Showing posts with label Einstein. Show all posts
Showing posts with label Einstein. Show all posts

Tuesday, December 23, 2008

पहेली आइंस्टाइन की - पसंद विवेक की...

विशेष नोट : एक और भी शौक रहा है मुझे... पहेलियां सुलझाने और पूछने का... सो, पहेलियां तो होनी ही थीं... 

सच है या नहीं, लेकिन सुना है, यह पहेली अल्बर्ट आइंस्टाइन ने बनाई थी... मुझे अच्छी लगी, सो, आप लोगों के सामने है... अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

एक इलाके में पांच अलग-अलग रंगों से पुते पांच मकान थे, जिनमें पांच अलग-अलग देशों के नागरिक रहते थे... उन पांचों को अलग-अलग पेय पदार्थ पसंद था, और पांचों अलग-अलग ब्रांड के ही सिगार पीते थे... और हां, पांचों के पालतू पशु-पक्षी भी अलग-अलग थे... अब मैं आपको कुछ सुराग (हिन्ट) दे रहा हूं, जवाब की दिशा में बढ़ने के लिए... और अंत में आपको बताना है कि मछली किसने पाली हुई थी...? 

कुछ सुराग... 
  • लाल मकान में रहने वाला ब्रिटेन का नागरिक है...
  • स्वीडन के नागरिक ने कुत्ता पाला हुआ है...
  • भारतीय को चाय पीना पसंद है...
  • सफेद मकान की बाईं ओर बना मकान हरा है...
  • हरे मकान का मालिक कॉफी पीता है...
  • जो पॉल मॉल ब्रांड का सिगार पीता है, उसने तोता पाला हुआ है...
  • पीले मकान का मालिक डनहिल ब्रांड का सिगार पीता है...
  • बीच के मकान में रहने वाला दूध पिया करता है...
  • नॉर्वे का नागरिक पहले मकान में रहता है...
  • ब्लेन्ड ब्रांड का सिगार पीने वाला बिल्ली पालने वाले के साथ स्थित मकान में रहता है...
  • घोड़ा पालने वाला डनहिल ब्रांड का सिगार पीने वाले के साथ स्थित मकान में रहता है...
  • जो ब्लूमास्टर ब्रांड का सिगार पीता है, उसे बियर पीना पसंद है...
  • जर्मनी का नागरिक प्रिंस ब्रांड का सिगार पीता है...
  • नॉर्वे का नागरिक नीले मकान के साथ वाले मकान में रहता है...
  • ब्लेन्ड ब्रांड का सिगार पीने वाले व्यक्ति के पड़ोसी को पेय के रूप में पानी ही पसंद है... 
सच है या नहीं, लेकिन सुना है, यह पहेली अल्बर्ट आइंस्टाइन ने बनाई थी... मुझे अच्छी लगी, सो, आप लोगों के सामने है... अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...