Sunday, March 9, 2014

सार्थक और निष्ठा ने बेचीं चॉकलेट... (Saarthak & Nishtha sold chocolates...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...


जिस स्कूल में मेरे बच्चे सार्थक और निष्ठा पढ़ते हैं, वहां वार्षिक मेला आयोजित किया गया, जिसके दौरान मेरे बच्चों में चॉकलेट का स्टॉल लगाया...

स्टॉल चलाने के लिए सार्थक और निष्ठा ने दो तरह की चॉकलेट के कुल 40 पैकेट खरीदे, जिनमें से 'ई' टाइप (महंगी) चॉकलेट की लागत थी, 150 रुपये प्रति पैकेट, तथा 'सी' टाइप (सस्ती) चॉकलेट की लागत थी, 90 रुपये प्रति पैकेट...

उन्होंने सारी चॉकलेट मिला दीं, और नए सिरे से 40 पैकेट बनाकर 180 रुपये प्रति पैकेट की दर से बेच दिए...

जब सारी चॉकलेट बिक गईं, उन्हें कुल 33.33 प्रतिशत का लाभ (मुनाफा) हुआ...

क्या आप लोग बता सकेंगे, उन्होंने शुरू में किस टाइप की चॉकलेट के कितने पैकेट खरीदे थे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

The school, in which my kids Saarthak and Nishtha study, organised the annual fete, and my kids ran a stall there to sell chocolates...

To run the stall, they bought a total of 40 packets of two types of chocolates - 'E' (expensive) type chocolates costed them Rupees 150 per packet, and the 'C' (cheap) type chocolates Rupees 90 par packet...

They mixed all the chocolates, and made 40 packets again, and sold them at Rupees 180 per packet...

And when all the chocolate packets got sold, they made a profit of 33.33 per cent...

Can you guys tell me, how many packets of each type they had bought initially...?

Tuesday, March 4, 2014

एक और 'काफी बड़ा' परिवार... (Another 'big' family...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक परिवार में एक दादाजी, एक दादीजी, चार पिता, चार मांएं, दो चाचा, दो चाचियां, दो ताऊ, दो ताइयां, दो देवर, दो भाभियां, दो देवरानियां, दो जेठ, दो जेठानियां, छह पुत्र, दो पुत्रियां, तीन पौत्र, दो पौत्रियां, तीन भतीजे, दो भतीजियां, पांच सगे भाई, दो सगी बहनें, तीन चचेरे भाई, दो चचेरी बहनें, तीन पुत्रवधुएं, एक ससुर, और एक सास हैं...

अब आप लोग बताएं कि इस बड़े-से परिवार में यह सब रिश्ते पूरे करने के लिए कम से कम कितने सदस्यों का होना आवश्यक है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

In a big family, there are one grandfather, one grandmother, four fathers, four mothers, two Chachas, two Chachis, two Taujis, two Taijis, two devars, two bhabhis, two devraniyaan, two jeths, two jethaaniyaan, six sons, two daughters, three grandsons, two granddaughters, three nephews, two nieces, five real brothers, two real sisters, three cousin brothers, two cousin sisters, three daughters-in-law, one father-in-law, and one mother-in-law...

Give me a minimal possible answer about how many members are there in this big family...?