Tuesday, August 10, 2010

झंझट कार्निवाल में दौड़ का... (The problem of the race in the carnival...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

हाल ही में हमारा सारा परिवार एक कार्निवाल में मस्ती करने गए, जहां हमारे बच्चों - सार्थक, जिज्ञासा, अम्बर और निष्ठा - ने वहां आयोजित की जा रही दौड़ देखने का फैसला किया...

चार अलग-अलग वर्गों में लोग दौड़ लगाने वाले थे, और हमारे प्रत्येक बच्चे ने अलग-अलग वर्ग से एक-एक व्यक्ति को हौसला-अफज़ाई करने के लिए चुन लिया...
  • एक बच्चे ने अपनी ही उम्र के वर्ग - दोस्त - में से एक व्यक्ति को चुना...
  • एक बच्चे ने कुछ बड़ी उम्र के व्यक्तियों के वर्ग - बड़े भाई - में से एक व्यक्ति को चुना...
  • तीसरे बच्चे ने उस वर्ग में से एक व्यक्ति को चुना, जिसमें वही लोग भाग रहे थे, जो पिता बन चुके हों - पिताजी...
  • और चौथे बच्चे ने सबसे बड़ी उम्र के वर्ग - दादाजी - में से अपने लिए साथी चुना...
चुने गए चारों व्यक्तियों के नाम थे - तुषार, प्रशस्त, जयंत तथा किशोर...

इन चारों भागने वालों ने अलग-अलग रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी, जो थे - हरा, सफेद, काला और लाल...

मज़े की बात यह रही कि चारों व्यक्ति अपने-अपने वर्ग में अलग-अलग स्थानों पर रहे...

एक ने अपने वर्ग में दौड़ जीत ली, यानि पहले स्थान पर रहा...
एक अन्य भी किसी तरह तीसरे स्थान पर आकर पोडियम तक पहुंचने में कामयाब रहा...
तीसरे को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा...
चौथा व्यक्ति अपने वर्ग में नवें स्थान पर पहुंचा...
  • यदि तुषार पहले स्थान पर आया, तो जिज्ञासा का चुना हुआ व्यक्ति चौथे स्थान पर रहा...
  • यदि जिज्ञासा का चुना हुआ व्यक्ति चौथे स्थान पर रहा, तो जयंत ने सफेद टी-शर्ट पहनी थी, वरना जयंत ने सफेद टी-शर्ट नहीं पहनी थी...
  • यदि सार्थक ने अपना साथी दादाजी वर्ग से चुना था, तो वह तीसरे स्थान पर रहा...
  • यदि सार्थक ने अपना साथी पिताजी वर्ग से चुना था, तो वह चौथे स्थान पर रहा...
  • जो व्यक्ति अपने वर्ग में नवें स्थान पर रहा, उसने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी थी... (यह जयंत अथवा किशोर में से एक था, परंतु यदि यह जयंत था, तो वह बड़े भाई वर्ग में भागा था, और यदि यह किशोर था, तो वह जिज्ञासा का चुना हुआ व्यक्ति था...)
  • निष्ठा का चुना हुआ व्यक्ति दोस्त वर्ग में जीता...
  • यदि निष्ठा ने प्रशस्त को चुना था, तो उसने काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी, वरना प्रशस्त ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी थी...
  • अम्बर ने जयंत को चुना था...
  • यदि जयंत चौथे स्थान पर रहा, तो वह पिताजी वर्ग में भागा था, वरना वह दादाजी वर्ग में भागा था...
  • यदि प्रशस्त पहले स्थान पर रहा, तो जिज्ञासा द्वारा चुने गए व्यक्ति ने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी थी, वरना जिज्ञासा द्वारा चुने गए व्यक्ति ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी थी...
  • यदि सार्थक के चुने हुए व्यक्ति ने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी थी, तो वह चौथे स्थान पर रहा, वरना वह तीसरे स्थान पर रहा...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, हमारे किस बच्चे ने किस वर्ग के किस व्यक्ति को चुना, उसने किस रंग की टी-शर्ट पहनी थी, और वह किस स्थान पर रहा...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

At a big carnival, our kids - Saarthak, Jigyaasa, Ambar and Nishtha - decided to have some fun watching the racing competition...

There were four categories in which the people were contesting, and each of the kids chose a man to cheer up, from a different category...

One of them chose a man from the same age group - Friends...
One of them chose a man from a bit elder group - Big Brothers...
The third kid chose a man from the previous generation and the group was called - Papas...
While the fourth kid chose a quite elderly man, competing in the group - Grandpas...

The names of the four chosen runners were: Tushar, Prashast, Jayant and Kishore...

All four of the runners were wearing a T-shirt of different colour, and colours were: Green, White, Black and Red...

All four of them finished at a different position in their respective categories or groups...

One of them finished first and won the race in his category...
Another one too got to climb the podium finishing third...
One of them came fourth in his category...
The fourth runner finished ninth in his group...
  • If Tushar finished first then Jigyaasa's partner finished fourth...
  • If Jigyaasa's partner finished fourth then Jayant was wearing a white T-shirt, otherwise Jayant was not wearing a white T-shirt...
  • If Saarthak chose his partner from the Grandpas category, then he finished third...
  • If Saarthak chose his partner from the Papas category, then he finished fourth...
  • The runner, who came ninth in his category was wearing a green T-shirt... This was either Jayant or Kishore, but if this guy was Jayant, then he ran in Big Brothers category, and if he was Kishore, he was chosen by Jigyaasa...
  • Nishtha's partner won in the friends group...
  • If Nishtha chose Prashast, then he was wearing a black T-shirt, otherwise Prashast was wearing a white T-shirt...
  • Ambar's chose Jayant...
  • If Jayant finished fourth then he ran in the Papas group, otherwise he ran in the Grandpas category...
  • If Prashast finished first, then Jigyaasa's partner was wearing a green T-shirt, otherwise Jigyaasa's partner was wearing a white T-shirt...
  • If Saarthak's partner was wearing a red T-shirt, then he finished fourth, otherwise he finished third...
Now, can you guys figure out, which kid chose whom as the partner, from which group, at which position did each of them finish, and what colour T-shirt each of the runners was wearing...?

6 comments:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. बिल्कुल सही, अल्पना जी... बहुत-बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  4. जवाब बिल्कुल सही है, प्रकाश भाई... बधाई...

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  6. Aapka jawaab sahi hai, Arun bhai... Badhaai...

    ReplyDelete