Saturday, March 6, 2010

सार्थक फंसा परीलोक में... (Saarthak trapped in fairyland...)

विशेष नोट : अगर आप जवाब ढूंढ लेते हैं तो ठीक, वरना कमेंट लिख दीजिएगा, मैं जवाब आपको मेल के जरिये भेज दूंगा...

मेरा बेटा सार्थक अपने एक सपने के दौरान खुद को एक कमरे में बंद पाता है, जिसके छह दरवाज़े हैं - A, B, C, D, E, F...

वहीं दीवार पर एक कागज़ लटका है, जिस पर लिखा है - तीन दरवाज़े बाहर जाने के लिए हैं, तीन दरवाज़े भीतर आने के लिए हैं...

अचानक 'F' दरवाज़ा खुलता है, और एक परी कमरे के भीतर घुस आती है, और चुपचाप खड़ी हो जाती है...

कुछ ही देर बाद 'A' दरवाज़ा खुलता है, एक और परी कमरे के भीतर आती है...

अब दोनों परियां सार्थक से कहती हैं, "मानव, यहां इंसानों का आना मना है... आमतौर पर यहां पहुंचे मानवों को हम कैद कर लिया करते हैं, परंतु चूंकि तुम बच्चे हो, हम तुम्हें एक शर्त पर आज़ाद कर सकते हैं... तुम्हें इस कमरे के सभी दरवाजों को सही क्रम में इस्तेमाल करना है... तुम्हें हर दरवाज़े से सिर्फ एक बार गुज़रना है... याद रहे, 'A' के बाद सिर्फ 'B' या 'E' इस्तेमाल किए जा सकते हैं... 'B' के बाद सिर्फ 'C' या 'E'... 'C' के बाद सिर्फ 'D' या 'F'... 'D' के बाद सिर्फ 'A' या 'F'... 'E' के बाद सिर्फ 'B' या 'D'... और 'F' के बाद सिर्फ 'C' या 'D'..."

इतना कहकर दोनों परियां 'B' दरवाज़ा खोलकर बाहर चली जाती हैं, और सभी दरवाज़ों के ताले खोल देती हैं...

अब आप लोग सार्थक की सहायता कीजिए, और उसे बताइए कि वह किस क्रम में दरवाज़ों को पार करे...

Now, the same riddle in English...

Special Note: If you succeed in solving this one, well and good; but in case, you don't, just leave a comment, and I will mail the answer to you...

My son Saarthak, in his dreams one day, finds himself locked inside a room with six doors - A, B, C, D, E, F...

There is a paper hanging on the wall of the room, with some words written on it - "We have three Exits, and three Entrances..."

Suddenly Saarthak sees door F opening from outside and a fairy comes in...

Fairy says nothing...

A couple of minutes later, another fairy comes in, through door A...

Now, the fairies say, "You have come to a restricted place, human... We generally keep humans prisoners, but since you're a kid, you will be set free, if you pass through all six doors, each door once only and in correct order... Also keep in mind that door A must be followed by door B or E; door B by C or E; door C by D or F; door D by A or F; door E by B or D; and door F by C or D..."

After saying this, both the fairies left through door B and unlocked all doors...

Now, you guys help Saarthak out of the room, by telling him, in which order must he pass through the doors...?

2 comments:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छे, प्रकाश भाई... बहुत-बहुत बधाई...

    ReplyDelete