Thursday, October 27, 2011

दिवाली पर बच्चों को टी-शर्ट का तोहफा... (Kids were presented with T-shirts on Diwali...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

दिवाली के अवसर पर मैंने और मेरे भाई ने चारों बच्चों - सार्थक, जिज्ञासा, अम्बर एवं निष्ठा - में से प्रत्येक को दो-दो टी-शर्ट तोहफे में दीं...
  • जिज्ञासा को गुलाबी रंग की टी-शर्ट मिली...
  • एक बच्चे को लाल टी-शर्ट के साथ-साथ काली टी-शर्ट भी मिली...
  • किसी भी बच्चे को एक ही रंग की दो टी-शर्ट नहीं मिलीं...
  • एक बच्चे को हरी टी-शर्ट के साथ-साथ लाल टी-शर्ट भी मिली...
  • निष्ठा को लाल टी-शर्ट नहीं मिली...
  • अम्बर को एक हरी टी-शर्ट मिली...
  • सार्थक को गुलाबी टी-शर्ट नहीं मिली...
  • जिज्ञासा की कोई भी टी-शर्ट काली नहीं थी...
यदि मैं बताऊं कि प्रत्येक रंग की दो-दो टी-शर्ट थीं, तो क्या अब आप लोग मुझे बता सकेंगे, किस-किस बच्चे को किस-किस रंग की टी-शर्ट मिलीं...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

For Diwali, I and my brother presented all four kids - Saarthak, Jigyaasa, Ambar & Nishtha - with two t-shirts each, as gifts...
  • Jigyaasa got one pink t-shirt...
  • One of the kids, who got a red t-shirt, also got a black one...
  • None of the kids got two t-shirts of the same colour...
  • One of the kids, who got a green t-shirt, also got a red one...
  • Nishtha didn't get a red t-shirt...
  • Ambar got a green t-shirt...
  • Saarthak didn't get a pink t-shirt...
  • Jigyaasa got no black t-shirt...
If I tell you, that there were two t-shirts of each colour, can you guys now tell me the colours of the t-shirts each kid got...?

Tuesday, October 25, 2011

दीपोत्सव की ढेरों शुभकामनाएं...

पटाखों के कानफोड़ धमाकों, फुलझड़ियों की सतरंगी झिलमिलाती छटाओं, और अंतरतम को मिठास से भर देने वाली मिठाइयों के बीच धन-धान्य के दीप, ज्ञान की मोमबत्तियां, सुख के उजाले और समृद्धि की किरणें इस दिवाली पर रोशन कर दें दुःखों की अमावस्या को, आपके जीवन में...


 दीपावली के इस पावन पर्व पर निष्ठा, सार्थक, हेमा तथा विवेक की ओर से हार्दिक मंगलकामनाएं...

मैं बना गायन प्रतियोगिता का निर्णायक... (I judged a singing competition...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैंने हाल ही में एक गायन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई, जहां कुल 10 प्रतियोगियों ने बेहतरीन गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया...

निर्णायक की हैसियत से मैंने सभी को 1 से लेकर 10 तक अंक दिए, जिनके बारे में कुछ संकेत दे रहा हूं...
  • सुरेश और अनीश की तुलना में रमेश को अधिक अंक मिले...
  • सुरेश और अनिमेष से ज़्यादा अंक हासिल किए लक्ष्मेश ने...
  • ईश, अनीश, और उमेश से कम अंक अर्जित कर पाया सर्वेश...
  • अनिमेष को अनीश, सुरेश और रमेश से कम अंक हासिल हुए...
  • जितेश ने ईश और सर्वेश से ज़्यादा अंक पाए, परन्तु वह अनिमेष और नरेश से ज़्यादा अंक नहीं ले पाया...
  • रमेश और नरेश को लक्ष्मेश से ज़्यादा अंक हासिल हुए...
  • नरेश को रमेश से पिछड़ गए उमेश के मुकाबले कम अंक मिले, परन्तु नरेश ने ईश और सर्वेश से ज़्यादा अंक पाए...
  • सुरेश ने भले ही अनीश और ईश की तुलना में ज़्यादा अंक पाए, परन्तु वह लक्ष्मेश और नरेश से कम अंक ले पाया...
अब आप लोग मुझे बताइए, कौन गायक किस स्थान पर रहा...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Recently, I was invited to a singing competition as the judge, where 10 contestants sang wonderfully to compete with each other...

As the judge of the competition, I ranked all of them from 1 to 10, about which I am giving you a few clues...
  • Ramesh scored more points than Suresh and Aneesh...
  • Lakshmesh got more points than Suresh and Animesh...
  • Sarvesh got lesser points than Eesh, Aneesh and Umesh...
  • Aneesh, Suresh and Ramesh scored better than Animesh...
  • Jitesh got more points than Eesh and Sarvesh, but scored less points than Animesh and Naresh...
  • Ramesh and Naresh secured a better position in the rankings than Lakshmesh...
  • Naresh ranked behind Umesh, who in turn, was outranked by Ramesh, but Naresh scored more points than Eesh and Sarvesh...
  • Though Suresh scored more points than Aneesh and Eesh, but he was outranked by Lakshmesh and Naresh...
Now, you guys tell me, who ranked where in the list...

Monday, October 3, 2011

बच्चों ने खेला क्रिकेट... (Kids played cricket...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरे बच्चे सार्थक और निष्ठा, मेरे भाई के बच्चे जिज्ञासा और अम्बर, तथा मेरे ममेरे भाई का बेटा उत्कर्ष पार्क में क्रिकेट खेल रहे थे, और उनमें से किसी ने बॉल को बेहद ज़ोर से मारा, जिससे मेरी कार का शीशा टूट गया...

जब मैंने उनसे शॉट मारने वाले के बारे में सवाल किया, तो उनके जवाब थे...
  • सार्थक ने कहा, "शॉट निष्ठा या उत्कर्ष ने मारा था..."
  • निष्ठा ने कहा, "जिज्ञासा या मैंने शॉट नहीं मारा था..."
  • उत्कर्ष ने कहा, "ये दोनों झूठ बोल रहे हैं..."
  • अम्बर ने कहा, "दोनों में से (सार्थक और निष्ठा) एक झूठ बोल रहा है, और दूसरा सच..."
  • जिज्ञासा ने कहा, "नहीं अम्बर, यह सच नहीं है..."
मैं जानता था कि इनमें से तीन बच्चे हमेशा सच बोलते हैं, जबकि बाकी दो हमेशा झूठ बोलते हैं, इसलिए मैं तुरंत समझ गया, शॉट किसने मारा था... परन्तु क्या आप लोग भी जान पाएंगे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

My kids Saarthak and Nishtha, my brother's kids Jigyaasa and Ambar, and my cousin's son Utkarsh were playing cricket in the park, and one of them hit the ball so hard, that it landed straight on the window, and the glass shattered...

When I asked them, who hit the ball, this is what each of them said...
  • Saarthak said, "It was Nishtha or Utkarsh..."
  • Nishtha said, "Neither Jigyaasa nor I did it..."
  • Utkarsh said, "Both of them are lying..."
  • Ambar said, "No, one of them (Saarthak and Nishtha) is lying, the other is speaking the truth..."
  • Jigyaasa said, "No, Ambar, that is not true..."
And as I knew, that three of these kids always tell the truth, and the other two tell lies all the time, I immediately understood who had hit the ball... But can you guys also make that out...?