Friday, December 17, 2010

सार्थक, स्कींग, और अशर्फियां... (Saarthak, skiing, and Ashrafis...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

सार्थक और उसके कुछ दोस्त हिमालय पर्वत शृंखला पर स्कींग के लिए गए थे...

वहां, अचानक उनमें से एक गिर गया, और एक चट्टान से टकराया, और उसे उठाते वक्त दोस्तों को एक थैला मिला, जिसमें अशर्फियां (सोने के सिक्के) भरी थीं...

उन्होंने अशर्फियों को गिना, और पाया कि वे सभी लड़कों में बराबर-बराबर बांटी जा सकती हैं...

जब अशर्फियां बंट गईं, तब अचानक उनमें से एक लड़के ललित ने सुझाव दिया कि यदि प्रत्येक लड़के के बजाए प्रत्येक परिवार के हिसाब से अशर्फियों को बांटा जाए तो ज़्यादा न्यायसंगत होगा...

स्कींग करने गए दोस्तों में दो समूह ऐसे थे, जिसमें दो-दो लड़के भाई थे, और ज़ाहिर है, ललित उन दोनों में से किसी समूह में नहीं था...

सो, एक बार फिर अशर्फियों का बंटवारा ललित के सुझाए तरीके से कर दिया गया, यानि हिस्से परिवार के हिसाब से बनाए गए...

इस बार के बंटवारे के बाद प्रत्येक हिस्से में पहले बने हिस्सों के मुकाबले पांच अशर्फियां ज़्यादा आईं...

परंतु इसके बाद भी बहस जारी रही, और उनमें से एक लड़के आलोक ने घोषणा कर दी कि अशर्फी लेने में उसकी कोई रुचि नहीं है, और उसका हिस्सा भी बाकी सभी में बराबर बांट दिया जाए...

इसी बीच ललित ने भी परिवार के हिसाब से बंटवारा किए जाने की अपनी ज़िद छोड़ दी, और बंटवारा फिर लड़कों की गिनती के हिसाब से कर दिया गया...

अंतिम फैसला हो चुका था, सो, सभी अशर्फियों को आलोक के अतिरिक्त सभी लड़कों में बराबर-बराबर बांट दिया गया...

अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, समूह में कुल कितने लड़के थे (वैसे जितने भी थे, 10 से कम थे), थैले में कुल कितनी अशर्फी थीं, और प्रत्येक लड़के को कितनी-कितनी अशर्फी मिलीं...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Saarthak and some of his friends went skiing to the Himalayas...

There, suddenly one of the friends fell and hit a rock, and while lifting him, the other friends found a bag with lots of Ashrafis (gold coins) in it...

They counted, and found that the Ashrafis were in such number that they could be divided equally between all of them...

After they had divided, one of the boys - Lalit, suggested that it would be more equitable to divide the Ashrafis by families rather than by individuals...

Now, among those friends, there were two groups with two brothers, and obviously, Lalit was not there in either of the group of brothers...

So, they divided all the Ashrafis once again, by families this time...

This re-division by families made each part having five more Ashrafis, than the each part of when they divided the Ashrafis by individuals...

But even after that, the arguements continued, and one of the boys, Alok, decided and announced that he did not want any Ashrafis at all, and Lalit also withdrew his suggestion of dividing the Ashrafis by families...

So, it was finally decided then, and the Ashrafis were distributed among all of them, except Alok, equally, by individuals, and not by families...

Now, can you guys tell me, how many boys were there in the group (by the way, they were less than 10), how many Ashrafis were there in the bag, and how many Ashrafis did each boy end up with...?

10 comments:

  1. सवाल समझ पाने में पूर्णतयः असमर्थ हूँ
    ऊपर से निकल गया
    क्या किया जाए ?

    ReplyDelete
  2. प्रकाश भाई, आप ही सुझाएं, क्या किया जाए... मैंने तो अपनी तरफ से हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में ही स्पष्ट लिखने का प्रयास किया है...

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  4. आप यूं ही कन्फूज़िया रहे थे, प्रकाश भाई... देखिए, कितना सरल था यह... बहरहाल, जवाब बिल्कुल सही है, सो, बधाई... :-)

    अब आपका कमेंट कॉपी-पेस्ट...

    "इससे पहले कि कनफुजिया जाऊं, लीजिये संभालिये मेरा जवाब - समूह में कुल ----- लड़के थे! थैले में कुल ----- अशर्फियाँ थीं, और प्रत्येक लड़के को ----- अशर्फियाँ मिलीं!
    कोई शक...?
    हद्द है, कभी-कभी ऐसी बेहद आसान राहें भी कितनी कठिन हो जाती हैं। कसम है गुरुदेव, कभी मुरव्वत ने कीजियेगा :)"

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Badhaai ho, Sohit... Tumhaara jawaab sahi hai... :-)

      Delete
  6. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
    Replies
    1. तुम्हारा जवाब सही है, रजत... बधाई... :-)

      Delete
  7. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Priya, tumhaara jawaab sahi hai... Badhaai... :-)

      Delete