Thursday, December 8, 2011

मूक-बधिरों का ओलिम्पिक... (Olympics for deaf & dumbs...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

वर्ष 1965 में पांच देशों - यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएसए), दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य, चीन गणराज्य, यूनाइटेड किंगडम (यूके), तथा यूनियन ऑफ सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक्स (यूएसएसआर) - में से प्रत्येक ने 'मूक-बधिरों के ओलिम्पिक' में भाग लेने के लिए 15-15 खिलाड़ी भेजे...

इन खिलाड़ियों ने कुल पांच खेल स्पर्धाओं में भाग लिया, और प्रत्येक देश ने एक खेल के लिए पांच, दूसरे के लिए चार, तीसरे के लिए तीन, चौथे खेल के लिए दो, तथा पांचवें खेल के लिए केवल एक खिलाड़ी भेजा था...

किन्हीं भी दो देशों ने किसी भी खेल स्पर्धा के लिए बराबर खिलाड़ी नहीं भेजे थे...

और हां, सभी देशों से आयोजकों ने 'व्यवस्था शुल्क' वसूल किया था, और किन्हीं भी दो खेलों के लिए शुल्क एक समान नहीं था...

एथलेटिक्स की प्रतिस्पर्धाओं के लिए आयोजकों ने खेल में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 1,800 अमेरिकी डॉलर का शुल्क वसूल किया... इसी तरह, शूटिंग (निशानेबाज़ी) की स्पर्धा के लिए शुल्क था 2,925 अमेरिकी डॉलर प्रति खिलाड़ी; वेट लिफ्टिंग (भारोत्तोलन) के लिए शुल्क था 3,300 अमेरिकी डॉलर; स्विमिंग (तैराकी) के लिए 4,350 अमेरिकी डॉलर; तथा जिमनास्टिक्स के लिए 4,800 अमेरिकी डॉलर प्रति खिलाड़ी शुल्क रखा गया था...
  • जिस देश को कुल 48,225 अमेरिकी डॉलर शुल्क चुकाना पड़ा, उसके पांच खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया, तथा तीन खिलाड़ियों ने जिमनास्टिक्स प्रतिस्पर्धाओं में...
  • चीन गणराज्य ने सबसे कम शुल्क अदा किया, और वह रकम दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य द्वारा अदा किए गए शुल्क से 12,450 अमेरिकी डॉलर कम थी...
  • यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका ने एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले अपने खिलाड़ियों के लिए 9,000 अमेरिकी डॉलर शुल्क के रूप में दिए, तथा अपने तैराकों और निशानेबाज़ों के लिए उन्हें कुल 11,625 अमेरिकी डॉलर का शुल्क देना पड़ा...
  • यूनाइटेड किंगडम ने दो निशानेबाज़ भेजे था, तथा अपने तैराकों और भारोत्तोलकों के लिए उन्हें कुल 33,900 अमेरिकी डॉलर का शुल्क देना पड़ा...
  • दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य ने शुल्क के रूप में सबसे बड़ी रकम अदा की, और उनकी ओर से पांच तैराकों, चार जिमनास्टों तथा एक खिलाड़ी ने एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया...
  • चीन गणराज्य की ओर से तीन भारोत्तोलकों, पांच निशानेबाज़ों तथा एक तैराक ने भाग लिया...
  • प्रतियोगिताओं में जिस देश को सर्वाधिक मेडल मिले, उसकी ओर से केवल एक भारोत्तोलक गया था, उन्होंने कुल 55,650 अमेरिकी डॉलर शुल्क के रूप में जमा कराए, जो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की तुलना में 7,425 अमेरिकी डॉलर ज़्यादा थे...
अब क्या आप लोग बता सकेंगे, प्रत्येक देश ने प्रत्येक खेल स्पर्धा के लिए कितने-कितने खिलाड़ी भेजे, तथा कुल कितना शुल्क अदा किया... और हां, सबसे ज़्यादा मेडल किस देश ने जीते...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

It was in the year 1965, when five countries - United States of America (USA), Republic of South Africa (SA), Republic of China, United Kingdom (UK), and Union of Soviet Socialist Republics (USSR) - sent 15 players each, to the 'Olympics for deafs and dumbs'...

The players competed in five sports, and each of the country sent five players for one of the sports, four players for the second, three for the third, two for the fourth, and only one player for the fifth sporting event...

No country sent the same number of players for any particular sport...

And yes, the countries had to pay the 'arrangements fee' to the organisers, and no two sports had the same fee charges...

For the athletics competitions, the organisers charged US Dollars 1,800 for each player participating in the sport... Likewise, for shooting, the fee was US Dollars 2,925 each player; for weight lifting, the fee was US Dollars 3,300; for swimming, US Dollars 4,350; and for gymnastics, the fee was US Dollars 4,800...
  • The country who paid US Dollars 48,225 as fee, sent five players to participate in athletics competitions, and three gymnasts...
  • Republic of China paid the least fee, and that was US Dollars 12,450 less than Republic of South Africa (SA)...
  • United States of America (USA) paid US Dollars 9,000 for their players for athletics competitions, and US Dollars 11,625 for their swimmers and shooters combined...
  • United Kingdom (UK) sent two shooters, and paid US Dollars 33,900 for their swimmers and weight lifters combined...
  • Republic of South Africa (SA) paid the largest amount as fee, and they sent five swimmers, four gymnasts, and one player for athletics competitions...
  • Republic of China sent three weight lifters, five shooters and one swimmer...
  • The country who won the most medals, sent only one weight lifter, and paid a total of US Dollars 55,650 as fee, that was US Dollars 7,425 more than United States of America (USA)...
Now, can you guys tell me, how many players each of the countries sent for each sport, and how much they paid as the fee... And yes, which country won the most number of medals...?

4 comments:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. आपका जवाब बिल्कुल सही है, अतुल... हालांकि एक स्थान पर एक अंक गलत लिखा था आपने, परन्तु संभवतः टाइपिंग एरर की वजह से वैसा हुआ... सो, बहुत-बहुत बधाई... :-)

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bahut-bahut badhaai, Mr Anonymous, aapka jawaab sahi hai, sirf ek-do jagah typing ki galti huyee hai... :-)

      Delete