Thursday, November 17, 2011

शास्त्रीय नृत्य का कार्यक्रम... (A programme of classical dance...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं हाल ही में एक शास्त्रीय नृत्य कार्यक्रम देखने गया, जिसमें पांच शहरों के अलग-अलग स्कूलों से आई पांच बच्चियों ने भाग लिया था...

पांचों बच्चियों ने पांच अलग-अलग रंग के स्वेटर, तथा पांच अलग-अलग रंग की स्कर्ट पहनी थीं...

और हां, पांचों बच्चियों ने अलग-अलग नृत्य का प्रदर्शन किया था...

अब मैं आपको कुछ संकेत देता हूं...
  • पांचों में से एक बच्ची ने कुचिपुड़ी नृत्य किया था...
  • लखनऊ से आई हुई बच्ची ने कथकली का प्रदर्शन किया था...
  • ओडिसी का प्रदर्शन करने वाली बच्ची ने, भूरे रंग की स्कर्ट पहनकर आई बच्ची से एकदम पहले या एकदम बाद में नृत्य किया था...
  • लाल स्वेटर पहनकर आई बच्ची रांची से थी...
  • हरे रंग का स्वेटर पहनकर नाचने वाली बच्ची केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा थी...
  • जो बच्ची गुलाबी रंग की स्कर्ट पहने हुए थी, उसने भरतनाट्यम का प्रदर्शन किया था...
  • सफेद स्वेटर पहनकर आई बच्ची से एकदम पहले नृत्य करने वाली बच्ची हरे रंग का स्वेटर पहने हुए थी...
  • तीसरे स्थान पर नाचने वाली बच्ची मॉडर्न स्कूल की छात्रा थी...
  • चेन्नई से आई हुई बच्ची सलेटी रंग की स्कर्ट पहने हुए थी...
  • मुंबई से आई हुई बच्ची ने सबसे पहले नृत्य किया था...
  • काले रंग की स्कर्ट पहनने वाली बच्ची ने, मोहिनीअट्टम का प्रदर्शन करने वाली बच्ची से एकदम पहले या एकदम बाद में नृत्य किया था...
  • जो बच्ची नारंगी रंग की स्कर्ट पहने हुए थी, वह गुरु नानक पब्लिक स्कूल की छात्रा थी...
  • पीले रंग का स्वेटर पहनने वाली बच्ची भूरे रंग की स्कर्ट पहने हुए थी...
  • काले रंग की स्कर्ट पहनने वाली बच्ची से एकदम पहले या एकदम बाद में नृत्य करने वाली बच्ची सरस्वती बाल मन्दिर की छात्रा थी...
  • मुंबई से आई हुई बच्ची ने, नीले रंग का स्वेटर पहनकर आई बच्ची से एकदम पहले या एकदम बाद में नृत्य किया था...
  • नई दिल्ली से आई हुई बच्ची सेन्ट मार्क्स स्कूल में पढ़ती थी...
अब आप लोग बताएं, किस शहर के किस स्कूल से आई बच्ची ने किस रंग का स्वेटर और किस रंग की स्कर्ट पहनकर किस क्रम पर कौन-सा नृत्य किया...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I attended a classical dance programme, in which five girls, from five different schools of five different cities, performed...

All five of them were wearing sweaters of different colours, as well as the skirts of different colours...

And yes, all five of them performed a different dance form...

Now, I give you a few clues...
  • One of the girls performed Kuchipudi...
  • The girl from Lucknow performed Kathakali...
  • The girl, who performed Odyssey, performed immediately before or after the girl, who was wearing the brown-coloured skirt...
  • The girl, who was wearing the red sweater, came from Ranchi...
  • The girl, who was wearing the green sweater, was a student of Kendriya Vidyalaya...
  • The girl, who was wearing the pink skirt, performed Bharatnatyam...
  • The girl, who performed right before the girl wearing the white sweater, was wearing the green sweater...
  • The girl, who performed at the third position, was a student of Modern School...
  • The girl from Chennai was wearing a grey skirt...
  • The girl from Mumbai performed before all other participants...
  • The girl, who was wearing the black skirt, performed immediately before or after the girl, who performed Mohini Attam...
  • The girl, who was wearing the orange skirt, was a student of Guru Nanak Public School...
  • The girl, who was wearing the yellow sweater, was wearing the brown skirt...
  • The girl, from Saraswati Bal Mandir, performed immediately before or after the girl, who was wearing the black skirt...
  • The girl, from Mumbai, performed immediately before or after the girl, who was wearing the blue sweater...
  • The girl from New Delhi was a student of Saint Marks School...
Now, you guys tell me name of the city, name of the school, the colour of the sweater, the colour of the skirt, and the dance form for each girl... And yes, tell me at which position each of them performed during the programme...

6 comments:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. बिल्कुल सही, प्रकाश भाई... बधाई... :-)

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Tumhaara yeh jawaab bhi bilkul sahi hai, Kuldeep... Bahut-bahut badhaai... :-)

      Delete
  4. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Tumhaara jawaab bilkul sahi hai, Adhyayan... Badhaai... :-)

      Delete