Friday, October 15, 2010

परिवार के साथ फास्ट ड्राइव का आनंद... (Enjoyed the fast drive with family...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

हाल ही में मुझे अपने परिवार के साथ एक सुदूर शहर में एक शादी में शामिल होने के लिए जाना था, परंतु दुर्भाग्य से हमारी फ्लाइट छूट गई, और हमें सड़क मार्ग से ही जाना पड़ा...

हालांकि मैं इस बात से चिंतित था, परंतु किसी तरह मैंने एक ही बार में बिना रुके अपने गंतव्य तक ड्राइव कर लिया, और दिलचस्प बात यह थी कि सभी को तेज़ ड्राइविंग में मज़ा आया...

ड्राइव के दौरान मैं सारे रास्ते स्पीडेमीटर पर नज़र टिकाए रहा था, ताकि समय से पहुंचा जा सके...

कुल रास्ते का पहला 40 प्रतिशत हिस्सा मैंने 123 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पार किया, तथा उसके बाद अगले 40 प्रतिशत हिस्से के लिए गति को कुछ बढ़ाया, तथा उस हिस्से में मेरी औसत गति 164 किलोमीटर प्रति घंटा रही...

आखिरकार, जब हम मंज़िल पर पहुंच गए, मैंने पाया कि कुल दूरी के लिए हमारी औसत गति 150 किलोमीटर प्रति घंटा रही...

अब आप लोग मुझे बताइए, आखिरी 20 प्रतिशत हिस्से के लिए मैंने किस गति से ड्राइव किया था...? 

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Very recently, I and my family had to attend a wedding in a remote city, but unfortunately we missed the flight we booked, and had to travel by road...

Though I was worried about it, but I somehow managed to drive all the way in one single go, and all of us enjoyed the fast drive...

During the drive, I was constantly looking at the speedometer of the car, so that we can reach there in time...

I covered the first 40 per cent of the distance at an average speed of 123 KMPH, and then sped up a bit for the next 40 per cent, and managed to drive at an average speed of 164 KMPH...

Finally, when we reached the destination, I found that I managed an average speed of 150 KMPH, for the whole drive...

Now, can you guys tell me, at what speed did I drive for the last 20 per cent of the distance...?

Tuesday, October 5, 2010

जूडो की कक्षाओं में बच्चे... (Kids in the Judo classes...)

कुछ साथियों और मित्रों की फरमाइश पर कुछ आसान प्रश्न भी डाल रहा हूं...
As requested by a few of my friends and colleagues, am putting a few of easy ones...
 

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

मेरे परिवार के चारों बच्चे - सार्थक, जिज्ञासा, अम्बर एवं निष्ठा - जूडो का प्रशिक्षण लेने के लिए सप्ताह के सातों दिन विशेष कक्षाओं में भाग लेते हैं...

सार्थक, जिज्ञासा और अम्बर सप्ताह में चार-चार कक्षाओं में भाग लेते हैं...
प्रशिक्षक एक कक्षा में मात्र दो ही बच्चों को प्रशिक्षण देता है...
किसी भी बच्चे को लगातार तीन दिन कक्षा के लिए नहीं जाना पड़ता...

उनकी कक्षाओं का टाइमटेबल (हालांकि आंशिक) इस प्रकार है... 


अब आप लोग मुझे बताइए, निष्ठा के साथ कौन-सा बच्चा एक भी कक्षा में नहीं होता...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

All four of my family kids - Saarthak, Jigyaasa, Ambar and Nishtha - go to exclusive Judo classes everyday, seven days a week...

Saarthak, Jigyaasa and Ambar have four classes each week...
The instructor teaches only two kids in one class...
None of the kids goes to the class three days in a row...

The timetable (though partial) is as given below...


Now, you guys tell me, which of the kids does not have a class with Nishtha...?