Wednesday, August 18, 2010

बच्चों के स्कूल के नतीजे... (School results of kids...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

हाल ही में एक रविवार मैं और मेरा भाई अपने ममेरे भाई के घर गए थे, जहां खाने की मेज़ पर हम सब अपने बच्चों के स्कूल के नतीजों के बारे में चर्चा करने लगे...

पांचों बच्चे - उत्कर्ष, सार्थक, जिज्ञासा, अम्बर, और निष्ठा - मेज के एक ही ओर एक साथ बैठे थे, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में...

सभी पांचों बच्चों को स्कूल में तीन विषय - हिन्दी, अंग्रेज़ी और गणित - पढ़ाए जाते हैं...

बच्चों ने हिन्दी में 50, 90, 300, 460, और 600 अंक प्राप्त किए...

बच्चों ने अंग्रेज़ी में 400, 480, 600, 650, और 740 अंक प्राप्त किए...

बच्चों ने गणित में 400, 750, 960, 1250, और 1650 अंक प्राप्त किए...

और हां, सभी पांचों बच्चों को अलग-अलग ग्रेड मिला था...
  • सबसे दाईं ओर बैठे बच्चे को हिन्दी में जिज्ञासा की तुलना में 370 अंक अधिक मिले थे, और अंग्रेज़ी में उसे कुल 600 अंक हासिल हुए...
  • जिज्ञासा को अंग्रेज़ी में मिले अंकों की तुलना में गणित में 560 अंक अधिक हासिल किए...
  • निष्ठा को गणित में 750 अंक मिले, और अंग्रेज़ी में 740 अंक...
  • उत्कर्ष को डी ग्रेड मिला, और गणित में उसको मिले अंक जिज्ञासा के अंकों की तुलना में 560 कम थे...
  • बीचोंबीच बैठे बच्चे को हिन्दी में 90 अंक मिले, ई ग्रेड मिला, और गणित में 960 अंक मिले...
  • सबसे बाईं ओर बैठे सार्थक को अंग्रेज़ी में 650 अंक मिले, और गणित में उसे अंग्रेज़ी की तुलना में 1000 अंक अधिक हासिल हुए...
  • जिस बच्चे को सी ग्रेड मिला, उसे अपनी बाईं ओर बैठे बच्चे की तुलना में हिन्दी विषय में 250 अंक अधिक मिले...
  • अम्बर को हिन्दी में 600 अंक हासिल हुए...
  • जिस बच्चे को ए ग्रेड मिला, उसे अम्बर की तुलना में हिन्दी विषय में 550 अंक कम मिले, और वह बच्चा ई ग्रेड पाने वाले बच्चे के बाद नहीं बैठा था...
  • उस बच्चे को, जो हिन्दी विषय में 90 अंक पाने वाले बच्चे से अगले स्थान पर बैठा है, परंतु अंग्रेज़ी में 650 अंक पाने वाले बच्चे से अगले स्थान पर नहीं बैठा है, बी ग्रेड मिला, और गणित में 1250 अंक प्राप्त हुए...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं कि पांचों बच्चे मेज़ पर किस क्रम में बैठे थे, किस बच्चे को क्या ग्रेड मिला, और किस विषय में किस बच्चे को कितने अंक प्राप्त हुए...?

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

On a Sunday, I and my brother visited my cousin's place, and later in the evening, at the dinner table, all of us started discussing the school results of our kids...

The kids - Utkarsh, Saarthak, Jigyaasa, Ambar, and Nishtha - were sitting on one side of the table, in a single lane, but not necessarily in the same order...

All five of them studied three subjects in school - Hindi, English, and Maths...

Their Hindi marks were: 50, 90, 300, 460, and 600...

Their English marks were: 400, 480, 600, 650, and 740...

Their Maths marks were: 400, 750, 960, 1250, and 1650...

Each of them got a different grade...
  • The kid sitting on the far right corner got 370 more marks in Hindi than Jigyaasa, and got 600 marks in English...
  • Jigyaasa got 560 more marks in Maths than she got in English...
  • Nishtha got 750 marks in Maths, and 740 in English...
  • Utkarsh got D grade and got 560 marks less than Jigyaasa in Maths...
  • The kid in the middle got 90 in Hindi, got E grade, got 960 marks in Maths...
  • Saarthak, who is the first from left, got 650 marks in English, and in Maths, he got 1000 marks more than his English marks...
  • The kid who got C grade, got 250 more marks in Hindi than the kid to his or her left...
  • Ambar got 600 marks in Hindi...
  • The kid who got A grade, got 550 less marks in Hindi than Ambar, and is not sitting next to the kid who got E grade...
  • The kid who is sitting next to the kid who got 90 marks in Hindi, but not sitting next to the kid who got 650 marks in English, got B grade, and got 1250 marks in Maths...
Now, can you guys tell me, in which sequence the kids were sitting on the table, which kid got which grade, and their marks in each of the subjects...?

4 comments:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. जवाब बिल्कुल सही है, प्रकाश भाई... बधाई...

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  4. Baaki sab sahi hai, Arun, lekin kram bilkul ulta hai, bhai... Beherhaal, Badhaai... Saarthak was sitting in the left corner, and not in the right...

    ReplyDelete