Friday, January 22, 2010

लुहार और उसकी छड़ें... (The ironsmith and his bars...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

अपनी दुकान पर एक लुहार को लोहे की छड़ें तोलनी हैं, जिनका वज़न एक से लेकर 3280 किलोग्राम तक है... वह ग्राम के हिसाब से कोई छड़ नहीं बेचता... उसे दो पलड़ों वाली अपनी तराजू पर कोई भी वज़न तोलने के लिए कम से कम कितने बाटों की ज़रूरत होगी, और वे कितने-कितने वज़न के होने चाहिए...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

An ironsmith, in his shop daily, had to weigh the ironbars from 1 kg to 3280 kgs... He doesn't sell anything in grams... What are the minimum number of different weights required and how heavy should they be...?

Wednesday, January 20, 2010

मछली पकड़ने के लिए पिकनिक... (Fishing picnic...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

तीन गहरे दोस्त गौतम, गिरीश और गंभीर अपनी-अपनी पत्नियों क्रमशः गीता, गायत्री व गिरिजा के साथ मछली पकड़ने के लिए गए...

तीनों दोस्तों की आपस में अच्छी पटती थी, लेकिन दुर्भाग्यवश तीनों महिलाओं के बीच दोस्ती नहीं पनप पाई, सो, वे एक-दूसरे से जलती रहीं...

अच्छी और ज़्यादा मछलियां नदी के दूसरे छोर पर मिल सकती थीं, सो, नदी पार करना ज़रूरी था, और यहीं से उनकी समस्या शुरू हो गई...

हुआ यह कि वहां सिर्फ एक ही नाव उपलब्ध थी, जो एक समय में सिर्फ दो व्यक्तियों का वजन सह सकती थी...

और इससे भी बड़ी समस्या यह रही कि पत्नियां अपने पतियों को ऐसा कोई मौका नहीं देना चाहती थीं, ताकि वे किसी अन्य महिला के साथ हंसी-मज़ाक या छेड़खानी करने का मौका पाएं...

सो, अब आप लोग मुझे बताइए कि वे लोग किस प्रकार नदी पार करें, ताकि किसी भी समय नदी के किसी भी छोर पर या नाव में कोई भी पुरुष अपनी पत्नी और दूसरी महिला के पति की गैरमौजूदगी का लाभ नहीं उठा सके...

अर्थात कोई भी पुरुष अपनी पत्नी के अतिरिक्त किसी भी महिला से उसी स्थिति में हंसी-मज़ाक या छेड़खानी कर सकता है, जब उसकी पत्नी और दूसरी महिला का पति गैरमौजूद हो...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Three couples - Gautam & Geeta, Girish & Gayatri, and Gambhir & Girija - went on a fishing picnic...

The men got along well, but the women were jealous of each other...

On the picnic, they had to cross a river, to get better chances of catching fish, but only one boat was available to them, and it could carry only two people at a time...

Since the women were not comfortable with each other, each one of them wanted to make sure that none of the men would have a change to flirt with one of the others...?

A man could flirt with a woman only when his wife and her husband is not there, in the boat...

Now, you guys tell me, how will they cross the river...

Monday, January 11, 2010

तोहफे दोस्तों के लिए... (Gifts for friends...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक व्यक्ति अपने तीन दोस्तों से मिलने पास ही के शहर में गया...

सभी दोस्तों के लिए वह कुछ तोहफे भी लेकर आया था...

वहां उसने पाया कि उसके दोस्त न सिर्फ एक ही मोहल्ले में रहते थे, बल्कि उनके मकान एक-दूसरे से सटे हुए भी थे...

उसे बहुत हैरानी हुई, जब तीनों घरों के दरवाज़े पर लगी मशीन उसे दिखाई दी, जो उसमें रखी गई किसी वस्तु को दोगुना कर देती थी...

सो, पहले दोस्त के घर में घुसने से पहले उसने सभी तोहफे मशीन में डाले, जो सचमुच दोगुने हो गए...

चलते वक्त उसने कुछ तोहफे अपने मित्र के परिवार को दिए, और दूसरे मित्र से मिलने चल दिया...

दूसरे दोस्त के घर में घुसने से पहले भी उसने बचे हुए सभी तोहफे मशीन में डाले, जो इस बार भी दोगुने हो गए...

उसने यहां से चलते वक्त भी कुछ तोहफे अपने दूसरे मित्र के परिवार को दिए, और तीसरे के घर की ओर चल दिया...

तीसरे दोस्त के दरवाज़े पर रखी मशीन में भी उसने बचे हुए सभी तोहफों को डाला, और दोगुने हो जाने पर घर के अंदर पहुंच गया...

इस बार चलते वक्त उसने हाथ में मौजूद सभी तोहफे तीसरे मित्र के परिवार को दे दिए, और खाली हाथ बाहर आ गया...

मज़े की बात यह रही, कि उसने सभी दोस्तों के घर पर बराबर संख्या में तोहफे दिए...

अब आप लोग बताइए...
  • वह कम से कम कितने तोहफे लेकर मित्रों से मिलने आया था...?
  • उसने प्रत्येक मित्र के परिवार को कितने-कितने तोहफे दिए...?
Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A man visited his three friends in a nearby city...

He brought with him some gifts for them...

He found that his friends not only live in the same neighbourhood, but their houses were in a row...

To his amazement, he found a newly invented machine installed at every friend's home's entrance, which can double anything that is put inside it...

So, before entering the first friend's home, he put all his gift packs in the machine, and to his surprise, they really doubled...

While leaving their home, he presented the friend's family with some of the gifts, and moved to meet the second friend...

Here also, before entering the home, he put the remaining gift packs in the machine, and his gift packs doubled again...

He presented the second friend's family too with some of the gift packs, and moved to the third friend's home...

Here too, his gift packs doubled after he put them in the machine...

He presented the third friend with all the gift packs he was left with...

But surprisingly, he presented each of the friend with the same number of gift packs...

So, you guys tell me...
  • What is the minimum number of gift packs the man had initially...?
  • How many gift packs did he present each of the friend with...?

जौहरी की तिजोरी... (The jeweller's vault...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक बहुत बड़े जौहरी ने अपने शानदार शोरूम में एक खास तिजोरी लगवाई...

उसकी इच्छा थी, कि यदि किसी कारणवश वह छुट्टी कर ले, तब भी शोरूम का काम न रुके...

सो, उसने तिजोरी पर कुछ ताले लगवाकर उनकी चाबियां अपने स्टाफ में वितरित करने की योजना बनाई, जिसमें दो वीपी (वाइस प्रेज़िडेंट), और पांच जीएम (जनरल मैनेजर) शामिल हैं...

अब जौहरी चाहता है कि इतने ताले और इतनी चाबियां हों कि...
  • वह अकेला ही तिजोरी को खोल सके...
  • कोई भी वीपी दूसरे वीपी अथवा किन्हीं भी दो जीएम के साथ ही तिजोरी को खोल सके...
  • कोई भी चार जीएम मिलकर ही तिजोरी को खोल सकें...
अब आप लोग बताइए, कम से कम कितने तालों और कितनी चाबियों की ज़रूरत होगी, और चाबियों का बंटवारा कैसे किया जाए, ताकि जौहरी की शर्तें पूरी हों...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

There is a jeweller, who got a special vault installed in his showroom...

He wants the showroom's business not to be affected, in case, he doesn't come to the showroom...

So, he wanted a few locks to be put on the vault, and the keys to be distributed to his management, which has two Vice Presidents, and five General Managers...

The owner wants several locks on the vault and several keys so that:
  • He can open the door alone...
  • A VP can only open it together with the other VP, or with any two GMs...
  • Any four GMs can open it...
How many locks are needed and how should the keys be distributed...?

Saturday, January 9, 2010

रायसाहब और उनकी प्रेमिका का हार... (Raisahib and his girlfriend's necklace...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

यह आज़ादी से पहले की घटना है...

रायसाहब इंग्लैण्ड में रहने वाली अपनी प्रेमिका के लिए हीरों का हार भेजना चाहते थे...

उन्होंने हार को एक पार्सल के जरिये भेजने के लिए एक डिब्बे में डाल दिया...

मज़ेदार बात यह है कि वह अपनी प्रेमिका को अपने इंग्लैण्ड प्रवास के दौरान ही समझा चुके थे कि वह हार कैसे भेजने वाले हैं, और उसे हासिल करने के लिए प्रेमिका को क्या करना होगा...

अब आप लोग कुछ सोचकर वह तरकीब मुझे बताइए, क्योंकि...
  • कीमती होने की वजह से पार्सल का तालाबंद होना ज़रूरी है...
  • डिब्बा ऐसी धातु का है, जिसे काटा नहीं जा सकता...
  • डिब्बे पर ताला लगाने के लिए हैंडल भी लगा हुआ है...
  • डिब्बे के साथ ही ताले की चाबी नहीं भेजी जा सकती...
  • उन दिनों कॉम्बिनेशन वाले ताले या टेलीफोन जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं...
क्या किया था रायसाहब और उनकी प्रेमिका ने...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Before India got independent, Raisahib wanted to send a diamond necklace to his girlfriend living in England...

He put the necklace in a box, to be sent to England in a parcel...

You know, he had explained to his girlfriend about what she will have to do, to get the necklace, during his stay in England...

Now, you guys tell me, what did they do, because...
  • The parcel must be locked...
  • The box is made up of such a material that nobody can break it...
  • The box has a handle large enough to put a lock on it...
  • The key can not be sent with the parcel...
  • Combination locks and telephones are not available...
What did Raisahib and his girlfriend do...?

Friday, January 8, 2010

समाचारपत्र का कार्यालय... (Newspaper's office...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

गिरीश सहित तीन पुरुष, तथा स्वाति सहित तीन महिलाएं एक समाचारपत्र के कार्यालय में एक पंक्ति में खड़े हैं...

सभी छह लोगों को उस कार्यालय में दो-दो काम करने हैं...

(ध्यान रहे - 'व्यक्ति' अथवा 'शख्स' शब्द का प्रयोग पुरुष अथवा महिला दोनों के लिए किया गया है...)
  • पंक्ति में पहला शख्स एक महिला है...
  • कार्तिक प्रकाशन के लिए एक आलेख जमा कराने आया है...
  • लोहिया कतार में पसरीचा के एकदम आगे है, और या तो दोनों ही पुरुष हैं, या दोनों ही महिलाएं हैं...
  • गिरीश उस व्यक्ति से दो स्थान आगे है, जो एक प्रकाशित आलेख की एवज में चेक लेने के लिए यहां मौजूद है...
  • कौल - जिसका लिंग (gender) रहेजा के विपरीत है - वह व्यक्ति नहीं है, जो आलेख प्रकाशित करने के बदले रिश्वत मांगने वाले रिपोर्टर की शिकायत करने के लिए यहां मौजूद है...
  • पंक्ति में खड़े छह लोगों का परिचय इस प्रकार है (लेकिन ज़रूरी नहीं कि क्रम भी यही हो) - अमिताभ, दिव्या, वैवाहिक विज्ञापन देने के लिए पहुंचा शख्स, अख़बार का भुगतान करने पहुंचा शख्स, मोर्ग में जाकर पुराना अंक देखने की ख्वाहिश रखने वाला शख्स, और पंक्ति में दूसरे स्थान पर खड़ा शख्स...
  • पंक्ति के अंत में खड़े दो लोगों को जो चार काम करने हैं, वे इस प्रकार हैं (लेकिन ज़रूरी नहीं कि क्रम भी यही हो) - उसी कार्यालय में कार्यरत अपने पति या पत्नी से मुलाकात करना, अख़बार का भुगतान करना, नौकरी के लिए आवेदन पत्र देना, तथा आलेख प्रकाशित करने के बदले रिश्वत मांगने वाले रिपोर्टर की शिकायत करना...
  • उसी कार्यालय में कार्यरत अपने पति या पत्नी से मुलाकात करने का तमन्नाई शख्स पंक्ति में अपने ही लिंग (gender) के शख्स के बिल्कुल पीछे है...
  • मानसी पंक्ति में उस व्यक्ति के एकदम पीछे है, जो वहां साक्षात्कार देने के लिए मौजूद है...
  • मोर्ग में जाकर पुराना अंक देखने की ख्वाहिश रखने वाला शख्स पंक्ति में उस शख्स से दो स्थान आगे या पीछे है, जो संपादक से मुलाकात का तमन्नाई है...
  • अमिताभ पंक्ति में उस व्यक्ति से दो स्थान पीछे नहीं है, जो एक विज्ञापन के जवाब में पोस्टबॉक्स के जरिये पहुंचे खत लेने के लिए मौजूद है...
  • तलवार पंक्ति में उस व्यक्ति से दो स्थान आगे है, जो नौकरी के लिए आवेदन पत्र देने पहुंचा है...
  • कौल पंक्ति में उस शख्स के आगे नहीं है, जो वहां प्रेस विज्ञप्ति देने के लिए मौजूद है...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, पंक्ति में खड़े लोगों का सही क्रम क्या है, उनके पूरे नाम (जातिनाम अथवा Surname सहित) क्या हैं (अरे हां, भूल गया था... एक जातिनाम लोढा है), और प्रत्येक को उस समाचारपत्र के कार्यालय में कौन-कौन-से दो कार्य करने थे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Three men, including Girish; and three woman, including Swati are in a queue at a newspaper's office...

Each one of them has two different pieces of business to conduct...
  • The first person in the queue is a woman...
  • Kartik wants to submit an article to be published...
  • Lohia is just ahead of Pasricha who is the same sex as Lohia...
  • Girish is two places ahead of the person who wants to collect a cheque for the published article...
  • Kaul - who is the opposite sex than Raheja - isn't the person who wanted to complain about the reporter who is asking for money to publish an article...
  • The six people, not necessarily in the same order are - Amitabh, Divya, the person who wants to give a matrimony advertisement, the one who wants to make a payment for the already received copies of the newspaper, the one who wants to check an old edition in the morgue, and the second person in the line...
  • The four tasks of the last two people in queue, not necessarily in the same order are - meeting his or her spouse, who works for the newspaper; making a payment for the already received copies of the newspaper; submitting a job application; and complaining about the reporter who is asking for money to publish an article...
  • The person who wants to meet his or her spouse, who works for the newspaper is just behind a person of the same sex...
  • Mansi is just behind a person who has come to face an interview...
  • The person who wants to check an old edition in the morgue is either two places ahead of or two places behind the one who wants to meet the Editor...
  • Amitabh isn't two places behind the who wants to pick up Postbox Letters in response to an already published advertisement...
  • Talwar is two places ahead of the person who wants to submit a job application...
  • Kaul isn't ahead of the person who wants to give a Press release...
Can you figure out where each person is in the queue, his or her full name (one surname is Lodha) and the two things he or she wants to accomplish...?

अब मुझे चाहिए आठ लिटर पानी... (Now I need eight litres of water...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मुझे आठ लिटर पानी की ज़रूरत है...

मेरे पास माप के निशान रहित तीन बाल्टियां हैं - दो छह लिटर की, और एक 11 लिटर की...

मुझे कम से कम पानी बहाकर अपना उद्देश्य हासिल करना है...

अब आप लोग बताइए, मैं इन तीन बाल्टियों की मदद से आठ लिटर पानी कैसे इकट्ठा कर सकता हूं...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I need eight litres of water...

I have only three unmared buckets, two six-litre buckets and one 11-litre bucket...

I have to look for a solution with minimal water wastage...

How can I collect eight litres of water using these three unmarked buckets...?

मुंबई से लंदन की उड़ान... (A flight to London from Mumbai...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

दो हवाई जहाजों ने एक ही पल, एक ही क्षण पर उड़ान भरी...

दोनों हिन्द महासागर के ऊपर से जा रहे हैं...

एक हवाई जहाज मुंबई से लंदन की ओर 500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ रहा है...

दूसरा हवाई जहाज लंदन से मुंबई की ओर तेज़ हवाओं के कारण सिर्फ 450 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ रहा है...

जिस समय दोनों हवाई जहाज एक-दूसरे से मिलेंगे, कौन-सा विमान लंदन के ज़्यादा करीब होगा...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Two planes take off at the same exact moment...

They are flying across the Indian Ocean...

One leaves Mumbai and is flying to London at 500 kilometres per hour...

The other leaves London and is flying to Mumbai at only 450 kilometres per hour, because of a strong head wind...

Which one will be closer to London when they meet...?

100 जानवर, और 100 लिटर दूध... (100 animals, and 100 litres of milk...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक भैंस रोज़ाना 10 लिटर दूध देती है, जबकि एक बकरी रोज़ाना एक लिटर, तथा एक भेड़ रोज़ाना एक चौथाई लिटर दूध देती है...

मैं अपने फार्म पर कुल 100 पशु रखना चाहता हूं, लेकिन यह भी चाहता हूं कि मुझे रोज़ाना पूरा 100 लिटर दूध भी मिले... न कम न ज़्यादा...

और हां, मुझे फार्म में तीनों पशुओं को रखना भी ज़रूरी है...

अब आप मुझे बताइए, कितनी भैंस, कितनी बकरियां, और कितनी भेड़ें मैं खरीदूं, ताकि मेरी 100 पशु और 100 लिटर दूध की ज़िद पूरी हो सके...?

इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
सार्थक के जन्मदिन पर पिज़्ज़ा की दावत... 

कितनी हैं भैंस, गाय, बकरी...?
100 रुपये की 100 डाक टिकट...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A buffalo produces 10 litres of milk daily, a goat produces one litre of milk daily, and a sheep produces 1/4 litre of milk daily...

I want exactly 100 different animals in my farm, and want them to produce exactly 100 litres of milk daily...

Also, I must keep all three types of animals, in my farm...

Now, you guys tell me, how do I get it...?

If you guys want to solve some more similar riddles, please Click Here...
Pizza party at Saarthak's birthday...
How many buffaloes, cows and goats...?

100 stamps in rupees 100...

आम खरीदने पहुंचा नौकर... (Servant goes shopping for mangoes...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक व्यक्ति ने अपने नौकर को आम खरीदने बाज़ार भेजा...

उसने नौकर को 500 रुपये देकर निर्देश दिया, "कैसे भी आम लेकर आ, लेकिन सारी रकम खर्च होनी चाहिए, और 500 ही आम लाने हैं... न कम न ज़्यादा..."

नौकर बाज़ार पहुंचा, तो वहां तीन तरह के आम बिक रहे थे...

अच्छा आम 10 रुपये प्रति आम के भाव से, औसत दर्जे का आम पांच रुपये प्रति आम के भाव से, तथा सड़ा हुआ आम 50 पैसे प्रति आम के भाव से बिक रहा था...

अब इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि नौकर किस किस्म के आम खरीदता है...

अब आप लोग बताइए, वह किस किस्म के कितने-कितने आम खरीदे, ताकि मालिक का निर्देश पूरा हो...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A man asks his servant to go shopping for mangoes one day...

He gives his servant exactly 500 rupees and instructs that he must spend all of it and buy exactly 500 mangoes from the market...

The market sells three kinds of mangoes...

Good mangoes are priced at 10 rupees, Average mangoes at five rupees and Rotten mangoes at 50 paisa...

It does not matter what type of mangoes the servant buys...

How many of each mango must the servant buy in order to fulfil his master's instructions...

बहुमंज़िली इमारत की लिफ्ट... (The lift in a multi-storied building...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक 60-मंज़िला इमारत में श्री अमित बंसल किसी मंज़िल से लिफ्ट में सवार हुए...

अंदर आते वक्त उन्होंने लिफ्ट में पहले से मौजूद व्यक्ति से सवाल किया, "यह कौन-सी मंज़िल है...?"

उस व्यक्ति का जवाब था, "40वीं..."

लिफ्ट एक मंज़िल नीचे पहुंची, तो उसमें एक और व्यक्ति सवार हुआ...

श्री बंसल ने उससे भी वही सवाल किया, "यह कौन-सी मंज़िल है...?"

उस व्यक्ति ने भी वही जवाब दिया, "40वीं..."

इसके बाद लिफ्ट लगातार नीचे की बढ़ने लगी, और हर मंज़िल पर रुकी...

हर मंज़िल पर कम से कम एक व्यक्ति उसमें सवार हुआ, और श्री बंसल ने प्रत्येक मंज़िल पर अपनी सवाल दोहराया...

उन्हें प्रत्येक मंज़िल पर जो जवाब मिले, वे क्रमशः इस प्रकार हैं (पहले दोनों जवाबों को मिलाकर) - "40वीं...", "40वीं...", "40वीं...", "40वीं...", "41वीं...", "35वीं...", "35वीं...", "36वीं...", "37वीं..."

अब यदि जवाब देने वाले कुल नौ लोगों में से सिर्फ एक ने ही सच बोला था, तो श्री बंसल किस मंज़िल पर लिफ्ट में सवार हुए थे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

In a 60-story building, Shri Amit Bansal entered the lift on some floor....

While entering the lift he asked the person inside, "Which floor is it...?"

The person standing inside the lift answered, "Fortieth..."

The lift went down one floor...

Shri Bansal asked the same question to a person entering the lift, "Which floor is it...?"

He answered, "Fortieth..."

The lift continued to go down and one person entered the lift on each floor...

Shri Bansal asked the same question to each of them...

Following are the answers on each occasion, in the same order (including above the two): 40, 40, 40, 40, 41, 35, 35, 36, 37...

If all those persons, only one person answered correctly, on which floor did Shri Bansal entered...?

Thursday, January 7, 2010

लाल या नीली गेंदें... (Red or Blue balls...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

छह डिब्बों में क्रमशः पांच (5), सात (7), चौदह (14), सोलह (16), अठारह (18), उनत्तीस (29) गेंदें हैं, जो या लाल रंग की हैं, या नीले रंग की...

कुछ डिब्बों में सिर्फ लाल गेंदें हैं, जबकि शेष में सिर्फ नीली गेंदें...

सेल्समैन ने एक डिब्बा बेच देने के बाद कहा, "अब मेरे पास जितनी लाल गेंदें बची हैं, उतनी ही नीली गेंदें बची हैं..."

अब बताइए, उसने कौन-सा डिब्बा बेचा था...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

There are six boxes containing five (5), seven (7), fourteen (14), sixteen (16), eighteen (18), twenty nine (29) balls of either red or blue in colour...

Some boxes contain only red balls and others contain only blue...

One salesman sold one box out of them and then he says, "I have the same number of red balls left out as that of blue..."

Now, you guys tell me, which box is the one he sold out...?

Wednesday, January 6, 2010

नए सीईओ की परीक्षा... (The test for the new CEO...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

श्री कमलकांत शिवलकर ने फेडरल इन्फोसिस्टम्स में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की हैसियत से कार्यभार ग्रहण किया...

कंपनी में कुल तीन विभाग हैं - सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोडक्ट मैन्टेनेन्स और बीपीओ...

प्रत्येक विभाग में दो उपाध्यक्ष (Vice President) हैं - वीपी (टेक्नोलॉजी), जो हमेशा सच ही बोलते हैं; तथा वीपी (मार्केटिंग), जो हमेशा झूठ ही बोलते हैं...

पहली बैठक के दौरान श्री शिवलकर ने सभी से अपना विभागवार परिचय देने का अनुरोध किया... जो जवाब श्री शिवलकर को मिले, वे इस प्रकार हैं...
  • भुवन ने कहा - जितेश प्रोडक्ट मैन्टेनेन्स विभाग में है...
  • दीप्ति ने कहा - भुवन, जितेश या प्रीति में से कोई भी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में नहीं है...
  • जितेश ने कहा - दीप्ति प्रोडक्ट मैन्टेनेन्स विभाग में है...
  • मोहित ने कहा - भुवन, जितेश और प्रीति में से ज़्यादा से ज़्यादा एक वीपी (मार्केटिंग) है...
  • प्रीति ने कहा - विवेक और मैं अलग-अलग विभागों में हैं...
  • विवेक ने कहा - मोहित प्रोडक्ट मैन्टेनेन्स विभाग में वीपी (मार्केटिंग) है...
  • भुवन ने कहा - दीप्ति बीपीओ विभाग में है...
  • जितेश ने कहा - प्रीति और मैं एक ही विभाग में हैं...
अब आप लोग मुझे बताइए - 
कौन व्यक्ति किस विभाग में उपाध्यक्ष (Vice President) है...?
कौन-कौन वीपी (मार्केटिंग) है...?
कौन-कौन वीपी (टेक्नोलॉजी) है...?


Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Mr Kamalkant Shivalkar joined Federal Infosystems as the CEO...

There are three departments - Software Development, Product Maintenance, & BPO...

Each department has two Vice Presidents – VP (Technology), who always tells the truth, and VP (Marketing), who always tells lies...

At the first meeting, Kamalkant asked them which departments they work for... The responses were as follows:
  • Bhuvan said: Jitesh is in Product Maintenance...
  • Deepti said: None of Bhuvan, Jitesh and Preeti is in Software Development...
  • Jitesh said: Deepti is in Product Maintenance...
  • Mohit said: At most, one of Bhuvan, Jitesh and Preeti is a VP (Marketing)...
  • Preeti said: Vivek and I are in different departments...
  • Vivek said: Mohit is the VP (Marketing) from Product Maintenance...
  • Bhuvan said: Deepti is in BPO...
  • Jitesh said: Preeti and I are in the same department...
Now, you guys tell me:
Who are Vice Presidents in each department...?
Who are VPs (Technology)...?
Who are VPs (Marketing)...?

बहुमंजिली इमारत के किरायेदार... (Floor problem…)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक ही बहुमंजिली इमारत में किराये पर रहने वाले छह लोग किसी दावत में एक साथ बैठे, तो बातचीत के दौरान पता चला कि वे सब अलग-अलग मंज़िल पर रहते हैं...

कोई भी दो लोग एक जैसी रकम किराये के तौर पर नहीं देते हैं...

और हां, जितनी ऊंची मंज़िल पर रहेंगे, उतना ही किराया भी ज़्यादा है...

अब ध्यान से पढ़ें...
  • उन सबके नाम हैं - विक्रांत, दीपाली, फाल्गुनी, जयंत, प्रकाश, सरिता...
  • उन सबके जातिनाम (सरनेम) हैं - भाटिया, दोषी, फड़के, जडेजा, पटेल, शाह...
  • वे रहते हैं - 12वीं, 13वीं, 14वीं, 15वीं, 16वीं, 17वीं मंज़िल पर...
  • जडेजा का घर दीपाली और भाटिया की मंज़िलों के बीच है, यानि उसके ऊपर-नीचे या नीचे-ऊपर दीपाली और भाटिया के घर हैं...
  • फड़के, शाह और प्रकाश सबसे ज़्यादा किराया देने वाले नहीं हैं...
  • सबसे ज़्यादा किराया 14वीं मंज़िल के किराये से 1750 रुपये ज़्यादा है...
  • 15वीं मंज़िल का किराया भाटिया की तुलना में 750 रुपये ज़्यादा है, और विक्रांत की तुलना में 500 रुपये कम...
  • सरिता अपने घर का किराया 4750 रुपये देती है, जो दोषी की तुलना में 1750 रुपये कम है...
  • पटेल के घर का किराया विक्रांत की तुलना में 500 रुपये ज़्यादा है, और जयंत की तुलना में 1000 रुपये ज़्यादा है...
  • 12वीं मंज़िल के घर का किराया 4500 रुपये है...
  • शाह के घर का किराया जडेजा की तुलना में कम है...
  • छह में से किसी एक के घर का किराया 5250 रुपये है...
अब आप लोग मुझे सभी किरायेदारों के पूरे नामों के साथ-साथ यह भी बताइए कि प्रत्येक कौन-सी मंज़िल पर रहता है, और कितना किराया देता है...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A group of six people, who live in the same apartment building, got together one day for lunch... 

Each of them lived on the different floor... 

No one paid the same amount of rent... 

In fact, they learned that the higher the floor, the higher the rent... 
  • First Names: Vikrant, Deepali, Falguni, Jayant, Prakash, Sarita...
  • Last Names: Bhatia, Doshi, Phadke, Jadeja, Patel, Shah... 
  • Floors: 12, 13, 14, 15, 16, 17... 
  • Jadeja lives between Deepali and Bhatia... 
  • The highest rent is not paid by Phadke, Shah, or Prakash. It is Rupees 1750 more than the 14th floor... 
  • Floor 15 is rented at Rupees 750 more than where Bhatia lives and Rupees 500 less than what Vikrant pays... 
  • Sarita pays Rupees 4750, which is Rupees 1750 less than Doshi... 
  • Patel’s rent is Rupees 500 higher than Vikrant’s and Rupees 1000 more than Jayant’s... 
  • The rent at the 12th floor is Rupees 4500... 
  • Shah’s rent is lower than Jadeja’s... 
  • One person’s rent is Rupees 5250...
From the above, figure out the full names of the six renters, the floor on which each lives, and the amount of rent they pay...

Tuesday, January 5, 2010

बादशाह अकबर के ज़माने की गिन्नियां... (Mughal-e-Azam's gold coins...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

बादशाह अकबर के ज़माने की 120 सोने की गिन्नियां फर्श पर फैलाकर रखी गई हैं...

इन गिन्नियों के एक तरफ बादशाह की सूरत (Heads) गढ़ी हुई है, और दूसरी तरफ 'मुग़ल-ए-आज़म' (Tails) लिखा है...

गिरी हुई गिन्नियों में से 24 में बादशाह की सूरत (Heads) वाला हिस्सा ऊपर है, जबकि 96 गिन्नियां 'मुग़ल-ए-आज़म' वाली साइड (Tails) से रखी हैं...

अब आपको इन गिन्नियों को दो हिस्सों (ढेरियों) में बांटना है, जिनमें से प्रत्येक में बराबर संख्या में Heads वाला हिस्सा ऊपर हो...

शर्तें हैं...
  • आपकी आंखों पर पट्टी बंधी है, और आप कुछ देख नहीं सकते...
  • आप छूकर भी Heads और Tails में अंतर महसूस नहीं कर सकते...
  • आपको कितने भी सिक्कों को पलट देने की अनुमति है...
  • और हां, ज़रूरी नहीं है कि दोनों हिस्सों (ढेरियों) में बराबर संख्या में गिन्नियां हों...
Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

There are 120 gold coins from the Mughal emperor Akbar's regime displayed...

The coins have emperor's face engraved on one side (Heads), and 'Mughal-e-Azam' written on the other (Tails)...

Now, 24 of the gold coins are Heads and the rest are tails...

You have to divide these gold coins into two groups, in such a way that the number of Heads (upwards) is the same in both groups...

Rules are as follows...
  • You are blindfolded, and you can not see...
  • You can not feel the difference between Heads and Tails...
  • You are allowed to turn over as many coins as you like...
  • And yes, the groups do not have to have the same number of coins in them...

बहुत जटिल है रिश्ता... (Really complicated relations...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

रामचंद्र अपनी मां के पति के इकलौते साले की पत्नी की इकलौती ननद के पति के पुत्र के घर में खड़ा एक तस्वीर को निहार रहा था, जब उससे किसी ने पूछा, "किसकी तस्वीर देख रहे हो, रामचंद्र...?"

रामचंद्र का जवाब था, "मैं अपनी पुत्री के पति के इकलौते साले की पत्नी की सास के पिता की पत्नी के दामाद के पुत्र की पत्नी के ससुर की तस्वीर देख रहा हूं... और हां, मेरे या मेरी पत्नी के कोई भाई-बहन नहीं हैं..."

अब आप लोग मुझे बताइए, रामचंद्र किसके घर पर मौजूद है, और वह किसकी तस्वीर देख रहा था...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Ramchandra was looking at a picture, in his mother's, husband's only brother-in-law's, wife's, only sister-in-law's, husband's, son's house... Someone walks by him, and asks, "Who are you looking at...?"

Ramchandra answered, "I am looking at my daughter's, husband's only brother-in-law's, wife's, mother-in-law's, father's, wife's son-in-law's, son's, wife's, father-in-law's picture... And yes, neither I nor my wife have brothers or sisters..."

Now you guys tell me, whose house is Ramchandra in and who is he looking at...?

Monday, January 4, 2010

कितने नींबू तोड़े...? (How many lemons...?)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक व्यक्ति सात दरवाज़ों वाले एक बगीचे में पहुंचा, जहां चौकीदार ने उसे नींबू तोड़ने के खिलाफ चेतावनी दी...

उसे ज़रूरत थी, सो, उसने चौकीदार को रिश्वत की पेशकश की, जिस पर चौकीदार ने आधे नींबू लेने की बात कही...

उस व्यक्ति ने सौदा करते हुए कहा, "ठीक है भाई... आधे नींबू तुम्हें दूंगा, लेकिन एक नींबू वापस ले लूंगा... मंज़ूर है...?"

...और चौकीदार मान गया...

एक के बाद एक बाकी छह दरवाज़ों पर भी उसे चौकीदार मिले, और उसने सभी से यही सौदा किया...

अब वह व्यक्ति बगीचे में गया, अपनी ज़रूरत के हिसाब से नींबू तोड़े, और वापसी का सफर शुरू कर दिया...

सातवें दरवाज़े पर (वापसी में यही सबसे पहले आएगा) चौकीदार ने उससे आधे नींबू ले लिए, और उसे एक नींबू लौटा दिया...

छठे दरवाज़े पर भी चौकीदार ने उसके हाथ में बचे नींबुओं में से आधे लेकर एक नींबू लौटा दिया...

इसी तरह सभी सातों दरवाज़े पार करने के बाद जब वह व्यक्ति बाहर पहुंचा, तो उसके हाथ में केवल दो नींबू बचे थे...

अब आप लोग मुझे बताइए, उस व्यक्ति ने कुल कितने नींबू तोड़े थे...? 

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A man visited a garden of lemons, which had seven gates...

On the first gate, the guard stopped him and warned him for not plucking any lemons.
The man needed the fruit desperately, and tried to bribe the guard, offering whatever he asks for...

The guard then asked for half the lemons, but the man said, "OK... I will give you half the lemons, but will take one lemon back... Is that ok with you...?"

The guard agreed...

On the second gate, the same happened; and the same deal was okayed...

After that, the man finalised the same deal with all the seven guards, and reached the garden, plucked as many lemons as he needed; and then starting walking back...

On the seventh gate (this obviously will come first on way back), he gave half the lemons to the guard, and took one back...

From the remaining, he gave half to the sixth guard, and took one back...
Similarly, when he came out of the garden, he had two lemons in his hands...

Now, you guys tell me, how many lemons did he pluck...?

Sunday, January 3, 2010

राजा, रानियां, और कुछ दुर्लभ मोती... (The king, queens, and rare pearls...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक राजा ने विदेश यात्रा के दौरान कुछ दुर्लभ मोती अपनी सात रानियों के लिए खरीदे...

वापस आकर राजा ने पटरानी से कहा, "ये मोती तुम सातों आपस में बांट लेना..."

रानी ने राजा के जाने के बाद मोतियों के सात बराबर हिस्से किए, और अपनी हिस्सा लेकर चली गई...

कुछ देर बाद दूसरी रानी आई, और जानकारी न होने की वजह से फिर सात हिस्से किए (जो पूरे नहीं बंटे)...

उसने सात में से एक हिस्सा, और बंटने से बच गए मोती लिए, और चलती बनी...

तीसरी रानी के साथ भी यही हुआ, और उसने भी वही किया, जो दूसरी रानी ने किया था...

इसी तरह तीन और रानियां आईं, सात हिस्से किए, अपना हिस्सा व बंटने से बचे मोती लेकर चली गईं...

सातवीं रानी कुछ तेज़ थी, सो, बचे हुए सारे मोती लेकर चली गई...

आश्चर्यजनक रूप से अब भी सातों रानियों के पास बराबर संख्या में मोती आए...

अब आप लोग बताइए, राजा कुल कितने मोती लेकर आया था...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A king, on a tour, bought some rare pearls for his seven queens...

When he returned to his palace, he asked the eldest queen to distribute the pearls equally among all the queens...

The queen divided pearls in seven equal parts, and took one...

Then the second queen came, and tried to divide pearls into seven parts, but did not succeed, so, she took one part, and the remainder...

Third, fourth, fifth, and sixth queen also did the same... Tried diving the pearls, took one of the parts, and took the remainder of the pearls...

The seventh queen took all the remaining pearls...

Surprisingly, all the queens got the equal number of pearls...

Now, you guys tell me, how many pearls the king bought...?