Wednesday, November 30, 2011

स्कूल में छह आगन्तुक... (Six visitors in the school...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

(वैसे ध्यान रहे - इस पहेली में 'व्यक्ति' अथवा 'शख्स' शब्द का प्रयोग पुरुष अथवा महिला दोनों के लिए किया गया है...)

मैं हाल ही में अपने बच्चों सार्थक और निष्ठा के स्कूल गया, लेकिन प्रधानाचार्य के व्यस्त होने के कारण मुझसे भोजनावकाश तक प्रतीक्षा करने के लिए कहा गया...

जिस दौरान मैं वहां प्रतीक्षा कर रहा था, छह अन्य व्यक्ति स्कूल में दो-दो काम करने पहुंचे, जिनमें राजीव सहित तीन पुरुष थे, तथा तीन महिलाएं...
  • मेरे बाद स्कूल पहुंचे छह व्यक्तियों का परिचय इस प्रकार है (परन्तु आवश्यक नहीं कि क्रम भी यही हो) - मेघना, हरेन्द्र, फीस जमा करवाने पहुंचा शख्स, स्कूल के लिए पेपर जांचने के बदले चेक लेने पहुंचा शख्स, बच्चे को थप्पड़ मारने वाले चपरासी की शिकायत करने पहुंचा शख्स, तथा दूसरे स्थान पर पहुंचा शख्स...
  • सबसे अंत में पहुंचे दो लोगों द्वारा किए गए चार काम इस प्रकार थे (परन्तु आवश्यक नहीं कि क्रम भी यही हो) - स्कूल का इंस्पेक्शन करना, स्कूल के लिए जांचे गए पेपर के बदले चेक लेना, बच्चे को स्कूल में छोड़ना, तथा साक्षात्कार देना...
  • सिंह के बाद एक और शख्स आया था, और फिर पहुंचा था वह शख्स, जो बच्चे को स्कूल छोड़ने आया था...
  • ज्योतिका के बाद एक और शख्स आया था, और फिर पहुंचा था वह शख्स, जो बच्चे को स्कूल से लेने आया था...
  • कामायनी अपने पुत्र का रिपोर्ट कार्ड लेने के लिए पहुंची थी...
  • प्रतीक उस शख्स के तुरन्त बाद आया था, जो दस्तखत करने के बाद रिपोर्ट कार्ड वापस जमा करवाने पहुंचा था...
  • मेघना उस शख्स के दो स्थान बाद नहीं पहुंची थी, जो नई वर्दी खरीदने पहुंचा था...
  • जो शख्स स्कूल का इंस्पेक्शन करने पहुंचा था, वह अपने ही लिंग (gender) के शख्स के तुरन्त बाद आया था...
  • बच्चे को थप्पड़ मारने वाले चपरासी की शिकायत करने पहुंचा शख्स, नई किताबें खरीदने आए शख्स से दो स्थान पहले या दो स्थान बाद में पहुंचा था...
  • रोहतगी नामक व्यक्ति उस शख्स से पहले स्कूल नहीं पहुंचा था, जो प्रधानाचार्य से मिलने आया था...
  • राठी के विपरीत लिंग वाला (gender) रोहतगी साक्षात्कार देने पहुंचा शख्स नहीं था...
  • जैन नामक शख्स रस्तोगी नामक शख्स से तुरन्त पहले आया था, तथा दोनों का लिंग (gender) समान था...
  • स्कूल में पहुंचा पहला शख्स महिला नहीं थी...
अब क्या आप लोग बता सकेंगे, सभी छह व्यक्तियों के पूरे नाम (एक जातिनाम आचार्य था) क्या थे, किस क्रम में वे स्कूल पहुंचे, तथा प्रत्येक व्यक्ति को कौन-कौन से दो काम करने थे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I recently visited the school of my kids Saarthak and Nishtha, and was asked to wait till the recess happens, and the Principal gets free...

While I waited, six other persons - three males including Rajeev, and three females - visited the school, with two purposes each...
  • The six visitors, not necessarily in the same order, were - Meghna, Harendra, the person who wanted to deposit the fees, the one who wanted to collect the cheque for the papers checked for the school, the one who wanted to complain against the peon who slapped the kid, and the second who visited the school at the second place...
  • The four purposes of the last two visitors, not necessarily in the same order, were - inspecting the school; collecting the cheque for the papers checked for the school; dropping a kid at the school; and to face an interview...
  • One more person visited the school after Singh, and then came the person who wanted to drop a kid at the school...
  • One more person visited the school after Jyotika, and then came the person who wanted to pick his or her ward from the school...
  • Kamayani wanted to collect the report card of her son...
  • Prateek came just after the person who had come to submit the report card back after signing it...
  • Meghna was not the second visitor after the one who wanted to buy the new uniform set...
  • The person who wanted to make an inspection at the school, came just after a person of the same sex...
  • The person who wanted to complain against the kid-slapping peon, either visited two places before or two places after the one who wanted to buy the new book set...
  • Rohatgi did not visit the school before the person who wanted to meet the Principal...
  • Rohatgi - who was a person of opposite sex than Rathi - was not the person who wanted to face an interview...
  • Jain came just before Rastogi, and both of them were of same sex...
  • The first person to visit was not a woman...
Now, can you guys figure out the full names (one surname was Acharya) of all the six persons, the sequence of their visits, and the two purposes each of them came for...?

Monday, November 28, 2011

चार भाइयों ने दी परीक्षा... (Four cousins took exams...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा... 

मैं चार चचेरे भाइयों से मिला, जो अलग-अलग विषयों के छात्र थे, सो, स्कूल में अलग-अलग अध्यापक उन्हें पढ़ाते थे, और वे अलग-अलग ट्यूटर्स से ट्यूशन भी लिया करते थे...

चारों की परीक्षा एक ही सप्ताह में हुई थी, परन्तु किसी भी दिन दो भाई एक साथ परीक्षा देने नहीं गए, और हां, चारों के प्राप्तांक भी अलग-अलग रहे...
  • चारों भाइयों को कुल 2200 अंक प्राप्त हुए...
  • जिस छात्र को 425 अंक मिले, उसकी परीक्षा बुधवार को हुई थी, परन्तु उसकी स्कूल अध्यापिका सुलेखा मनकोटिया नहीं थीं...
  • प्रेमवर्द्धन राजपूत ने राजनीति विज्ञान की परीक्षा दी थी, तथा उसकी स्कूल अध्यापिका कीर्ति नारंग थीं...
  • हर्षवर्द्धन राजपूत, जो इतिहास का छात्र था, कामिनी दुग्गल से ट्यूशन पढ़ता था...
  • जो छात्र राजीव बंसल से ट्यूशन पढ़ता था, उसे 850 अंक प्राप्त हुए थे...
  • हर्षवर्द्धन राजपूत को शक्तिवर्द्धन राजपूत की तुलना में अधिक अंक प्राप्त हुए थे...
  • जिस छात्र को नारायण प्रसाद ट्यूशन पढ़ाते थे, उसकी परीक्षा उस छात्र से पहले हो गई थी, जिसे 675 अंक प्राप्त हुए थे...
  • यशवर्द्धन राजपूत ने अर्थशास्त्र की परीक्षा शुक्रवार को दी थी...
  • गणित का छात्र सत्यप्रकाश शर्मा से ट्यूशन पढ़ा करता था...
  • शक्तिवर्द्धन राजपूत के स्कूल अध्यापक ज्ञानेन्द्र कुमार थे...
  • गीतांजलि तंवर उस छात्र की स्कूल अध्यापिका नहीं थीं, जिसकी परीक्षा मंगलवार को हुई थी...
  • चारों में से किसी भी भाई ने बृहस्पतिवार, शनिवार अथवा रविवार को परीक्षा नहीं दी थी...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, चारों भाइयों ने किस-किस विषय की परीक्षा किस-किस दिन दी, कितने-कितने अंक प्राप्त किए, और प्रत्येक के स्कूल अध्यापक तथा ट्यूशन पढ़ाने वाले कौन-कौन थे...? 

Now, the same riddle in English... 

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you... 

I met four cousins, who were students of different subjects, hence, taught by different teachers, and taking tuitions from different tutors...

They took their exams in the same week, but no two cousins appeared for his exam the same day; and yes, they scored different marks...
  • The four cousins scored 2200 marks in total...
  • The student, who got 425 marks had his exam on Wednesday, but his subject teacher was not Sulekha Mankotia...
  • Premwardhan Rajput took the Political Science exam, and his subject teacher was Kirti Narang...
  • The tutor of the History student, Harshwardhan Rajput, was Kamini Duggal...
  • The student whose tutor was Rajeev Bansal, got 850 marks...
  • Harshwardhan Rajput scored more marks than Shaktiwardhan Rajput...
  • The student, whose tutor was Narayan Prasad, took his exam earlier in the week than the one who got 675 marks...
  • Yashwardhan Rajput took the Economics exam on Friday...
  • The tutor of the Mathematics student was Satyaprakash Sharma...
  • The subject teacher of Shaktiwardhan Rajput was Gyanendra Kumar...
  • Geetanjali Tanwar was not the subject teacher of the student, who took his exam on Tuesday...
  • None of the cousins took their exam on a Thursday, or Saturday or Sunday...
Now, can you guys tell me, which cousin took the exam of which subject, on which day, and how many marks each of them scored, who was his subject teacher, and who was his tutor...?

Thursday, November 24, 2011

भुगतान क्रेडिट कार्ड्स का... (Repayment of credit cards...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं हाल ही में अपने चचेरे भाई से मिलने बैंक गया था, और मैंने उसे एक काउंटर पर बैठा भुगतान जमा करते हुए पाया...

उसके सामने छह लोग एक पंक्ति में खड़े थे, जो बैंक के क्रेडिट कार्ड्स पर उनके द्वारा किए गए खर्चों का भुगतान करने के लिए चेक जमा करने आए थे...

अचानक मैनेजर ने मेरे भाई को बुलाया, तो उसने मुझसे अनुरोध किया कि मैं एक रजिस्टर में सभी का पूरा नाम, उसके नाम पर मौजूद क्रेडिट कार्डों की कुल संख्या, तथा चेक में भरी गई रकम दर्ज कर लूं...

मैंने वैसा ही किया, और अब मैं आप लोगों को कुछ संकेत दे रहा हूं...
  • सभी छह लोगों के पास अलग-अलग संख्या में (दो, तीन, चार, पांच, छह और सात) क्रेडिट कार्ड्स थे..
  • मैंने यह भी पाया कि जिसके पास जितने अधिक क्रेडिट कार्ड्स थे, उसने उतना ही अधिक भुगतान किया...
  • यादव के भुगतान की रकम उस रकम से कम थी, जो करमाकर ने बैंक को चुकाया...
  • पार्वती ने 18,850 रुपये का चेक दिया, जो बहुगुणा के चेक की रकम से 12,400 रुपये कम था...
  • जिस शख्स के पास कुल दो क्रेडिट कार्ड थे, उसने 11,735 रुपये का भुगतान किया...
  • भुगतान की सर्वाधिक रकम चार क्रेडिट कार्ड वाले शख्स के भुगतान की रकम से 22,100 रुपये अधिक थी...
  • पांच क्रेडिट कार्ड रखने वाले शख्स ने जिस रकम का चेक बैंक को दिया, वह आडवाणी की तुलना में 9,500 रुपये अधिक थी, परन्तु दीपेन्द्र के भुगतान की तुलना में 1,250 रुपये कम थी...
  • करमाकर के भुगतान की रकम सुनयना और आडवाणी के बीच थी, अर्थात वे तीनों सूची में एक-दूसरे के ऊपर-नीचे लगातार दर्ज हुए...
  • अग्रवाल के भुगतान की रकम दीपेन्द्र के भुगतान की रकम से 11,350 रुपये अधिक थी, तथा बालकृष्ण के भुगतान की रकम से 12,600 रुपये अधिक थी...
  • छह में से एक शख्स ने 20,500 रुपये का चेक दिया...
  • सर्वाधिक भुगतान लेले, यादव, या धर्मेन्द्र ने नहीं किया था...
  • और हां, एक नाम ज्योतिका था...
अब क्या आप लोग मुझे सभी छह व्यक्तियों के पूरे नाम, उनके नाम पर जारी कुल क्रेडिट कार्ड्स की संख्या, तथा उनके द्वारा किए गए भुगतान की रकम बता सकेंगे...? 

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I recently went to a bank to meet my cousin, where I found him collecting the payments at a counter...

Six persons were waiting in a queue to deposit cheques, to repay the bank for the expenditures made by them through credit cards...

Suddenly, the manager called my cousin, and he asked for my help to note down the full names, total number of credit cards each one had, and the amount on the cheque, on a register...

I did that, and now, I am going to give you a few clues...
  • All six of them had different number of credit cards (Two, Three, Four, Five, Six, Seven) in their names...
  • I noted that repayment amount went higher and higher, as the number of credit cards each of them had...
  • Yadav’s repayment amount was lesser than what Karmakar paid to the bank...
  • Parvati paid Rupees 18,850, which is Rupees 12,400 less than Bahuguna...
  • The cheque was signed for Rupees 11,735 by the person having two credit cards...
  • The highest repayment was Rupees 22,100 more than the person having four credit cards...
  • The person having five credit cards signed a cheque for an amount, which was Rupees 9,500 more than what Advani paid, but Rupees 1,250 less than what Deependra paid...
  • Karmakar paid an amount which was between Sunayna and Advani, which means that three of them were noted in a sequence in the register...
  • Aggarwal’s repayment amount was Rupees 11,350 more than what Deependra paid, and Rupees 12,600 more than what Balkrishna paid to the bank...
  • One of the six persons paid Rupees 20,500...
  • The highest repayment was not made by Lele, Yadav, or Dharmendra...
  • And yes, one name was Jyotika...
Now, can you guys tell me the full names of all the six creditors, the number of credit cards each of them had, and the amount each of them paid to the bank...?

नौ चोरों ने चुराईं 81 भैंसें... (Nine thieves stole 81 buffaloes...)

नोट : यह पहेली http://www.VivekRastogi.com के एक पाठक श्री योगेन्द्र के. राठौर ने भेजी है, जिनका ईमेल आईडी ykr_73@rediffmail.com है, तथा वह काशीपुर (उत्तराखंड) में रहते हैं... 

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

नौ चोरों ने मिलकर 81 भैंस चोरी कीं, जिनमें से प्रत्येक के माथे पर 1 से लेकर 81 तक संख्याएं लिखी थीं... जब उन्होंने भैंसों का बंटवारा शुरू किया, एक बेहद अनूठी समस्या से उनका सामना हुआ... भैंस के माथे पर लिखी संख्या का अर्थ था, वह भैंस प्रतिदिन उतने ही लिटर दूध देती है... अर्थात, जिस भैंस के माथे पर 31 लिखा है, वह प्रतिदिन 31 लिटर दूध देती है, संख्या 10 वाली भैंस 10 लिटर, तथा संख्या 81 वाली भैंस 81 लिटर...

सो, कोई भी नौ-नौ भैंस सभी में बांटने से बराबरी नहीं हो सकती थी...

क्या अब आप लोग चोरों की सहायता कर सकेंगे, ताकि न सिर्फ उन्हें नौ-नौ भैंसें मिल जाएं, बल्कि दूध भी बराबर-बराबर मिले...?

Now, the same riddle in English...

Note: This riddle is sent to me by Shri Yogendra K. Rathaur, a reader of http://www.VivekRastogi.com, his email ID is ykr_73@rediffmail.com, and he lives in Kashipur (Uttarakhand)...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A group of nine thieves stole 81 buffaloes, all of which were marked with a number between 1 to 81 on their foreheads... When they started distributing the buffaloes equally among them, they faced a peculiar problem... The number on the forehead of a buffalo meant that the buffalo gives as many litres of milk per day... That is, the buffalo with number 31 gives 31 litres of milk every day, number 10 gives 10 litres, and number 81 gives 81 litres...

So, distribution of any nine buffaloes will not be an equal distribution...

Can you guys help the thieves, so that not only they get nine buffaloes each, but equal milk too...?

Wednesday, November 23, 2011

चार मित्रों ने खोले कार्यालय (Four friends open offices...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

यह कहानी है चार मित्रों की, जिन्होंने पढ़ाई-लिखाई खत्म करने के बाद छोटी-छोटी कम्पनियां खोलकर सूचना-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में व्यापार शुरू किया...

उनके बुद्धिचातुर्य, मेहनत, लगन और विशेषज्ञता की बदौलत चारों ही कम्पनियां - जेन नेक्स्ट टेक्नोलॉजीज़, डोरस्टेप टेक्नोलॉजीज़, भारत सॉफ्टवेयर सर्विसेज़, तथा सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड - फलने-फूलने लगीं, और विस्तार के लिए दुनिया-भर में कार्यालय खोलना आवश्यक लगने लगा...

मित्र तो थे ही, सो, मिलने का कार्यक्रम बनाया, और तय किया कि वे अमेरिका के न्यूयार्क शहर, फ्रांस के पेरिस शहर, ब्रिटेन के लंदन शहर और जापान के टोक्यो शहर में कार्यालय खोलेंगे... उन्होंने खर्च बचाने का समझदारी-भरा तरीका सोचते हुए यह भी तय किया, कि प्रत्येक शहर में सिर्फ एक ही कम्पनी कार्यालय खोले, और बाकी तीनों को भी उसी में थोड़ी-सी जगह दे दे, ताकि चारों कम्पनियों को चारों शहरों में खर्च किए बिना उपस्थिति मिल जाए...

अब कहानी में पेंच तब आया, जब पता चला कि चारों एक खास शहर में ही जाना चाहते हैं, सो, सभी ने कुछ शर्तें रखीं...
  • जेन नेक्स्ट टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, हम तब तक लंदन में कार्यालय नहीं खोलेंगे, जब तक डोरस्टेप टेक्नोलॉजीज़ अपना कार्यालय टोक्यो में तथा भारत सॉफ्टवेयर सर्विसेज़ अपना कार्यालय पेरिस में नहीं खोलेंगे...
  • जेन नेक्स्ट टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, हम तब तक टोक्यो में कार्यालय नहीं खोलेंगे, जब तक डोरस्टेप टेक्नोलॉजीज़ अपना कार्यालय पेरिस में तथा सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड अपना कार्यालय न्यूयार्क में नहीं खोलेंगे...
  • जेन नेक्स्ट टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, हम तब तक पेरिस में कार्यालय नहीं खोलेंगे, जब तक डोरस्टेप टेक्नोलॉजीज़ अपना कार्यालय न्यूयार्क में तथा भारत सॉफ्टवेयर सर्विसेज़ अपना कार्यालय लंदन में नहीं खोलेंगे...
  • जेन नेक्स्ट टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, हम तब तक न्यूयार्क में कार्यालय नहीं खोलेंगे, जब तक सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड अपना कार्यालय टोक्यो में तथा भारत सॉफ्टवेयर सर्विसेज़ अपना कार्यालय लंदन में नहीं खोलेंगे...
  • डोरस्टेप टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, हम तब तक लंदन में कार्यालय नहीं खोलेंगे, जब तक सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड अपना कार्यालय टोक्यो में तथा जेन नेक्स्ट टेक्नोलॉजीज़ अपना कार्यालय न्यूयार्क में नहीं खोलेंगे...
  • डोरस्टेप टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, हम तब तक न्यूयार्क में कार्यालय नहीं खोलेंगे, जब तक जेन नेक्स्ट टेक्नोलॉजीज़ अपना कार्यालय टोक्यो में तथा भारत सॉफ्टवेयर सर्विसेज़ अपना कार्यालय लंदन में नहीं खोलेंगे...
  • सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड ने कहा, हम तब तक टोक्यो में कार्यालय नहीं खोलेंगे, जब तक डोरस्टेप टेक्नोलॉजीज़ अपना कार्यालय पेरिस में तथा जेन नेक्स्ट टेक्नोलॉजीज़ अपना कार्यालय लंदन में नहीं खोलेंगे...
  • सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड ने कहा, हम तब तक न्यूयार्क में कार्यालय नहीं खोलेंगे, जब तक भारत सॉफ्टवेयर सर्विसेज़ अपना कार्यालय पेरिस में नहीं खोलेंगे...
  • भारत सॉफ्टवेयर सर्विसेज़ ने कहा, हम तब तक टोक्यो में कार्यालय नहीं खोलेंगे, जब तक जेन नेक्स्ट टेक्नोलॉजीज़ अपना कार्यालय पेरिस में तथा डोरस्टेप टेक्नोलॉजीज़ अपना कार्यालय न्यूयार्क में नहीं खोलेंगे...
अब क्या आप लोग बता सकते हैं, चारों कम्पनियों के मालिक किस-किस शहर में कार्यालय खोलने के इच्छुक थे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

It is a story of four friends, who entered the field of Information Technology by starting small companies, after their studies are over...

Their intelligence, hard work and their expertise soon made the all four companies - Gen Next Technologies, Doorstep Technologies, Bharat Software Services, and Software India Limited - expanding in such a way that they needed corporate offices in different cities worldwide...

They were still friends, so, they met and decided to open offices in New York (The USA), Paris (France), London (The UK), and Tokyo (Japan)... They also decided that it would be intelligent and cost-saving if each of them opens an office in only one of these cities, and rest three get some office space within the same office...

But all four of them wanted to go to a certain city, and hence, put some conditions...
  • Gen Next Technologies said, it will not open an office in Paris, unless Doorstep Technologies opens it in New York and Bharat Software Services opens the office in London...
  • Gen Next Technologies said, it will not open an office in New York, unless Software India Limited opens it in Tokyo and Bharat Software Services opens the office in London...
  • Gen Next Technologies said, it will not open an office in Tokyo, unless Doorstep Technologies opens it in Paris and Software India Limited opens the office in New York...
  • Gen Next Technologies said, it will not open an office in London, unless Doorstep Technologies opens it in Tokyo and Bharat Software Services opens the office in Paris...
  • Doorstep Technologies said, it will not open an office in London, unless Software India Limited opens it in Tokyo and Gen Next Technologies opens the office in New York...
  • Doorstep Technologies said, it will not open an office in New York, unless Gen Next Technologies opens it in Tokyo and Bharat Software Services opens the office in London...
  • Software India Limited said, it will not open an office in Tokyo, unless Doorstep Technologies opens it in Paris and Gen Next Technologies opens the office in London...
  • Software India Limited said, it will not open an office in New York, unless Bharat Software Services opens it in Paris...
  • Bharat Software Services said, it will not open an office in Tokyo, unless Gen Next Technologies opens it in Paris and Doorstep Technologies opens the office in New York...
Now, can you guys tell me, in which city each of them wanted to open an office...?

Tuesday, November 22, 2011

शीर्ष भारतीय आईटी कम्पनियों की सूची... (The list of top Indian IT companies...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

हाल ही में एक प्रसिद्ध रेटिंग एजेन्सी ने छह शीर्ष भारतीय आईटी कम्पनियों की सूची जारी की, जिनके मुख्यालय अलग-अलग शहरों में हैं - लैपी टेक्नोलॉजीज़, एबीसीडी कॉम्प्स, बीकेबी कम्प्यूटर्स, डेस्कटॉप सॉल्यूशन्स, फेडरल इन्फोटेक तथा पीसी प्वाइन्ट...

सभी छह कम्पनियां अपने अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के लिए एक विशेष वाहन का प्रयोग करती हैं...

छह में से तीन कम्पनियों ने अलग-अलग विदेशी कारें रखी हुईं हैं, जबकि दो कम्पनियों के पास निजी विमान हैं, तथा एक कम्पनी ने अपने अध्यक्ष तथा सीईओ की यात्राओं के लिए हेलीकॉप्टर खरीदा हुआ है...

प्रत्येक कम्पनी का अध्यक्ष तथा सीईओ (एक साथ) शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एक-एक खेल में रुचि रखते हैं...
  • जिस कम्पनी का मुख्यालय लखनऊ में है, उसका सीईओ एफसी अरोड़ा है, तथा उसका अध्यक्ष एमसी अग्रवाल या बॉबी रस्तोगी नहीं है...
  • जिस कम्पनी का मुख्यालय भोपाल में है, उसके पास यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर नहीं है...
  • अध्यक्ष राशि गोयल तथा अध्यक्ष बीके भसीन अपनी कम्पनी के निजी विमानों से यात्रा करते हैं...
  • बीकेबी कम्प्यूटर्स का सीईओ पीके पाण्डेय है, और वह अपने अध्यक्ष के साथ लॉन टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट, गोल्फ या वॉलीबॉल नहीं खेलता...
  • जिस कम्पनी का मुख्यालय रांची में है, उसके अध्यक्ष तथा सीईओ मर्सिडीज़, हेलीकॉप्टर, रॉल्स रॉयस अथवा बीएमडब्ल्यू में यात्रा नहीं करते...
  • जिस कम्पनी का मुख्यालय भुवनेश्वर में है, उसकी अध्यक्ष राशि गोयल है, तथा उसका सीईओ एमके मल्होत्रा है...
  • जिस कम्पनी का मुख्यालय भोपाल में है, उसका अध्यक्ष एलके भाटिया है, और वह अपने सीईओ के साथ फुटबॉल खेलता है...
  • पीसी प्वाइन्ट के अध्यक्ष तथा सीईओ निजी विमान से यात्रा करते हैं, तथा सीईओ का नाम एमके मल्होत्रा है...
  • अध्यक्ष बीके भसीन की कम्पनी का मुख्यालय लखनऊ में नहीं है...
  • एबीसीडी कॉम्प्स का सीईओ अपने अध्यक्ष जेके सहरावत के साथ गोल्फ खेलता है...
  • अध्यक्ष एमसी अग्रवाल निजी विमान से यात्रा नहीं करता है, और उसकी कम्पनी के सीईओ का नाम सत्कार मिश्रा है...
  • डेस्कटॉप सॉल्यूशन्स के पास निजी विमान है...
  • जिस कम्पनी ने यात्राओं के लिए बीएमडब्ल्यू कारें रखी हुई हैं, उसका मुख्यालय तिरुअनंतपुरम अथवा लखनऊ में नहीं है, और राशि गोयल उसकी अध्यक्ष नहीं है...
  • फेडरल इन्फोटेक का सीईओ नितिन जिन्दल है, जिसे अपने अध्यक्ष के साथ फुटबॉल खेलने में बहुत आनन्द आता है...
  • वॉलीबॉल खेलने वाला अध्यक्ष तथा सीईओ का जोड़ा यात्रा करने के लिए हेलीकॉप्टर अथवा रॉल्स रॉयस का उपयोग नहीं करता...
  • सीईओ सत्कार मिश्रा की कम्पनी के पास यात्रा के लिए मर्सिडीज़ कारें हैं, तथा उसका मुख्यालय तिरुअनंतपुरम में है...
  • जिस कम्पनी के पास यात्राओं के लिए हेलीकॉप्टर है, उसके अध्यक्ष तथा सीईओ लॉन टेनिस अथवा क्रिकेट नहीं खेलते...
  • जिस कम्पनी के अध्यक्ष तथा सीईओ वॉलीबॉल खेलते हैं, उसका मुख्यालय रांची में नहीं है...
  • उस कम्पनी का मुख्यालय भोपाल या लखनऊ नहीं है, जिसके अध्यक्ष तथा सीईओ क्रिकेट खेलते हैं, और उसके सीईओ का नाम पीके पाण्डेय नहीं है, और उसके अध्यक्ष का नाम बीके भसीन नहीं है...
  • निजी विमानों की मालिक दोनों कम्पनियों में से एक के अध्यक्ष तथा सीईओ क्रिकेट खेलते हैं, तथा निजी विमान की मालिक दूसरी कम्पनी के सीईओ का नाम एके कपूर है...
  • अध्यक्ष तथा सीईओ के जिस जोड़े को फुटबॉल खेलने का शौक है, वे बीएमडब्ल्यू में यात्रा नहीं करते...
  • जिस कम्पनी का अध्यक्ष तथा सीईओ हॉकी खेलते हैं, उसका मुख्यालय जयपुर में है...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, प्रत्येक कम्पनी का मुख्यालय किस शहर में है, उसके अध्यक्ष तथा सीईओ का नाम क्या है, उनका पसंदीदा खेल कौन-सा है, तथा वे यात्रा के लिए क्या इस्तेमाल करते हैं...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Recently, a famous rating agency released a list of top six Indian IT companies, based in six different cities - Lappy Technologies, ABCD Comps, BKB Computers, Desktop Solutions, Federal Infotech and PC Point...

All the six companies use a specific vehicle for the travelling of their chairperson and the CEO...

Three, out of six, companies own a different foreign car, but two own jet planes, and the last company has a chopper (helicopter) for their chairperson and the CEO...

The chairperson & CEO (together) of all the six companies play a different sport to keep themselves fit...
  • The company based in Lucknow, has FC Arora as its CEO, and its chairperson is neither MC Aggarwal nor Bobby Rastogi...
  • The company based in Bhopal does not own a chopper (helicopter) for travelling...
  • Chairpersons Rashi Goel and BK Bhasin travel by their own Jet Planes...
  • The CEO of BKB Computers is PK Pandey, and he does not play Lawn Tennis, Football, Cricket, Golf or Volleyball, with his chairperson...
  • The chairperson & CEO of the company based in Ranchi, do not travel by Mercedes, chopper (helicopter), Rolls Royce or BMW...
  • The chairperson of the company based in Bhubaneshwar is Rashi Goel, and the CEO is MK Malhotra...
  • LK Bhatia is the chairperson of the company, which is based in Bhopal, and he plays Football with his CEO...
  • The chairperson and CEO of PC Point travel by their own Jet Plane, and the name of the CEO is MK Malhotra...
  • Chairperson BK Bhasin's company is not based in Lucknow...
  • The CEO of ABCD Comps plays Golf with his chairperson JK Sehrawat...
  • Chairperson MC Aggarwal does not travel by Jet Plane, and the CEO of his company is Satkaar Mishra...
  • Desktop Solutions has a Jet Plane...
  • The company, which has BMWs for travel purposes, is not based in Thiruvananthapuram or Lucknow, and its chairperson is not Rashi Goel...
  • The CEO of Federal Infotech is Nitin Jindal, who loves playing Football with his chairperson...
  • The chairperson & CEO, who play Volleyball, do not travel by a chopper (helicopter) or by a Rolls Royce...
  • CEO Satkaar Mishra's company has Mercedes for travel purposes, and is based in Thiruvananthapuram...
  • The chairperson & CEO of the chopper (helicopter) owning company do not play Lawn Tennis or Cricket...
  • The company, whose chairperson and CEO play Volleyball, is not based in Ranchi...
  • The company, whose chairperson & CEO play Cricket, is not based in Bhopal or Lucknow, and PK Pandey is not its CEO, and BK Bhasin is not its chairperson...
  • Chairperson & CEO of one of the two companies, which own Jet Planes, play Cricket, and the other Jet Plane owning company's CEO is AK Kapoor...
  • The football-loving chairperson & CEO, do not travel by a BMW...
  • The company, whose chairperson & CEO play Hockey, is based in Jaipur...
Now, can you guys tell me the names of the chairpersons and CEOs of each company, the name of the city they are based in, their favourite sport, and the mode of transport...

Monday, November 21, 2011

एक शिक्षक के चार सफल पुत्र... (Four successful sons of a teacher...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक समय की बात है, विद्या सागर नामक एक अध्यापक हुआ करते थे, जिनका अपने कार्यकाल में चार अलग-अलग शहरों में तबादला हुआ, और चारों ही शहरों में उनके घर एक-एक पुत्र का जन्म हुआ...

चारों पुत्रों ने बेहद मेहनत करते हुए पढ़ाई-लिखाई की, और उसके बाद व्यापार करना शुरू किया, जिसमें वे बहुत सफल हुए, और आखिरकार जब उन्होंने अपने-अपने पुत्रों को कम्पनी में अपनी-अपनी जगह बिठाकर कामकाज से अवकाश ले लिया, चारों ने अपनी पसंद की एक-एक कार खरीदी...

  1. चारों में से एक पुत्र का नाम ईश्वर चंद्र था; एक अन्य का जन्म 1953 में हुआ था; एक अन्य का जन्म हैदराबाद में हुआ था; तथा एक अन्य ने कामकाज से अवकाश लेने के बाद बेन्टले कार खरीदी थी, और उसकी पत्नी का नाम कमला देवी था...
  2. जिस पुत्र ने कामकाज से अवकाश लेने के बाद पोर्श कार खरीदी थी, उसका जन्म बेन्टले कार खरीदने वाले पुत्र के बाद हुआ था...
  3. जिस पुत्र का जन्म 1940 में हुआ था, उसने मर्सिडीज़ कार खरीदी थी...
  4. एक पुत्र ने फेरारी कार खरीदी थी, और सरस्वती देवी से विवाह किया था... (परन्तु यह पुत्र अयोध्या प्रसाद नहीं था...)
  5. बृज नारायण का जन्म भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु से पहले हुआ था, परन्तु निश्चित रूप से उसका जन्म भारत छोड़ो आन्दोलन के बाद हुआ था... और हां, उसका जन्म श्रीनगर में हुआ था...
  6. प्रभु दयाल की आयु अयोध्या प्रसाद की तुलना में कम थी...
  7. अयोध्या प्रसाद ने बेन्टले कार नहीं खरीदी थी, और उसका विवाह रुक्मिणी देवी से नहीं हुआ था...
  8. लखनऊ में पैदा हुआ पुत्र उस पुत्र से भी पहले पैदा हुआ था, जिसका जन्म श्रीनगर में हुआ था, और अयोध्या प्रसाद से भी पहले...
  9. विद्या सागर के दो पुत्रों का जन्म 1943 और 1967 में हुआ था...
  10. एक पुत्र का जन्म जयपुर में हुआ था...
  11. एक पुत्र की पत्नी का नाम सुमित्रा देवी था...
अब आप लोग मुझे बताएं, विद्या सागर के किस पुत्र का किस वर्ष, और किस शहर में जन्म हुआ, उसने कामकाज से अवकाश लेने के बाद कौन-सी कार खरीदी, और उसकी पत्नी का नाम क्या था...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Once upon a time, there lived a school-teacher named Vidya Sagar, who got transferred to four different cities during his job, and a son was born to him in each of the cities he worked in...

All four sons studied hard, and later started a business, which flourished, and they became very successful businessmen, and after a long time, when each of them got retired after handing over his position in the company to his son, he bought the car of his dreams for himself...

  1. One of the sons was Ishwar Chandra; another was born in 1953; another was born in Hyderabad; and another bought a Bentley, with the money he got after the retirement, and got married to Kamla Devi...
  2. The son, who later bought a Porsche, was born after the son, who bought a Bentley...
  3. The son born in 1940, later bought a Mercedes...
  4. One of the sons bought a Ferrari, and got married to Saraswati Devi... (But this son was not Ayodhya Prasad...)
  5. Brij Narayan was born before the first Prime Minister of India Pandit Jawahar Lal Nehru passed away, but certainly after the Quit India Movement... And yes, he was born in Shrinagar...
  6. Prabhu Dayal was younger than Ayodhya Prasad...
  7. Ayodhya Prasad did not buy a Bentley, and did not get married to Rukmini Devi...
  8. The son, who was born in Lucknow, was born before the son born in Shrinagar, and also before Ayodhya Prasad...
  9. Two of Vidya Sagar's sons were born in 1943, and 1967...
  10. One of the sons was born in Jaipur...
  11. The name of the wife of one of the sons was Sumitra Devi...
So, now you guys tell me, which son of Vidya Sagar was born in which year, and in which city, which car did he buy after the retirement, and the name of the lady he got married to...

Thursday, November 17, 2011

शास्त्रीय नृत्य का कार्यक्रम... (A programme of classical dance...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं हाल ही में एक शास्त्रीय नृत्य कार्यक्रम देखने गया, जिसमें पांच शहरों के अलग-अलग स्कूलों से आई पांच बच्चियों ने भाग लिया था...

पांचों बच्चियों ने पांच अलग-अलग रंग के स्वेटर, तथा पांच अलग-अलग रंग की स्कर्ट पहनी थीं...

और हां, पांचों बच्चियों ने अलग-अलग नृत्य का प्रदर्शन किया था...

अब मैं आपको कुछ संकेत देता हूं...
  • पांचों में से एक बच्ची ने कुचिपुड़ी नृत्य किया था...
  • लखनऊ से आई हुई बच्ची ने कथकली का प्रदर्शन किया था...
  • ओडिसी का प्रदर्शन करने वाली बच्ची ने, भूरे रंग की स्कर्ट पहनकर आई बच्ची से एकदम पहले या एकदम बाद में नृत्य किया था...
  • लाल स्वेटर पहनकर आई बच्ची रांची से थी...
  • हरे रंग का स्वेटर पहनकर नाचने वाली बच्ची केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा थी...
  • जो बच्ची गुलाबी रंग की स्कर्ट पहने हुए थी, उसने भरतनाट्यम का प्रदर्शन किया था...
  • सफेद स्वेटर पहनकर आई बच्ची से एकदम पहले नृत्य करने वाली बच्ची हरे रंग का स्वेटर पहने हुए थी...
  • तीसरे स्थान पर नाचने वाली बच्ची मॉडर्न स्कूल की छात्रा थी...
  • चेन्नई से आई हुई बच्ची सलेटी रंग की स्कर्ट पहने हुए थी...
  • मुंबई से आई हुई बच्ची ने सबसे पहले नृत्य किया था...
  • काले रंग की स्कर्ट पहनने वाली बच्ची ने, मोहिनीअट्टम का प्रदर्शन करने वाली बच्ची से एकदम पहले या एकदम बाद में नृत्य किया था...
  • जो बच्ची नारंगी रंग की स्कर्ट पहने हुए थी, वह गुरु नानक पब्लिक स्कूल की छात्रा थी...
  • पीले रंग का स्वेटर पहनने वाली बच्ची भूरे रंग की स्कर्ट पहने हुए थी...
  • काले रंग की स्कर्ट पहनने वाली बच्ची से एकदम पहले या एकदम बाद में नृत्य करने वाली बच्ची सरस्वती बाल मन्दिर की छात्रा थी...
  • मुंबई से आई हुई बच्ची ने, नीले रंग का स्वेटर पहनकर आई बच्ची से एकदम पहले या एकदम बाद में नृत्य किया था...
  • नई दिल्ली से आई हुई बच्ची सेन्ट मार्क्स स्कूल में पढ़ती थी...
अब आप लोग बताएं, किस शहर के किस स्कूल से आई बच्ची ने किस रंग का स्वेटर और किस रंग की स्कर्ट पहनकर किस क्रम पर कौन-सा नृत्य किया...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I attended a classical dance programme, in which five girls, from five different schools of five different cities, performed...

All five of them were wearing sweaters of different colours, as well as the skirts of different colours...

And yes, all five of them performed a different dance form...

Now, I give you a few clues...
  • One of the girls performed Kuchipudi...
  • The girl from Lucknow performed Kathakali...
  • The girl, who performed Odyssey, performed immediately before or after the girl, who was wearing the brown-coloured skirt...
  • The girl, who was wearing the red sweater, came from Ranchi...
  • The girl, who was wearing the green sweater, was a student of Kendriya Vidyalaya...
  • The girl, who was wearing the pink skirt, performed Bharatnatyam...
  • The girl, who performed right before the girl wearing the white sweater, was wearing the green sweater...
  • The girl, who performed at the third position, was a student of Modern School...
  • The girl from Chennai was wearing a grey skirt...
  • The girl from Mumbai performed before all other participants...
  • The girl, who was wearing the black skirt, performed immediately before or after the girl, who performed Mohini Attam...
  • The girl, who was wearing the orange skirt, was a student of Guru Nanak Public School...
  • The girl, who was wearing the yellow sweater, was wearing the brown skirt...
  • The girl, from Saraswati Bal Mandir, performed immediately before or after the girl, who was wearing the black skirt...
  • The girl, from Mumbai, performed immediately before or after the girl, who was wearing the blue sweater...
  • The girl from New Delhi was a student of Saint Marks School...
Now, you guys tell me name of the city, name of the school, the colour of the sweater, the colour of the skirt, and the dance form for each girl... And yes, tell me at which position each of them performed during the programme...

Tuesday, November 15, 2011

नौ खानों वाला बड़ा शो-केस... (A big showcase with nine cubicles...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरे पास पूरी दीवार के आकार का लकड़ी का बना एक शो-केस था, जिसमें एक के ऊपर एक तीन स्लैब थीं, जिनमें से प्रत्येक में सामान रखने के लिए तीन खाने बने थे...

सो, कुल मिलाकर उसमें नौ खाने बने हुए थे...

मैंने उस शो-केस को अपने घर के ड्राइंग रूम में उस दीवार से सटाकर खड़ा कर दिया, जिसमें कोई खिड़की न थी, और उसके प्रत्येक खाने में एक शो-पीस अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रख दिया...

शो-केस के खानों में रखे गए शो-पीस अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण थे - एक डीवीडी प्लेयर, एक प्लाज़्मा टीवी, एक लैपटॉप, एक फूलदान, एक स्टीरियो सिस्टम, एक फोटो फ्रेम, एक घड़ी, एक कॉर्डलेस फोन, तथा कुछ किताबें...

अब यदि मैं शो-केस के सामने वाली दीवार से सटाकर रखे गए सोफे पर बैठकर शो-केस की ओर देखता हूं, मुझे एक के ऊपर एक तीन खाने मेरे बाईं ओर दिखाई देते हैं, एक के ऊपर एक तीन खाने बीच में दिखाई देते हैं, और एक के ऊपर एक तीन खाने मेरे दाईं ओर दिखाई देते हैं...
  • घड़ी को सबसे नीचे वाली स्लैब में नहीं रखा गया था...
  • प्लाज़्मा टीवी को कॉर्डलेस फोन के ठीक ऊपर, और किताबों के ठीक बगल में रखा गया था, जबकि किताबें बाईं ओर के तीन खानों में से एक में रखी गई थीं...
  • फोटो फ्रेम को शो-केस में बाईं तरफ के खानों में से एक में रखा गया था, और वह प्लाज़्मा टीवी के एकदम ऊपर वाली स्लैब पर रखा गया था...
  • फूलदान को प्लाज़्मा टीवी के ठीक ऊपर रखा गया था...
  • लैपटॉप को स्टीरियो सिस्टम के ठीक ऊपर रखा गया था...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, यदि आप सोफे पर बैठकर शो-केस की ओर देखेंगे, तो कौन-सी वस्तु कहां रखी गई है...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I had a very big wooden showcase, which had three slabs one above the other, with three cubicles on each slab...

In other words, it had a total of nine cubicles...

I put the showcase in my drawing room, with the wall that had no window, and put a different showpiece or electronic appliance in each of the cubicles...

The showpieces and electronic appliances were a DVD Player, a Plasma TV, a Laptop, a Flower Vase, a Stereo System, a Photo Frame, a Clock, a Cordless Phone, and some Books...

Now, when I sit on the sofa in the room, put with the opposite wall, facing the showcase, I see three cubicles one above the other on my left side, three cubicles one above the other in the center, and three cubicles one above the other on my right side...
  • The clock was not put on the bottom slab...
  • The plasma TV was put directly above the cordless phone, and directly next to books (which were put in one of the three cubicles on the left side...)
  • The photo frame was put on the left side of the showcase, and it was put one slab higher than the plasma TV...
  • The flower vase was put directly above the plasma TV...
  • The laptop was put directly above the stereo system...
Now, can you guys tell me, if you look at the showcase sitting on the sofa, which thing was put where...?

Saturday, November 5, 2011

सपनों में दिखती हैं पहेलियां... (I dream of riddles...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

कल रात मैंने एक सपना देखा, जिसमें मैं भारतीय रेल के कुछ इंजीनियरों के साथ बातचीत कर रहा हूं, और उन्होंने मुझे बताया, "विवेक जी, हमने एक ऐसा ट्रेन इंजन विकसित किया है, जो पानी और नमक के घोल से चलाया जा सकता है..."

मैंने उन सभी को बधाई दी, और उन्होंने मुझे इंजन के बारे में एक और बढ़िया जानकारी दी, "विवेक जी, इस इंजन से न सिर्फ ढेरों ईंधन और बिजली की बचत होगी, यह चलता भी बहुत तेज़ गति से है..."

मैंने तुरंत पूछा, "कितना तेज़...?"

उन्होंने कहा, "विवेक जी, हमने इसका परीक्षण पिछले हफ्ते एक मालगाड़ी के साथ किया था, और इंजन ने पूरी ट्रेन को 126 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया था..."

मैंने उन्हें फिर से बधाई दी, और तभी उनकी टीम के प्रमुख ने मुस्कुराते हुए मुझसे कहा, "मैंने सुना है, आपको पहेलियों का बहुत शौक है, सो, क्या मैं आपसे एक पहेली पूछ सकता हूं...?"

मैं भी मुस्कुरा दिया, और बोला, "जी हां, बिल्कुल पूछ सकते हैं..."

तब टीम प्रमुख ने पूछा, "परीक्षण के दौरान, 126 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हुए ट्रेन एक सुरंग में घुसी थी... पूरी ट्रेन को सुरंग से पूरी तरह बाहर निकलने में 309 सेकंड लगे थे, और वैसे शुरू में ट्रेन को पूरी तरह सुरंग में घुसने में कुल 27 सेकंड लगे थे... सो, अब आप हमें ट्रेन और सुरंग की लम्बाई बताइए..."

मैंने कुछ सेकंड मन ही मन हिसाब लगाया, लेकिन इससे पहले कि मैं टीम प्रमुख को जवाब दे पाता, जश्न मना रहे इंजीनियरों में से एक ने मेरे सिर पर पानी से भरा जग पलट दिया, और मेरी नींद खुल गई...

जैसा कि आपने पढ़ा, मुझे इस सवाल का जवाब देने का अवसर नहीं मिल पाया, परन्तु मैं आप लोगों को मौका दे रहा हूं, सो, जल्द से जल्द इसका उत्तर बताइए...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I saw a dream last night, in which I was talking to a team of engineers working with Indian Railways, and they told me, "Vivek ji, we have developed a revolutionary train engine, which can run on saline (solution of distilled water and Sodium Chloride - Salt)...

I congratulated all of them, and they told me another good thing about it, "Vivek ji, not only this engine will save a lot of fuel or electricity, but it can run at a very fast speed too..."

I immediately asked, "How fast...?"

They said, "Vivek ji, we tested it on a goods train last week, and the engine could pull the entire train at the speed of 126 kilometers per hour..."

I congratulated them once again, and then their team-leader asked me smiling, "May I ask you a riddle, as I have heard that you are very fond of them...?"

I too smiled, and said, "Yes... You may..."

He then asked me, "During the test run, the train at the speed of 126 kilometers, entered a tunnel... It took the train 309 seconds to pass through the tunnel completely, and by the way, it took it only 27 seconds to enter the tunnel completely... Now, you tell us the length of the train and the tunnel..."

I calculated in my mind for a few seconds, but before I could tell the team-leader my answer, an engineer poured a jug of water at my head, as they were in a celebration mood... And I was awake...

Now, as you know, I could not get a chance to answer, but I am giving you a chance, so, please answer as soon as you can...