विशेष नोट : पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी ही पुरानी पहेलियों को नए कलेवर में आपके पास लेकर आ रहा हूं, और मेरी कोशिश रहती है कि वे आपको नई पहेली जैसी ही चुनौती दें... सो, आप सभी से अनुरोध है कि मुझे ज़रूर बताएं कि मैं कामयाब रहा या नहीं...
नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...
मेरे परिवार के बच्चों में से तीन - समग्र, सार्थक और निष्ठा - अपने स्कूल की तैराकी और रोलर स्केटिंग की टीमों में थे, और अपने साथियों के बारे में घर पर भी ढेरों बातें करते रहते थे...
एक दिन, मैंने और मेरी पत्नी हेमा ने उनसे अपने मित्रों को रात के खाने पर बुलाने के लिए कहा, ताकि हम भी उनसे मिल सकें...
प्रत्येक बच्चे ने अपने दो-दो मित्रों को न्योता दिया, और इत्तफाक से प्रत्येक के मित्रों में से एक तैराकी टीम का साथी था, और दूसरा रोलर स्केटिंग टीम का...
भोजन के दौरान जब हमने बच्चों से अपने मित्रों का परिचय देने के लिए कहा, तो सभी के चेहरों पर शरारती मुस्कान उभर आई...
मैं अपने तजुर्बे से तुरंत भांप गया कि अब ये लोग मेरी परीक्षा लेने वाले हैं...
तभी सार्थक ने कहा, "पापा, हमारे दोस्त अपने बारे में खुद आपको बताएंगे, लेकिन उसके बाद आपको बताना होगा कि कौन-सा बच्चा आपके किस बच्चे की किस टीम का साथी है... और हां, याद रखिएगा, इनमें से तैराक कभी झूठ नहीं बोलते, और रोलर स्केटिंग करने वाले कभी सच नहीं बोलते..."
उसके बाद दोस्तों ने बोलना शुरू किया...
Now, the same riddle in English...
Special Note: Since last few days, I am creating the riddles from my old riddles only, and I always try that they pose a good challenge, as a new riddles does... So, I request you all to please let me know if I have been successful in that...
Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...
Three of the kids in my family - Samagra, Saarthak, & Nishtha - are members of the teams of Swimming and Roller Skating, in their school, and they talk a lot about their teammates at home...
One fine day, I and my wife Hema asked the kids to invite their teammates over to our place for dinner, so that we can also meet them...
Each of the kids invited two of his or her friends, and incidentally, each one of them received one friend from the swimming team, and the other from the roller skating team...
During the dinner, we asked them to introduce their friends to us, all of them smiled mischievously...
I immediately understood from my past experience, that they are going to throw a test for me now...
Saarthak said, "Papa, all of our friends are going to tell you about themselves, but you will have to tell us that who is in which team of which of your child... But remember one thing that from these guys, swimmers never lie, and roller skaters never tell a truth..."
Then the friends started...
नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...
मेरे परिवार के बच्चों में से तीन - समग्र, सार्थक और निष्ठा - अपने स्कूल की तैराकी और रोलर स्केटिंग की टीमों में थे, और अपने साथियों के बारे में घर पर भी ढेरों बातें करते रहते थे...
एक दिन, मैंने और मेरी पत्नी हेमा ने उनसे अपने मित्रों को रात के खाने पर बुलाने के लिए कहा, ताकि हम भी उनसे मिल सकें...
प्रत्येक बच्चे ने अपने दो-दो मित्रों को न्योता दिया, और इत्तफाक से प्रत्येक के मित्रों में से एक तैराकी टीम का साथी था, और दूसरा रोलर स्केटिंग टीम का...
भोजन के दौरान जब हमने बच्चों से अपने मित्रों का परिचय देने के लिए कहा, तो सभी के चेहरों पर शरारती मुस्कान उभर आई...
मैं अपने तजुर्बे से तुरंत भांप गया कि अब ये लोग मेरी परीक्षा लेने वाले हैं...
तभी सार्थक ने कहा, "पापा, हमारे दोस्त अपने बारे में खुद आपको बताएंगे, लेकिन उसके बाद आपको बताना होगा कि कौन-सा बच्चा आपके किस बच्चे की किस टीम का साथी है... और हां, याद रखिएगा, इनमें से तैराक कभी झूठ नहीं बोलते, और रोलर स्केटिंग करने वाले कभी सच नहीं बोलते..."
उसके बाद दोस्तों ने बोलना शुरू किया...
- जाह्नवी ने कहा, "श्रेयस, सार्थक की टीम में है..."
- सुहासिनी ने कहा, "अध्ययन और मैं आपके एक ही बच्चे की टीमों में नहीं हैं..."
- अध्ययन ने कहा, "सार्थक की टीम की साथी अक्षिता रोलर स्केटिंग करती है..."
- श्रेयस ने कहा, "स्निग्धा, जाह्नवी और सुहासिनी में से कोई भी समग्र की टीम में नहीं है..."
- स्निग्धा ने कहा, "श्रेयस, निष्ठा की टीम में है..."
- अक्षिता ने कहा, "ज़्यादा से ज़्यादा, जाह्नवी, स्निग्धा और सुहासिनी में से कोई एक रोलर स्केटिंग करता है..."
- जाह्नवी ने कहा, "सुहासिनी और मैं आपके एक ही बच्चे की टीमों में हैं..."
- स्निग्धा ने कहा, "जाह्नवी, सार्थक की टीम में है..."
Now, the same riddle in English...
Special Note: Since last few days, I am creating the riddles from my old riddles only, and I always try that they pose a good challenge, as a new riddles does... So, I request you all to please let me know if I have been successful in that...
Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...
Three of the kids in my family - Samagra, Saarthak, & Nishtha - are members of the teams of Swimming and Roller Skating, in their school, and they talk a lot about their teammates at home...
One fine day, I and my wife Hema asked the kids to invite their teammates over to our place for dinner, so that we can also meet them...
Each of the kids invited two of his or her friends, and incidentally, each one of them received one friend from the swimming team, and the other from the roller skating team...
During the dinner, we asked them to introduce their friends to us, all of them smiled mischievously...
I immediately understood from my past experience, that they are going to throw a test for me now...
Saarthak said, "Papa, all of our friends are going to tell you about themselves, but you will have to tell us that who is in which team of which of your child... But remember one thing that from these guys, swimmers never lie, and roller skaters never tell a truth..."
Then the friends started...
- Jahnavi said: "Shreyas is Saarthak's teammate..."
- Suhasini said: "Adhyayan and I are not the friends of your same kid..."
- Adhyayan said: "Saarthak's teammate Akshita is a roller skater..."
- Shreyas said: "None of Snigdha, Jahnavi and Suhasini is Samagra's teammate..."
- Snigdha said: "Shreyas is Nishtha's teammate..."
- Akshita said: "At most, one of Jahnavi, Snigdha and Suhasini is a roller skater..."
- Jahnavi said: "Suhasini and I are friends of your same kid..."
- Snigdha said: "Jahnavi is Saarthak's teammate..."