Monday, May 31, 2010

विवेक की अभिनयशाला... (Vivek's school of acting...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

'विवेक अभिनयशाला' में दाखिले के लिए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन जारी था...

जब विवेक घर लौटा तो उसकी पत्नी ने पूछा, "आज कितने विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया...?"

विवेक ने पत्नी को संख्या बताने के स्थान पर चार क्लू दिए...
  • संख्या तीन अंकों की है...
  • संख्या अपने अंकों के जोड़ से 36 गुनी है...
  • सैकड़े के अंक को सात से गुणा करने के बाद उसमें नौ जोड़ देने पर जो संख्या प्राप्त होगी, वह शेष दोनों अंकों के जोड़ से पांच गुनी है...
  • इकाई और सैकड़े के अंकों के जोड़ में नौ जमा करने पर जो संख्या प्राप्त होगी, वह दहाई के अंक से आठ गुनी है...
अब आप लोग मुझे बताइए, विवेक की अभिनयशाला में कितने विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

The registration process for admissions to an acting course was on, at 'Vivek's school of acting'...

When he returned home that evening, his wife asked him, "How many students got registered today...?"

Instead of telling her the number, Vivek gave her four clues...
  • It is a three digit number...
  • The number is equal to 36 times the sum of its digits...
  • Seven times the hundred's digit plus nine, is equal to five times the sum of the remaining digits...
  • The sum of the unit's and hundred's digits plus nine, is equal to eight times the ten's digit...
Now, can you guys tell me, how many students registered themselves at Vivek's school...?

कौन है चाचा...? (Who is the uncle...?)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...
  • 'जे' का भाई 'बी' है...
  • 'जे' की बेटी 'आर' है...
  • 'बी' की बहन 'ज़ेड' है...
  • 'आर' का भाई 'पी' है...
  • 'ज़ेड' का पिता 'एस' है...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, 'पी' का चाचा कौन है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...
  • B is the brother of J...
  • R is the daughter is J...
  • Z is the sister of B...
  • P is the brother of R...
  • S is the father of Z...
Now, can you guys tell me, who is the uncle of P...?

Friday, May 28, 2010

तिजोरी श्यामलाल जौहरी की... (The safe of Shyamlal the jeweller...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

शहर के प्रसिद्ध जौहरी श्यामलाल जालान ने अपने शोरूम के लिए जर्मनी से एक नई तिजोरी मंगवाई...

तिजोरी में लगे खास इलेक्ट्रॉनिक लॉक को खोलने से पहले उसमें खोलने वाले की आंखों की पुतलियां स्कैन की जाती थीं, और फिर 11 अक्षर का एक खास कोड फीड करना होता था, जिससे वह इलेक्ट्रॉनिक लॉक खुलता था...

जालान साहब ने खुद के अलावा अपने बेटे की आंखों की पुतलियां उस तिजोरी के डेटाबेस में डलवाईं, ताकि उन दोनों के अतिरिक्त तिजोरी को कोई खोल न सके...

उन्होंने खास कोड भी तैयार कर लिया, और अपने बेटे को कुछ क्लू दिए, ताकि वह कोड जान सके...
  • कोड में अंग्रेज़ी के पहले 11 अक्षर (ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई, जे, के) इस्तेमाल किए गए थे...
  • प्रत्येक अक्षर सिर्फ एक बार इस्तेमाल हुआ था...
  • 'ए' का इस्तेमाल 'डी' से पहले हुआ, लेकिन 'बी' के बाद...
  • 'एच' का इस्तेमाल 'एफ' से पहले हुआ...
  • 'एफ' का इस्तेमाल 'जी' से पहले हुआ...
  • 'आई' का इस्तेमाल 'जे' से पहले हुआ...
  • 'एच' का इस्तेमाल 'के' के बाद हुआ...
  • 'के' का इस्तेमाल 'एफ' से पहले हुआ...
  • 'एफ' का इस्तेमाल 'डी' के बाद हुआ...
  • 'डी' का इस्तेमाल 'जी' से पहले हुआ...
  • 'जी' का इस्तेमाल 'ई' के बाद हुआ...
  • 'ई' का इस्तेमाल 'डी' से पहले हुआ...
  • 'सी' का इस्तेमाल 'ई' से पहले हुआ...
  • 'ई' का इस्तेमाल 'बी' के बाद हुआ...
  • 'आई' का इस्तेमाल 'जी' के बाद हुआ...
  • 'बी' का इस्तेमाल 'सी' से पहले हुआ, लेकिन 'एच' के बाद...
  • 'सी' का इस्तेमाल 'जी' से पहले हुआ...
  • 'ए' का इस्तेमाल 'ई' के बाद हुआ...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं, कोड क्या था...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A jeweller in the city Shyamlal Jalan imported a new safe for his showroom from Germany...

To open the special electronic lock in the safe, the opener's retina had to be scanned, and only after that he is granted access to the keypad, on which he had to type the 11-letter code...

Jalan saheb had got his son's retina stored in the database of the safe, beside himself, so that no third person could open it...

He prepared the code also, and gave some clues to his son, so that he also can get it...
  • First 11 alphabets of English (A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K) were used in the code...
  • Each letter was used only once...
  • A was used before D, but after B...
  • H was used before F...
  • F was used before G...
  • I was used before J...
  • H was used after K...
  • K was used before F...
  • F was used after D...
  • D was used before G...
  • G was used after E...
  • E was used before D...
  • C was used before E...
  • E was used after B...
  • I was used after G...
  • B was used before C but after H...
  • C was used before G...
  • A was used after E...
Now, can you guys tell me, what was the code...?