर ने 138 गलतियां की थीं, नीली (ब्लू) कार दौड़ाई थी, और कुल 375 स्कोरिंग मोड़ लिए थे...
  • लाल (रेड) कार की ड्राइवर ने सारिका की तुलना में 75 गलतियां अधिक की थीं, और वह स्टेज पर नीली (ब्लू) कार की ड्राइवर की बगल में नहीं खड़ी थी...
  • रुपहले (सिल्वर) रंग की कार की ड्राइवर ने स्टेज पर अपनी बाईं ओर खड़ी ड्राइवर की तुलना में 90 गलतियां अधिक की थीं...
  • स्टेज पर सबसे दाईं ओर खड़ी ड्राइवर ने सुमनलता की तुलना में 111 गलतियां कम की थीं, और उसकी कार पर लिखी संख्या 120 थी...
  • वह ड्राइवर; जो कुल मिलाकर 138 गलतियां करने वाली ड्राइवर के साथ खड़ी थी, परन्तु उस ड्राइवर के साथ नहीं खड़ी थी, जिसकी कार पर लिखी संख्या 180 थी; ने पीले रंग की कार दौड़ाई थी, 288 स्कोरिंग मोड़ लिए थे, और उसकी कार पर लिखी संख्या स्कोरिंग मोड़ों की संख्या की आधी थी...
अब क्या आप लोग मुझे बता पाएंगे, किस लड़की ने रेस में कौन-सा स्थान हासिल किया, स्टेज पर वे किस क्रम में खड़ी थीं (बाएं से दाएं), प्रत्येक की कार का रंग और उस पर लिखी संख्या क्या थी, प्रत्येक ने कितने स्कोरिंग मोड़ लिए, कितनी गलतियां कीं, और इस आधार पर प्रत्येक ने कितने-कितने अंक हासिल किए...?

Now, the same riddle in English…

Special Note: Since last few days, I am creating the riddles from my old riddles only, and I always try that they pose a good challenge, as a new riddles does... So, I request you all to please let me know if I have been successful in that...

Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...


Recently, I went to watch a car racing event where only female drivers participated…

Five drivers reached the final round, and they were given marks, on the basis of the difference between errors they made, and the scoring turns they managed to take during the race…

It meant, the organisers deduct the number of errors each driver made, from the number of scoring turns she managed to take during the race, and the higher the difference, the higher the driver's marks were…

All the five girls were called on the stage, made to stand in a line, and were given the prizes…

  • Akanksha managed to take 225 scoring turns and the number on her car was 195...
  • Jahnavi drove the Green car and managed to take 120 scoring turns more than Sumanlata could…
  • Megha, who was on the far left, had 180 written on her car, and managed to take 60 scoring turns fewer than this number…
  • Sarika made only 15 errors…
  • Sumanlata managed to take 153 scoring turns more than the number on her car…
  • The driver in the centre made 138 errors, drove the Blue car and managed to take 375 scoring turns…
  • The driver of the Red car, made 75 errors more than Sarika and was not standing on the stage next to the driver of the Blue car…
  • The driver of the Silver car, made 90 more errors than the driver on her left…
  • The driver, standing on the far right corner, made 111 fewer errors than Sumanlata, and the number on her car was 120…
  • The driver; who was next to the driver, who made 138 errors, but not next to the driver, who had the number 180 on her car; drove the Yellow car, managed to take 288 scoring turns, and the number on her car was half the scoring turns…
Now, can you guys tell me the positions in the race of all the five drivers, their standing position on the stage (from Left to Right), the colour of their cars, the numbers on their cars, the number of scoring turns each of them managed to take, the number of errors each of them made, and the marks each of them scored...?

Wednesday, April 17, 2013

चोरी की गिन्नियों का बंटवारा... (Division of stolen gold coins...)

इसी ब्लॉग के जरिये बने मेरे मित्र प्रकाश गोविन्द के फेसबुक स्टेटस से ली गई है यह पहेली... हालांकि इससे मिलती-जुलती कुछ पहेलियां पहले से विवेकरस्तोगी.कॉम पर उपलब्ध हैं, परन्तु इतना तो आप सभी मानेंगे, कि पहेलियां हर बार, हर रूप में नई जैसा आनन्द देती हैं... सो, मज़ा लीजिए और हल कीजिए... 

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

 
सात चोरों ने राजमहल में घुसकर चोरी की और सोने की गिन्नियों से भरी थैली लेकर भाग निकले...

सैनिकों से बचते-बचाते सबसे पहले दो चोर अपने अड्डे पर पहुंचे, और मन में बेईमानी आ गई... सोचा, हम दोनों ही बांट लेते हैं, सो, गिन्नियां निकालकर दो हिस्सों में बांटने की कोशिश की, लेकिन एक गिन्नी बच गई...

इतनी ही देर में तीसरा चोर भी भागते-भागते पहुंचा और तुरन्त भांप गया, क्या चल रहा है... सो बोला, मेरा हिस्सा भी बांटो, वरना पोल खोल दूंगा... अब गिन्नियों को तीन हिस्सों में बांटा गया, लेकिन इस बार भी एक गिन्नी बच गई...

इसी दौरान चौथा चोर भी पहुंचा और बाकी साथियों की तरह गिन्नियों को चार हिस्सों में बांटे जाने की फरमाइश कर डाली, लेकिन हाय रे भाग्य... इस बार भी एक गिन्नी बच गई...

इसी तरह पांचवें के आने पर जब पांच हिस्से किए गए, तब भी आश्चर्यजनक रूप से एक गिन्नी बची, और उन सबकी हैरानी का कोई छोर न रहा, जब छठे साथी के पहुंचने पर उन्होंने गिन्नियों के छह हिस्से किए और तब भी एक गिन्नी बच गई...

आखिरकार, सातवां चोर भी अड्डे पर पहुंच गया, और सात हिस्सों में बांटने पर गिन्नियां पूरी-पूरी बंट गईं...

अब आप लोग मुझे बताइए, थैली में कम से कम कितनी गिन्नियां थीं...?

Now, the same riddle in English...

I have copied this riddle from the Facebook status of my friend Prakash Govind...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A group of seven thieves burgled the king's palace, and managed to steal a bag full of gold coins...

Two of the thieves ran faster, and reached their den before their accomplices, and thought of sharing the coins between themselves... But when they tried to divide the total coins into two parts, one coin remained...

In the meanwhile, the third thief reached there, and understood immediately what's happening... He asked to divide the loot into three parts, and when they tried doing that, one coin remained this time too...

Fourth thief also arrived, and demanded the same, but unfortunately, when they divided the coins in four parts, one coin remained this time too...

Very surprisingly, they tried dividing the coins into five parts, when the fifth of their partner reached to the den, and into six parts, when the sixth one came, but both the times, one coin remained...

At last, the seventh thief came, and divided gold coins into seven parts, and lo, coins were equally divided...

Now, can you guys tell me, at least how many gold coins were there in the bag...?

Tuesday, January 22, 2013

एक सेमिनार में पहुंचीं पांच महिलाएं... (Five women attended a seminar...)

विशेष नोट : पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी ही पुरानी पहेलियों को नए कलेवर में आपके पास लेकर आ रहा हूं, और मेरी कोशिश रहती है कि वे आपको नई पहेली जैसी ही चुनौती दें... सो, आप सभी से अनुरोध है कि मुझे ज़रूर बताएं कि मैं कामयाब रहा या नहीं...

नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 


एक सेमिनार में पांच अलग-अलग शहरों से आई महिलाओं ने अलग-अलग रंगों की साड़ियां पहनकर भाग लिया... पांचों महिलाओं को अलग-अलग पार्श्वगायिकाओं के गाए गीत पसंद थे, और पांचों को अलग-अलग मिठाई खाने का शौक था... और हां, सेमिनार के दौरान एक खास क्रम में बैठी इन महिलाओं में से प्रत्येक ने सेमिनार में पहुंचने के लिए यातायात के अलग-अलग साधन का प्रयोग किया था... अब मैं आपको कुछ सुराग (हिन्ट) दे रहा हूं, जवाब की दिशा में बढ़ने के लिए...

कुछ सुराग...

  • मुंबई से आई महिला पहले स्थान पर (बाएं से दाएं के क्रम में) बैठी थी...
  • जयपुर से आई महिला को अल्का याज्ञनिक के गीत पसंद थे...
  • बैंगनी रंग की साड़ी पहनकर आई महिला की बाईं ओर बैठी महिला ने सलेटी रंग की साड़ी पहनी थी...
  • जिस महिला को मिठाई के रूप में बेसन के लड्डू पसंद हैं, वह ट्रेन से पहुंची थी...
  • सलेटी रंग की साड़ी पहनकर आई महिला आशा भोंसले की आवाज़ की दीवानी है...
  • गुलाबी साड़ी पहनकर आई महिला चंडीगढ़ से थी...
  • जिस महिला को रसमलाई पसंद है, वह अलिशा चिनॉय के गीत सुनती है...
  • नारंगी रंग की साड़ी पहनकर आई महिला को रसगुल्ले पसंद हैं...
  • गुलाब जामुन पसंद करने वाली महिला के साथ बैठी महिला को लता मंगेशकर के गीत पसंद हैं...
  • तिरुअनंतपुरम से आई महिला कार से पहुंची थी...
  • बीचोंबीच बैठी महिला कविता कृष्णमूर्ति के गीत सुना करती है...
  • गुलाब जामुन पसंद करने वाली महिला, मोटरबाइक से पहुंची महिला की बगल में बैठी थी...
  • हवाईजहाज से पहुंची महिला, रसगुल्ला पसंद करने वाली महिला के साथ बैठी थी...
  • हैदराबाद से पहुंची महिला को गाजर का हलवा पसंद है...
  • मुंबई से आई महिला, उस महिला की बगल में बैठी थी, जिसने काले रंग की साड़ी पहनी थी...
अब आप लोगों को बताना है कि बस पर सवार होकर किस शहर की महिला पहुंची थी...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: Since last few days, I am creating the riddles from my old riddles only, and I always try that they pose a good challenge, as a new riddles does... So, I request you all to please let me know if I have been successful in that... 


Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Five women came from different cities, and attended a seminar, wearing sarees of different colours... All five of them loved to listen to the songs of different playback singers, and loved different sweets... And yes, the women who sat in a special sequence during the seminar, also used different modes of transport to reach to the city of the seminar... Now, I am going to provide you guys with a few clues...

A few clues...

  • The woman from Mumbai, sat at the First position (from left to right)...
  • The woman from Jaipur, loves listening to Alka Yagnik songs...
  • The woman, wearing Grey saree, was sitting on the left of the Violet-saree-wearing woman...
  • The woman, who loved Besan ke Laddoo, used Train as the mode of transport to reach to the city of the seminar...
  • The woman, wearing Grey saree, loves listening to Asha Bhosle songs...
  • The woman, wearing Pink saree, came from Chandigarh...
  • The Rasmalaai-loving woman loved to listen to the songs of Alisha Chinoy...
  • The woman, wearing Orange saree, loves Rasgullas...
  • The woman, sitting beside the Gulab-Jamun-loving woman, loves listening to the songs of Lata Mangeshkar...
  • The woman from Thiruvananthapuram, used Car as the mode of transport...
  • The woman, sitting in the middle, loves listening to Kavita Krishnamurthy songs...
  • The Gulab-Jamun-loving woman, was sitting beside the woman, who used Motorbike as the mode of transport...
  • The woman, who came by Airplane, was sitting beside the Rasgulla-loving woman...
  • The woman from Hyderabad, loves Gajar ka Halwa...
  • The woman from Mumbai, was sitting beside the Black-saree-wearing woman...
And now, you guys need to tell me, the woman from which city used Bus as the mode of transport...?

Wednesday, January 16, 2013

बच्चों ने देखा आईवीआरआई का चिड़ियाघर... (Kids toured the IVRI zoo...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

सर्दियों की छुट्टियों के दौरान मैं अपने एक मित्र, जो पशुविज्ञानी है, से मिलने बरेली के भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान में गया, जहां बच्चों - सार्थक, जिज्ञासा, अम्बर, निष्ठा और समग्र - को संस्थान के चिड़ियाघर की सैर कराई गई...

बच्चों को चिड़ियाघर देखने में बहुत आनंद आया, और जब वे लौटे, उनमें से सबसे छोटे समग्र ने मुझे बताया, "बड़े पापा, हमने चिड़ियाघर में तीन प्रकार के प्राणी देखे... मधुमक्खियों में से प्रत्येक की छह टांगें थीं, प्रत्येक मकड़ी की आठ टांगें थीं, और प्रत्येक चूहे की चार टांगें थीं..."

मैंने मुस्कुराते हुए कहा, "ओह... इसका मतलब तुम लोगों ने बहुत सारे प्राणी देखे..."

समग्र भी मुस्कुराया, और बोला, "हां... और चिड़ियाघर में प्रत्येक प्राणी बराबर संख्या में मौजूद है, सो, क्या आप हमें बता सकेंगे, हमने कुल कितने प्राणी देखे, यदि मैं आपको बताऊं कि हमने कुल 612 टांगें गिनीं..."

मुझे समग्र को सही जवाब देने में मात्र कुछ सेकंड लगे, लेकिन क्या अब आप लोग मुझे सही जवाब दे पाएंगे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

During winter vacations, I visited a veterinary researcher friend of mine in Bareilly's IVRI (Indian Veterinary Research Institute), where the kids - Saarthak, Jigyaasa, Ambar, Nishtha and Samagra - were given a tour of the little zoo they have...

Kids enjoyed that thoroughly, and when they came back, the youngest Samagra told me, "Bade Papa, we have seen three types of animals in the zoo... Bees had six legs each, spiders had eight legs each, and mice had four legs each..."

I said smiling, "Oh... That means you have got to see a lot of animals there..."

Samagra smiled, and said, "Yes, and the zoo has the same number of each of these animals, so, can you tell us, how many animals we have seen in total, if I tell you that we had counted 612 legs...?"

I took only a few seconds to tell him the number, but now, can you guys tell me the right answer...?

Tuesday, January 15, 2013

कितने मिनट हैं बाकी...? (How many minutes is it...?)

हालांकि इससे बिल्कुल मिलती-जुलती पहेली VivekRastogi.com पर पहले से मौजूद है (क्या हुआ है वक्त...?), फिर भी चूंकि यह पहेली VivekRastogi.com के पाठक श्री श्रवण मौर्य जी ने प्रेषित की है, जो गाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश) में रहते हैं, तथा उनका ईमेल आईडी shravanmourya.gazipur@gmail.com है, अतः प्रकाशित कर रहा हूं...

विशेष नोट :
अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...


क्या आप बता सकते हैं कि इस वक्त 6 बजने में कितने मिनट शेष हैं, यदि मैं आपको बताऊं कि अब से ठीक 50 मिनट पहले तीन बजने के बाद उसके चार गुना मिनट बीत चुके थे...?

Now, the same riddle in English...

Though VivekRastogi.com already have a similar riddle (What time it is...?), but as this riddle was sent by a user of VivekRastogi.com, Shri Shravan Maurya, I am publishing it... Mr Maurya lives in Ghazipur (Uttar Pradesh), and his email ID is shravanmourya.gazipur@gmail.com 


Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Can you guys tell me, exactly how many minutes is it before 1800 hours, if exactly 50 minutes ago, it was four times as many minutes past 1500 hours...?

Thursday, January 10, 2013

समग्र के जन्मदिन पर नाचे बच्चे... (Kids danced at Samagra's birthday party...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरे और मेरे भाई के बच्चों - सार्थक, जिज्ञासा, अम्बर और निष्ठा - ने सबसे अपने सबसे छोटे भाई समग्र के जन्मदिन की दावत में अलग-अलग आइटम गीतों पर नाचकर सभी मेहमानों का मनोरंजन किया... चूंकि सभी बच्चे जोश में थे, और थककर चूर हो जाने तक नाचते ही रहे, सो, एक ने 12 मिनट तक, दूसरे ने 14 मिनट, तीसरे ने 16 मिनट, और चौथे ने 18 मिनट तक नाच किया...

  • 'शीला की जवानी' गीत पर किया गया नाच 16 मिनट तक चला...
  • सार्थक ने उस बच्चे से ज़्यादा देर तक नाच दिखाया, जो 'फेविकोल से' गीत पर नाचा...
  • अम्बर उस बच्चे की तुलना में ज़्यादा देर तक नाचा, जिसने 'चिकनी चमेली' गीत पर नाच किया...
  • निष्ठा पूरे 14 मिनट तक नाची थी...
  • जिज्ञासा ने 'फेविकोल से' गीत पर नाच नहीं किया था...
  • 'मुन्नी बदनाम हुई' गीत पर अम्बर ने नाच दिखाया था...
अब क्या आप लोग बता सकेंगे, किस बच्चे ने किस आइटम गीत पर कितनी देर तक नाच किया...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

My and my brother's kids - Saarthak, Jigyaasa, Ambar & Nishtha - entertained the guests by dancing to the tunes of different item songs on the occasion of their youngest brother Samagra... They all were quite enthusiastic about the birthday, and kept dancing till they were exhausted, so, one of them danced for 12 minutes, another danced for 14, another for 16, and the fourth one danced for 18 minutes...
  • The performance on the item song 'Sheela ki jawaani...' lasted for 16 minutes...
  • Saarthak danced longer than the kid, who performed on 'Fevicol se...'
  • Ambar danced longer than the kid, who performed on the item song 'Chikni Chameli...'
  • Nishtha kept dancing for 14 minutes...
  • Jigyaasa did not dance on 'Fevicol se...'
  • The item song 'Munni badnaam huyee...' was performed by Ambar...
Now, can you guys tell me, which kid performed on which item song, and for how long...?