Wednesday, January 26, 2011

तेल बांटो बराबर-बराबर... (Divide the oil equally...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरी वेबसाइट NDTVKhabar.com के ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले पाठक लव कुमार (Sajdda@gmail.com) ने यह पहेली भेजी है... आप लोगों के लिए भी ले आया हूं... :-)

10-लिटर क्षमता वाला एक डिब्बा हमारे पास है, जिसमें तेल पूरा भरा हुआ है...

इसके अलावा हमारे पास सिर्फ 7-लिटर और 3-लिटर के दो डिब्बे हैं, जिनकी मदद से तेल को पांच-पांच लिटर दो डिब्बों में बराबर विभाजित करना है...

आप बताएं, कैसे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

A reader of my website, NDTVKhabar.com, Love Kumar (Sajdda@gmail.com) has sent this riddle, and I have brought this for you too...

We have a 10-litre container full of oil...

We also have only two more containers of 3-litre and 7-litre capacities, with the help of which we have to divide the oil equally in two of the containers...

Now, you guys tell me, how...?

Sunday, January 16, 2011

रंगीन टी-शर्ट पहनकर दौड़े बच्चे... (Kids wore colourful t-shirts, and raced...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

(नोट : 'बच्चा' शब्द का प्रयोग लड़का और लड़की, दोनों के लिए किया गया हो सकता है...)

एक बार फिर मेरे बच्चों सार्थक और निष्ठा, तथा मेरे भाई के बच्चों जिज्ञासा और अम्बर ने दौड़ लगाई, और हमेशा की तरह चारों ने अलग-अलग रंग की टी-शर्ट पहनी थीं, जिन पर अलग-अलग अंक लिखे हुए थे...

बाद में शाम को जब मेरे भाई ने पूछा, कौन जीता, मैंने उसे कुछ इस तरह जानकारी बताई, और कहा, वह अपने-आप पता लगाए, विजेता कौन था...
  • सिर्फ एक बच्चे ने उसी अंक की टी-शर्ट पहनी थी, जिस स्थान पर वह दौड़ में रहा...
  • निष्ठा, जिसने जामुनी रंग की टी-शर्ट नहीं पहनी थी, ने सार्थक को हराया...
  • जिज्ञासा ने उस बच्चे को हराया, जिसने गुलाबी रंग की टी-शर्ट पहनी थी...
  • जिस बच्चे की टी-शर्ट पर तीन अंक लिखा था, उसने जामुनी रंग की टी-शर्ट पहनी थी...
  • जिस बच्चे की टी-शर्ट पर दो अंक लिखा था, पहले स्थान पर रहा, और अम्बर आखिरी स्थान पर रहा...
  • जो बच्चा दूसरे स्थान पर रहा, उसने जामुनी रंग की टी-शर्ट पहनी थी...
  • सार्थक ने गुलाबी रंग की टी-शर्ट पहनी थी...
  • काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए बच्चे ने संतरी रंग की टी-शर्ट पहने बच्चे को हराया...
अब क्या आप लोग सभी बच्चों की टी-शर्ट के रंग, उन पर लिखे अंक और दौड़ में उनका स्थान पता लगाने में मेरे भाई की सहायता कर सकते हैं...?
इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Once again, my kids Saarthak and Nishtha, and my brother's kids Jigyaasa and Ambar raced with each other, and as always, each of them was wearing a t-shirt of different colour bearing a different number from one to four...

Later in the evening, when my brother asked me, who won, I gave him these snippets of information, and asked him to find out the results himself...
  • Only one kid wore the same number as the position he or she finished in...
  • Nishtha, who didn't wear Purple, beat Saarthak...
  • Jigyaasa beat the kid who wore Pink...
  • The kid who wore number three, wore Purple...
  • The kid who wore number two, finished first, whereas Ambar came last...
  • The kid who finished second wore Purple...
  • Saarthak wore Pink...
  • The kid wearing Black beat the kid wearing Orange...
Now, can you guys help my brother out, in finding the colour and numbers of their respective t-shirts, and who finished in what position...?

If you guys want to solve some more similar riddles, please visit these pages too...

Friday, January 14, 2011

नई टी-शर्ट और बच्चों की दौड़... (New t-shirts and kids' race...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

(नोट : 'बच्चा' शब्द का प्रयोग लड़का और लड़की, दोनों के लिए किया गया हो सकता है...)

हाल ही में एक दिन मेरे पिता ने मेरे बच्चों सार्थक और निष्ठा तथा मेरे भाई के बच्चों जिज्ञासा और अम्बर को नई टी-शर्ट तोहफे में दी, और चारों को अलग-अलग रंग की टी-शर्ट मिली...

शाम को जब वे खेलने के लिए पार्क में गए, उन चारों ने दौड़ लगाई...
  • सार्थक अंतिम स्थान पर नहीं रहा, तथा गुलाबी टी-शर्ट पहनने वाला बच्चा तीसरे स्थान पर नहीं पहुंचा...
  • निष्ठा ने उस बच्चे से पहले दौड़ खत्म की, जिसने जामुनी रंग की टी-शर्ट पहनी थी...
  • जिज्ञासा पहले स्थान पर रही...
  • निष्ठा ने सार्थक की तुलना में पहले दौड़ खत्म की...
  • अम्बर ने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी थी, परंतु निष्ठा ने काली टी-शर्ट नहीं पहनी थी...
अब क्या आप लोग मुझे बता सकेंगे, किस बच्चे ने किस रंग की टी-शर्ट पहनी थी, और वह दौड़ में किस स्थान पर रहा...?

इसी से बिल्कुल मिलती-जुलती और पहेलियां हल करना चाहें, तो इन पृष्ठों पर भी ज़रूर जाएं...
Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

Recently one day, my dad gifted my kids Saarthak and Nishtha and my brother's kids Jigyaasa and Ambar with new t-shirts, and all four of them got a different colour...

And in the evening, when they went to the park to play, they raced with each other...
  • Saarthak did not finish last and the kid wearing pink did not come at third position...
  • Nishtha finished before the kid wearing the purple t-shirt...
  • Jigyaasa finished first...
  • Nishtha finished before Saarthak...
  • Ambar was wearing a green t-shirt, but Nishtha did not wear black...
Now, can you guys tell me the colours of each of the kid's t-shirt, and at which position did he or she finish...?

If you guys want to solve some more similar riddles, please visit these pages too...

Thursday, January 13, 2011

फिल्म टिकटों पर लिखी संख्याएं... (Numbers on the film tickets...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मैं घर में बैठा आराम कर रहा था, जब मेरा बेटा सार्थक और बेटी निष्ठा मेरे पास आए, और खुशी से चहकते हुए बताया कि उन्हें उस फिल्म की टिकट खरीदने में कामयाबी मिल गई है, जो वे देखना चाहते थे, और यह भी कि वे दोनों साथ-साथ बैठ पाएंगे...

फिर सार्थक के चेहरे पर हमेशा की तरह शरारती मुस्कान तैर गई, और वह बोला, "पापा, हमारी टिकटों पर चार-चार अंक वाली दो अलग-अलग संख्याएं लिखी हैं, जिनके सभी आठ अंकों का जोड़ 25 है..."

मेरी समझ में तुरंत आ गया कि वह क्या चाहता है, सो, मैंने उससे सवाल किया कि क्या आठ में से कोई भी अंक शेष अंकों की तुलना में ज़्यादा बार इस्तेमाल हुआ है, और सार्थक ने ईमानदारी से इस सवाल का जवाब दे दिया...

फिर मैंने मन ही मन कुछ हिसाब लगाया और सार्थक से दोबारा सवाल किया कि क्या दोनों में से किसी एक टिकट पर लिखे अंकों का योग 13 है, और उसने इस सवाल का जवाब भी ईमानदारी से दिया...

और इसके तुरंत बाद सार्थक को आश्चर्यचकित करते हुए मैंने दोनों टिकटों पर लिखी संख्याएं उसे बता दीं...

अब क्या आप लोग मुझे वे संख्याएं बता पाएंगे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I was relaxing when my son Saarthak and daughter Nishtha came to me announcing that they have got the tickets to the new movie they planned to watch that night, and they were happy that they were going to sit together...

Then, like he always does, Saarthak smiled and said, "Papa, we have got two different four-digit numbers on the tickets we have bought, and the sum of all the eight digits is 25..."

I understood what he wants, and asked him if any of the digits appeared more out of the eight, which he answered truthfully...

Then I calculated in my mind, and asked him again if the sum of the digits of either ticket was equal to 13, which he answered also...

And much to Saarthak's surprise, I told him immediately what the two numbers were...

Now, can you guys also tell me the numbers...?

Wednesday, January 12, 2011

निष्ठा ने खरीदे कोल्ड ड्रिंक के क्रेट... (Nishtha bought cold drink crates...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

घर पर एक दावत होने की वजह से मेरी बेटी निष्ठा कोल्ड ड्रिंक के क्रेट खरीदने डिपार्टमेंट स्टोर गई, परंतु उसके पहुंचते ही पता चला, कोल्ड ड्रिंक का सारा स्टॉक खत्म हो चुका है...

आखिरी नौ क्रेट दो लड़कों ने खरीदे थे, जिन्होंने क्रमशः चार और पांच क्रेट खरीदे...

लेकिन लड़के भले निकले, क्योंकि जैसे ही उन्होंने निष्ठा को परेशान देखा, वे तुरंत अपने क्रेट निष्ठा से बांटने के लिए तैयार हो गए...

निष्ठा ने मानना ही था, सो, बंटवारे के बाद तीनों के पास बराबर संख्या में क्रेट आ गए, और निष्ठा ने अपने हिस्से के रूप में उन्हें 900 रुपये दे दिए...

अब क्या आप लोग बता सकते हैं, दोनों लड़कों ने आपस में 900 रुपये का बंटवारा कैसे किया...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

My daughter Nishtha went to a department store to buy some Soft drinks for a party at home, but unfortunately the stock was completely sold out as soon as she entered the store...

The last nine crates of soft drinks were bought by two young guys, who bought four and five crates respectively...

But kind they were, as when they saw the disappointment on Nishtha's face, they immediately offered to share their crates with Nishtha...

Nishtha obviously agreed, and after they shared, all three of them had same number of crates each, and Nishtha paid them Rupees 900, for her share...

Now, can you guys tell me, how would both the guys share Rupees 900 between them...?

Sunday, January 9, 2011

निष्ठा ने काटे पाइप के टुकड़े... (Nishtha cut the pipe...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

एक दिन मैंने अपनी पुत्री निष्ठा को बताया कि मुझे 198-फुट लंबे लोहे के पाइप को तीन बराबर टुकड़ों में काटना है...

उसके पास भी नापने के लिए कोई टेप नहीं थी, सो, उसने अंदाज़े से नापा, निशान लगाए, आरी लाई और टुकड़े काट दिए...

जब मैं लौटा और टुकड़ों को नापा, मैंने पाया कि दूसरा टुकड़ा पहले टुकड़े के दोगुने की तुलना में 70 फुट छोटा है, तथा तीसरा टुकड़ा पहले टुकड़े के आधे की तुलना में 30 फुट ज़्यादा है...

अब आप लोग मुझे बताइए, पाइप का प्रत्येक टुकड़ा कितना लंबा था...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I once told my daughter Nishtha that I need to cut a 198-feet ironpipe into three smaller, equal length pieces of pipe...

But since she did not have a measuring tape, so she guessed, marked the pipe, took the saw and finally cut it to pieces...

Then I came, and when measured the pieces, I discovered that the second piece of pipe was twice as long as the first piece minus 70 feet; and the third piece was half the length of the first, plus 30 feet...

Now, you guys tell me, how long were each of the pieces of pipes...?

Saturday, January 8, 2011

सुपरफास्ट ट्रेन और सुरंग... (Superfast train and the tunnel...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

ठीक एक किलोमीटर लंबाई वाली एक सुपरफास्ट ट्रेन को ठीक 20 किलोमीटर लंबी एक सुरंग को पूरी तरह पार करने में कितना समय लगेगा, यदि वह 105 किलोमीटर प्रति घंटे की समान गति से चल रही हो...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

How long will it take for an exactly one-kilometer-long superfast train to completely pass through an exactly 20-kilometer long tunnel, if the uniform speed of the train is 105 KMPH...?

Friday, January 7, 2011

उलझा दिया नौकरों ने... (Servants confused me...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

अपने बरेली वाले घर में सारे पड़ोसियों की तरह ही मैंने भी चार लोगों - एक धोबी, एक माली, एक नाई, और एक रसोइया - को नौकरी पर रख लिया था...

हैरानी की बात थी कि चारों का उपनाम इन्हीं चार पेशों में से एक था, परंतु उलझाने वाला तथ्य यह था कि किसी का भी उपनाम उसका अपना पेशा नहीं था...

इससे भी ज़्यादा उलझाने वाला तथ्य यह था कि चारों पहले किसी और पेशे (इन्हीं चार पेशों में से) में थे, परंतु सबसे ज़्यादा उलझाने वाला तथ्य था कि न अब, न पहले, चारों में से किसी ने भी वह पेशा कभी नहीं अपनाया था, जो उसका खुद का उपनाम था...
  • बिल्लू अब धोबी था...
  • कल्लू धोबी पहले माली हुआ करता था...
  • जो व्यक्ति अब रसोइया था, वह पहले धोबी हुआ करता था...
  • चन्दू कभी माली नहीं रहा था...
  • नन्दू रसोइया कभी धोबी नहीं रहा था...
  • माली अब रसोइया नहीं था...
अब क्या आप लोग मुझे उन चारों के पूरे नाम, उनके मौजूदा और पुराने पेशे बता पाएंगे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

At my Bareilly residence, like everybody else in the neighbourhood, have hired four people to serve me - a Dhobi (washerman), a Maali (gardener), a Naai (barber), and a Rasoiya (cook)...

Very strangely, their surnames were these four professions only, but very confusingly, none of them had the surname of his own profession...

And even more confusing fact was, that each one of them had a different profession (out of these four professions only) earlier, but the most confusing fact was that none of them currently has or previously had the same profession as his name...
  • Billu was currently a Dhobi...
  • Kallu Dhobi used to be a Maali...
  • The person who is now a Rasoiya, used to be a Dhobi...
  • Chandu has never been a Maali...
  • Nandu Rasoiya has never been a Dhobi...
  • Maali was not currently a Rasoiya...
Now, can you guys determine their full names, along with their current and previous professions...?

Thursday, January 6, 2011

सार्थक ने बांटी छात्रवृत्ति... (Saarthak distributed scholarship...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

जिस स्कूल में मेरा पुत्र सार्थक पढ़ता है, उसके प्रबंधन में देश भर में मौजूद अपनी सभी शाखाओं के प्रत्येक छात्र को मासिक छात्रवृत्ति देने का निर्णय किया, और यह भी तय किया गया कि प्रत्येक छात्रा को छात्रों की तुलना में अधिक रकम छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी...

उन्होंने इस सप्ताहांत दोनों दिन सार्थक को छात्रवृत्ति बांटने के काउंटर पर बिठा दिया, ताकि अन्य शहरों से आए बच्चों को छुट्टी की वजह से वक्त खराब न करना पड़े...

सार्थक काउंटर पर बैठा, और जब दूसरा दिन खत्म होने के बाद वह घर लौटा, उसने हमेशा की तरह मुस्कुराकर मेरी ओर एक सवाल दाग दिया, "पापा, शनिवार को काउंटर पर 4,296 छात्र तथा 2,143 छात्राएं पहुंचीं, और मैंने कुल 9,87,180 रुपये बांटे... रविवार को मेरे पास 5,146 छात्र तथा 2,807 छात्राएं पहुंचीं, और मैंने कुल 12,25,700 रुपये बांटे... अब बताइए, एक छात्र को कितनी छात्रवृत्ति दी जानी थी, और एक छात्रा को कितनी...?"

मैंने हिसाब लगाया, और हमेशा की तरह जल्दी से उसे जवाब बता दिया, लेकिन क्या अब आप लोग मुझे जवाब बता पाएंगे...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

The school management, where my son Saarthak studies, had decided that all the students of all their branches all over the country will be given a monthly scholarship, and that each of the girl student should be given a bigger amount as scholarship than each boy is going to get...

They also chose Saarthak to sit on the scholarship distribution counter on both the days this weekend, so that the students from other cities do not have to waste time because of the holidays...

Saarthak sat there at the counter, and when he came home after the second day, he, like he always does, smiled and threw a question at me; "Papa, on Saturday there were 4,296 boys and 2,143 girls and I distributed Rupees 9,87,180... However, on Sunday, there were 5,146 boys and 2,807 girls and I distributed Rupees 12,25,700... Now tell me, how much was the scholarship amount for a boy, and how much it was for a girl...?"

I calculated, and told him the answer, like I always do, but now, can you guys tell me the answer...?

Wednesday, January 5, 2011

दौड़ एक किलोमीटर की... (The race of one kilometer...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

कुछ दिन पहले मैंने अपने बच्चों सार्थक और निष्ठा तथा अपने भाई की बेटी जिज्ञासा के बीच दौड़ लगवाई...
  • सार्थक पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकता है, परंतु वह बहुत जल्दी थक जाता है, सो, सिर्फ दो मिनट लगातार भागने के बाद उसे अगले तीन मिनट तक सिर्फ एक किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलना पड़ता है, और फिर वह दोबारा भागना शुरू करता है...
  • जिज्ञासा लगातार चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है, परंतु उसे आगे-पीछे भागने की आदत है, सो, भागे हुए प्रत्येक तीन फुट के बाद वह दरअसल सिर्फ दो फुट दूरी ही तय कर पाती है...
  • निष्ठा लगातार भागती है, परंतु उसकी रफ्तार सिर्फ दो किलोमीटर प्रति घंटा रहती है...
अब आप लोग मुझे बताइए, एक किलोमीटर की दौड़ में किस बच्चे ने जीत हासिल की...?

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

I once made my kids Saarthak, Nishtha and my brother's daughter Jigyaasa race with each other...
  • Saarthak could run at five kilometers per hour, but, as he is a poor runner, he gets tired very soon, so, after only two minutes of running, he has to walk at one kilometer per hour for next three minutes before he can start running again...
  • Jigyaasa could run continuously at four kilometers per hour, but she has a habit of swerving back and forth, so, for every three feet she runs, she actually only travels two feet...
  • Nishtha could run straight at two kilometers per hour...
Now, you guys tell me, which of the kids won the one kilometer race...?